यह सडक़ आपने पहचानी न हो, तो बता दें कि कचहरी के पीछे पंडरी की ओर जाने वाली सडक़ है। कचहरी तिराहा बंद होने के बाद से यह वन-वे रोड है। करीब 20 मीटर चौड़ी यह सडक़ दिनभर किसी गांव की पगडंडी हो जाती है। कोर्ट जैसे संवेदनशील परिसर के पास यहां अवैध टैक्सी स्टैण्ड बन गया है। पता नहीं ट्रैफिक पुलिस को यह नजर क्यों नहीं आता।