Today's Picture

जल ही जीवन है...
15-May-2022 8:30 PM
जल ही जीवन है...

रायपुर, 15 मई। पानी के मोल को साबित करती यह तस्वीर राजधानी के मोतीबाग की है। यहां के एक फव्वारे से टपकती पानी की बूंदे इस कबूतर के लिए जीवन से कम नहीं। 43 डिग्री तपिश में   उडक़र आए इस कबूतर ने पहले लोटकर शरीर को ठंडा किया, और फिर गले को तर।  तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’ जय गोस्वामी


अन्य पोस्ट