Today's Picture
अग्निवीर बनने इतनी अर्जियां !
06-Jul-2022 12:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए भारतीय सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है।
पूर्व में 6,31,528 आवेदनों की तुलना में, जो किसी भी भर्ती चक्र में सबसे अधिक था, इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
तीनों सेनाओं में कुल मिलकर 46 हजार अग्निवीर नियुक्त होने हैं। थलसेना में 40 हजार, और वायुसेना, नौसेना में 3-3 हजार।
वायुसेना के अग्निवीर बनने के लिए एक पद पर ढाई सौ अर्जियां आई हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे