फ़िलिस्तीन के गाजा के खान यूनुस में आज एक मुस्कुराती हुई फ़िलिस्तीनी लड़की, दूसरे बच्चों से घिरी हुई, एक बड़ा पानी का कंटेनर पकड़े हुए है। मायर उसका नाम है और वह दस साल की है। वह हर दिन अपने घायल पड़ोसियों को पानी पहुँचाती है और कहती है, "मैं मज़बूत हूँ और मैं कर सकती हूँ। कल मुझे मदद की ज़रूरत पड़ सकती है लेकिन आज मैं मदद करूँगी।" गाजा में इज़राइली हमलों में 40 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं।