छत्तीसगढ़ » रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अरसे बाद जल्द पूर्व क्रिकेटरों की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी होंगे ।
दरअसल भारत इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रिका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़ के पूर्व क्रिकेटरों की टीमें भी शामिल हैं। इनके मैच मुंबई ब्रेबॉन,लखनऊ और नवा रायपुर को चुना गया है। हालांकि अभी पूरा कार्यक्रम जारी होना है। अब तक की जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के मैच वीर नारायण सिंह स्टेडियम में ही होंगे। इस संबंध में सीएससीएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश दवे का कहना है कि यह मैच मार्च के बाद ही हो सकते हैं। क्योंकि अभी घरेलू क्रिकेट टुर्नामेंट रणजी ट्राफी के लिए स्टेडियम बुक है। इसकी शुरूआत 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच मैच से होने जा रही है।
63 लीटर शराब, वैगन आर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। गांधी जयंती के दिन शराब दुकानें बंद होने का फायदा उठाकर बोतल बंद 63 लीटर शराब लेकर आ रहे कार सवार चार युवक गिरफ्तार किए गए। इनसे 350 पौवा शराब वैगनआर कार जब्त किया गया ।
कल आमानाका पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी थी कि से एक सफेद रंग की वैगन आर कार सीजी 04 एच 5744 में अवैध रूप से शराब लेकर चार युवक आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर कार रोककर तलाशी ली। जिसमें डिक्की से 350 पौवा मसाला देशी शराब मात्रा 63 लीटर मिली। और पुलिस ने चार आरेापियो का पकड कार कुल कीमत करीबन 2,38,500/- रूपए जप्त किया गया । 02 अक्टुबर शराब दुकान बंद होने पर उक्त शराब को बेचने की तैयारी थी । पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत उकेश पटेल 26, ओम प्रकाश वर्मा 32 ,मुकेश पटेल 28, तिलकराम साहू 20 , सभी भैंसा थाना खरोरा निवासी हैं।
इसी तरह से एक्टिवा से 8.100 लीटर मसाला (शोले) 45 पौवा शराब लेकर जा रहे सोनू जगत( 22) साल वीर शिवाजी नगर, मोहबा बाजार को गिरफ्तार किया। उससे एक्टीवा सीजी 04 एमडब्लू 7559 को जब्त किया गया।
रायपुर, 3 अक्टूबर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य में 1166.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2377.7 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। सरगुजा जिले में 634.5 मिमी, सूरजपुर में 1160.8 मिमी, बलरामपुर में 1733.8 मिमी, जशपुर में 1064.1 मिमी, कोरिया में 1127.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1088.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 956.0 मिमी, बलौदाबाजार में 1188.3 मिमी, गरियाबंद में 1100.8 मिमी, महासमुंद में 969.6 मिमी, धमतरी में 1035.5 मिमी, बिलासपुर में 996.0 मिमी।
मुंगेली में 1115.5 मिमी, रायगढ़ में 1111.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.4 मिमी, सक्ती 1062.0 मिमी, कोरबा में 1418.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1207.5 मिमी, दुर्ग में 655.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 922.6 मिमी, राजनांदगांव में 1128.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1239.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 856.6 मिमी, बालोद में 1199.6 मिमी, बस्तर में 1270.8 मिमी, कोण्डागांव में 1206.4 मिमी, कांकेर में 1422.5 मिमी, नारायणपुर में 1465.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1522.4 मिमी और सुकमा जिले में 1675.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
रायपुर, 3 अक्टूबर। फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर जमानत लेने वाले दिनेश रामटेके गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाईन पुलिस ने धारा 420,467,468,471,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की है। कुछ माह पूर्व कोर्ट ने पुलिस अफसरों की बैठक लेकर फर्जी जमानतदापों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत पूर्व में आरोपी चेलाराम आसवानी, अशोक यादव को गिरफ्तार किया था। इनसे मिली जानकारी व मुखबीर की मदद से कल दिनेश रामटेके (37) पता गौरी नगर, नूरी मस्जिद गली नंबर 2, चिखली कोतवाली, राजनांदगांव को इसी संदेह पर पकड़ा। पूछताछ में उसके द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर विभिन्न न्यायालयों में आरोपियों का जमानत लेना स्वीकार किया। पूर्व में भी मुकेश वर्मा, विशाल यादव, दीप लक्ष्मी राजपुत, लक्ष्मी शर्मा एवं अरूण यादव को गिरफ्तार किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। राजधानी जिले के जमीनी स्तर के कर्मचारी आम जनता से सीधे जुड़ेंगे। सभी जमीनी स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और आम नागरिकों, हितग्राहियों और किसानों को ग्रुप से जोड़ा जाए। इससे उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और समस्याओं का समाधान भी त्वरित किया जा सकेगा।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने साप्ताहिक बैठक के दौरान कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाने से जनता से जमीनी स्तर के कर्मचारी सीधे जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं का त्वरित निपटारा भी कर सकेंगे। इससे लंबित प्रकरणों में भी कमी आएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी पटवारी व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और अपने हल्का के किसानों को उसमें जोड़े। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता एवं सहायिका, मितानिनों, ए.आर.ई.ओ, खाद्य निरीक्षकों और सभी पंचायत सचिवों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि रायपुर जिले में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसमें बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। विभिन्न एजेंसियों से रिक्त स्थानों की जानकारी मांगी जा रही है। इस रोजगार मेले से जिले के हजारों को रोजगार के अवसर तैयार होंगे। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों का निपटारा करें। लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी लाई जाएं। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, डीएफओ श्री लोकेश पटेल एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
एक्टिवा से पिकप के पीछे पीछे डूमरतराई पहुंचा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। सब्जी कारोबारी के पिकअप वैन की ड्राइविंग सीट के नीचे से 2.20 लाख रूपए चोरी करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीरगांव के सब्जी कारोबारी टिंकू सोनी ने माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह बीते शुक्रवार को प्रात: 07.30 बजे अपने बोलेरो पिकअप सीजी 04 पीके 2946 से सब्जी लेने डुमरतराई थोक सब्जी मंडी आया था। सब्जी खरीदने के लिए लाए नकद रकम अपने 2.20 लाख रूपए पिकअप की ड्रायविंग सीट के नीचे रखा था। गाड़ी सब्जी मंडी के गेट नंबर 2 के पलॉक कर सब्जी लेने मंडी के अंदर चला गया। सब्जी लेकर करीबन 09.00 बजे वापस आया तो देखा कि पिकअप का दरवाजा खुला और ड्रायविंग सीट के नीचे रखा नगदी रकम नहीं था। इस रिपोर्ट पर माना पुलिस धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी ।
इस दौरान मिली जानकारी पर पुलिस ने धनेश्वर पटेल (25) निवासी बीरगांव कैलाश नगर को पकड़ पूछताछ करने पर उसनेअपने साथी सौरभ पटेल के साथ मिलकर चोरी स्वीकार की। और धनेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रूपए एक्टिवा कुल कीमत 1.40 लाख रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। इसी एक्टिवा से पिकअप के पीछे पीछे आकर उसने चोरी की। सौरभ पटेल फरार है।
रायपुर, 3 अक्टूबर। 2008 बैच के आईपीएस डी श्रवण को डेपुटेशन पर एनआईए में डीआईजी पदस्थ किए गए हैं । डी श्रवण छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के आईपीएस अफसर है। प्रशिक्षण के दौरान जगदलपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रहे। एसडीओपी केशकाल की जवाबदारी भी उन्होंने संभाली। पुलिस अधीक्षक के तौर पर धुर नक्सल प्रभावित एरिया सुकमा में 2 साल पदस्थ रहे। उसके बाद कोंडागांव कोरबा, मुंगेली, राजनांदगांव, जगदलपुर जिलों के एसपी भी रहें। डी श्रवण सेनानी छठवीं वाहिनी रायगढ़ रहें। वर्तमान में डी श्रवण डीआईजी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल हेड क्वार्टर सेंटर रेंज रायपुर में पोस्टेड थे। आने वाले दिनों में बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज के भी आदेश होने के संकेत हैं। सुंदरराज ने भी प्रतिनियुक्ति चाही है।
5-6 अक्टूबर को होने वाले नो योर आर्मी समारोह के लिए भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का जिला प्रशासन और शहर वासियों ने स्वागत किया। इसके बाद एक रैली के रूप में टैंक एवं सैन्य उपकरणों को तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट, जयस्तंभ, आश्रम चौक होते हुए साइंस कॉलेज मैदान ले जाया गया। जहां कल फूल ड्रेस रिहर्सल आयोजित है।
पदाधिकारियों की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर।सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई का पुनर्गठन किया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष ललित जैसिंघ दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं।
ललित जैसिंघ ने अपनी नई टीम गठित की है। जिसमें महामंत्री, कोषाध्यक्ष, 14 उपाध्यक्ष ,14 सचिव और कार्यसमिति सदस्य बनाए गए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ के अलावा
प्रदेश महामंत्री सुनील कुकरेजा,
प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष लोहाना (विक्की)
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी,राजेश पोपटानी,सचिन मेघानी,प्रणीत सुंदरानी,दीपक रामनानी,निलेश तारवानी,मोहित मध्यानी,चंदन जैसिंघ,जितेंद्र मलघानी,रवि तलरेजा,राजीव जसवानी, कमल विधवानी,विशाल नारंग, राकेश सचदेव नियुक्त किए गए हैं। यही नहीं,
प्रदेश सचिव हेमंत मेघानी, धनेश मटलानी, कमलेश भावनानी, जीतू लोहाना, राजीव मसंद, अमित चतवानी, संजीव जसवानी, डॉ प्रकाश कटारिया, राकेश डेंगवानी, मनीष तलरेजा, शंकर तारवानी, सूर्यांश जेठानी, महेश खिलनानी, राहुल नथानी बनाए गए हैं।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में
संजय नचरानी, डॉ समीर पहलाजनी, प्रशांत मंधान, गोल्डी सिदारा, महेश आर्य,सुशील दरीरा,रिंकू लखीसरानी, राजेश रेलवानी, शंकर गिदवानी की नियुक्ति की गई है।
रायपुर, 2 अक्टूबर। सेक्टर 2 अवंती विहार, रायपुर निवासी श्रीमती दुर्गा देवी साधवानी (70) का देहावसान 1 अक्टूबर हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को शाम 4 बजे निवास स्थान से तेलीबांधा मुक्तिधाम गई। आप ज्योतिंदर लाल साधवानी की पत्नी, अजय, भोले वाधवानी की माताजी, महेश, कृष्णा, गोबिंद, सोनू साधवानी की चाची व किशन, पलाश, आशीष साधवानी की दादी थीं।
रायपुर, 2 अक्टूबर। अर्जुन एनक्लेव भैरव नगर निवासी विकास मानिकपुरी (विक्की) का बुधवार सुबह निधन सुबह हो गया। उनकी महादेवघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया । वे प्रेम दास मानिकपुरी महानगर मानिकपुरी (पनिका) समाज के अध्यक्ष के पुत्र और खुशांस व सात्विक के पिता थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने आज मंत्रालय में विभागीय कार्यो की समीक्षा में अधिकारियों को कार्यो की एएस मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने की सख्त हिदायत दी। कश्यप ने बैठक में सभी मुख्य अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के 100 दिवस के भीतर टेंडर लग जाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लेट लतीफी और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया में विलंब होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री कश्यप ने जशपुर जिले के कुनकुरी में नया कार्यपालन अभियंता कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी।
मंत्री श्री कश्यप ने बिलासपुर और सरगुजा के मुख्य अभियंताओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं का टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांध सुरक्षा संबंधी कार्यो के बजट का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कंसलटेंट, सार्वजनिक उपक्रम को लगाकर कार्य-योजना बनाकर कार्य में तेजी लाने तथा भू-जल सॉफ्टवेयर स्मार्ट मीटर का काम दिसम्बर तक पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता कार्यालय जगदलपुर एवं राज्य जल सूचना केन्द्र की स्थापना के संबंध में भी चर्चा की गई। मंत्री श्री कश्यप ने विभाग की सभी बड़ी योजनाएं को पीएफआईसी से अनुमोदित कराकर प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने और आगामी तीन माह में टेंडर लगवाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में रिक्त पदों पर भर्ती और पदोन्नति, कुनकुरी में नये अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी कार्यालय के शुभारंभ करने के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बांधो से गाद निकालने हेतु डेऊजिंग पॉलिसी बनाने, वन विभाग में लंबित व्यपवर्तन प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। प्रदेश से मानसून की विदाई करीब है। बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहने से मौसम विग्यानी पूरी तरह से विदाई के लिए कुछ दिन इंतजार करने कह रहे हैं । मौसम विशेषग्य एचपी चंद्रा ने कहा कि अगले पांच दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। वैसे आसमान पर काफी ऊंचाई तक नमी बनी हुई है जो धीरे धीरे घट रही है। उसके बाद ही ठंड बढ़ेगी। और 15 दिसंबर के बाद अधिक होगी।
उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली ने संकेत दिए हैं कि अक्टूबर-नवंबर के दौरा ला नीना की स्थिति बनने पर देश के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक ठंडी पड़ सकती है। जिन वर्षों में ला नीना की स्थिति बनती है, तब देश के उत्तरी हिस्सों और खासतौर से उत्तर पश्चिम और उससे सटे मध्य भाग में तापमान सामान्य से नीचे होता है। च्ऐसे में शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। इसे लेकर स्थिति जनवरी या फरवरी में स्थिति साफ हो सकेगी।
रायपुर, 2 अक्टूबर। सीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मंत्री छगन मूंदड़ा ने एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों के प्रति आभार और बधाई दी है।
रायपुर, 2 अक्टूबर। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस की न्याय पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेश से चुनकर भेजे गए तीनों राज्यसभा सांसदों की गैर-मौजूदगी पर कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। श्री अग्रवाल ने कहा कि एक ओर जहाँ कांग्रेस के नेता पदयात्रा के फ्लॉप होने से हताश होकर अब अपने प्रदेश प्रभारी और अभा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को बुलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपने राज्यसभा सांसदों के गैर-हाजिर होने पर एक शब्द तक नहीं बोल पा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि दीपक बैज को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि उनकी न्याय पदयात्रा में आखिर कांग्रेस शासन में कांग्रेस से चुनकर भेजे गए तीनों राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन, राजीव शुक्ला और के.टी.एस. तुलसी शामिल क्यों नहीं हुए? क्या ये तीनों सांसद इसे न्याय यात्रा नहीं मानते? या, वे यह अच्छी तरह जानते हैं कि यह कांग्रेस की सिर्फ राजनीतिक जमीन तलाशने का स्टंट मात्र है! श्री अग्रवाल ने जानना चाहा कि क्या तीनों कांग्रेस सांसद यह मानकर चल रहे हैं कि यह छत्तीसगढ़ की जनता से न्याय वाला कोई विषय है ही नहीं, यह कोई गंभीर मसला नहीं है। क्या स्वयं कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें यात्रा से दूर रहने के लिए कहा है क्योंकि जैसे ही तीनों सांसद यहाँ आ जाएंगे तो छत्तीसगढ़वासियों को अपने साथ किया हुआ वह अन्याय याद आ जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले नो योर आर्मी समारोह के पूर्व अमन आनंद (वीएसएम) एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की। बिग्रेडियर आनंद ने कहा कि समारोह में भारतीय सेना से जुडऩे के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इस आयोजन में बड़े-बड़े आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगेगी। प्रमुख रूप से युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन की प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेगी।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि इस आयोजन में दंतेवाड़ा के प्रतिभावान युवा घुड़सवारी के माध्यम से के कौशल दिखाई देंगे। कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिकों के लिए साइंस कॉलेज मैदान तक पहुंचने के लिए अलग-अलग स्थानों से बसें चलाएंगे। अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने का आग्रह किया।
दो दिवसीय सशस्त्र सैन्य समारोह में शानदार प्रदर्शन और रोमांचकारी प्रदर्शनों की श्रृंखला देखी जाएगी। जिसमें विशेष बल कमांडो द्वारा स्लिदरिंग प्रदर्शन, बाइक शो और घुडसवारी प्रदर्शन शामिल है। टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी टू, पैदल सेना लड़ाकू वाहन, स्ट्रेला 10 एम सेना वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, जेडयू 23 गन और आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन समेत आधुनिक हथियार देखने को मिलेंगे। प्रदर्शन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ओपन रहेगी। इसके अलावा गे्रनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड और विशिष्ट गोरखा रेजिमेंट के सांस्कृतिक दल द्वारा खुखरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी होगी। आयोजन के दौरान सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सशस्त्र बलों में शामिल होने युवाओं के लिए सूचना केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य 27वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता 24 का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तत्वावधान में रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
इसमें देशभर से वन विभाग के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 20 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता और विश्वप्रसिद्ध निशानेबाज मनु भाकर की उपस्थिति होगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में पीसीसीएफ व्ही. श्रीनिवास राव एवं नोडल अधिकारी श्रीमती शालिनी रैना के निर्देशन में तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं है। राज्य के खिलाड़ी पेशेवर कोचों की देखरेख में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वन परिसर पंडरी, रायपुर में खिलाडिय़ों के लिए आवासीय समुचित व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ की टीम को के खिलाडियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रमुख खिलाडिय़ों में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता राजगोपालन की भी चुनौती होगी। उन्होंने राज्य के लिए 100 से अधिक स्वर्ण पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है। अरुण प्रसाद, जगदीशन के नेतृत्व में खेल चुकी छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम पिछले नौ टूर्नामेंटों में अविजित रही है। इसी प्रकार, राज्य की क्रिकेट टीम ने भी लगातार सात प्रतियोगिताएं जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुकी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने रायपुर में प्रयास विद्यालय सड्डू के छात्रों के विधानसभा सडक़ पर प्रदर्शन और चक्काजाम को संज्ञान लिया है।और जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है।हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मुख्य सचिव को इसकी जांच कर 7अक्टूबर को शपथ पत्र पेश करने कहा है।कोर्ट ने जिम्मेदारों से सवाल किया है कि बच्चों को इस तरह से सडक़ पर उतरने की अनुमति कैसे दे दी जाती है। दरअसल, रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के 9- 12वीं कक्षा के छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर सोमवार को विधानसभा का घेराव करने सडक़ों पर उतर आए थे. इस दौरान छात्रों ने चक्काजाम कर दिया और विधानसभा घेरने निकल गए. हालांकि, उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच को महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत और उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने बताया कि मामले की संबंधित अधिकारी ने जानकारी ली और छात्रों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। इस पर नाराज हाईकोर्ट ने कहा, प्रबंधन क्या कर रहा है, बच्चे सडक़ पर कैसे आ रहे हैं। चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कि सरकारी संस्थाओं में किताबों और बुनियादी सुविधाओं की कमी क्यों हो रही है। शासन को इसे गंभीरता से देखना चाहिए। आखिर, यह समझ नहीं आ रहा है कि शासन का सिस्टम क्या प्रबंध कर रहा है। छात्रों को इस तरह से सडक़ पर आने की अनुमति कैसे दी जा रही है। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक राज्य सरकार के मुख्य सचिव को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूरे मामले में उन्हें अपना हलफनामा पेश करने कहा है।
रायपुर, 2 अक्टूबर। 40 किलो गांजा के साथ 3 सप्लायर एवं मध्यप्रदेश के एक खरीदार नीरज ताम्रकार समेत 04 गिरफ्तार किए गए हैं। इन्हें पुरानी बस्ती इलाके के राधास्वामी नगर स्थित निर्माणाधीन मकान के पास कार समेत में पकड़ा गया। नीरज पूर्व में भी जी.आर.पी रायपुर से नारकोटिक एक्ट में जेल जा चुका था। वहीं संतोष साहू, इतवारी नागर्ची एवं तुलेश्वर साहू गांजा सप्लायर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। प्रतिबंधित सिगरेट और नशे का सामान बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अनुपम गार्डन के पास स्थित पान की दुकान के संचालक टीटू साहू और जितेंद्र साहू के कब्जे से 30800 का प्रतिबंधित सिगरेट और अन्य सामान जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध की धारा 7,8 के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अनुपम गार्डन के पास कुछ दुकानों में प्रतिबंधित सिगरेट बेंच जा रहा है। जिस पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बताए स्थान को चिंहाकित कर सडक़ किनारे लगे दुकानों की तलाशी कर सांई पान पैलेस के संचालक को प्रतिबंधित सिगरेट बेच रहा था। पुलिस ने दानों से पूछताछकर दुकान को सर्च करने पर प्रतिबंधात्मक सिगरेट पाया गया। टीटू और जीतेंद्र साहू के दुकान से योटो के 14 पैकेट कीमत 7 हजार ,एलडर के 30 पैकेट जिसकी कीमल 23 हजार और बैंगची 7 पैकेट 700 रूपए और अन्य सामान जब्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। करोड़ों रूपये की ठगी के प्रकरण में संलिप्त रहे फैज अहमद को गिरफ्तार किया गया है।
दशरथ कुकरेजा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक दशरथ की पत्नी गोपाला इंटरप्राईजेस की प्रोपराईटर है। फर्म स्टील सामग्री के कच्चे माल का कारोबार करती है?
दशरथ की पत्नी के स्वास्थ्यगत कारणों से एक अन्य फर्म बालाजी इस्पात का कार्यरत एकाउंटेंट भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने व्यवसाय में सहयोग करने हेुत फर्म के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने प्रस्ताव दिया। इसमें उसने अधिक मुनाफा दिलाने तथा इसके बदले वह लाभांश लेने का आफर दिया था। इसके बाद भूपेन्द्र, श्रीमती कुकरेजा फर्म की ओर से खरीदी-बिक्री करने लगा। और , श्रीमती कुकरेजा को भरोसे में लेकर फर्म के बैंक खाते का आई डी. पासवर्ड, ओटीपी प्राप्त कर खाते का संचालन किया जाता रहा। कुछ दिनों बाद दशरथ को ज्ञात हुआ कि भूपेन्द्र सिंह ठाकुर अपने साथी फैज अहमद एवं अन्य के साथ मिलकर अलग-अलग फर्म को माल आपूर्ति का झांसा देकर उनसे एडवांस में कुल रकम लगभग 3,54,28,636/- रूपये लेकर फर्म में जमा न कर अपने साथियों के बैंक खाताओं में कमीशन के नाम पर स्थानांतरण कर प्रार्थी के साथ ठगी की । दशरथ ने पूछताछ की तो भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने जल्द ही पैसे वापस करने का आश्वासन देकर फरार हो गया। इस प्रकार भूपेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा अपने साथी फैज अहमद एवं अन्य के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर उनके बैंक खाताओं में फर्म को माल आपूर्ति हेतु प्राप्त एडवांस की रकम लगभग 3.54,28,636/- रूपये को फर्म में जमा न अपने साथियों के खाते में जमा कर अमानत में खयानत कर ठगी किया गया है। पुलिस ने धारा 318(4), 316(5), 61 बी.एन.एस का अपराध दर्ज कर भूपेंद्र, फैज की तलाश कर रही थी ।और आज फैज अहमद( 62) निवासी टाटीबंध म.नं. ई.डब्ल्यू.एस 1014 सीजीएचबी कॉलोनी आमानाका को गिरफ्तार किया । उससे घटना से संबंधित 01 मोबाईल फोन जप्त कर उसकी जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया। इस मौके पर राज्यपाल ने महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को स्मरण किया।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपने व्यवहार और आचरण में उतारने की जरूरत है। इस मौके पर आवासीय आयुक्त श्रीमती श्रुति सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इधर राजभवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी व श्री शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजभवन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पांडेय, संयुक्त-सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व के सामने मिसाल कायम की। और शास्त्री जी की सादगी , विचार और जीवन मूल्य सदा लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।
छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के केन्द्रीय कार्यालय शुक्ल भवन, बूढ़ापारा में भी दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। भवन के गांधी चबूतरे में दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर रहे एवम् भारत माता की जय घोष किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, गांधी विचारक रमेशचंद्र शुक्ल, महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, अधिवक्ता मनोज ठाकुर, अधिवक्ता संजय मिश्रा, आभा मुदलियार, विकास गुप्ता, राजू सोनी, डॉ. अजय शर्मा, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।
गांधी भवन जैतु साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज, सचिव महेंद्र अग्रवाल प्रोफेसर किशोर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने की, इस अवसर पर विशेष रूप से सुरेश शुक्ला, बसंत शर्मा, प्रोफेसर उज्जवल ठाकुर, धनेंद्र मुंशी, दीपक पाठक, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
शांति के मार्ग पर चलकर बड़े से बड़े आंदोलनों को जीता-महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि राष्ट्रपिता ने अपने अथक प्रयासों के बल पर अंग्रेजों से भारत को आजाद कराया, यही नहीं इस महापुरुष ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित में लगा दिया। शांति के मार्ग पर चलकर बड़े से बड़े आंदोलनों में आसानी से जीत हासिल की बल्कि बाकी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बने। डॉ. महंत ने कहा कि, लाल बहादुर शास्त्री को न सिर्फ एक सच्चे देशभक्त और महान स्वतंत्रता सेनानी के रुप में जाना जाता हैए बल्कि उनकी छवि एक दूरदर्शी, ईमानदार और निष्ठावान राजनेता के रुप में है। जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान देश को कई संकटों से उबारा एवं देश की उन्नति एवं विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शास्त्री जी ने दुग्ध उत्पादन की बढ़ोतरी के लिए श्वेत क्रांति को भी बढ़ावा दिया था।
रायपुर, 2 अक्टूबर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शारदीय नवरात्रि के दौरान प्रदेश के प्रमुख चिन्हांकित स्थलों पर आमजनों की सुविधा हेतु चिकित्सा शिविर लगाए जाने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं। निर्देश का पालन करते हुए आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के द्वारा प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं और समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को पत्र जारी किया है। इसके अनुसार तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व आरंभ हो रहा है। प्रदेश में नवरात्रि के पर्व में आमजनों द्वारा पंचमी से लेकर दशहरा तक आम दिनों की तुलना में ज्यादा आवागमन होता है। स्वास्थ्य विभाग को ऐसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों का चिन्हांकन करते हुए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विकासखण्ड स्तर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी प्रमुख चिन्हांकित स्थलों में समुचित चिकित्सा एवं अन्य स्टॉफ, पर्याप्त औषधियां, 24 घंटे एम्बुलेंस तथा प्रचार-प्रसार की सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर, 2 अक्टूबर। कांग्रेस की न्याय यात्रा का आज राजधानी में समापन हुआ। यात्रा के सड्डू प्रवेश से लेकर गांधी मैदान पहुंचने तक पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। इससे अस्पताल, स्टेशन और अन्य कार्यों से निकले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। सामान्य दिनों में सीधे रास्ते से आवाजाही करने वाले न जाने किन किन गलियों से होकर गुजरे। अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज सभी जगह जाम की स्थिति बनी रही । पुलिस ने घंटों पहले ही मोवा पंडरी रास्ता बंद कर दिया था । चाहे सरकार और विपक्ष में कोई भी रहे, लोगों के लिए समस्या बनने वाले ऐसे प्रदर्शन से निजात मिलनी चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। आमानाका इलाके में कल एम्स के ड्राइवरों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। राहूल साहू ने बृजेश यादव को पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से गाली गलौज कर कमर में पहने बेल्ट निकाल बृजेश की पिटाई कर दी।
बृजेश यादव ने इसकी रिपोर्ट आमानाका थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह भारत माता स्कुल के पास रहता है। और एम्स में एम्बुलेंस ड्राइवर का काम करता है। राहुल भी एम्बुलेंस का ड्राइवर है। मंगलवार को बृजेश यादव रात 8.30 बजे एम्स अस्पताल गेट नबंर 2 के बाहर धनवंतरी मेडिकल स्टोर के पास बैठा था। तभी अस्पताल के एम्बुलेंस के अन्य ड्राईवर राहुल साहु , उसका भाई रजत उर्फ हरीश साहु ने पुरानी रंजिश के चलते वहां अकेला बैठा देख गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर राहुल और रजत साहू ने हांथ मुक्का एंव बेल्ट से बृजेश की पिटाई कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने राहुल और रजत के खिलाफ 296, 351-2, 115-2 का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उधर धरसीवां पुलिस ने कल रात पेट्राल पंप में हुए मारपीट के मामले में माखनलाल और धनराज राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कर रात धनेली स्थित मारूति फ्यूल्स में गाड़ी में डीजल डलवाने के बाद पैसा देकर पंप कर्मचारी से जबरन गाली गलौज करने पर जमकर विवाद हो गया। माखनलाल और धनराज रात आठ बजे अपनी गाड़ी में डीजल डलवाने गए थे। जहां गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद डीजल का पैसा देकर पंप कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर विवाद कर हाथापाई पर उतारू हो गए। माखन लाल राजपूत एवं धनराज राजपूत दोनों जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की।
कटोरातालाब का चाकूबाज गिरफ्तार
मंगलवार को कटोरातालाब के कंवर राम स्कूल के पास जियो मार्ट में हुई चाकूबाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोहम्मद वारिस ने इसकी रिपोट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि वह जियो मार्ट पाईंट कटोरा तालाब में डिलीवरी राईडर का काम करता है। मंगलवार को वह दुकान के अंदर काम कर रहा था। उसी समय दोपहर करीबन 2 बजे सानू ऊर्फ प्रणय यादव आया और अपने बैग से मिर्च पाउडर निकाल कर मुंह लगाकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर प्रणव ने जान मारने की धमकी देकर अपने पास लोहे के चिमटे से वार कर भाग निकला। दोनों के बीच किसी एक युवती से संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने रिपोट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।