छत्तीसगढ़ » बस्तर
जगदलपुर, 5 अक्टूबर। बस्तर दशहरा में बस्तर संभाग के अलग-अलग जगहों से आने वाले देवी देवताओं केसराय स्थलों का विकास कार्य किया गया है। शनिवार को बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप और स्थानीय विधायक किरण देव ने शीतला माता मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में देव सराय स्थल का लोकार्पण किया। दोनों सराय स्थलों को 58 लाख 64 हजार की लागत से निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में अतिथियों ने मां दंतेश्वरी की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित, माल्यार्पण कर सराय स्थल का फीताकाट कर लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर दशहरा एक सामाजिक समरसता का अच्छा उदाहरण है। सदियों से चली आ रही परंपरानुसार दशहरा को देखने के लिए देश-दुनिया के लोंग आते है। दशहरा की व्यवस्था में सभी की सहभागिता जरूरी है। देवी-देवता के सराय हेतु आगे और व्यवस्था की जरूरत होगी, देवी-देवता के सम्मान के साथ ही मांझी चालकी,नाइक, पाईक का भी सम्मान करने के साथ ही बस्तर दशहरा का महत्व और बढ़ेगा। शासन प्रशासन के साथ सभी समाज का योगदान आवश्यक है।
विधायक किरण देव ने कहा कि लगातार बस्तर दशहरा का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। 700 वर्षो से हमारे पूर्वजों ने बस्तर दशहरा की परंपरा को सहेजा है उसे और बेहतर कर व्यवस्थाओं को बढ़ाने का प्रयास जारी है। आज देव सराय स्थल की व्यवस्था हेतु लोकार्पण किया जा रहा है। इस हेतु शासन प्रशासन का आभार के साथ दशहरा में शामिल होने वाले देवी-देवता के लिए सराय की बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर महापौर सफिरा साहू, उपाध्यक्ष बस्तर दशहरा समिति श्री लक्ष्मण मांझी, हरिस एस, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी, एसडीएम भरत कौशिक, तहसीलदार एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति रूपेश मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अक्टूबर। दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन शुरू हुआ। इस ऑपरेशन में पुलिस जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की, वहीं नक्सलियों के शव को पुलिस जवानों द्वारा कंधे पर लादकर मुख्यालय लाया गया।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को शुक्रवार को सूचना मिली कि ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिऱाक में हैं, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के लीडर से लेकर बड़े कैडर आये हुए है। सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा जिला, नारायणपुर जिला के अलावा अन्य पुलिस टीमों की एक संयुक्त टीम को नक्सलियों के गढ़ को भेदने के लिए भेजा गया।
सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया। जवानों को देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए। जवानों ने यहां 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। फायरिंग रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ एके-47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं। इसे अब तक सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस जवानों ने सभी 31 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद सभी जवान सही सलामत जंगलों से वापसी करना भी शुरू कर दिया है।
पुलिस द्वारा जारी तस्वीरों में देखा गया है कि नक्सलियों के शव को जवान अपने कंधे पर उठाकर पैदल मुख्यालय लौट रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान तीव्र गति से चल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा के सदस्य बनाने सदस्यता रथ का परिचालन किया जाएगा। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव ने भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष भाजपा सदस्यता रथ को भाजपा ध्वज दिखा कर रवाना किया। सदस्यता रथ जिले के सभी 11 मण्डलों में भ्रमण करेगा और भाजपा के सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बनाने लोगों के मध्य पहुंचेगा।
भाजपा सदस्यता रथ के परिचालन के शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि पहली सितम्बर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान आरंभ हुआ है और सदस्यता अभियान के एक माह के उपरांत करोड़ों लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम को निरंतर तीव्र गति प्रदान करने भाजयुमो द्वारा भाजपा सदस्यता रथ का परिचालन समूचे प्रदेश में आज से एक साथ आरंभ हुआ है।
भाजपा सदस्यता रथ गाँव गाँव तक पहुँचेगा, कॉलेज, छात्रावास का भ्रमण कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सतत कार्य कर रहा है, लोगों के बीच भाजपा सदस्यता को लेकर हर जगह भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
भाजपा सदस्यता रथ के शुभारंभ के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, विद्याशरण तिवारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, योगेंद्र पांडे, दंतेश्वर नायडू, संजय पांडे, रजनीश पानीग्राही, बृजेश भदौरिया,सुरेश गुप्ता,आयेंद्र सिंह आर्य,मनोहर दत्त तिवारी, राजेश श्रीवास्तव,रंजीत पांडे, आशुतोष पांडे,राजपाल कसेर,राधेश्याम पंद्रे,सदस्यता अभियान प्रभारी लक्ष्मण झा, शशिनाथ पाठक,प्रकाश झा, अखिलेश शुक्ला,रमन चौहान, अभिलाष यादव, बसंत कश्यप, मनोज पटेल,आशु आचार्य,रोहित खत्री,सूर्यभूषण सिंह, अभिषेक तिवारी,योगेश मिश्रा,विकास पात्रो, आशीष मिश्रा,मंजू साहू, किरण सेन,रूपेश समरथ,सुरेश कश्यप, विनय राजू,योगेश पानीग्राही,सुभेंद्र भदौरिया,राज पांडे,पवन गुप्ता, प्रशांत पात्रा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जगदलपुर, 4 अक्टूबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में रहने वाले एक ट्रक चालक के नाबालिगबेटे ने शुक्रवार की सुबह अपने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बेटे को फंदे में लटके उसकी माँ ने पहले देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। शव को पीएम के लिए मेकाज ले जाया गया।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि आड़ावाल खासपारा निवासी शशि कुर्रे का नाबालिग बेटा जो कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रहा था, पिता ट्रक चालक का काम करते है और सामान छोडऩे के लिए रायपुर गए हुए थे। आज सुबह जब नाबालिग सोकर उठा तो उसकी माँ ने देखने के बाद अपने काम करने के लिए चली गई, तब तक नाबालिग ने किचन में लगे पंखे में फंदा बनाकर उसमें झूल गया।
काम करके जब मां किचन में आई तो उसने अपने नाबालिग बेटे को फंदे में लटका देख शोर मचाने लगी, जिसके बाद घर में मौजूद दोनों छोटी बहन भी जाग गए। आसपास के लोगों ने बोधघाट पुलिस को सूचना दी, जहां शव को पीएम के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे गाँव में देखा गया, वीडियो फैला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 अक्टूबर। बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे एक गाँव में काम कर रहे ग्रामीणों ने अचानक से एक गिद्ध को देखा। इतने पास गिद्ध को देख उसे देखने लोगों की हुजूम लग गया, वहीं गिद्ध भी उडऩा छोड़ ग्रामीणों तक पहुंच गया।
ग्रामीणों ने गिद्ध को भूखा समझ बकरे का मांस खिलाना शुरू किया तो गिद्ध खाने लगा। गाँव के कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। गिद्ध के जाने से पहले ग्रामीणों ने उसके पैर में जीपीएस सिस्टम के साथ ही कैमरा को भी देखा, जिससे कुछ अनहोनी की शंका जाहिर की।
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के चेरला मंडल केंद्र में देर शाम जीपीएस ट्रैकर वाला एक गिद्ध आया, वहां काम करने वाले कुछ लोगों ने देखा कि गिद्ध चेरला के नायका कॉलोनी में एकलव्य विद्यालय के पास एक खोखले इलाके में आया है। ग्रामीणों ने उसे भूखा समझ कर उसे खाने के लिए बकरे का मांस भी दिया,गिद्ध कुछ देर बाद उड़ गया, लेकिन उसके पैरों में कैमरा और जीपीएस ट्रैकर होने के कारण गांव वाले असमंजस में पड़ गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 अक्टूबर। नवरात्र के प्रथम दिवस विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कंगोली के शीतला माता मंदिर में कलश स्थापना, दीप प्रज्ज्वलित, आरती की गई, तत्पश्चात् 108 पौधे का लक्ष्य लेकर पौधरोपण मंदिर परिसर में प्रारंभ किया गया।
प्रतिदिन ग्राम के रिक्त स्थानों में पौधे लगाकर 108 पौधे का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। लक्ष्य पूरा होते ही अगला लक्ष्य 1008 पौधे का होगा जिसका उद्देश्य धार्मिक के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा है। ग्राम वासियों का कहना है कि जब से प्रदूषण रिपोर्ट में बस्तर का नाम देखा है और बस्तर का दिन प्रतिदिन तापमान भी बढ़ रहा है जो आने वाले दिनों में और भी भयावह हो सकती है,जिससे निपटने अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। मन्दिर में प्रतिदिन आरती,सत्संग,मंत्र जाप,नवरात्र अंतिम दिन भंडारा व विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करना तय हुआ है।
इस आयोजन में डिप्टी रेंजर ललन तिवारी, वन कर्मी मंगलू,हेम दास नाग,लोकमान्य तिलक वार्ड के पार्षद दयाराम कश्यप,पुजारी रामदास,पटेल बलिराम,मारसाय,खगेश्वर्,पुष्पा नेताम,तारा यादव, माया यादव,मंजु सिंह,पूजा सिंह,बिक्कु सिंह राय,हरेंद्र सिंह राय,दिलीप नेताम,रोहन कुमार,संजय मौर्य, संतोष मौर्य, विमल निषाद,देवेश यादव इत्यादि, ग्राम के सज्जन,भक्त उपस्तिथ थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से महात्मा गॉंधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक मनाये गये सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हाल में आयोजित संभाग स्तरीय संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुये।
श्री देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पहलुओं पर बिन्दु वार प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में बीते दस वर्षों में भारत ने विकास व आत्मनिर्भरता में ऊचाईयो को छुआ है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठोस निर्णय व दूरदर्शी नीति से ही संभव हो सका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखित साहित्य पॉवर विदिन: द लीडरशीप लीगेसी आफ नरेंद्र मोदी पर संभाग स्तरीय संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व,शासन और 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर प्रकाश डालती है। कोराना जैसी वैश्विक महामारी के कठिनतम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश व देशवासियों को बचाया। कोरोना से बचने भारत में टीके का ईजाद हुआ, जिसका लाभ देश सहित दुनिया के अन्य देशों को मिला। श्री देव ने कहा कि भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने का सर्वाधिक कार्य बीते दस वर्षों में हुआ है। दुश्मन देश के घर में घुस कर जवाब देने की आक्रामक नीति भारत ने अपनायी है। आतंकवादी घटनायें अब नहीं होती, दुनिया के सभी बड़े देशों से भारत के दोस्ताना संबंध दूरदर्शी विदेश नीति का सफल परिणाम है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक व प्रशासनिक कुशलता को दर्शाता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि हमारा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
संगोष्ठी को बस्तर सांसद महेश कश्यप व भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी ने भी संबोधित किया। आयोजन में प्रमुख रूप से बैदूराम कश्यप,श्रीनिवास राव मद्दी, विद्याशरण तिवारी, महापौर सफीरा साहू, योगेन्द्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, अश्विन सरडे, रजनीश पाणिग्रही, आर्येन्द्र आर्य, संग्राम सिंह राणा,रंजीत पाण्डेय, शैलेंद्र भदौरिया,अविनाश श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, नरेंद्र पाणिग्रही, बी जयराम, ईश्वर राव, दंतेश्वर राव, विक्रम सिंह यादव, रोहित त्रिवेदी, बृजेश भदौरिया, शशि नाथ पाठक,अभय दीक्षित, संतोष बाजपेयी, योगेश ठाकुर, योगेश शुक्ला, दिनेश केजी, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, ममता पोटाई, राणा घोष, राजेश श्रीवास्तव, दिलीप झा, अविनाश गौतम उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 अक्टूबर। जगदलपुर शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक 2 परिसर, हाई स्कूल पंडरीपानी, महारानी लक्ष्मीबाई परिसर, पनारापारा,केवरा मुंडा, भैरमगंज, जगतु माहरा विद्यालय परिसर (बस्तर हाई स्कूल), हाटकचौरा में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने छात्राओं को 326 साइकिल वितरण किया।
सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विधायक किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज जगदलपुर शहर में छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। बेटियां है तो कल है ,सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें, हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है कि शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना। किरण देव ने कहा यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रख विषय को लेकर पढ़ाई करें जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है।
श्री देव ने कहा कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिये सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है, हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है, जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा, किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक 2 में 41,पंडरीपानी 47 ,महारानी लक्ष्मी बाई 151 ,पनारापारा 13, भैरमगंज 09, जगतु माहरा (बस्तर हाई स्कूल )08, हाटकचौरा 28 ,केवरामुड़ां 27 साइकिल का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ,जिला अध्यक्ष भाजपा रूप सिंह मंडावी , एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,आलोक अवस्थी ,नरसिह राव, विद्यासरण तिवारी ,पार्षद निर्मल पाणिग्रही ,त्रिवेणी रंधारी, कमलेश पाठक ,मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,राजेश श्रीवास्तव , आरेंद्र आर्य, योगेश ठाकुर , प्रकाश झा ,योगेश शुक्ला ,राकेश तिवारी कमल पटवा ,लक्ष्मण झा , गोविंद ईनाणी ,डीईओ बलिराम बघेल ,बीईओ मानसिंह भारद्वाज, प्राचार्यगण एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
सुकमा से कैदी का इलाज कराने आए थे मेकाज
जगदलपुर, 3 अक्टूबर। सुकमा के रक्षित केंद्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ ही अन्य जवान नक्सली कैदी का इलाज कराने के लिए मेकाज आये थे, जहाँ से कैदी को भर्ती करने के बाद खाना खाने जाने के दौरान एक स्कार्पियो चालक ने ठोकर मार दी। घायल जवान को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि कांकेर जिले के मुसुरपुट्टा निवासी चंद्रभान अरकरा (55 वर्ष) अपने अन्य साथियों के साथ नक्सल मामले में गिरफ्तार नक्सली को इलाज के लिए मेकाज 1 अक्टूबर को लेकर पहुँचे, जहाँ कैदी को भर्ती करने के बाद प्रधान आरक्षक अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए निकले थे कि अचानक से दंतेवाड़ा कर्मा परिवार में चलने वाले फॉलो वाहन के चालक ने ठोकर मार दी। घायल प्रधान आरक्षक को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ 2 अक्टूबर की रात प्रधान आरक्षक ने दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कार्पियो चालक ने गाड़ी को परपा थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया, वहीं घटना के बारे में जानकारी भी दी। परपा पुलिस ने घटना वाले दिन ही आरोपी स्कार्पियो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था, वहीं प्रधान आरक्षक की मौत के बाद आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक प्रधान आरक्षक के 3 बच्चे हंै, जिनमें 2 बेटे व एक बेटी है।
जगदलपुर, 2 अक्टूबर। कांकेर जिले के पखांजूर अंतर्गत कापसी वन परिक्षेत्र में महला के पास अज्ञात वाहन एक मादा हिरन को ठोकर मार फरार हो गया। इस घटना में मादा हिरण की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन कर्मी हिरण के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि कापसी वन परिक्षेत्र के महला के पास सुबह एक मादा हिरण का शव देखा गया। ग्रामीणों का कहना था कि रोजाना की तरह आज सुबह भी जब वे जंगल लकड़ी बीनने के लिए जा रहे थे तो सडक़ पर मादा हिरण का शव देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को दी।
अधिकारियों ने बताया कि मादा हिरण को सडक़ पार करते अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया होगा। फिलहाल शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 अक्टूबर। बस्तर दशहरा पर्व की शुरुआत को देखते हुए बस्तर पुलिस ने कमर कस ली है, जिसके चलते पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था शुरू कर दी है। इस सुरक्षा में न सिर्फ बस्तर पुलिस बल्कि रेंज से भी बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों को बुलाया गया है।
इस संबंध में बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों ने बताया कि आज से काछनगादी रस्म के साथ बस्तर दशहरा की शुरुआत की जा रही है, जिसमें भंगाराम चौक स्थित काछनगुड़ी में पनका जाति की कुवारी कन्या को कांटो के झूले में सुलाया जाता है, जहाँ बस्तर महाराज कमल चंद्र भंजदेव काछनगुड़ी जाकर माँ से आशीर्वाद लेकर बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति लेंगे। इस दौरान चौक को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा, जहाँ पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों को तैनात किया जाएगा।
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर दशहरा के लिए हथियारों के साथ 500 जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही राज्य और रेंज से बल मांगा गया है, जिससे कि इस दशहरा पर्व के दौरान किसी भी तरह से कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर संभाग के 4 जिलों से अतिरिक्त जवानों की टुकड़ी बस्तर पहुँच चुकी है, साथ ही बस्तर दशहरा के जिन प्रमुख स्थानों में विधि विधान होने को रहते हैं, वहां पर तैनाती भी शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा आला अधिकारियों को हर जगह के लिए कमान भी सौंप दिया गया है।
जगदलपुर, 2 अक्टूबर। बुधवार को भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला संघ बस्तर द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा एमएलबी कन्या क्र-2 जगदलपुर में किया गया। जिसमें जिला संघ बस्तर के जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डे, जिला आयुक्त सह पदेन जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर.बघेल, जिला आयुक्त गाइड सुधा परमार एवं पूर्व डी.ओ.सी. महेश देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।
स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ द्वारा संजय पाण्डे का स्वागत जे.पी.पाठक डी टी सी स्काउट द्वारा, श्री बघेल का स्वागत दसरु यादव डी ओ सी स्काउट द्वारा, सुधा परमार का स्वागत मीरा हिरवानी डी ओ सी गाइड द्वारा एवं महेश देवांगन का स्वागत गोपेन्द्र शार्दुल द्वारा किया गया।
बी. आर.बघेल जिला शिक्षा अधिकारी पड़े जिला कमिश्नर स्काउट द्वारा उद्बोधन में स्काउट्स एवं गाइडस् के अनुशासन बद्ध रहते हुए कार्य करने की शैली की तारीफ की। उद्बोधन सत्र में महेश देवांगन भूतपूर्व डीओसी स्काउट द्वारा अपने कार्यकाल में किये कार्यों का उदाहरण देते हुए स्काउटिंग को और प्रेरणा दायक बनाने तैयार रहने कहा गया।
जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है जहाँ विभिन्न धर्म संप्रदाय के लोग निवासरत हैं देश कि अक्षुणता को बचाने हेतु हम महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर सर्वधर्म प्रार्थना कर देश में सभी धर्मों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हैं साथ है स्काउटिंग के जरिये समाज में आज के दिन स्वच्छता कार्य कर एवं किसानों और जवानों का सम्मान कर दोनों पुण्य आत्माओं को नमन करते हैं।
कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त दशरू राम यादव के द्वारा अतिथियों के द्वारा समय देने पर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन लिलेश देवांगन सह जिला सचिव द्वारा किया गया, उद्बोधन पश्चात् प्रार्थना की गई जिसमें बौद्ध , हिन्दू, ईसाई, मुस्लिम एवं सिक्ख धर्म के अनुयायीयों द्वारा अपने धर्म की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज महापात्र जिला सचिव स्काउट गाइड विभिन्न स्कूलों गिरधर रावटे, अनिल शुक्ला, बृजेश्वरी पोद्दार, भूमिका निषाद, निशा साहू, जयंती लोहाना, कंचनविश्वकर्मा ,तनुल गुप्ता, नीरज मरावी, ज्योति तिग्गा, मालती पोर्ते,सुनिता डहरिया, जुलेखा शाह सहित स्काउटर गाइडर तथा एन.सी.सी.के अधिकारी एवं एन सी सी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यह जानकारी मनोज महापात्र जिला सचिव स्काउट गाइड ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अक्टूबर। नारायणपुर जिले के कस्तूरमेटा और मोहदी के बीच नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सडक़ के बीचोंबीच 3 कुकर बम लगाए थे। जवानों ने सडक़ पर वायर देखा, इसके बाद सडक़ खोदकर बम को बाहर निकाल कर उसे डिफ्यूज कर दिया।
अफसरों ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी जवानों की एक टुकड़ी सर्चिंग पर निकली थी, जहां नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए कस्तूरमेटा और मोहंदी के बीच में 5 -5 किलो के 3 कुकर बम को दबा कर रखे थे।
अचानक से जवानों की नजर तार पर गई, जहाँ जवानों ने बीडीएस की टीम को बुलाया गया, जहाँ टीम ने तीनों बम को बाहर निकालकर उसे नष्ट कर दिया।
ग्रामीण का पैर टूटा, अस्पताल में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अक्टूबर। विश्व प्रसिद्ध दशहरा न सिर्फ बस्तर बल्कि विश्व में भी काफी प्रसिद्ध है, इस दशहरा पर्व को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हंै, इस रस्म को निभाने के साथ ही चार और आठ चक्का के रथ का निर्माण करने बस्तर के ग्रामीण ही अहम भूमिका निभाते हंै, ऐसे में इसी आठ चक्का रथ का निर्माण करने के दौरान लकड़ी गिरने से एक ग्रामीण का पैर टूट गया, उसे अस्पताल में भर्ती तो करा दिया गया, लेकिन उसका हालचाल पूछने के लिए कोई भी नहीं गया।
बस्तर दशहरा पर्व के लिए तैयार किए जा रहे दुमंजिला काष्ठ रथ के निर्माण के लिए लकड़ी लाने के दौरान ग्रामीण का पैर टूट गया, पिछले कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज में पंचम निषाद का इलाज चल रहा है। इन 8 दिनों में कोई भी उसका हाल-चाल जानने नहीं पहुंचा और इस बात का उसे खेद है।
विश्व प्रशिद्ध बस्तर दशहरे पर्व में मुख्य आकर्षण विशालकाय रथ होता है। इस साल 8 चक्कों का रथ तैयार किया जा रहा है। इसे बनाने के दौरान ही पंचम निषाद का पैर टूट गया था, चोट गहरी थी, इसलिए डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा। दर्द से कराह रहे पंचम का हाल जानने न तो कोई जनप्रतिनिधि पहुंचा और न प्रशासन के लोग,
बस्तर सांसद और दशहरा कमेटी के अध्यक्ष महेश कश्यप का इस संबंध में कहना है कि समय के साथ बदलाव हो रहा है। पहले कंधे पर भारी-भरकम लकडिय़ां ढोकर लाई जाती थीं और अब ट्रकों से लाई जा रही हैं। सडक़ भी अच्छी है। धीरे-धीरे और सुविधाएं जुटाएंगे।
सांसद ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
जगदलपुर, 1 अक्टूबर। सांसद महेश कश्यप ने मंगलवार को जगदलपुर शहर के धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, पार्षदगण, कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी और गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं नगर निगम के स्वच्छता दीदियां भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान क्रीड़ा परिसर एवं कन्या पॉलिटेक्नीक परिसर की साफ-सफाई किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के जरिए बस्तर एवं गांधी जी के चश्मे की प्रतिकृति बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर सांसद श्री कश्यप ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता एवं साफ-सफाई को मानव जीवन का जरूरी हिस्सा मानकर इसे पूरे देशवासियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। पूज्य बापूजी की यह प्रेरणास्पद पहल हमारे जीवन के लिए अमूल्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बापूजी की इस पहल को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और शहरों एवं गांवों तक स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। आईये हम सभी अपने शहर, गांव और प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता निभाएं। वहीं अन्य लोगों को भी स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति प्रोत्साहित करें। इस मौके पर महापौर सफीरा साहू ने भी उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई की दिशा में सजग रहकर सहभागी बनने का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर राज्य के सभी 184 नगरीय निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता एवं साफ-सफाई के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अक्टूबर। सोमवार की शाम को जगदलपुर जि़ला बस्तर में पदस्थ उप निरीक्षक सुखलाल बघेल एवं सहायक उप निरीक्षक सरजू राम के सेवानिवृत्त होने पर जगदलपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्रिवेणी परिसर हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सहित जिले से अन्य पुलिस अधिकारियों ने दोनों सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों को उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना संबंधित शुभकामना दी।
उप निरीक्षक सुखलाल एवं सहायक उप निरीक्षक सरजू राम ध्रुव ,आरक्षक के पद पर जि़ला बस्तर में भर्ती हुए तथा समय समय पर पदोन्नत होकर सहायक उप निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के पद पर वर्तमान में कार्यरत थे, इनके पूरे सेवाकाल के दौरान पुलिस विभाग के द्वारा समय समय पर इन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक के द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, योगेश देवांगन ,नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आईपीएस आकाश श्रीमाल, उप पुलिस अधीक्षक सूश्री अपूर्वा क्षत्रिय,उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू , उप पुलिस अधीक्षक दिलीप कोशले , उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी, उप पुलिस अधीक्षक ईश्वर द्विवेदी , उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन , उप पुलिस अधीक्षक सूश्री दीपमाला कुर्रे , उप पुलिस अधीक्षक सूश्री सुशांता लकड़ा, दोनों सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और इनके परिवार के सदस्य सहित जि़ला बस्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। ट्रक में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते गुजरात के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जब्त गांजा की कीमत करीबन 15,30,000 रूपये है। गुमराह करने जैविक खाद परिवहन के आड़ में ट्रक में ओडिशा से धनपुंजी के रास्ते होते हुये अमरावती महाराष्ट्र की ओर गांजा ले जा रहे थे ।
इस दौरान 29 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक क्रमांक जीजे 23 -एडब्ल्यू1477 में अवैध रूप से गांजा रखकर ओडिशा से धनपुंजी जगदलपुर की ओर जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किये।
चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम भारवाड़ राजूभाई रघु भाई गुजरात का रहने वाला बताया. मौके पर आरोपी के ट्रक को चेक करने पर ट्रक के डाला में जैविक खाद के बोरियों की बीच में छिपाया 5 प्लास्टिक बोरियो में 15 पैकेट कुल जुमला वजन 153.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 15,30,000 रूपये को बरामद कर जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमती 2000000/ रूपये एक मोबाईल कीमती 10000/ रूपये 40 नग बोरिया में भरा जैविक खाद कीमती 12000/ रूपया कुल जुमला 35,52,000/ रूपये को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ की दस हजार करोड़ रुपए की सडक़ योजनाओं को मंजूरी दी है। इस राशि से राज्य में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इन परियोजनाओं से राज्य में सडक़ बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी।
रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच पहले फेज़ का काम रिकॉर्ड 4 महीने में ही पूरा हुआ है। इसके लिए गडकरी ने छत्तीसगढ़ सरकार और अधिकारियों को बधाई दी।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का छत्तीसगढ़ को दिये विकास के सौगात हेतु आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में तेजी से सडक़ों का जाल बिछ रहा है। लगातार प्रदेश सरकार सडक़ों को सरल व सुगम बनाने को दिशा में मॉनिटरिंग कर रही है। बस्तर के कोने कोने तक सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को दिये गए इस सौगात हेतु छत्तीसगढ़ व बस्तरवासियों की ओर से मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हु।
सांसद ने रायपुर से विशाखपट्नम के बीच पहले फेज काम रिकॉर्ड को 4 महीने में पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया श्री विष्णु देव साय सहित मंत्रियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने सोमवार को मीटिंग में कहा कि शहर के तमाम होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही होटल, लॉज, लॉन आदि स्थानों में बाल मजदूर न रखे, इसके अलावा जितने भी होटलों में विदेशी पर्यटक आ रहे हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी देनी होगी।
बस्तर पुलिस के द्वारा हॉटल, लॉज, ढांबा, रिसॉर्ट संचालकों की मीटिंग ली गई। इस मीटिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस विभाग को जानकारी देने की बात कही, गरबा नृत्य कराने से पहले एसडीएम से अनुमति लेना जरूरी बताया गया है, वहीं हॉटल में ठहरने वालों की जानकारी भी पूरी तसरह से देना होगा, आनलाईन गुगल सीट में जानकारी देने के लिए सभी होटल संचालकों को निर्देशित किया गया है। शहर में सुरक्षा के उद्देश्य से शहर में बढ़ते अपराधों एवं सुरक्षा को देखते हुये मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें थाना कोतवाली,थाना बोधघाट,थाना परपा स्टाफ एवं शहर के समस्त हॉटल/लॉज के संचालक एवं मालिक उपस्थित रहे।
इस मीटिंग का मुख्य बिन्दु सुरक्षा को ध्यान रखते हुये हॉटल लॉज में सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने एवं हॉटल लॉज चाईल्ड लेबर को काम नहीं कराये जाने तथा लॉज में आने जाने व ठहरने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के बाद समय पर उपलब्ध कराये जाने तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दिये जाने एवं नवरात्रि पर्व दौरान गरबा नृत्य के आयोजन पर एसडीएम से अनुमति लेने, समस्त जानकारी आनलाईन गुगल शीट के माध्यम से तैयार कराये जाने के विषय पर बारिकी से चर्चा की गई।
साथ ही साथ सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। ओडिशा में रहने वाले चार युवक 2 मोटरसाइकिल से पैंगोलिन बेचने के लिए बस्तर आये हुए थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने चारों आरोपी को धर दबोचा।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करपावंड क्षेत्र में चार युवक पैंगोलिन को एक जूट के थैले में रखते हुए उसे बेचने के लिए ओडिशा सीमा से होते हुए करपावंड क्षेत्र में आए थे। मुखबिर ने बताया कि पैंगोलिन जीवित है, साथ ही उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
टीम ने बताए हुए जगह पर जाकर चारों आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया।
पैंगोलिन को झोले से निकाल कर अपने साथ ले गए। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1972 तथा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के बनियागांव में किसान की पत्नी ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया, पत्नी की मौत के गम में पति ने खाना पीना छोड़ दिया था। बीमार होने के कारण उसे मेकाज में भर्ती किया गया, उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मृतक सुखदेव के बेटे उमेश ने बताया कि पिता खेती-किसानी का काम करते थे, 5 बच्चे भी अपने माँ पिता के साथ खेत में काम करते थे, 2 माह पहले माँ फूलमती बघेल का अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद लगातार उपचार चल रहा था।
उपचार के दौरान माँ फूलमती बघेल का निधन हो गया। माँ की मौत के बाद पिता का काफी गहरा सदमा लगा, उसने भी खाना पीना छोड़ दिया। बच्चों के द्वारा बार-बार उन्हें खाने के साथ ही स्वास्थ्य का ख्याल रखने की बात कही, लेकिन मां की मौत का गम पिता सह नहीं पाए और बीमार पड़ गए।
बच्चों के द्वारा बार बार उपचार कराने के बाद भी खाना खाना छोड़ दिया। बच्चों ने पिता को 28 सितंबर को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान सुखदेव की मौत हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 सितंबर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। बस्तर जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा-फूट डालो और राज करो की नीति के नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी प्रचारक हैं और इसी नीति पर बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों पर काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनका राज्य की सरकार साथ दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तारिया भाव के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, डीएमएफ 2024 की नीति पर क्यों मौन हैं?
मुख्यमंत्री बस्तर सांसद महेश कश्यप और भोज राज नाग,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विधायक जगदलपुर किरण देव, मंत्री केदार कश्यप और बवींप्रा उपाध्यक्ष लता उसेंडी जिसमे
डीएमएफ नीति में निजीकरण का षड्यंत्र साफ दिख रहा है। डीएमएफ नीति से 25 किलोमीटर के दायरे में खर्च की नीति पूरी तरह राज्यों के संघीय प्रणाली पर प्रहार है, जिससे भविष्य में केंद्र और राज्य सरकार के बीच में टकराव बढ़ती जाएगी जो कि भारत के गणतंत्र राज्य के हित में कतय नहीं हैं।
डीएमएफ की राशि संबंधित जिलों में खर्च के बाद केंद्र सरकार के खातों में ही रहेंगी, इस फंड का ट्रांसफर किसी भी परिस्थिति में राज्य कोष, मुख्य्मंत्री राहत कोष या राज्य के किसी भी अन्य कोष में हस्तांतरित नहीं होंगी। नई डीएमएफ नीति किसके दबाव में बनाया गया हैं या संशोधन किया गया है, इन तमाम आपत्ति को केंद्र सरकार सार्वजनिक करें।
डीएमएफ राशि ख़र्च का प्रवधान केंद्र सरकार ही बनाएगा तो राज्य माइनिंग का खनिज न्यास नीति बनाने का कोई उचित नजर नहीं आता हैं, ये भारत गणराज्य के संघीय व्यवस्था या ढांचे पर बड़ा प्रहार है क्या, राज्य सरकारें खनन के लिए और खनन की सुरक्षा की ही जिम्मेदारी ही के लिए राज्य सरकारें बनी हैं क्या?
नए डीएमएफ नीति पर तत्काल छत्तीसगढ़ के मुख्य्मंत्री को बात करना चाहिए और सहमति न बन पाने पर राष्ट्रपति से मुलाक़ात कर इस विषय पर अपना विरोध दर्ज करना चाहिए, साथ ही सुप्रीम कोर्ट की शरण लेनी चाहिए। अगर डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ के मुखिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप पीएम नरेंद्र मोदी से बात नहीं कर पा रहे हैं अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं तो उन्हें तत्काल से बस्तर के सभी जिलों का एकीकरण करते सिर्फ एक बस्तर जिला घोषित कर देना चाहिए।
इस प्रेसवार्ता के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, पार्षद सूर्या पानी, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, निकेत झा, शादाब अहमद, युंका अध्यक्ष अजय बिसाई, उस्मान रज़ा, विशाल खम्बारी आदि मौजूद रहे।
प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से भेंटकर कर जताई प्रसन्नता
जगदलपुर, 29 सितंबर। विश्व पर्यटन दिवस पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता 2024 के तहत बस्तर के धुड़मारास एवं चित्रकोट ग्राम को विशेष सम्मान से सम्मानित किया है।
चित्रकोट को सामुदायिक पर्यटन मॉडल के लिए और धुड़मारास को एडवेंचर पर्यटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है। यह सम्मान विगत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा स्थानीय प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया।
इस सम्मान मिलने के पश्चात धुड़मारास एवं चित्रकोट ग्राम के प्रतिनिधियों ने रविवार को कलेक्टर हरिस एस. और सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे से भेंटकर पर्यटन क्षेत्र में अपनी उपलब्धि के लिए प्रसन्नता जताई।
इस दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने उक्त उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निर्धारित समय-सीमा में तकनीकी मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त निर्माण पर बल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 सितंबर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अपनी नैसर्गिक सौंदर्य, अकूत वन एवं खनिज संपदा, पर्यटन स्थलों एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण बस्तर छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं अपितु देश के लिए भी महत्वपूर्ण इलाका है। छत्तीसगढ़ और देश को अग्रणी बनाना है तो इसका रास्ता बस्तर से ही जाएगा। इसे मद्देनजर रखकर बस्तर की विपरीत परिस्थितियों एवं चुनौतियों के बावजूद यहां की जनता की आवश्यकता के लिए बेहतर काम करें। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शनिवार को एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण बस्तर जोन जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग के बस्तर संभाग अंतर्गत प्रगतिरत एवं संधारण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों को निर्धारित समयावधि में तकनीकी मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त सुनिश्चित करने पर बल दिया।
श्री साव ने बैठक में लोक निर्माण विभाग के भवन एवं सडक़,विद्युत एवं यांत्रिकी और सेतु निर्माण के सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने स्वयं सिस्टम बनाएं और हर दिन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर काम करेंगे तो नतीजे उत्साहजनक हासिल होंगे। आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कार्यों की मॉनिटरिंग करें तथा समय पर तकनीकी मापदंड एवं गुणवत्तायुक्त काम पूर्ण करने पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि समय पर काम पूर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है तो इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करें। एक इंजीनियर के नाते नियमित तौर पर फील्ड में ज्यादा समय देवें, काम पर नजर रखें और ठेकेदार को निरन्तर मार्गदर्शन देंगे तो कार्य गुणवत्तायुक्त और समयावधि में अवश्य पूर्ण होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने निर्माण कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने पर जोर देते हुए कहा कि एक कैप्टन के नाते स्वस्फूर्त कार्यवाही करेंगे तो निश्चित ही परिणाम भी अच्छा हासिल होगा। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की बस्तर संभाग के अंतर्गत कनेक्टिविटी हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता की सडक़ परियोजनाओं तथा पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को पूर्ण करने पर ध्यान केंद्रीत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सडक़ निर्माण के दौरान सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी तकनीकी मापदंडों को सुनिश्चित किए जाने पर बल देते हुए डीपीआर में सम्मिलित तकनीकी प्रावधानों का अनुपालन आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री केके पिपरी ने शासन की मंशानुरूप बस्तर अंचल में सडक़ एवं भवन सम्बन्धी अधोसंरचना विकास को सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया और आगामी दिनों में पूरी टीम भावना के साथ निर्माण कार्यों को संचालित किए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। बैठक में आरआरपी प्रथम एवं द्वितीय फेस, आरसीपीएलडब्ल्यूई प्रथम एवं द्वितीय फेस, नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, छत्तीसगढ़ राज्य सडक़ विकास अभिकरण के कार्यों सहित राज्य बजटीय कार्यों तथा वर्षा ऋतु उपरांत भवनों एवं सडक़ों का संधारण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण बस्तर जोन जीआर रावटे सहित विद्युत एवं यांत्रिकी, सेतु एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता, जगदलपुर एवं कांकेर सर्कल के अधीक्षण अभियंता और दोनों सर्कल के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जगदलपुर, 28 सितंबर। बस्तर में अब दशहरा से लेकर नवरात्र का पर्व शुरू होने वाला है, जिसे देखते हुए बस्तर पुलिस द्वारा मुसाफिरों से लेकर संदेहियों पर नजर रखने के लिए तीसरी नजर को भी काफी एक्टिव कर दिया गया है, जिससे अगर पुलिस को कहीं भी कोई शक लगता है तो तत्काल उसे गिरफ्तार करने की बात कही गई है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।
बस्तर में शुरू होने वाले दशहरा को देखने ना सिर्फ भारत से बल्कि विदेशों से भी लोग इसे देखने के लिए आते हैं, ऐसे में शहर में विगत कुछ दिनों से मुसाफिरों का आना जाना शुरू हो गया है, चौक चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।
इन दिनों शहर में मुसाफिरों से लेकर संदेहियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है, कि शहर में अगर कही भी कोई संदेही लगता है तो तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
नवरात्र पर्व के चलते शहर में दर्शनार्थियों के साथ ही सैलानियों का भी आना शुरू हो गया है, जिससे की किसी भी तरह से सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना न पड़े, वहीं पार्किंग व्यवस्था के लिए रूट डायवर्ड करने की बात भी कही गई है। नवरात्र के इन 9 दिनों तक शहर में काफी चहल पहल के साथ ही भीड़ वालों इलाके पर पैनी नजर रखने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी सभी पर नजर रखे जाने की बात भी कही गई है।