Today's Picture

10 दिवसीय गणेशोत्सव के बाद बीते 4 दिनों से प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला चल रहा है। करीब 6 हजार से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन कुंड में किया गया। अब इन प्रतिमाओं के पिघलने से मिट्टी और रंग के साथ पैरा और लकडिय़ां उफनकर पानी के उपर तैर रही हैं। इससे पानी में बदबू फैल रही है। यह पानी कुंड में सूखने से रहा। निगम अब इस पानी को किसी रात के अंधेरे में नदी में बहाने की तैयारी कर रहा है। (तस्वीर छत्तीसगढ़)
04-Oct-2023 3:26 PM
10 दिवसीय गणेशोत्सव के बाद बीते 4 दिनों से प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला चल रहा है। करीब 6 हजार से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन कुंड में किया गया। अब इन प्रतिमाओं के पिघलने से मिट्टी और रंग के साथ पैरा और लकडिय़ां उफनकर पानी के उपर तैर रही हैं। इससे पानी में बदबू फैल रही है। यह पानी कुंड में सूखने से रहा। निगम अब इस पानी को किसी रात के अंधेरे में नदी में बहाने की तैयारी कर रहा है।  (तस्वीर छत्तीसगढ़)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news