छत्तीसगढ़ » रायपुर
रायपुर, 16 मई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से आज 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरी। यह गाड़ी कोरबा से 12:00 बजे रवाना होकर रायपुर से लगभग 19.10 बजे गुजरी। यह गाड़ी भिलाई पावर हाउस, दुर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में चार मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाया गया। सभी गाड़ियों में कोयला लदान किया हुआ था। सभी वैगनों को मिलाकर लगभग 277 वेगन एवं 4 लोकोमोटिव, 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे। सुपर शेषनाग गाड़ी में 12 क्रू मेंबर भी मौजूद रहे जो गाड़ी का परिचालन कर रहे थे।
रायपुर, 16 मई। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा आज पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया गया दरअसल राजनांदगांव में हुए कार्यक्रम के दौरान मंच के नीचे जमीन पर भारत माता की तस्वीर को रख कर अपमानित किया गया इसको लेकर आज राजधानी रायपुर में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में अंबेडकर चौक अंबेडकर चौक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई उसके पश्चात डॉ रमन सिंह का पुतला दहन कर नारे भी लगाए।
भारत माता का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" ऐसे नारों के साथ आज प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा प्रदेश महासचिव हेमंत पाल जिलाध्यक्ष शांतनु झा पूर्व मीडिया चेयरमैन तुषार गुहा पूर्व जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी, निखिल बंजारी आदि।।
बेरिकेड्स के घेरे में यातायात का डिब्बा गुल, परिवर्तित मार्गों में भी लोग दिनभर हलाकान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। भाजपा के जेल भरो आंदोलन के चलते शहर दिनभर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। जगह-जगह बनाए गए बेरिकेड्स के घेरे के बीच गाड़ी चालक फंसते रहे। खासकर से सिविल लाइंस की ओर जाने वाले रास्ते बंद करने की वजह से लोगों को भटकना पड़ा। पीडब्लूडी चौक, एसआरपी चौक, गांधी उद्यान और फिर तेलीबांधा मुख्य मार्ग को भी पुलिस ने बंद रखा। सुबह प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन के चलते पुलिस बल तैनात किया गया। व्यवस्था संभालने के लिए अलग-अलग जगहों में लगभग 12 सौ पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई। सुबह से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए परिवर्तित मार्गों में भी गाडिय़ों की भीड़ का दबाव दूर करने नए फिक्स प्वाइंट भी तय किए बावजूद यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई। जिन रास्तों पर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका वहां पौन घंटे पहले ही गाड़ी चालकों के आगे जाने रोक लगाई गई। ऐसे गंतव्य स्थल जिसकी दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर तक की वहां पांच से सात किमी का चक्कर काटना पड़ा। बेरिकेडिंग के चलते कलेक्टोरेट परिसर में सामान्य दिनों में जुटने वाली भीड़ कम रही। रजिस्ट्री कार्यालय में भी गिने चुने लोग आ सके। टीन और बांस-बल्लियों से बनाए गए बेरिकेड्स लांघने की कोशिश में भी प्रदर्शन चलता रहा। इसका सीधे असर यातायात पर पड़ा।
केनाल और एक्सप्रेस वे में दौड़
शंकर नगर, पंडरी, अवंति विहार, देवेंद्र नगर, रेलवे स्टेशन, फाफाडीह और शांति नगर की तरफ से निकलने वालों ने एक्सप्रेस वे और फिर केनाल लिंकिंग रोड का सहारा लिया। सुबह आठ बजे के बाद से ही दोनों बायपास काफी व्यस्त रहे। परिवर्तित मार्ग के बारे में जिन्हें जानकारी नहीं थी वे तेलीबांधा और फाफाडी की तरफ जाकर फंस गए। बाद में उन्हें वापस करने पर फिर से परिवर्तित मार्ग घुमना पड़ा।
सीएम हाऊस में तगड़ी सुरक्षा
हाईसिक्योरिटी जोन सिविल लाइंस इलाके को पुलिस ने पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया। सीएम हाऊस आने वाले चारों तरफ के रास्ते को सीधे बंद कर दिया। गांधी उद्यान, पीडब्लूडी चौक, जल विहार कॉलोनी और फिर एसआरपी चौक की तरफ से गुजरने वाली गाडिय़ों को रोका गया। गाड़ी चालकों को परिवर्तित मार्ग से जाने को कहा गया।
ऑटो पकडऩे वालों को संकट
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आने जाने वाले लोगों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा मार्ग में चार जगहों पर घेराबंदी होने की वजह से ऑटो वालों ने रास्ता बदला। स्टेशन से प्रत्येक दिन जेल रोड होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस वे की तरफ निकले। यहां भी गाडिय़ों की भीड़ और दिन से ज्यादा होने से व्यवस्था बिगड़ी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। धरना-आंदोलन के लिए शपथ पत्र के साथ आवेदन देने के सरकारी निर्देश का छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रतिकार किया है। मोर्चा से जुड़े लोग महासमुंद जिले के करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, जिसका जिला प्रशासन ने नए निर्देशों के चलते हटाना चाहा, लेकिन आंदोलनकारियों ने सत्याग्रह नहीं छोड़ा।
मोर्चा के प्रमुख अनिल दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आंदोलनकारी सरकारी निर्देशों के आगे झुकने वाले नहीं है, और इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं, और इस पूरे मामले में नोटिस भी जारी किया गया है।
दुबे का कहना है कि आंदोलनकारी विश्व धरोहर सिरपुर, महासमुंद, तुमगांव, पटेवा, और बारनवापारा के सैकड़ों गांव के लाखों लोग को बचाने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल कारखाने नहीं लगावा सकते हैं। दुबे ने कलेक्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें जनता का काम करना चाहिए। मांग पूरी न होने पर आंदोलन जारी रहेगा।
रायपुर, 16 मई। विगत दिनों कटनी में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233-सी की वार्षिक कांफ्रेंस हुई। इस अधिवेशन में सत्र 2022-23 के लिए कार्यकारिणी घोषित की गई।
एम जे एफ लायन दिलीप भंडारी को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, पी एफ जे एफ लायन शैलेश अग्रवाल को प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और एम जे एफ लायन सुधीर जैन को द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोनीत किया गया।
इसी तारतम्य में शहर की एम जे एफ लायन मधु यादव को रीजन 6 का रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया गया। उनका कार्यकाल जुलाई से प्रारम्भ होगा। इनके नेतृत्व में शहर और आसपास के 10 लायंस क्लब, डिस्ट्रिक प्रॉजेक्ट सार्थक के अंतर्गत सेवा और प्रशासनिक गतिविधियां पूर्ण करेंगे।
इसी कड़ी में क्षेत्र छह से क्रमश: लायन सोनाली शर्मा एवम लायन दीपाली पॉल को जोन चेयरपर्सन मनोनीत किया गया। लायंस क्लब रायपुर शिखर और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ के सदस्यों ने बधाई दी है।
रायपुर, 16 मई। क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा रायपुर- एच-4 कृष्णा नगर, सी.एस.ई.बी. रोड, बम्लेश्वरी मंदिर के पास, डंगनिया, रायपुर (छ.ग.) दिन-492015) में स्थानान्तरित हो गया है। यह कार्यालय पूर्व में घड़ी चौक रायपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक, कोर लेखा पेंशन कार्यालय परिसर में संचालित था। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन, वित्त भाग द्वारा अधिसूचना जारी कर 1 मार्च 2022 से रायपुर संभाग के शेष 04 जिलों (धमतरी/ गारपार महासमुंद बलौदाबाजार-भाटापारा) हेतु नवीन क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा, रायपुर- सजित किया गया है। उप संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा, रायपुर-2 द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला जनपद पंचायत / ग्राम पंचायत, आयुक्त, नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधीकारी, उपसंचालक, पंचायत आदि सभी अंकेक्षणाधीन निकायों को पत्र जारी करते हुए नवीन पते पर पत्र व्यवहार हेतु अनुरोध किया गया है।'
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। बेबाक तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खमतराई क्षेत्र के साईं नगर में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें साथियों ने बेधडक़ घर में घुसकर साइकिल चुरा लिया। बता दे मामले में प्रदीप सिंह ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 12 मई के दोपहर में दो शातिर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए इनमें से एक मकान के अंदर में घुसा और वहां रखे साइकिल को चुरा लिया। इस मामले में प्रार्थी ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस शातिर चोर के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई। शहर में इन दिनों चोरों का बोलबाला है। सूने मकानों में सेंधमारी आम घटना है अब दिनदहाड़े चोर घर में घुस कर रिहायशी कालोनियों मैं वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस लोकल बदमाशों की खोजबीन कर रही है लेकिन नतीजा यह है कि शातिर पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का वेतन कोषालय के माध्यम से भुगतान करने की मांग की है। संघ की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संघ के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इसमें उन्होंने संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ प्रमुख संगठन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और इसमें सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय है। संगठन को अंतिम छोर तक पहुंचाते हुए प्रत्येक जिले और विकासखंड में पदाधिकारी बनाकर संगठनात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करें साथ ही जो पदाधिकारी केवल पद लेकर निष्क्रिय हो गए हैं उनके स्थान पर सक्रिय व्यक्तियों को जवाबदारी दी जाए। नियमित बैठक करने का भी सुझाव दिया गया। विकासखंड और जिला स्तर पर यदि कोई समस्या है तो उसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और सँयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा जाए उसकी सूचना प्रांतीय कार्यालय को भी दी जाए। कोई भी समस्या सीधे प्रांत को अवगत न कराएं जिले के माध्यम से ही सूचना प्रांतीय कार्यकारिणी को देवें। प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया पर वर्तमान में न्यायालय में मामला विचाराधीन है ऐसे में मांग की गई कि पदोन्नति प्रक्रिया जारी रखा जाए गोपनीय चरित्रावली का संकलन परीक्षण और फिर पात्र व्याख्याताओं का नाम डीपीसी के लिए भेजा जाए और जैसे ही कोर्ट से मामला का निराकरण होता है तत्काल पदोन्नति आदेश जारी किया जाए। इस संबंध में भी विभाग और शासन से अपील करने का निर्णय लिया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में इन विद्यालय में हिंदी माध्यम के छात्रों की प्रवेश बंद हो गई है इसे पुन: प्रारंभ की जाए। पालियों में विद्यालय का संचालन किया जाए। इन विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन कोषालय के माध्यम से देने की मांग करेगा। इस बैठक में राकेश शर्मा , राजीव वर्मा, अभय मिश्रा,जितेंद्र शुक्ला, लखन लाल साहू , गोर्वधन झा रामचन्द्र नामदेव , नरेन्द पर्वत , नीरज वर्मा, सजय चन्द्राकर, वेद राम पात्रे , प्रदीप शर्मा , रमाकांत पांडे , सुरेश चंद्र अवस्थी , अरुण साहू , राजेश पांडे , अनंत कुमार साहू , अरुण साहू , रविशंकर सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रायपुर, 16 मई। कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति और सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक 17 मई को दोपहर 2 बजे से कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। राजीव युवा मितान क्लब के तहत जिला स्तर पर क्लबों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने एवं सक्रिय किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा है।
रायपुर, 16 मई। शहर के तालाबों को पाटकर बड़ी आवासीय कॉलोनी या मॉल आदि बनाए जाने से एक बड़े हिस्से में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा नुकसान धोबी वर्ग को हो रहा है। जो तालाबों में कपड़े धोने का काम करते रहे हैं। समाज के कार्यकर्ता जीतेन्द्र निर्मलकर ने एक बयान में कहा कि सरोवर धरोहर योजना के तहत तमाम तालाबों का सौर्दर्यीकरण हो, अवैध कब्जधारियो ं को सख्ती से रोका जाये। कई तालाब पट चुके है।
रजबंधा तालाब, लेडी तालाब, पोद्दार तालाब, उछला तालाब चोबे कालोनी स्कूल के बगल का तालाब जो पट चुके है। तुरकी तालाब ,रामसागरिया सहित अन्य तालाब पटने के कगार पर है। तालाबों मे आने वाले गंदे पानी को रोकने ठोस व सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
निर्मलकर ने कहा राजनीतिक संरक्षण व निगम की चुप्पी के चलते अवैध कब्जधारियों के हौसले बुलंद है। निगम निगरानी रखे कई एकड मे फैले तालाब पट कर आधा हो गये कई पटने के कगार पर है, कही पर डबरी वाली स्थिति है। कुछ तालाबों के किनारे बने मकानो मे जलभराव के चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। गुढिय़ारी में कुछ रोज पहले चाकू से हमला कर फरार होने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। सोमवार को आरोपी धमेंद्र साहू और वेद प्रकाश साहू के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने बताया आरोपियों ने रविवार की रात करीब आठ बजे रूपनारायण वर्मा को जख्मी किया। इसके पहले आरोपी क्षेत्र में गाली गलौज करते हुए हंगामा कर रहे थे। विरोध जताने पर दूसरों को भी देख लेने की धमकी दी। प्रार्थी रूप नारायण के परिचितों पर भी हमला किया। रूप के अलावा शुभम वर्मा पर भी हमला कर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। अगले दिन घटना के बारे में पता चलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
रायपुर, 16 मई। निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित 15 अधिकारी बर्फीले तूफान के चलते लेह विमानतल में फंस गये है। उनकी निर्धारित फ्लाइट बर्फीले तूफान के आने के कारण से लेह विमानतल से उड़ान नहीं भर पाई. लगभग एक सप्ताह से ये सभी लेह लद्दाख की यात्रा पर है। आज उनकी दिल्ली के लिये निर्धारित फ्लाइट थ। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि अब कल की निर्धारित फ्लाइट से वे कल रायपुर लौटने का प्रयास कर रहे है। इस सम्बन्ध में उनकी एवं निगम अधिकारियों की लेह विमानतल पर उनके स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा चल रही है. उन सभी को विश्वास है कि लेह में मौसम सुधरेगा, बर्फीला तूफान थमेगा एवं वे एवं अधिकारीगण कल व्हाया नईदिल्ली रायपुर शहर वापस लौटेंगे। वे सभी अभी लेह एयरपोर्ट पर हैँ एवं बर्फीले तूफान के थमने की प्रतीक्षा कर रहे है।
रायपुर, 16 मई। धरसींवा पुलिस ने बीयर का अवैध कारोबार करने वाले युवक को हवालात में बंद किया है। आरोपी शाम के वक्त अवैध कारोबार में जुटा था कि इसी दौरान मुखबीर ने जानकारी दी। तुरंत आरोपी ज्योति मनहरे को पकड़ा गया। उसके पास मौके से तीन बीयर और नगदी रकम करीब साढ़े तीन सौ रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत में कार्रवाई की।
दो घंटे चली बैठक, जल्द फैसला संभव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। प्रदेशभर के निर्माण विभागों में करोड़ों रुपए के टेंडर बहिष्कार के फैसले से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस सिलसिले में सरकार के अफसरों के साथ कान्ट्रेक्टर पदाधिकारियों की हुई। इस बैठक पर कान्ट्रेक्टरों ने सहमति जताई है।
पीडब्ल्यूडी और मुख्यमंत्री के सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेशी और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सोमवार को बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया। यहां दोपहर 2:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मैं एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला सहित 10 पदाधिकारियों के साथ शासन के अफसरों ने कॉन्ट्रैक्टरो की मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा की। करीब 2 घंटे तक चली बैठक में अधिकांश मांगो को जायज मानते हुए निराकरण की दिशा में सहमति जताया है। अगली बैठक 1 सप्ताह के अंदर फिर बैठक आहूत करने का निर्णय है। टेंडर बहिष्कार के तीसरे दिन हुई बैठक में पीडब्ल्यूडी के सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेसी, छत्तीसगढ़ रोड कॉरपोरेशन के एमडी हिमशिखर गुप्ता के साथ प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी, एडीबी प्रोजेक्ट के निदेशक एस के कोरी रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप, अधीक्षण अभियंता बीएस कुरराम मौजूद थे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने कहा है कि अधिकारियों के साथ हुई बैठक काफी सकारात्मक थी। बैठक 2 घंटे चली जिसमें मुख्य रूप से निर्माण विभागों में अनुबंध के बाद बड़े मटेरियल के दामों सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, परंतु अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। बैठक में अफसरों ने एस ओ आर और बाजार मूल के अंतर की राशि का पैकेज दूसरे राज्यों में किस तरह तय की गई है। साथी गौण खनिज रॉयल्टी जिसके कारण कॉन्टैक्टर परेशान है उस विषय पर भी दूसरे राज्यों की शर्तों की जानकारी मांगा है।
एसोसिएशन ने तय किया है कि बढ़ते हुए मटेरियल के कारण जिस तरह से सभी निर्माण विभागों के कांन्ट्रैक्टरो कर्ज में डूब रहे हैं! इसी मजबूरी की वजह से टेंडर बहिष्कार का निर्णय लिया है। इसलिए जब तक एस ओ आर दर और बाजार मूल्य के बीच के अंतर की राशि सहित 15 सूत्रीय मांगों पर ठोस निराकरण का रास्ता नहीं निकल जाता तब तक सभी विभागों के टेंडरों का बहिष्कार किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में समुदाय और स्वैच्छिक भागीदारी की अनिवार्य भूमिका हैं। यह पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की हिमायत करने और उन्हे जुटाने के प्रभावी साधन के रूप में कार्य करता हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूली शिक्षा प्रणाली में सामुदायिक भागीदारी के महत्व की भी परिकल्पना की गई हैं। एनईपी 2020 की मूल भावना को आगे बढ़ाते हुए, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सामुदायिक और स्वैच्छिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक स्वयंसेवी प्रबंधन प्रणाली – विद्यांजलि 2.0 और दिशानिर्देश तैयार किया हैं।
विद्यांजलि 2.0 से भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय, भारतीय मूल के लोग, भारत में पंजीकृत संगठन गतिविधियों में योगदान देकर और सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कर सकेंगें। स्वयंसेवक ऐसे स्कूल में योगदान दे सकते है जो समर्पित पोर्टल के माध्यम से सहायता का अनुरोध करता हैं।
समुदाय एवं स्वयंसेवकों को स्कूलों से सीधे जोडऩे हेतु एक पोर्टल बनाया गया हैं जिसमें अपना पंजीयन कर सकते हैं। रू4द्दश1.द्बठ्ठ द्धह्लह्लश्च://1द्बस्र4ड्डठ्ठद्भड्डद्यद्ब.द्गस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 37 में तथा मोबाइल नंबर 9926615200 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला रायपुर के एस पटले ने बताया कि इसके दो मुख्य घटक है। पहला सेवाप्रदाता (वालेन्टियर) जिसके द्वारा शालाओं में विभिन्न विषयों को पढ़ाने हेतु सेवा प्रदान करना।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की जांच कर रही डीजीसीए की टीम ने निर्माता कंपनी अगुस्ता के अधिकारियों को भी तलब किया है। इसके पीछे यह बताया गया है कि हेलीकॉप्टर की मेनूफेक्चरिंग और असेंबलिंग में खामियां को दुर्घटना का कारण माना गया है।
डीजीसीए के आधा दर्जन विशेषज्ञों ने दुर्घटना की मौके पर जांच पूरी करने के बाद कंपनी से पूछताछ करने का फैसला किया है। रायपुर में स्टेट हैंगर के तकनीशियनों से हुई पूछताछ के बाद इसका स्पष्ट मत है कि दुर्घटना के पीछे मेंटेनेंस में कमियां नहीं थी। कहीं न कहीं चॉपर के निर्माण में खामियां रही है। विशेषज्ञों को यह बताया गया है कि 2007 में अगुस्ता 109 पॉवर, चॉपर के कई अहम पुर्जे इटली से दिल्ली लाकर एसेबल किए गए थे। उसके बाद से बीते 15 वर्षों में चॉपर कई बार खराब होता रहा है। दो दफे तो इंजिन भी रिप्लेस किया गया। टेल रोटेटर भी बदला जा चुका था।
विशेषज्ञों का कहना है कि या तो मूल पुर्जे में खामियां रही या बदले गए पुर्जों में। इन खामियों के चलते ही अगुस्ता कंपनी और डीजीसीए को कई बार मेंटेनेंस डायरेक्टिव्स देने पड़ते रहे हैं। यह निर्देश, रांची में दुर्टनाग्रस्त चॉपर के लिए भी दिए गए। यह घटना, 2012 में हुई थी। इस निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद भी डीजीसीए ने कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की। केवल यह कहा गया कि लॉकिंग सिस्टम को और पुख्ता किया जाए। इन तथ्यों के हवाले से ही डीजीसीए ने अगुस्ता कंपनी के टेक्निकल अफसरों को पूछताछ के लिए ई-मेल किया है।
भेंट मुलाकात का दौरा जारी रहेगा 19 से
इस बीच विमानन विभाग और सीएम सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात का दौरा जारी रहेगा। सीएम बघेल 19 मई से दूसरा चरण शुरू करेंगे। वे इस बार बस्तर, दौरे पर रहेंगे। इसके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। जिसका किराया 3 लाख रूपए प्रति घंटा होगा।
रायपुर, 16 मई। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। कर्मचारी संगठन द्वारा फिर से मांग पत्र तैयार किया गया है। जिसमें सातवें वेतनमान के चौथे किस्त के एरियर्स की भुगतान की मांग को लेकर रविवि के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारी संघ ने हड़ताल को लेकर जानकारी में बताया कि रविवि कर्मचारियों पहले भी अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय काम बंद कर विश्वविघालय परिसर में हड़ताल रहे हैं। विभाग द्वारा आश्वासन दिये जाने और कॉलेजों में परीक्षा के देखते हुए वापस कार्यालय काम पर लौट आए थे। जिसके बाद विभाग के द्वारा संज्ञान में नही लिया गया। रविवि के कर्मचारी अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं।
रायपुर, 16 मई। केन्द्र सरकार ने विकासशील को जल जीवन मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है। वे 1994 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। उनकी पत्नी निधि छिब्बर को सीबीएसई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
रायपुर, 16 मई। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई की है। रविवार को दो आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया मोहम्मद वसीम निवासी राजातालाब, गांधी चौक से नगदी रकम 320 रूपये एवं पास से 200 रूपये एवं ताश पत्नी बरामद किया। इधर सुरेश चौधरी निवासी गांधी चौक पर अलग से कार्रवाई करते हुए उसके पास से भी दांव लगाने के दौरान 430 रूपये बरामद किए। पुलिस ने बताया कि रात के समय संदिग्ध जमावड़े की सूचना मिलने के बाद गश्ती दल ने आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आ रही दुखद खबरों को देखते हुए कॉउसलिंग सेल का गठन कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार हेल्पलाईन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और कैरियर कॉउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श (कैरियर कॉउंसलिंग) मनोचिकित्सक व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाती शर्मा, तरूण कुकरेजा, सुश्री एन. कुरियन, डॉ. वर्षा वरवंडकर की उपस्थिति में समस्या समाधान व कैरियर कॉउंसलिंग किया जा रहा है। हेल्पलाईन का संचालन उप सचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं हेल्पलाईन समन्वयक सहायक प्राध्यापक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक श्रीमती अलका दानी, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री राजेन्द्र दुबे, श्रीमती अनिता सौंधी और डॉ. अर्चना वर्मा के सहयोग से किया जा रहा है। हेल्पलाईन में विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक 23 मई तक प्रात: 10:30 से सायं 5:00 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान व कॉउंसलिंग कर सकते हैं। 14 मई को दसवीं व बारहवीं की रिजल्ट घोषित होते ही हेल्पलाईन में लगातार 356 लोगों की समस्या का समाधान सुगमता से किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और गुजरात से भी हेल्पलाईन नंबर पर परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन के संबंध में परामर्श प्राप्त किया गया।
नार्कोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। नार्कोटिक्स सेल के स्पेशल दस्ते ने उरला क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है जहां से दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे गए। तस्करों के पास गांजा से भरा हुआ ट्रक जब्त किया गया। तौल के बाद पुलिस ने गांजा की कीमत करीब 24 लाख रुपये तक बताई। गांजा स्टॉक के साथ ट्रक को भी जब्त किया।
सोमवार को सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने स्पेशल सेल की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कन्हेरा सांई मिल कंपनी के पास से संदिग्ध हालत में दो लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रंजन कुमार साहू और मि_ू पदयाली दोनों निवासी ओडिशा बताया। संदेहियों के पास जब तलाशी ली तब गांजे का भारी भरकम स्टॉक बरामद हो सका। एएसपी सिटी ने बताया, आरोपी ट्रक में औद्योगिक सामान के बहाने उरला पहुंचे थे। मुखबीर की ओर से सटीक जानकारी देने पर ट्रक रूकवाया गया। ट्रक में लगाए गए कवर को हटाकर बारी-बारी से पार्सल की जानकारी ली, सभी पार्सल में से गांजा बरामद हुआ। भारी भरकम गांजा होने के कारण तुरंत मौके पर इलेक्ट्रीक तौल लेकर उसका वजन कराया गया। आरोपियों के पास से बरामद गांजा स्टॉक 480 किलो होना बताया गया। नशा कारोबार करने वालों के बीच इतना गांजा लगभग 24 लाख रुपये तक का है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर नागपुर में खपाने की तैयारी में थे। रायपुर के रास्ते नागपुर निकलना चाहते थे। लेकिन मुखबीर की सूचना देने के बाद दोनों आरोपियों को तुरंत दबोच लिया गया।
आरोपियों ने ट्रक के अंदर बोरियों में गांजा का पार्सल तैयार किया था। बारी-बारी से बोरी बाहर करने के बाद पुलिस ने इसकी गिनती की। 16 बोरियों में गांजा भरकर इसे खपाने का प्लान बनाया गया था। बोरियों में गांजे की सूखी पत्तियों के साथ में गीले टहनिया वाले स्टाक मिले।
चेक पोस्ट को दे गए चकमा
प्रदेशभर में शराब और गांजा कारोबार रोकने के लिए पुलिस विभाग ने नए चेक पोस्ट बनाए हैं। ओडिशा से रायपुर के रास्ते सरायपाली, महासमुंद, पिथौरा, बागबाहरा मार्ग पर बड़े चेक पोस्ट हैं बावजूद आरोपी यहां से चकमा देने में कामयाब रहे। गाड़ी में लोहा सामग्री बताकर चेक पोस्ट पार किए।
और सडक़ किनारे लगा दिए ढेर
पुलिस ने गाड़ी जब्ती के बाद बड़ा स्टॉक होने के कारण उसे तौल करने सडक़ किनारे ही खाली जगह पर गांजे का ढेर लगाया। पार्सल उतारने के बाद यहीं तौल मशीन बुलवाकर जांच पड़ताल की। जिले में गांजा तस्करी के मामले में यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद से अन्य राज्यों में भी कर्मचारी संघ अपनी सरकारों पर दबाव बनाए हुए हैं। इन दिनों आंध्रप्रदेश के कर्मचारी संगठन राजधानी विजयवाड़ा में प्रदर्शनरत है। दरअसल एपी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए गांरटीड पेंशन स्कीम की घोषणा की है। कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। इस योजना में सरकार ने यह गारंटी दी है कि रिटायरमेंट के बाद जीवन पर्यांत 18 हजार रूपए हर माह पेंशन देगी।
कर्मचारियों का कहना है कि 20-25 और 30 के बाद रिटायर होने पर उस दौर की महंॅगाई में 18 हजार का स्थायी पेंशन ठीक नही है। हमें गारंटीड पेंशन स्कीम नही पुरानी पेंशन स्कीम चाहिए। जैसा छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों ने लागू किया है। एपी कर्मचारी संघ अपने धरना स्थल पर भूपेश बघेल,अशोक गहलोत की तस्वीर लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वे दोनों के जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए तस्वीर का दुग्धाभिषेक भी करते हैं। ऐसा पिछले एक सप्ताह से चल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। इलाके में दो युवकों पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने जानलेवा हमला किया। सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर बेदम पिटाई कर दी। दहशत फैलाने जमा होने वाले युवकों की जब शिकायत हुई तब पुलिस ने मामूली जमानती धारा में कार्रवाई समेट लिया। आरोप है हमला करने वाले चाकू डंडे से लैस होकर पहुंचे थे। शरीर में चाकू से भी हमला कर चोट पहुंचाया।
इस मामले में सौम्य दुबे ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया तकरीबन साढ़े सात बजे सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में सभी जमानतीय धाराओं में मारपीट व गाली गलौज करने का केस दर्ज किया। सौम्य का कहना है वह अपने दोस्त अनिल नाग के साथ मौके पर था। आरोपी सुफियान और उसके 10 से अधिक साथियों ने भनपुरी चौक में मारपीट की। प्रार्थी का कहना है सुफियान खान किसी लडक़े को गाली गलौज कर रहे थे। इस मामले में हस्तक्षेप कर जब विवाद के बारे में पूछा तभी सुफियान और उसके लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी डंडे के साथ नुकीले चीज से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। सौम्य का कहना है उसके दोस्त अनिल को भी घसीट-घसीट कर पीटा। पूरे बाजार में दहशत फैलाते रहे। बताया गया कि पुलिस तत्काल कार्रवाई न करते हुए आरोपियों को जीप में बिठाकर घूमती रही। इसके पीछे पुलिस पर राजनीतिक दबाव बताया गया है। ये युवक हाल ही में युपी के मौदहा से आकर बसे हैं। समाज विशेष के होने के कारण पुलिस के हाथ कांप रहे हैं। पुलिस केवल यही कह रही है कि जल्द गिरफ्तार करेंगे। जबकि उनके खिलाफ जमानती धारा लगाई गई है।
रायपुर, 16 मई। निर्मला श्रीवास्तव का 67 वर्ष की आयु में रविवार शाम को हृदयघात से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 12 बजे देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम में किया गया। वे अनिमेष श्रीवास्तव की मां और अमृतांश श्रीवास्तव की दादी थीं।
राजधानी में सीएम हाउस घेरेंगे भाजपा नेता
रायपुर, 15 मई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में सोमवार 16 मई को जेल भरो आंदोलन करने जा रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी भयभीत हैं कि अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाना चाहती हैं, उठ रहे जन आक्रोश को कुचलना चाहती हैं, छत्तीसगढ़यों से अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती हैं और इसी लिए छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन आंदोलन पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ की डरी हुई कांग्रेस सरकार द्वारा काला कानून लाकर छत्तीसगढ़ में आपातकाल की यादों को ताजा करने का कृत्य किया जा रहा हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 16 मई को प्रदेश के सभी जिलों में भूपेश बघेल सरकार के काला कानून के विरोध में जेल भरो आंदोलन करेगा और कांग्रेस सरकार से इस काला कानून (भूपेश एक्ट) को वापस लेने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में तानाशाही चलाने वाली सरकार की जेल भाजपा के आंदोलन के सामने छोटी पड़ेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के जेल भरो आंदोलन के तहत राजधानी रायपुर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग चार स्थानों तेलीबांधा तालाब, आजाद चैक, फाफाडीह चैक और कालीबाड़ी चैक से एक साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने कूच करेंगे। राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अभिनेष कश्यप, मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू, देवजीभाई पटेल, नवीन मारकंडेय, संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा, अम्बिका यदु, मीनल चैबे, अमित साहू सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में जेल भरो आंदोलन कर रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जशपुर में आंदोलन में शामिल होंगे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जेल भरेंगे। राजनांदगांव जिले में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव मौजूद रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत बिलासपुर में शामिल होंगे। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय,सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन दुर्ग में मौजूद रहेगे।
धमतरी में पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, जिला अध्यक्ष शशि पवार रहेंगे मौजूद। कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेख सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर। बस्तर में केदार कश्यप, किरण देव होंगे शामिल। इसके साथ ही सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री अपने-अपने जिलों में जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा लाए गए काले कानून (भूपेश एक्ट) का विरोध करेंगे।