Today's Picture

महामारी के मोर्चे पर महतारी !
20-Jun-2021 11:57 AM
महामारी के मोर्चे पर महतारी !

आज जब केंद्र सरकार को प्रदेशों को यह निर्देश भेजना पड़ रहा है कि डॉक्टरों पर होने वाले हमलों पर राज्य सरकारें कड़ी कार्यवाही करें और देश भर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर होने वाले हमलों को लेकर फिक्र जाहिर की जा रही है, तब झारखंड की यह तस्वीर ऐसे हमला करने वाले लोगों को एक हकीकत बतलाती है। यह एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है जो कि कोरोना वैक्सीन का यह बड़ा सा वैक्सीन रेफ्रिजरेशन बॉक्स टांगकर नदी पार करके एक गांव तक पहुंच रही है. शायद उसके बच्चे की देखरेख के लिए कोई नहीं हो इसलिए वह बच्चा भी उसकी पीठ पर टंगा हुआ है। एक तरफ तो महामारी के बीच भी इस तरह से स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव, जंगल-जंगल जाकर लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं दूसरी तरफ बददिमाग लोग उन पर हमले भी कर रहे हैं. (तस्वीर व जानकारी यूनिसेफ से) 


अन्य पोस्ट