WOW Video
WOW VIDEO : बांहों में भरकर पूछा जा रहा सवाल!
31-Dec-2020 12:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किसान आंदोलन मीडिया के कुछ हिस्सों का बायकॉट भी कर रहा है कि वे किसानों को देश का गद्दार करार दे रहे हैं। ऐसे में एक प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत से कुछ निकलवाने के फेर में मीडिया का यह नजारा देखने लायक है। एक रिपोर्टर तो टिकैत के गले में हाथ डालकर उन्हें थामकर रखे हुए है कि उन तक कोई और माईक न पहुंच जाए। दिलचस्प बात यह है कि एक ही चैनल के चार-चार माइक्रोफोन टिकैत के इर्द-गिर्द टिका दिए गए हैं, पता नहीं उनसे ऐसा क्या मिलने की उम्मीद थी। टिकैत को अपनी बांह में लेकर सवाल पूछती रिपोर्टर का यह जज्बा भी देखने लायक है कि वह कैसे दूसरे चैनलों के माईक को धकेलकर दूर करती जा रही है। मीडिया का यह नजारा हैरान करने वाला है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे