छत्तीसगढ़ » बस्तर
तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में फंसे घायलों की मदद की थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मई। तीन दिवसीय दौरे पर बस्तर आये मुख्यमंत्री ने गुरुवार की सुबह इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में उद्घाटन के बाद जाने के दौरान अपने काफिले को रुकवाकर नगर सेना सेनानी को अपने पास बुलाये और बुधवार को घायलों की मदद करने के लिए बधाई देते हुए इसी तरह मानव सेवा करते रहने की बात कहते हुए चले गए।
जानकारी में बताया गया कि नगर सेना सेनानी एस मार्बल बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीरथगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगलपुर में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम समापन के पश्चात जब अधिकारियों की टीम वापस आ रहे थे कि कुटुमसर गुफा से पहले तेंदूपत्ता से भरी ट्रक गाड़ी नंबर सीजी 17 डी 8428 पलटा हुआ था, और उसमें ड्राइवर कंडक्टर दोनों फंसे हुए थे, जिसे नगर सेना के 3 जवानों द्वारा ट्रक के सामने का कांच को पत्थर से तोडक़र ड्राइवर व कंडक्टर को ट्रक से बाहर निकाले और उसके सर पर लगी चोट में पट्टी बांधकर उन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल के लिए रवाना किया गया,वही अधिकारियों की नजर पलटी ट्रक के साइलेंसर में लगी, जिसमें से आग लगने की जैसे लग रहा था, नगर सेना की टीम द्वारा गाड़ी में रखे छोटी फायर एक्सटिंग्वियूशर से आग को तत्काल बुझा दिया गया।
इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है, वही गुरुवार को जब इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगी तो उन्होंने अपने काफिले से जाने के दौरान इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में ही नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल को बुलाये और घायलो की मदद करने के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा भी की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मई। शहर के पुराने पुल में कई दिनों से एक मगरमच्छ देखे जाने की बात कही जा रही थी, ऐसे में लोग डर के चलते वहां जाने से भी कतरा रहे थे, वहीं बुधवार को मछली पकडऩे के लिए जैसे ही जाल फेंका गया, उसमें मछली की जगह मगरमच्छ पकड़ में आ गया, जहां लोगों ने उसका वीडियो बनाने के साथ ही उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।
जानकारी में बताया गया कि पुराना पुल में रोजाना मोहल्ले के युवक मछली पकडऩे के लिए जाते थे, वहीं कुछ दिनों से नदी में नहाने जाने वाले लोगों ने मगरमच्छ को देखे जाने की बात बताई, जिसके बाद लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन मगरमच्छ पकड़ में नही आया।
बुधवार को जब फिर लोग मछली पकड़ रहे थे तो लोगो के जाल में मगरमच्छ आ फंसा, जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया, जहां वन विभाग के रेंजर देवेंद्र सिंह वर्मा अपनी पूरी टीम को लेकर पुराना पुल पहुँचे, जहां मगरमच्छ को लेकर कांगेर वैली के जंगल में ले जाकर छोड़ा गया, वहीं पकड़ाया मगरमच्छ 4 फ़ीट व छोटा बच्चा होने की बात बताई गई।
वाहन चालक व हेल्पर को कांच तोडक़र निकाला, गाड़ी में आग लगने से बचाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मई। बुधवार को जगदलपुर से कुटुमसर गुफा की ओर जा रही तेंदूपत्ता से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार चालक व परिचालक फंस गए। इसी दौरान सीएम प्रवास की ओर से आ रहे नगर सेना सेनानी व उनकी टीम ने ट्रक के सामने का कांच तोडक़र घायलों को बाहर निकाला, वहीं ट्रक को आग लगने से भी बचाया।
नगर सेना सेनानी एस मार्बल ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीरथगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगलपुर में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम समापन के पश्चात जब अधिकारियों की टीम वापस आ रहे थे कि कुटुमसर गुफा से पहले तेंदूपत्ता से भरा ट्रक गाड़ी नंबर सीजी 17 डी 8428 पलटा हुआ था, और उसमें ड्राइवर कंडक्टर दोनों फंसे हुए थे।
नगर सेना के 3 जवानों द्वारा ट्रक के सामने का कांच को पत्थर से तोडक़र ड्राइवर व कंडक्टर को ट्रक से बाहर निकाले और उसके सर पर लगी चोट में पट्टी बांधकर उन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल के लिए रवाना किया गया, वहीं अधिकारियों की नजर पलटे ट्रक के साइलेंसर में लगी, जिसमें से आग लगने की जैसे लग रहा था। नगर सेना की टीम द्वारा गाड़ी में रखे छोटी फायर एक्सटिंग्वियूशर से आग को तत्काल बुझा दिया गया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है।
मार्ग से गुजर रहे लोगों ने अधिकारियों के इस कार्य को देखते हुए उनका मनोबल बढ़ाने के साथ ही इस कार्य के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
वाहन मालिक का नाम है जतिन था, वहीं फोन से बात की गई और सारी घटना के बारे में जानकारी दी गई, वहीं घटना की जानकारी कंट्रोल को दिया गया, कंट्रोल द्वारा तत्काल एक एसआई को भेजा गया।
जगदलपुर, 25 मई। बस्तर से गुम हुई बालिका को आखिरकार बस्तर पुलिस ने गुजरात के सूरत से बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया। बालिका के मिलने पर परिजनों ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद भी दिया। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के जनदर्शन कार्यक्रम में प्रार्थिया के द्वारा अपनी छोटी बहन जो एक माह से गुमशुदा होने की बात बताते हुए उसे वापस लाने की गुहार लगाई थी।
जिस पर थाना कोतवाली जगदलपुर में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान गुम इंसान गुजरात में होने की जानकारी मिली। जिस पर थाना कोतवाली से एक टीम गुजरात रवाना किया गया। गुम बालिका गुजरात के सूरत शहर में थी, जिसे आरपीएफ पुलिस की मदद से गुम बालिका को सूरत से बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि गुम बालिका मानसिक रूप से कमजोर है, आने जाने का साधन नहीं होने के कारण शहर में इधर-उधर भटक रही थी। जिसे टीम के द्वारा सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। जिस पर परिजनों ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जगदलपुर, 25 मई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर मेकाज में अधीक्षक से लेकर स्टाफ ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी। मेकाज अधीक्षक डॉक्. टीकू सिन्हा , मेकाज डीन डॉ. यूएस पैकरा आदि ने मेकाज के मुख्य द्वार में लगे स्व. महेंद्र कर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। इसके बाद उनकी संघर्ष व नक्सलियों के किस प्रकार लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
वाहन चालक व हेल्पर को कांच तोडक़र निकाला, गाड़ी में आग लगने से बचाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मई। आज जगदलपुर से कुटुमसर गुफा की ओर जा रही तेंदूपत्ता से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार चालक व परिचालक फंस गए। इसी दौरान सीएम प्रवास की ओर से आ रहे नगर सेना सेनानी व उनकी टीम ने ट्रक के सामने का कांच तोडक़र घायलों को बाहर निकाला, वहीं ट्रक को आग लगने से भी बचाया।
नगर सेना सेनानी एस मार्बल ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीरथगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगलपुर में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम समापन के पश्चात जब अधिकारियों की टीम वापस आ रहे थे कि कुटुमसर गुफा से पहले तेंदूपत्ता से भरा ट्रक गाड़ी नंबर सीजी 17 डी 8428 पलटा हुआ था, और उसमें ड्राइवर कंडक्टर दोनों फंसे हुए थे।
नगर सेना के 3 जवानों द्वारा ट्रक के सामने का कांच को पत्थर से तोडक़र ड्राइवर व कंडक्टर को ट्रक से बाहर निकाले और उसके सर पर लगी चोट में पट्टी बांधकर उन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल के लिए रवाना किया गया, वहीं अधिकारियों की नजर पलटे ट्रक के साइलेंसर में लगी, जिसमें से आग लगने की जैसे लग रहा था। नगर सेना की टीम द्वारा गाड़ी में रखे छोटी फायर एक्सटिंग्वियूशर से आग को तत्काल बुझा दिया गया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है।
मार्ग से गुजर रहे लोगों ने अधिकारियों के इस कार्य को देखते हुए उनका मनोबल बढ़ाने के साथ ही इस कार्य के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
वाहन मालिक का नाम है जतिन था, वहीं फोन से बात की गई और सारी घटना के बारे में जानकारी दी गई, वहीं घटना की जानकारी कंट्रोल को दिया गया, कंट्रोल द्वारा तत्काल एक एसआई को भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मई। शहर के पुराने पुल में कई दिनों से एक मगरमच्छ देखे जाने की बात कही जा रही थी, ऐसे में लोग डर के चलते वहां जाने से भी कतरा रहे थे, वहीं बुधवार को मछली पकडऩे के लिए जैसे ही जाल फेंका गया, उसमें मछली की जगह मगरमच्छ पकड़ में आ गया, जहां लोगों ने उसका वीडियो बनाने के साथ ही उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।
जानकारी में बताया गया कि पुराना पुल में रोजाना मोहल्ले के युवक मछली पकडऩे के लिए जाते थे, वहीं कुछ दिनों से नदी में नहाने जाने वाले लोगों ने मगरमच्छ को देखे जाने की बात बताई, जिसके बाद लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया।
बुधवार को जब फिर लोग मछली पकड़ रहे थे तो लोगो के जाल में मगरमच्छ आ फंसा, जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया, जहां वन विभाग के रेंजर देवेंद्र सिंह वर्मा अपनी पूरी टीम को लेकर पुराना पुल पहुँचे, जहां मगरमच्छ को लेकर कांगेर वैली के जंगल में ले जाकर छोड़ा गया, वहीं पकड़ाया मगरमच्छ 4 फ़ीट व छोटा बच्चा होने की बात बताई गई।
साथियों ने अफसरों को दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मई। बीजापुर जिले के जैतालूर मार्ग में स्थित सीआरपीएफ की 170 बटालियन कैम्प में मंगलवार की दोपहर को एक जवान ने इलेक्ट्रिक ब्लेड से काटते हुए आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही अधिकारी भी मौके पर आ पहुँचे, जिसके बाद जवान के शव को मेकाज भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि जैतालूर मार्ग में स्थित सीआरपीएफ कैम्प में मंगलवार को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच कांस्टेबल मोहन ने अज्ञात कारणों के चलते अपने आप को जगह जगह से इलेक्ट्रिक ब्लेड से काटकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही जवान की मौत हो गई।
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जवान के साथ ही आला अधिकारी बीजापुर के कैम्प पहुँचे। जवान हरियाणा का होने के कारण उसके शव को एम्बाल्मिंग के लिए देर रात मेकाज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने देर रात ही जवान के शव का एम्बाबिंग करने के बाद बुधवार की सुबह उसे गृहग्राम भेज दिया गया है।
साथियों ने अफसरों को दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मई। बीजापुर जिले के जैतालूर मार्ग में स्थित सीआरपीएफ की 170 बटालियन कैम्प में मंगलवार की दोपहर को एक जवान ने इलेक्ट्रिक ब्लेड से काटते हुए आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही अधिकारी भी मौके पर आ पहुँचे, जिसके बाद जवान के शव को मेकाज भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि जैतालूर मार्ग में स्थित सीआरपीएफ कैम्प में मंगलवार को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच कांस्टेबल मोहन ने अज्ञात कारणों के चलते अपने आप को जगह-जगह से इलेक्ट्रिक ब्लेड से काटकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही जवान की मौत हो गई।
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जवान के साथ ही आला अधिकारी बीजापुर के कैम्प पहुँचे। जवान हरियाणा का होने के कारण उसके शव को एम्बाल्मिंग के लिए देर रात मेकाज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने देर रात ही जवान के शव का एम्बाबिंग करने के बाद बुधवार की सुबह उसे गृहग्राम भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में मंगलवार की दोपहर को हरियाणा से आये एक युवक ने जगदलपुर निवासी प्रेमिका से कहासुनी के बाद अस्पताल की छत कूदने की कोशिश करने लगा, जहां कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा करता देख नीचे से आवाज लगाई, और ऊपर जाकर उसे बाहर निकाला। इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल भी हो गया। युवक को बेहतर उपचार के लिए वार्ड में भर्ती किया गया।
मामले के बारे में मेकाज चौकी प्रभारी नेपाल गांगुली ने बताया कि मंगलवार की सुबह हरियाणा निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये जगदलपुर आया, जहां उसे मिलने के लिए मेकाज बुलाया। युवती मिलने के लिए मेकाज आई, जहाँ युवक उसे अस्पताल के रैप की ओर ले गया, इस दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जहां युवक ने कांच को तोड़ते हुए वहां से कूदने का प्रयास किया।
इस घटना में युवक को सुरक्षाकर्मियों ने देखा और आवाज लगाई, जहां बाकी लोग दौड़ कर ऊपर पहुँचे और युवक को बाहर निकाला, इस दौरान युवक के हाथ में गंभीर चोट आई, जिसे नीचे आपातकाल वार्ड ले जाया गया, जहां उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया गया।
युवक ने हरियाणा के हिसार में उसका होटल होने की बात बताई। इसके अलावा इससे पहले भी 1 से 2 बार वह जगदलपुर आ चुका है। इस घटना के बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई, जहाँ युवक को वार्ड में देखने के लिए भी लोग गए।
फिलहाल युवक की हालत अभी ठीक है, वहीं युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों की मुलाकात इंस्ट्राग्राम में हुई थी, जिसके बाद यहां पर मिलने की बात हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जगदलपुर, 24 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-बस्तर ने गोलबाजार चौक जगदलपुर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ में ले रहे अत्यधिक वैट-टैक्स को तत्काल कम करने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वैश्विक संकट के बावजूद पेट्रोल पर 9.50 रूपये और डीजल पर 7 रूपये कम करके एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये सब्सिडी देकर आम जनता को बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से अपना काम कर दिया है, अब बारी है प्रदेश सरकार की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को बताएं कि केंद्र सरकार द्वारा बड़ी राहत दिए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देने पेट्रोल डीजल में कितना वैट कम करेगी। इससे पूर्व भी जब केंद्र सरकार ने 5 रुपये और 10 रुपये की राहत दी थी, तब भी और अब भी पेट्रोल-डीजल के नाम पर भूपेश सरकार ने खूब राजनीति की थी, पर राहत के नाम पर आदतन जनता को छलने का ही काम किया था।
विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर मंडल भाजपा उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जयराम दास,महामंत्री मनोज पटेल,सुर्यभूषण सिंग,अभिषेक तिवारी, शेखर शर्मा, यजुर्वेद सिंग,भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्रीश मिश्रा,सतीश बाजपेयी, सुरेश कश्यप, अनिमेष चौहान, आदर्श ठाकुर, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता,सूरज मिश्रा,राज पाण्डे,पवन पवार आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। पेट्रोल डीजल की कीमतों मे ऐतिहासिक कटौती पर भाजपा छ.ग. प्रदेश महामंत्री किरण देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वैश्विक विषम परिस्थितियों मे जिनसे भारत भी अछूता नही है उसमे निश्चित रूप से मूल्य कटौती का कदम केंद्र सरकार की जन आकाक्षाओं के प्रति संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी व रशिया, यूक्रेन युद्ध से उपजी स्थितियां असामान्य है । पूरा विश्व इस समय मंहगाई की मार से त्रस्त है । किंतु यह केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों के कौशल प्रबंधन का ही परिणाम है कि आज भारत अपनी जनता को मुफ्त वैक्सीनेशन व 80 करोड़ जनता को आपदा काल मे मुफ्त राशन मुहैया करा रहा है । यह प्रबंधन पूरे विश्व मे करने वाली एकमात्र भारत सरकार है जिसकी सरहाना मुक्त कंठ से करनी चाहिए।
उन्होंने केंद्र की तर्ज पर छ.ग. सरकार से भी पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम कर जनता को राहत पहुंचाने की अपेक्षा की।
उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि छ.ग. सरकार के रवैये से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने की बजाय गुमराह करने मे ज्यादा व्यस्त है । क्योंकि नवंबर माह व अभी की गई मूल्य कटौती इंफ्रास्ट्रक्चर व एग्रीकल्चर सेस पर है जिसमे राज्यों का कोई हिस्सा नही होता।
राज्यों का हिस्सा बेसिक एक्सरसाइज पर होता जिसमें कोई कटौती नही की गई है । ऐसे में राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि अगर वह महंगाई व जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील है तो वैट में कटौती कर मंहगाई नियंत्रण के केन्द्र सरकार के प्रयासों की सहभागी बने न की रोड़ा।
मुख्यमंत्री ने बड़ांजी थाने का किया निरीक्षण, पौधरोपण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। मंगलवार की दोपहर बड़ाजी थाने का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री अचानक पहुँचे। इस दौरान थाने के लंबित मामलों को पूछने के साथ ही आरक्षक से पूछा-वर्ष 2022 में कितने अपराध अब तक दर्ज किया गया है, वहीं पुलिसकर्मियों से रोजनामचा केके साथ ही लंबित प्रकरणों की जानकारी भी गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि वर्ष 2022 के अब तक माह में कितने अपराध दर्ज हुए हंै। जिस पर आरक्षक ने बताया कि इस वर्ष 26 अपराध दर्ज हुए हैं। साथ ही अपराधों के निराकरण के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा थाने के बंदी गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया, उसके बाद महिला डेस्क और महिलाओं के लिए बने संवेदना कक्ष का भी अवलोकन किया, वहीं प्रभारी से दर्ज महिला अपराधों और कार्रवाई की जानकारी ली गई, इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थाने के अंदर ही बने मालखाना का ताला खुलवाकर अंदर की व्यवस्था को देखा गया, वहीं सीसीटीएनएस की व्यवस्था भी देखी, साथ ही यह भी पूछा गया कि एफ आईआर करने के कितने देर बाद अपराध ऑनलाइन दिखाई देने लगता है, इन सबके बाद मुख्यमंत्री द्वारा थाना परिसर में आम का पौधा लगाये, साथ ही थाना के कर्मचारियों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने एक साथ फ़ोटो भी खिंचवाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किलेपाल, 24 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- विश्वास विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम पूर्ण समर्पण भाव से इसके लिए कार्य कर रहे हैं। आप सबको चिंता करने की बात नहीं है।
बस्तानार मुख्यालय किलेपाल में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से मुलाकात की। सर्वप्रथम किलेपाल के देवगुड़ी में गए और वहां पूजा-अर्चना करने के बाद सल्फी का पौधा लगाए, कई कार्यों का शिलान्यास किए। उसके बाद वहां के बुजुर्गों से मिले और सभी को वस्त्र दान कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद किलेपाल के साप्ताहिक बाजार में घूमे और सभी दुकानदारों से बातचीत करते हुए आलू टमाटर भिंडी तेल जैसी चीजों का भाव भी पूछे और साथ में एक दुकान में मेहंदी, बिंदिया और सिंदूर भी खरीदे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया- यह मैं अपने घर वाली को ले जा दूंगा, यहां का सिंदूर बिंदिया और मेहंदी। दुकानदार बसंत राय और उसकी पत्नी इतिमा राय काफी प्रसन्न हुए, क्योंकि मुख्यमंत्री उसके दुकान से सामान खरीदे और उन्होंने 15 के बदले उसे 500 दिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे, जहां लोगों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। पूछा- योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है और जिन लोगों को मिला है वह बताएं और क्या किया जा सकता है। लोगों ने भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। कई किसानों ने धान का बोनस पैसा के लिए धन्यवाद दिए।
कई लोगों ने इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल के लिए धन्यवाद दिया। हम गरीब लोग कभी अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम में नहीं पढ़ा सकते थे, परंतु आप की मेहरबानी से आज मेरे बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहे हैं, साथ ही आत्मानंद स्कूल में हॉस्टल और बस सुविधा का मांग भी की। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द बस सुविधा स्थानीय ग्रामीण युवाओं के माध्यम से शासन के सहयोग से उपलब्ध कराने को कहा।
छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं के माध्यम से जिन जिन लोगों को लाभ मिला है, वे सभी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते कहा कि हमारे जीवन में आपके कारण बदलाव आया और हम अभी एक अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं के लिए आपको धन्यवाद देते हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेजाम ने भी सभा को संबोधित किए। स्वामी आत्मानंद के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात कर पेंटिंग सप्रेम भेंट किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश में पहली बार जगदलपुर में आयोजित आधार जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू भी उपस्थित थीं। शिविर में काफी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के पहुंचे लोगों ने आधार कार्ड की समस्या का समाधान कराया।
आधार समाधान शिविर मे संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक रेख चंद जैन ने कहा कि आज के जीवन में शासकीय योजना वह शासकीय कार्यों में हर नागरिक को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड में आने वाली समस्याओं के कारण लोगों को शासकीय योजनाओं से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए प्रदेश में पहली बार जगदलपुर में आधार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका लाभ अंचल के लोगों को मिलेगा।
महापौर सफीरा साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारे शहर मे आधार समाधान शिविर लगाया जा रहा है इस शिविर के माध्यम से लोगों के आधार संबंधित समस्या का समाधान होगा। शहर के 48 वार्डों में पार्षदों के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार आधार समाधान शिविर लोगों को बताया जा रहा है ।
दो दिवसीय आधार समाधान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा किया गया है जिसके पहले दिवस अतिथियों के समक्ष जगदलपुर शहर के गुरु घासीदास वार्ड के शकुंतला बघेल ने आधार कार्ड में नाम सुधारने का समस्या के संबंध में शिविर में आकर बताया, जिसका तत्काल समाधान कर विधायक व महापौर के हाथों उक्त महिला को आधार कार्ड सुधार कर दिया गया। शकुंतला बघेल ने इसके लिए शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अतिरिक्त महानिदेशक श्रीनिवास, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, अनीत तिवारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश भट्ट, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती वैशाली मरढ़वार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई । महारानी अस्पताल में पोस्टमार्टम किये जाने की बात को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे 22 मई को प्रारंभ किया गया, जहां महिला डॉक्टर ने एक 85 वर्षीय वृद्ध का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौपा गया,
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संजय प्रसाद ने बताया कि महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में पोस्टमार्टम की सेवाये प्रारंभ की गयी है। जिसमें 22 मई को दुलीचंद साहु 85 वर्ष की आकस्मिक मृत्यु उपरांत डॉ संजय प्रसाद सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल जगदलपुर एवं डॉ लखन ठाकुर रेसिडेंट मेडिकल आफिसर की उपस्थिति मे महारानी अस्पताल में पोस्टमार्टम की सेवाये आरंभ की गयी है। 23 मई को हर्ष नाग 19 वर्ष की आकस्मिक मृत्यु उपरांत डॉ प्रियंका जोशी चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के सतत रूप से संचालन हेतु जिला कलेक्टर बस्तर से मिले निर्देश पर अस्पताल में भर्ती हुये एवं आपातकालीन कक्ष में हुई मृत्यु का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय जगदलपुर में किया जावेगा। ऐसे मरीज जिन्हें संदिग्ध अवस्था में लाया गया हो और अस्पताल में मृत घोषित किया गया हो, नक्सली गतिविधियों से संबंधित मृत्यु के सभी पोस्टमार्टम एवं समस्त मृत्यु जिसमे मेडिकल टीम की आवश्यकता होती है।
वह सभी पोस्टमार्टम पूर्व की जैसे डिमरापाल मेडिकल कालेज सह अस्पताल जगदलपुर मे ही होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ओबीसी को छत्तीसगढ़ में 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना जगदलपुर के कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया गया।
प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार ने 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग के नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है। केंद्र सरकार पिछड़ों के उत्थान के लिए प्रतिबंध व समर्पित है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राज्य सरकार पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की झूठी घोषणा की थी।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जब पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, तब सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत और निकाय चुनाव में आरक्षण का आदेश दिया। 27 फीसदी आरक्षण की मांग पुरजोर ढंग से रखा गया। कांग्रेसी सरकार की नाकामियों को सबको मिलकर उजागर करना है।
जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि 27 फीसदी आरक्षण घोणणा पूरी नहीं किये जाने की बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस की चाल चरित्र चेहरा को उजागर करने की जरूरत है। वक्ताओं विद्या शरण तिवारी, बैदू राम कश्यप, नरसिंह राव, निर्देश दीवान, लछीन यादव ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह यादव एवं आभार मुकेश दीवान ने किया।
धरना में मुख्य रूप से संतोष बाफना,श्रीनिवास मद्दी,योगेंद्र पांडे,रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश बाबुल नाग़,सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा,अविनाश श्रीवास्तव, रोशन झा,विनायक गोयल,अनिल लुककड,राजा यादव, प्रेम यादव,उमेश यादव, संजय चंद्राकर,गजानंद मानिकपुरी,रोहित यादव, तुलसी सिन्हा,मनोहर सेठिया, राधे,नीलांबर, मुंशी पेगड, छविराम , सोनसिह,राजमन, गुप्तेश्वर,लक्ष्मी नारायण,पूरण,विनोद,ओमप्रकाश, बाल सिगं, शिवनदंन, योगेश, भागीरथी,इतुराम,तरुण, मनोज, जितेन्द्र, सूरज सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ओडिशा-महासमुंद के 2 आरोपी पकड़ाये
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। शहर के बीचोबीच व्यापारी के द्वारा दिनदहाड़े गुपचुप खाना महंगा साबित हो गया, जहां 2 युवकों ने बाइक में सवार होकर व्यापारी की बाइक से 2 लाख रुपए नगदी के साथ ही चांदी के आभूषण पार कर दिया। व्यापारी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया, जहां पुलिस ने संजय मार्केट से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जहां उनके पास से नगदी पैसे के साथ ही मोटरसाइकिल व आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर में स्थानीय व्यापारी अशोक दुल्हानी के साथ दो दिन पूर्व जब वे संजय बाजार स्थित अपने दुकान से अपने घर कुम्हारपारा जाने के दौरान महारानी अस्पताल के सामने उस्ताद गुपचुप सेंटर में गुपचुप खाने रूका था कि उसी दौरान उसके स्कुटी से 2,00000/-रूपये व एक चांदी का सिक्का और अन्य सामान को चोरी कर उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी अशोक दुल्हानी ने थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान जगदलपुर में मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर संदिग्धों की पता तलाश की जा रही थी। सीसीटीव्ही वीडियो और फुटेज के आधार पर संदेहियों के गतिविधि एवं प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की पता तलाश किया गया। जिसके आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को संजय बाजार क्षेत्र में पुन: दिखे जाने की सूचना मिली, जिस पर टीम गठित कर संजय बाजार क्षेत्र में दो संदिग्धों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर उन्होने अपना नाम-ए.अनिल निवासी गंजाम ओडिशा एवं करन नेताम निवासी महासमुंद का होना बताये जिनेसे चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर 22 मई को जगदलपुर के स्थानीय व्यापारी अशोक दुल्हानी का संजय बाजार से पीछा करते हुये उक्त व्यापारी रास्ते में रूक कर गुपचुप ठेला में गुपचुप खाने के दौरान मौका देखकर व्यापारी के गाड़ी की डिक्की से रूपये पैसे चोरी करना स्वीकार। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये राशि 2 लाख 15 हजार रूपये, एक चांदी का सिक्का, एक मोबाईल फोन और मोटर सायकल ओडी-32 ई 5340 बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपियों द्वारा अपने पल्सर वाहन का नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर सीजी 08 के 4578 का प्लेट लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था, दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
मानसिक बीमार थी, एक सप्ताह से थी लापता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 मई। शुक्रवार दोपहर चित्रकोट जलप्रपात से कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला की शिनाख्ती हो गई है, बताया जा रहा है कि महिला एक सप्ताह से लापता थी, और मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।
एसडीओपी लोहंडीगुड़ा पंकज ठाकुर ने बताया कि महिला के शव मिलने के बाद उसके फोटो को सभी थाना व चौकी को भेज दिया गया था, फोटो के वायरल होने के बाद परिजन थाने पहुँचे, जहां महिला की शिनाख्त सोनी कश्यप 35 वर्ष के रूप में की गई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला का विवाह 12 वर्ष पहले हुआ था, इसके अलावा वह कुछ वर्षों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, सोनी घटना से करीब 1 सप्ताह पहले घर से लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने किसी थाने में भी दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन लगातार तलाश कर रहे थे।
एक महिला के चित्रकोट में कूदने की बात सामने आने के बाद महिला के परिजन लोहंडीगुड़ा थाने पहुँच महिला के शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त की, वहीं पुलिस ने शव को शनिवार की शाम को पीएम के लिए भिजवा दिया था, वहीं रविवार को महिला के परिजनों के मिलने के बाद सभी को मेकाज भेजा गया है, जहां पूरी जांच के बाद शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंपने की बात कही गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई। कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा शनिवार को थाने के सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाते हुए खुद भी शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि आंतकवादी विरोधी दिवस शनिवार की सुबह 11 बजे कोतवाली थाना परिसर में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में थाने के अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस संबंधी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ ली।
बस संचालक से लेकर आसपास के लोगों से की जा रही है पूछताछ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई। चित्रकोट जलप्रपात में शुक्रवार की दोपहर को छलांग लगाने वाली महिला का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है, वहीं पुलिस के साथ ही नगरसेना की टीम लगातार खोजबीन कर रही है, वहीं पुलिस बस संचालक से लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि चित्रकोट के आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि ऐसी किसी महिला को यहां देखा गया है क्या, इसके अलावा मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन जितने लोगों से बात हुई उनका कहना था कि महिला अकेले ही आई थी, आसपास कोई भी लावारिस वाहन बरामद नहीं किया गया है, साथ ही जितने भी बस जगदलपुर से लेकर चित्रकोट की ओर आते है, उनके संचालक से महिला के द्वारा पहनी साड़ी के महिला को किसी ने देखा है क्या, इन्हीं बातों को लेकर पूछताछ जारी है, लेकिन इस घटना को घटे 24 घंटे से अधिक हो गया है, बाढ़ बचाव दल के साथ ही पुलिस भी लगातार महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है,।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 मई। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन कल जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के आड़ावाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर में शामिल हुए एवं दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर समाज में शारीरिक रूप से कमजोर लोगों जिन्हें दिव्यांग के नाम से पुकारा जाता है, उनके कल्याण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग नाम से ही स्पष्ट है कि वे लोग जो दिव्य अंग है, अर्थात जिनमें शारीरिक कमजोरी होते हुए भी उनमें देव अंश होता है। आज हमारे समाज में ऐसे देव अंशों को सहानुभूति की नहीं वरन सहयोग की आवश्यकता है, जिससे दिव्यांग भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
इस अवसर पर नगर निगम की सभापति कविता साहू, पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, ठाकुर महेश सिंह, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक वैशाली मरडवार, नैन्सी सिस्टर,फादर संतोष समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जगदलपुर, 20 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल और मीडिया प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को बीजापुर में प्रेसवार्ता के पहले दो मिनट का मौन धारण कर श्री तिवारी को श्रद्धांजली दी।
श्री तिवारी का रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बस्तर की पत्रकारिता में सक्रिय रहे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री तिवारी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
78 करोड़ 11 लाख के कार्यों की रखी नींव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर , 19 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभा का मैदानी भ्रमण कर आम जन से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं, उनकी विभिन्न मांगों से अवगत हो रहे हंै। बस्तर संभाग अंतर्गत जिला सुकमा, कोंटा विधानसभा में कोंटा, छिदगढ़ और सुकमा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने सुकमा जिलावासियों को 11377.54 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।
उन्होंने 7811.16 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के अंतर्गत जिला सुकमा के पुनपल्ली से गोंद पल्ली मार्ग निर्माण लंबाई 4 किलोमीटर पुल पुलयों सहित 16 पुलिया 595 लाख, बालक हायर उच्चतर माध्यमिक स्कूल सुकमा, उप स्वास्थ्य केंद्र सुकमा व उप जेल सुकमा में पहुंच मार्ग 800 मीटर 52 लाख, मिट्टी मुरूम सडक़ निर्माण कार्य 2 किलोमीटर तमिया पारा से ऐटपाल तक गादीरास 25 लाख, निस्तारी तालाब निर्माण कार्य रासा वाया पेंडल नार, अंदुम पाल केरा तोंग, अत कारीरास 97 लाख 30 लाख, 12 मीटर स्पान पुलिया निर्माण कार्य मुर्रे पाल चौपेल गीदम मार्ग पर 36 लाख 80 हजार, तालाब निर्माण कार्य पेरमा रास भाग1 व भाग2 99 लाख 2 हजार, आदिवासी प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास गोलापल्ली 152.97 लाख, आदिवासी बालक आश्रम गोलापल्ली 162.76 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम गोलापल्ली 162.76 लाख, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास तोंगपाल 191.51 लाख, आदिवासी बालक आश्रम पाला चलमा 162.76 लाख, आदिवासी प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास भेज्जी 192.97 लाख, आदिवासी बालक आश्रम सिलगेर 162.76 लाख।
आदिवासी कन्या आश्रम जगर गुण्डा 162.76 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम बिरला 162.76 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास सुकमा 191.51 लाख, आदिवासी प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास झापरा 162.76 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम कोतरा 162.76 लाख, एल64 पैसल पारा से मटेम पारा सडक़ निर्माण कार्य लं 12.50 किलोमीटर सुकमा 637 लाख, एल82 कोरमा गोंडी से पेरमा पारा सडक़ निर्माण कार्य लं 10 किलोमीटर छिंदगढ़ 564 लाख, एल83 मिसी पारा से कोलेंग पारा सडक़ निर्माण कार्य लं 3 किलोमीटर छिंदगढ़ 178 लाख, एल36 कोन्टा गोला पल्ली रोड किलोमीटर 19 से 8 किलोमीटर 211 लाख, एल38कोन्टा गोला पल्ली रोड किलोमीटर 39 से कोराज गुड़ा 10 किलोमीटर 185 लाख, एल81 धनी कोडता से डेंगोपारासडक़ निर्माण कार्य लं 8.70 किलोमीटर 163 लाख, एल75 गोरखा से चिन्ता गुफा सडक़ निर्माण कार्य लं 4 किलोमीटर 135 लाख, एल67 मानका पाल से बोरा पारा सडक़ निर्माण कार्य लं 3 किलोमीटर 173 लाख, एल61 गड़ गड़ पारा से रेगन पारा सुकमा सडक़ निर्माण कार्य लं 3 किलोमीटर 185 लाख, एल53 चिंतलनार किस्टाराम सडक़ निर्माण कार्य लं 4.5 किलोमीटर 152 लाख, एल62 तारल गुड़ा से विक्रम पल्ली सडक़ निर्माण कार्य लं 3.90 किलोमीटर 127 लाख।
एल108 बंडा से बालेंग तोंग सडक़ निर्माण कार्य लं 6.25 किलोमीटर 267 लाख, एल67 मुकरम से तोंग पल्ली सडक़ निर्माण कार्य लं 5 किलोमीटर 104 लाख, एल80 बुर्कापाल से टोकन पल्ली सडक़ निर्माण कार्य लं 3.86 किलोमीटर 125 लाख, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र अतकारी रास, छिंदगढ़, तोंग पाल, उरमा पाल, आर गट्टा, भेज्जी, चिंगा वरम, फुलबगड़ी, गोरगुंडा बूड़दी 6 बिस्तर कक्ष का निर्माण 97 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन्टा और छिंदगढ़ में 20 बिस्तर कक्ष का निर्माण 65 लाख, प्री फेबरिकेटेड उप स्वास्थ्य केंद्र गच्चन पल्ली, कोलाई गुड़ा, नागाराम, तिम्मा पुरम, उरसागल, चिमलीपेंटा, बंडा, मेहता, पोटक पल्ली, कामाराम और सिलगेर 444 लाख, नागारास में खेल मैदान निर्माण कार्य 41 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र मेहता एवं बंडा में पांच बिस्तर वार्ड निर्माण 47 लाख, जिला चिकित्सालय में हमर लैब एवं अतिरिक्त निर्माण कार्य 267 लाख, कुकानार से कुन्ना रोड से पूसगुन्ना में पुलिया निर्माण 112 लाख, सोनाकुकानार से राउतपारा सडक़ निर्माण 122 लाख, कृषि विज्ञान केंद्र मुरतोन्दा में पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3.67 किलोमीटर व पाईप पुलिया निर्माण 102 लाख में पहुंच मार्ग, विवेकानंद युवा प्रशिक्षण काउंसिललिंग परिसर में अतिरिक्त कार्य 32 लाख, छिदगढ़ में इंडोर स्टेडियम एवं खेल मैदान का नवीनीकरण 106 लाख, रामाराम में पर्यटन विकास एवं लाइवलीहुड संरक्षण हेतु उन्नयन कार्य 108 लाख एवं पारलागट्टा, कोंडासांवली, पोटकपल्ली, कमारगुड़ा, बोदारास, डोलापारा, नयानार एवं मुरकी में नवीन प्राथमिक शाला भवन 166 लाख के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जगदलपुर, 19 मई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में बस्तर संभाग की विधानसभाओं के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भानपुरी में चौपाल लगाकर जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। वे यहां समाज प्रमुखों से मुलाकात करने के साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण करेंगे। वे शुक्रवार को ही नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर और कोंडागांव जिले के मर्दापाल में भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।