Today's Picture
सावधान... अभी मेरा कुनबा बढ़ाने का वक्त...
05-May-2021 2:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई। लॉकडाउन में फंसे इंसानी जीवन अपने घरोंदो को बचाने की जद्दोजहद में है। इस कठिन दौर में पक्षियां भी अपना कुनबा बढ़ाने के लिए घोसलों में अंडों की सुरक्षा में जी-जान लगा रही है। जैसे ही हमारे फोटाग्राफर अभिषेक यादव ने अपना कैमरा चिडिय़ा पर घुमाया तो मानो वह बिफरते हुए सावधान करते उग्र अंदाज में कह रही है कि मेरे कुनबे पर नजर लगाना ठीक नहीं होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे