Today's Picture
जगदलपुर से करीब पचास किलोमीटर की दूरी पर है तामड़ा घुमर यहां पहाड़ी से नीचे प्राकृतिक झरने से पानी के गिरने की आवाज़ और पहाड़ों की दूसरी छोर से आने वाली ताजा ठंडी हवा एक ताजग़ी का एहसास कराती है छुट्टी के दिन लोग अपने परिवार के साथ कुछ पल बिताने यहां आते हैं।
05-Aug-2024 4:56 PM