छत्तीसगढ़ » रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। बुधवार को सुबह से ही राजधानी में ठंड और बदली बनी रही। दोपहर बाद शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा बांदी हुई जिससे तापमान में गिरावट आई। दिन में इस ठिठुरन वाली ठंड से बस निजात मिलने वाली है। कल से अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ेगा।
मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में कल 7 नवंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है । प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। प्रदेश में कल के बाद अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास वृद्धि होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस इसी अवधि में गिरावट होने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है ।
वेदर बुलेटिन के मुताबिक एक अवदाब उत्तर-पूर्व तेलंगाना और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़-दक्षिण अंदरूनी उड़ीसा-तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर में कमजोर होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हरियाणा और उसके आसपास 3.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
रायपुर, 6 दिसंबर। पीसीसी अध्यक्ष और चित्रकोट से पराजित दीपक बैज ने कांग्रेस की हार पर कहा कि यह चुनाव सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा गया था। इसलिए किसी के परफार्मेंस पर कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी। सांसद बैज शीतकालीन सत्र के लिए दिल्ली जाने से पहले राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। विपक्ष में रहकर जनता की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा हमारे बड़े नेता हारे यह समीक्षा का विषय है। इस पर संगठन में चर्चा होगी।
रायपुर, 6 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न संविदा पदों के लिए कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 09 दिसम्बर दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। पात्र अभ्यर्थी कौशल परीक्षा/साक्षात्कार का स्थान, समय एवं प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर की वेबसाईट का सतत् अवलोकन कर सकते है। सभी संविदा पदों के पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर की वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है। इसके लिए दावा आपत्ति 10 नवम्बर तक मंगाई गई थी। दावा आपत्ति का भर्ती विज्ञापन में निहित शर्तों के अनुसार निराकरण कर एक अनुपात तीस के प्रावीण्यता अंक के आधार पर सूची तैयार की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/दिल्ली, 6 दिसंबर। सांसद संतोष पांडेय ने बुधवार को लोकसभा शून्य काल के दौरान में राजनांदगांव में डाक विभाग की परेशानियों का मुद्दा उठाते हुए पृथक डाक संभाग बनाने की मांग की। इस दौरान संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि राजनांदगाँव मे डाक विभाग का उपसंभाग है, किंतु संभागीय कार्यालय अन्यत्र जिला भिलाई (दुर्ग) मे होने के कारण राजनांदगांव जिला सहित पास लगे हुए अन्य जिले व लोकसभा क्षेत्र के नागरिक एवं कर्मचारी डाक विभाग से संबंधित कार्य भिलाई (दुर्ग) पर निर्भर रहते है। डाक संभाग कार्यालय दूरस्थ होने के कारण आम जनता का समय और आवागमन में पैसा दोनो बर्बाद होता है गत दिनों संसदीय क्षेत्र के जिलों की संख्या 2 से 4 हो गई है। जिसमे 01 जिला पूर्णता आदिवासी जिला है।
राजनांदगांव उपसंभाग अंतर्गत वर्तमान मे जिला कबीरधाम, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जिला मोहला-मानपुर-चौकी जो कि पूर्णता आदिवासी जिला भी है, विकासखंड डोंगरगढ़ व डोंगरगांव, उपसंभाग के रूप मे कार्यरत है। उक्त सभी उपसंभाग की दुरी राजनांदगांव जिला मुख्यालय से समीप है, किन्तु वर्तमान सम्भ्गीय कार्यालय की औसत दुरी सभी जिलो से 120 किमी है। इसलिऐ उपसंभागो को जोडक़र राजनांदगांव को पूर्ण संभाग का दर्जा दिया जाए।
रायपुर, 6 दिसंबर। रायपुर से लगे अभनपुर में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। दोनों के 4-5 दिन पुरानी लाशे श्री विहार से लगे एक खेत में मिली है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। मृतक प्रेमी जोड़े की शिनाख्त कुंती यादव और सागर वर्मा दोनों तरीघाट, विकासखंड फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर दोनों के जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल अभनपुर पुलिस ने दोनों के शव को चीरघर भेज दिया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास गांजा लेकर कहीं जाने बस का इंतजार कर रहे तस्कर जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों आरोपी है मूलत: बिहार के निवासी जो वर्तमान में हरियाणा में काम करते है । उनके कब्जे से 17 किलो 600 ग्राम गांजा को जब्त किया है जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,80,000 रूपए बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली की भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिसपर पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा। उनके कब्जे से कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। दो दिन पूर्व बर्तन दुकान के संचालक और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से धारदार चाकू को जब्त कर कार्रवाई की गई।
आदित्य वर्मा ने पण्डरी थाने में शिकायत की थी कि वह जय हिन्द चौक के पास लोधीपारा रायपुर में रहता है तथा जय हिन्द चौक स्थित स्वयं के बर्तन दुकान का संचालन करता है। 4 दिसंबर को वो और उसका छोटा भाई अपने दुकान के बगल में खड़े थे, शाम करीबन 5.40 बजे पंडरी निवासी सम्मी एवं सुफरान दोपहिया वाहन में सवार होकर जयहिन्द चौक से लोधीपारा पंडरी की ओर जा रहे थे इसी दौरान आदित्य और उसके भाई को जय हिन्द चौक पर खड़े देख दोपहिया वाहन को रोककर सम्मी एवं सुफरान पास आकर गाली गलौच करने लगा। और छोटे भाई जान से मारने की नियत सेे अपने पास रखे चाकू से उसके शरीर पर लगातार वार कर गंभीर रूप से घायल कर वहां से फरार हो गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पंडरी पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों पतासाजी की गई। इसी बीच प्रकरण में संलिप्त शेख सुफरान उर्फ सोनू एवं मेहरान खान उर्फ शम्मी को पतासाजी कर गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। आमानाका इलाके के राजीव नगर स्थित एक फैक्ट्री में सप्ताहभर पहले चोरी हो गई। अज्ञात चोर फैक्ट्री में लगे मशीन का मेन ड्राइव तांबे का तार को चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर फैक्ट्री के संचालक ने मंगलवार को इसकी रिपोर्ट आमानाका थाना में दर्ज कराई है।
नितेश खण्डेलवाल ने पुलिस को बताया कि वह मारूति लाईफ स्टाईल सरस्वती नगर में रहता है। जिसकी राजीव नगर में फैक्ट्री है। जहां 26 नवम्बर को चोरी हो गई। जिस वक्त चोरी हुई फैक्ट्री बंद था।
अज्ञात चोर फैक्ट्री के छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर मशीन रूम का दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश कर मशीन में लगे मेन ड्राइव का केबल को चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत 92 हजार बताई जा रही है। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई।
नितेश ने बताया कि सीसीटीव्ही कै मरा फुटेज में तीन लोग दिखाई दे रहे है। जो मशीन रूम के अंदर प्रवेश कर मेन ड्राइव को निकाल कर तीनों छत के रास्ते से बाहर निकल गए। चोरी की रिपोर्ट नितेश ने आमानाका थाना जाकर दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 457, 380 का अपराध दर्ज किया है। घटना स्थल की जांच कर सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्ऱा) आशीष मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर के साहू, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी एशोसिएशन के डिविजनल प्रेसिडेन्ट भोली चौधरी, मंडल सचिव वाय के मिहुलिया, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) राहुल गर्ग सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर व भगवान बुद्ध के चित्रों पर श्रद्धांजली स्वरूप श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये ।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी एशोसिएशन पदाधिकारी के द्वारा बुद्ध वंदना की गई,
कुमार ने कहा कि हम सभी भारतीय रेल के लिए समर्पित भाव से कार्य करें हमको मिले उत्तरदायित्व का कर्तव्य परायण ही महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रायपुर रेल मंडल के यात्री परिवहन, माल परिवहन एवं महिला सुरक्षा में उत्कृष्ट भूमिका के लिए सभी रेल अधिकारीयों एवं रेल कर्मियों की प्रशंसा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। कोटा इलाके के हर्षवर्धन शुक्ला ने संकल्प लिया था कि जब तक राजेश मूणत चुनाव नहीं जीते जाते, वह बाल और दाढ़ी नहीं बनाएंगे।हर्षवर्धन शुक्ला की इच्छा पूरी हो गई है। मूणत खुद हर्षवर्धन शुक्ला के घर हज्जाम को लेकर पहुंच गए। मूणत के आग्रह पर शुक्ला ने अपनी हजामत करवाई। उन्होंने बताया कि अगर मूणत चुनाव नही जीतते,तो वह अगले 5 साल तक अपना संकल्प जारी रखते हुए बाल नही कटवाते। इस दौरान मौजूद लोगों ने खाद्यमंत्री ने अमरजीत भगत के कसम को याद कर खूब ठहाके लगाए। अमरजीत ने चुनाव में कांग्रेस की सरकार न बनने पर अपनी मुंछे मुंडवाने की कसम खाई थी। लेकिन न सरकार बनी, न वे जीते।
रायपुर, 6 दिसंबर। रविवि परिक्षेत्र स्तरीय अंतर महाविद्यालय महिला साप्टबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को नेताजी सुभाष महाविद्यालय बेलभाटा अभनपुर में हुई थी। इसमें डागा कन्या महाविद्यालय रायपुर की टीम उप विजेता रही। डागा कॉलेज की टीम ने सेमी फाईनल मैच में अभनपुर महाविद्यालय को 12-4 से पराजित किया था। फाईनल मैच में विप्र महाविद्यालय ने डागा कन्या महाविद्यालय को 8-02 से पराजित किया । ट
डागा कन्या महाविद्यालय उप विजेता रही। डागा कन्या महाविद्यालय की टीम साफ्टबॉल की टीम, रौशनी खातुन, अवनी सौरज,मेधा साहु .पवित्रा उमा जगत, चाँद तान्ही दिपीका यादव,पलक निल्यन, लिलावती निषाद, कुसुम लता, शिखा साहु, मनीषा गोड़ अनिशा यादव। इस सफलता के लिए कागा, कन्या महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डा. प्रेम शंकर प्राचार्य मैडम डॉ. संगिता घई एवं सम्स्त स्टाफ ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। आमानाका इलाके के राजीव नगर स्थित एक फैक्ट्री में सप्ताहभर पहले चोरी हो गई। अज्ञात चोर फैक्ट्री में लगे मशीन का मेन ड्राइव तांबे का तार को चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर फैक्ट्री के संचालक ने मंगलवार को इसकी रिपोर्ट आमानाका थाना में दर्ज कराई है।
नितेश खण्डेलवाल ने पुलिस को बताया कि वह मारूति लाईफ स्टाईल सरस्वती नगर में रहता है। जिसकी राजीव नगर में फैक्ट्री है। जहां 26 नवम्बर को चोरी हो गई। जिस वक्त चोरी हुई फैक्ट्री बंद था।
अज्ञात चोर फैक्ट्री के छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर मशीन रूम का दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश कर मशीन में लगे मेन ड्राइव का केबल को चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत 92 हजार बताई जा रही है। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई।
नितेश ने बताया कि सीसीटीव्ही कै मरा फुटेज में तीन लोग दिखाई दे रहे है। जो मशीन रूम के अंदर प्रवेश कर मेन ड्राइव को निकाल कर तीनों छत के रास्ते से बाहर निकल गए। चोरी की रिपोर्ट नितेश ने आमानाका थाना जाकर दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 457, 380 का अपराध दर्ज किया है। घटना स्थल की जांच कर सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
रायपुर, 6 दिसंबर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने निगम ,मंडल बोर्ड में बने हुए कांग्रेसियो पर तंज कसा है। ट्वीट करते हुए चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसियों में नैतिकता बची है तो सभी को इस्तीफा दे देना चाहिए ।उन्होने कहा कि हारकर भागती खोज ज्यादा खतरनाक होती है । वह जो मिले उसे लूटती चलती है।
बता दे कि कांग्रेस सरकार ने तीन दर्जन से अधिक निगम,मंडल बोर्ड और आयोगों में पांच सौ से अधिक नेताओं को नियुक्त किया था। इनमें अब तक आरडीए,ग्रामोद्योग बोर्ड के ही अध्यक्ष संचालकों ने ही इस्तीफा दिया है। इधर आज क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल और विजय साहू ने भी इस्तीफा दे दिया। वहीं शेष सैकड़ों नेता अपने पद पर बने हुए हैं। सभी बने हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास गांजा लेकर कहीं जाने बस का इंतजार कर रहे तस्कर जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों आरोपी है मूलत: बिहार के निवासी जो वर्तमान में हरियाणा में काम करते है । उनके कब्जे से 17 किलो 600 ग्राम गांजा को जब्त किया है जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,80,000 रूपए बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली की भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिसपर पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा। उनके कब्जे से कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
रायपुर, 6 दिसंबर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन किया। उन्होंने अपने निवास में डॉ. अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राज्यपाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के वंचित एवं कमजोर तबके के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीडि़तों के लिए आवाज बुलंद की और सदैव दलितों की सुरक्षा के लिए संघर्ष किया। भारत के संविधान निर्माण में उनकी मुख्य भूमिका थी। वे हमारे देश के गौरव पुत्र है। उनका योगदान चिरस्मरणीय है।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल सहित राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। बहुमत के संकट में आए रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अगला कदम भाजपा मंत्रिमंडल की शपथ के बाद उठाया जाएगा। तब तक केवल निगम आयुक्त और कलेक्टर को मांग पत्र सौंपने जैसी औपचारिकताएं निभाई जाएगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सब कुछ अगले नगरीय प्रशासन मंत्री से रणनीतिक चर्चा मेंं तय होगा। उन्हें उम्मीद है कि अमर अग्रवाल, राजेश मूणत. या फिर बृजमोहन अग्रवाल जैसे दिग्गज मंत्री ही इसे अंजाम तक पहुचाएंगे। राजधानी की निगम की सामान्य सभा में कांग्रेस के 34 भाजपा के 31 और निर्दलीय 5 पार्षद हैं। भाजपा इन निर्दलीय और कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक असंतुष्ट पार्षदों की मदद से ढेबर को निगम से बाहर करने की रणनीति पर काम कर रही है । दूसरी ओर अपने खिलाफ खुले मोर्चे को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि भाजपा पार्षदों की कवायद को प्रेशर पालिटिक्स का हिस्सा बताया ।एजाज ने पार्षदों की खरीद फरोख्त की कोशिश से इंकार नहीं किया।नगर निगम का जनादेश और राज्य का जनादेश अलग अलग।
एजाज ने कहा कि अभी एक साल और जनता की सेवा करूंगा ।जनता ने 5 साल के लिए चुना गया है सेवा करूंगा । अभी वर्तमान मे कोई निर्दलीय पार्षद नहीं है सभी दल मे शामिल हो चुके हैं । कांग्रेस पार्षदों की संख्या 39 और भाजपा के 31 हैं ।अविश्वास का कोई डर नहीं है,हम सभी परिस्थिति के लिए तैयार है,निगम की सत्ता को कोई खतरा नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। ढाबा में खाना खाने गए ट्रक मैके निक से शराब पीने पैसों की मांग कर मारपीट, ढाबे में तोडफ़ोड़ करने वाले अभिषेक गुप्ता, खलेश्वर उर्फ सोनू गुप्ता एवं प्रेम सोना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथी मौके से फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
रसपाल सिंग ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वीरसावरकर नगर हीरापुर रायपुर में रहता है। और ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध में ट्रक मैकेनिक का काम करता है। रविवार की रात को करीबन 11.45 बजे टाटीबंध रिंग रोड नं 02 स्थित हाईवे ढाबा में खाना खाने गया था। जहां पास के ही टेबल में बैठे एक व्यक्ति ने उससे पानी मांगा तो वह पानी का बॉटल दे दिया। कुछ देर बाद वह शराब पीने के लिए जबरन रंगदारी कर मांग करने लगा। जिसपर रसपाल के पैसा देने से मना करने पर वह गाली गलौच कर रहा था। जिसका विरोध करने पर उसके अन्य 11 साथियों ने मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के एवं लोहे की रड से मारपीट कर चोट पहुंचाया। ढाबे में भी तोडफ़ोड़ की। इसकी शिकायत रसपाल ने आमानाका थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 294, 506, 323, 327 का अपराध दर्ज कर आसपास के लोगों और ढाबा कर्मचारियों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी आरोपी अभिषेक गुप्ता, खलेश्वर उर्फ सोनू गुप्ता एवं प्रेम सोना कृष्णा नगर कोटा थाना सरस्वती नगर को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। मंत्रालय कर्मचारी संघ ने आज दफ्तर शुरू होते ही जीएडी सचिव डीडी सिंह का घेराव कर उन्हें कार्य मुक्त करने की मांग की । सिंह संविदा पर कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सिंह ने पूरे दो वर्ष से मंत्रालय कैडर की पदोन्नतियां रोक कर रखा और सेटअप पुनरीक्षण भी नहीं होने दिया। आज सुबह जब कर्मचारी उनसे मिलने गए तो पदोन्नति शुरू करने से इंकार कर दिया । इसी से नाराज कर्मियों ने उ विरोध शुरू कर सिंह के दफ्तर के बाहर धरने पर जा बैठे। इस समय मंत्रालय का सारा कामकाज ठप कर दिया है।
बताया गया है कि डीडी सिंह से संघ के नेता दो वर्ष से पदोन्नति और सेटअप रिवीजन की मांग कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार के पि_ू बन बैठे सिंह ने जनवरी-22 से रोक कर रखा है । सेटअप रिवीजन पर अडंगा लगाते हुए सिंह ने समीक्षा कमेटियां बनाकर उलझा दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि डीडी सिंह ने पांच वर्ष में मंत्रालय संवर्ग को नाराज रखने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसी से आक्रोशित कर्मचारियों और परिजनों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया । लगता है कि भाजपा नेताओं के कहने पर डीडी सिंह कांग्रेस के खिलाफ लोगों को नाराज करते रहे।
यह भी बताया गया है कि पीडब्लूडी, वन और राजस्व विभाग ने अपने स्टाफ को पदोन्नत किया है लेकिन प्रशासन की रीड कहे जाने वाले जीएडी के स्टाफ को वंचित रखा गया । पदोन्नति और सेटअप पुनरीक्षण न होने से कर्मचारियों की कमी को पूरा करने अटैचमेंट के जरिए नेता, अफसरों के करीबी या लेनदेन कर जिला, तहसील से कर्मचारी मंत्रालय में पदस्थ करने का भी खेल किया जा रहा था।
करीब घंटेभर के प्रदर्शन के बाद डीडी सिंह ने अपने अनुभाग के अधिकारियों से पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने यह भी मांग की जीएडी जैसे संवेदनशील विभाग में संविदा अफसर की जगह नियमित आईएएस अफसर को पदस्थ किया जाए।
जब्बार नाला के पास बिना जमीन खरीदे कांग्रेस नेता ने ताना था दो मंजिला कॉम्पलेक्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। राजधानी में बुलडोजर ने पकड़ी स्पीड। प्रशासन ने अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया। आज दिनभर सभी जोन में कार्रवाई की गई। इस तोडफ़ोड़ के लिए बनाए गए विशेष दस्ते ने बीटीआई शंकर नगर, राजीव भवन, मेकाहारा, डीकेएस और संजय नगर इलाके में रोड पर कब्जा कर खड़े गुमटियों को जब्त किया। सबसे बड़ी कार्रवाई सुबह सुबह जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनी दुकानें की जमींदोज कर दी गईं। भारी पुलिस बल मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया। बहते नाले से तीन -चार मीटर दूर करीब तीस हजार वर्ग फीट भूखंड पर अवैध कब्जा कर दुकाननुमा दो मंजिला भवन खड़ा कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां दुकाने खुल जाती। यह इलाका खम्हारडीह से विधानसभा जाने वाली वीआईपी रोड की टर्निंग से लगा हुआ है। यह अवैध निर्माण कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने, यह जमीन खरीदे बिना ही कर दिया था। इसका नक्शा भी पास है या नहीं ,इसकी जानकारी नहीं है । और इस निर्माण को अनुमति किसने दी, यह आश्चर्य और नियम कानून को ठेंगे पर रखने जैसा है।
सुबह, निगम का अमला दो जेसीबी और दो क्रेन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर पूरे भवन को तोड़ा। इस दौरान जमीन,भवन या मालिकाना हक रखने वाला कोई व्यक्ति विरोध करने वहां नहीं पहुंचा। निगम सूत्रों ने बताया कि यह अभियान शहर के अन्य इलाकों में भी चलेगा। हमने ऐसे सारे निर्माणों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है। जो परीक्षण के बाद कार्रवाई के लिए क्रमश: निर्देशित करेगा।
रोड काटकर बनी 12 दूकानें घराशायी
बुलडोजर ने संजय नगर डामर सडक़ के आधे हिस्से पर नीव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को धराशायी किया।आज से 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सडक़ को आधा कर ,आधे सडक़ पर दुकानें बना ली गयीं थी ।
बुलडोजर कार्रवाई पर नेता आमने-सामने
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा जो इस प्रकार अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में रायपुर में और आसपास जो अवैध कब्जे थे प्रशासन समझ गया है। अच्छी बात है अभी कोई सरकार नहीं है तो आदेश अधिकारी को लेकर कोई सवाल नहीं होता। सरकार के मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि जिन अफसरों पर इन्हें रोकने की जिम्मेदारी थी,उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की। हमारा लक्ष्य शहर विकसित होना चाहिए। अवैध ठेले गुमटियों पर कहा कि घोषणा पत्र में हमने भय मुक्त प्रशासन की बात कही है। लॉ एंड आर्डर बरकरार रहना चाहिए। दूसरी ओर इन कार्रवाई को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि विशेष जाति के लोगों को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पूछा 15 साल तक भाजपा ने कितने लोगों का मकान तोड़ा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 6 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू का मंगलवार को विजय रैली एवं आभार रैली का आयोजन किया गया। यह रैली उरला मोड से प्रारंभ होकर अभनपुर शीतला मंदिर बस्ती में समाप्त हुआ अभनपुर नगर में विजय रैली का नगर में जगह-जगह स्वागत एवं पटाखे फोडक़र नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया गया। इस आभार रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे।
आभार रैली में रथ में नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू, के साथ पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल रथ में नगर भ्रमण करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया।
शीतला मंदिर रैली के समापन के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा में नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि यह जीत जनता एवं मेरी कार्यकर्ता की जीत है, आज जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर 5 बार के विधायक के नेतृत्व करते आ रहे को मै आज हरा पाया यह सब जनता की आशीर्वाद से हुआ है। साथ ही प्रशासनिक आतंकवाद का अंत हुआ।
श्री साहू ने कहा कि मैं आप लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप मान ला अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन कराएंगे। आप सब मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है अब होगा सब तरफ विकास मैं जनता का हृदय दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
विजय एवं आभार रैली में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा,अनिल अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, राकेश तिवारी, भरत बैस, गौरव शर्मा, हरीश पांडे, प्रवीण बजाज ,दिलीप अग्रवाल, संचित तिवारी, डॉक्टर चंद्राकर, रामचरण चक्रधारी, परमजीत सचदेवा,शिवनारायण बघेल, किशोर शर्मा, सुनील प्रसाद, राजा राय, सुरेंद्र कातुरे, गुणी राम साहू , लौटन गिलहरे, गोयल भट्ट, धनेश्वर साहू, चेतना गुप्ता ,संगीता शर्मा, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रायपुर, 6 दिसंबर। धमधा में 19-22 दिसंबर तक आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रचार के लिए कल 7 दिसंबर गुरूवार को अनुयाज यात्रा मेडे़सरा-अहिवारा क्षेत्र में जाएगी।
गायत्री परिवार के परिजन ऊषा केसरा और जालबांधा के ईश्वर साहू इस टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ 20 भाई-बहनों की टोली रहेगी, जो घर घर जाकर यज्ञ का निमंत्रण देंगे।
अनुयाज यात्रा दोपहर 12 बजे कोड़िया से आरंभ होगी, जो मेडे़सरा, पथरिया, सहगांव, नंदिनीखुंदनी, देऊरझाल, नंदिनीटाऊनशिप, अहिवारा, अछोटी, कंडरका, कुम्हारी तक जाएंगी।
धमधा से परिजन भी इस टीम में शामिल हो सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। सरकार बदलते ही राज्य के प्रशासनिक मुख्यालय में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों को मूल स्थानों पर वापसी को लेकर मोर्चा खुल गया है। मंत्रालय कर्मचारी संघ के सदस्य अपने नेताओं पर इसके लिए दबाव बना रहे हैं।
उनका कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग जिस तरह से निज सचिव, ओएसडी को मूल स्थान के लिए कार्यमुक्त करने लगा है उसी तरह से इन संलग्नो को भी वापस भेजने की कवायद की जाए। मंत्रालय में 10त्न कर्मचारी/ अधिकारी संलग्नीकरण के होंगे।
ये लोग भी स्टाफ की कमी बताकर किसी न किसी नेता के कहने पर दूरस्थ या जिला कार्यालयों से अटैच किए गए हैं। मंत्रालय के वर्किंग पैटर्न से अनभिज्ञ ये कर्मचारी, बिना काम से दिनभर डेस्कटॉप और मोबाइल पर मनोरंजन करते देखे जा सकते हैं। अधिकांश लोग सचिवों व मंत्रियों के दफ्तर में अटैच है जहां केवल नस्तियों के आवक जावक या फिर अफसरों के होने पर डिक्टेशन ही लेते हैं । इसके अलावा अफसरों के निजी पारिवारिक काम करते रहे हैं। कुछ कर्मचारी,स्कूल कॉलेज के शिक्षक प्रोफेसर पति,पत्नी दोनों ही अटैच है। और पीए के रूप में मंत्रालयीन कैडर के लोगो पर मंत्री, अफसर के नाम पर दबाव बनाया जाता है।
राज्य गठन के शुरूआती वर्षों में अमले की कमी की वजह से कुछ अनुभवी अधिकारी,कर्मचारी संलग्न किए गए थे। बाद के इन वर्षों में मंत्रालय कैडर में नई नियुक्तियों की वजह से अब वह कमी नहीं रह गई है । लेकिन बाद में अटैचमेंट वार्षिक परंपरा बन गई। इनकी वजह से मंत्रालय के सेटअप और पदोन्नतियों पर भी असर पड़ रहा है। सभी अटैच और जो बाहरी यहां अपने मंत्रालय में पदस्थ हैं उन सबको अपने मूल विभाग को भेजने से सेटअप सहित जो हमारे अन्य मुद्दा है उसे पर उसका सीधा प्रभाव और असर दिखेगा क्योंकि फाइल ऊपर जाने से इन्हीं किन्हीं लोगों में से लोग बातों को तोड़ मरोड़ कर अधिकारी के सामने पेश करते हैं जिसके कारण मंत्रालय के मूल कर्मचारी हैं उसका अभिशाप झेलते हैं। इस संबंध में मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत ने छत्तीसगढ़ से कहा कि राज्य सरकार मंत्रालय का सेटअप मंजूर कर नई भर्तियां करती तो यह नौबत नहीं आती कोई भी कर्मचारी अपने मूल पदस्थापना स्थल से दूर आकर काम नहीं करना चाहता है। वे भी मजबूरी में आए हैं। हम संघ की बैठक में इस पर चर्चा कर सरकार से सबकी मूल स्थानों पर वापसी की मांग करेंगे।
पीएससी घोटाले की जांच सौंप सकती है नई सरकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में पांच वर्षों से सीबीआई के प्रवेश और उसकी जांच पर लगी पर लगी रोक स्वयमेव खत्म हो गई है। भूपेश बघेल के रात सीएम पद से इस्तीफे के साथ ही जनवरी-19 में सीबीआई की जांच पर रोक संबंधी आदेश अपास्त हो जाएगा । इसके साथ ही इस बात की प्रबल संभावना है कि नई सरकार पीएससी- 22 घोटाले की जांच के आदेश दे सकती है । इसमें चयनित अधिकांश अभ्यर्थी कांग्रेस नेताओं और अफसरों के पुत्र, पुत्री, बहु भतीजे हैं। इनमें पूर्व अध्यक्ष. टीएस सोनवानी के दत्तक पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं।
इस मामले की सक्षम जांच एजेंसी से कराने संबंधी घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह अपनी चुनावी सभाओं में करते रहे हैं। और जांच का वादा भाजपा के संकल्प पत्र में भी प्रमुख वादा रहा है। इसे देखते हुए पीएससी-22 में चयनीत नए अफसरों को पोस्टिंग नहीं दी जा रही है वैसे यह मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की निगरानी में है। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार इसकी जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रति वर्ष भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग व समर्पण के सम्मान में एवं वीर शहीदों की स्मृति में 07 दिसम्बर को मनाया जाता हैं। इस परिप्रेक्ष्य में सचिव, राज्य सैनिक बोर्ड एवं संचालक सैनिक कल्याण, ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्ही. एस. एम (से.नि), ने छत्तीसगढ के सभी नागरिक से अपील की गई है कि शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं सेना में सेवारत् सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं के लिये अधिक से अधिक दान देकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
झंडा दिवस की यह राशि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों हेतु कल्याणकारी योजनाओं एवं पुनर्वास में उपयोग की जाती है।
विदित हो कि दान की गई समस्त राशि, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 के अंतर्गत आयकर से मुक्त होगी। उपरोक्त दान राशि, ‘सचिव, छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए समामेलित विशेष निधि’’ ए/सी नंबर- 20246292607 ढ्ढस्नस्ष्ट ष्टशस्रद्ग-ढ्ढष्ठढ्ढक्च 000क्र518 के नाम पर भेजी जा सकती है। इसके अलावा समीप के सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर चेक/आरटीजीएस/ड्रॉफ्ट के माध्यम या बारकोड के व्दारा दिया जा सकता हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल रही है। चाकूबाजी की ताजा घटना पंडरी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां बदमाशों ने सोमवार की रात युवक आनंद वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में आनंद वर्मा बुरी तरह घायल हो गया। आरोपी मेहराम खान उर्फ शमी, और सुफरान ने पुराने विवाद के चलते हमला किया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने आरोपि को पकडक़र पीट दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार जयहिंद चौक लोधीपारा के पास आनंद पर चाकू मेहरान खान उर्फ शम्मी ने हमला किया। घटना में शामिल एक अन्य युवक फरार हो गया। वहीं घटना के दौरान मेहराम को वहां मौजूद लोगों ने पकडक़र पिटाई कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार आनंद का मेहरान के साथ एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी के चलते मेहरान तथा उसके साथी ने आनंद पर चाकू से हमला किया। इससे नाराज लोगों ने आरोपित को पीटा, और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 307, 294-34 के तहत मामला दर्ज किया है।
इधर गंजथाना के चूनाभट्टी इलाके में मनीष सोनकर और साथियों ने मोनिका सोनकर के साथ मकान खाली करने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मोनिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उधर अभनपुर के ग्राम छोटे उरला में कल रात यशवंत सेन के साथ सोनूपाल ने मारपीट की। इधर नेवरा के वार्ड नंबर 14 के नया गार्डन के पास सोहन साहू, और साथी बैठकर शराब पी रहे थे। इन्हें राजू साहू ने मना किया, तो गाली-गलौज के साथ मारपीट की। पुलिस इन मामलों की धारा 294, 506 , 323-34 के तहत दर्ज कर लिया।