राष्ट्रीय

एमपी में बिजली कटौती की जानकारी ट्वीटर पर मिलेगी
28-May-2021 11:34 AM
एमपी में बिजली कटौती की जानकारी ट्वीटर पर मिलेगी

भोपाल, 28 मई | गर्मी के मौसम में और बरसात से पहले बिजली लाइनों में सुधार कार्य होता है। मध्य प्रदेश में इस बार भी ऐसा होगा, जिसके चलते बिजली की आपूर्ति बाधित होती है। मध्य प्रदेश में सुधार कार्य की वजह से बाधित होने वाली बिजली आपूर्ति की जानकारी लोगों को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर के जरिये मिल सकेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में रखरखाव के लिए प्लान्ड शटडाउन लिया जाता है। इस शटडाउन की सूचना प्रिंट मीडिया के साथ-साथ अब ट्विटर पर भी उपलब्ध है। शटडाउन लेने वाले स्थान, दिनांक और समय की सूचना आम उपभोक्ताओं को ट्विटर पर उपलब्ध रहेगी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे ट्विटर एड्रेस एट द रेट एम पीपी जेड डिस्कॉम पर फॉलो कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news