छत्तीसगढ़ » सक्ति
सक्ती, 9 सितंबर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मौली फिश के संचालक अमित तंबोली के द्वारा अपने कलाकृति का प्रदर्शन करते हुए 2 फीट ऊंचाई एवं 3 फीट चौड़ाई के सुंदर आकर्षक पंडाल में भगवान गजानन की प्रतिमा स्थापित की गई।
इस संबंध में मौली फिश के संचालक अमित तंबोली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा ऐसे ही छोटे पंडाल में मेरे द्वारा विराजित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए कहा है कि कला के साथ-साथ आस्था भक्ति के लिए मुझे जिस तरह से प्रोत्साहन मिलता है उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।
इस संबंध में आकर्षक पंडाल को बनाने वाले कलाकार अमित तंबोली ने बताया कि पंडाल की साईज प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 36 इंच लम्बा 24 इंच चौड़ा एवं 36 इंच ऊँचा एवं इस पंडाल को बनाने में लगभग 80 घन्टा का समय इस पर व्यतीत किया गया है वहीं पंडाल में इस्तेमाल होने वाली वस्तु में 4300 नग बिसलरी बॉटल का ढक्कन, पार्टिकल बोर्ड, सीसा, सिलिकॉन, ग्लू स्टिक विथ गन से डोकोरेट किया गया है वहीं गणेश जी की प्रतिमा को स्थानीय मूर्तिकार भावेश देवांगन(राधे आर्ट) के द्वारा बनाया गया है।
सुबह शाम आरती पूजन एवं होता है प्रसाद वितरण
सुबह शाम आरती पूजन एवं प्रसाद का वितरण किया जाता है जहां जिसमे सभी वर्ग के लोग पहुंच कर आरती पूजन में शामिल होते हैं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य गणेश जी की स्थापना पूजन कराने वाले पंडित हरनारायण पांडेय, कोडके मौर्य, सोनू देवांगन, रिंकू निर्मलकर, ओमप्रकाश वैष्णव, फकीर शर्मा, प्रकाश गुप्ता(ननकी), इस भक्ति पूर्वक बनाए गए गणेश पंडाल की प्रशंसा की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 30 अप्रैल। जिले की फास्ट ट्रैक अदालत ने दिव्यांग युवती से रेप करने के आरोपी को 20 वर्ष तथा गर्भपात में मदद करने वाली आरोपी की मां को 10 साल की कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन के अनुसार बाराद्वार इलाके की पीडि़त युवती दोनों आंखों की दृष्टि खो चुकी है और शारीरिक रूप से भी अशक्त है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और बड़ा भाई कमाने खाने के लिए बाहर रहता है। वह अपने छोटे भाई के साथ घर पर रहती है, जो मजदूरी करने के लिए जाता है।
आरोपी दीपक साहू का युवती के घर आना-जाना था और उसके भाई का दोस्त था। घर में अकेली पाकर उसने युवती से रेप किया। वह जब भी अकेली होती थी, वह बार-बार घर पहुंचता था। इस दौरान उसे वह विवाह का झांसा देता रहा। रेप के चलते युवती गर्भवती हो गई। युवती ने तब शादी के लिए कहा।
आरोपी युवक ने यह जानकारी अपनी मां चंपा साहू को दी, जो गांव में मितानिन है। दोनों उसे विवाह करने का झांसा देते रहे। एक दिन वे उसकी आंख का इलाज कराने के बहाने उसे बाइक से बाराद्वार ले गए और एक नर्स के जरिये दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
मां-बेटे ने पीडि़त युवती को इसके बाद छोड़ दिया। इधर पेट में दर्द बढऩे पर युवती ने जांच कराई तो उसे मालूम हुआ कि उसका गर्भपात करा दिया गया है। जब युवती ने फिर शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने इससे इनकार कर दिया। तब युवती ने परिजनों के साथ जाकर बाराद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और विवेचना के बाद केस डायरी कोर्ट में पेश की। फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे ने सुनवाई के बाद आरोपी ग्राम खम्हरिया के दीपक साहू को आईपीसी की धारा 376 (ट ठ) में 20 साल के कारावास की सजा सुनाई और 3000 का अर्थदंड दिया।
मितानिन मां चंपा साहू को गर्भपात कराने में मदद के लिए धारा 313, 24 के तहत 10 साल की सजा तथा 2000 रुपये का अर्थदंड दिया। पीडि़त पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक राकेश महंत ने पैरवी की।
सक्ती, 1 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्र. 35 सक्ती के लिए आईएएस मोहम्मद वाय. सफिरूल्ला को व विधानसभा क्षेत्र क्र. 36 व 37 चंद्रपुर एवं जैजैपुर के लिए आईएएस उमाकंता त्रिपाठी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आईपीएस शैलेन्द्र कुमार बर्नवाल को पुलिस प्रेक्षक तथा आई आर एस अतुल कुमार रामदास गोखे को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद वाय. सफिरूल्ला, उमाकांत त्रिपाठी और पुलिस प्रेक्षक शैलेन्द्र कुमार बरनवाल हसौद रेस्ट हाऊस में और व्यय प्रेक्षक अतुल कुमार रामदास गोखे रेस्ट हाऊस सक्ती में निवासरत है। सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद वाय. सफिरूल्ला का संपर्क नंबर 7587016637, सामान्य प्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी का संपर्क नंबर 7587016638, पुलिस प्रेक्षक शैलेन्द्र कुमार बर्नवाल का संपर्क नंबर 7587016639, व्यय प्रेक्षक अतुल कुमार रामदास गोखे का संपर्क नंबर 7587016640 है, जिनसे संपर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 28 सितंबर। कलेक्टर ने डभरा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल चंद्रा को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही निगरानी बदमाशों को जिला बदर किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सक्ती ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत तहसील डभरा निवासी अनिल चन्द्रा (40 वर्ष) को आदेश दिया है कि 24 घंटे के भीतर जिला सक्ती तथा समीपवर्ती राजस्व जिला जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ सारंगढ़-बिलाईगढ़, बिलासपुर, जशपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले क्षेत्र से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाए। इसके साथ ही आदेश लागू रहने तक बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए सक्ती जिला एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने तथा आदेश का तत्काल पालन किये जाने का आदेश दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 8 मई। आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा रविवार को ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन समुदायिक भवन सक्ती में किया गया, जिसमें ओपन वर्ग में 7 अंकों के साथ रायगढ़ के शुभम सिंह चैंपियन बने।
समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री सिंह ने कहा कि शतरंज का खेल दिमागी खेल है। इसमें खिलाडिय़ों को अपने बुद्धि का प्रयोग करना पड़ता है।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवीन जिला सक्ती अंतर्गत पहली बार शतरंज प्रतियोगिता बड़े स्तर में कराया गया है। इस कार्यक्रम को सफलता भी मिली है। मैं कार्यक्रम के आयोजकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देती हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में आयोजकों द्वारा और किसी भी खेल का आयोजन कराया जाएगा, तब प्रशासन के द्वारा उचित सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी चतुर सिंह चंद्रा एवं अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने भी संबोधित किया।
विजेता शतरंज खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि गायत्री सिंह, विशिष्ट अतिथि चिरंजय पटेल, सी. एस. चंद्रा, सोहित राम राठौर, निरंजन यादव, महेंद्र केवट, हरीश दुबे एवं सीनियर नेशनल ऑर्बिटर आलोक क्षत्रि ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
वहीं ओपन वर्ग में 7 अंकों के साथ प्रथम रायगढ़ के शुभम सिंह, द्वितीय स्थान ऋ षित अग्रवाल, तृतीय स्थान पर अनुभव पटेल, चतुर्थ स्थान रूपेश मिश्रा, पंचम स्थान ईश्वर नेताम, छठवां स्थान गगन साहू, सातवां स्थान रोहित रजाक, आठवां स्थान संदीप मिश्रा, नवां स्थान नीचरेन गुरुंग व दसवां स्थान दिव्यांश अग्रवाल ने प्राप्त किया।
वहीं अंडर कैटेगरी में भी पुरस्कार दिया गया, जिसमें अंडर 7 में प्रथम आरुष सिन्हा, अंडर 9 में प्रथम स्थान अनिरुधि अनंत, द्वितीय स्थान अवध बिहारी, अंडर 11 में प्रथम प्रांजल बिस्वाल, द्वितीय स्थान में आयुष यादव, अंडर 13 में प्रथम स्थान श्रीहन बेहरा, द्वितीय स्थान चैतन्य वर्मा ने प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त बेस्ट सक्ति में प्रथम स्थान कोमल कुमार पटेल एवं द्वितीय विजय साहू, बेस्ट वेटरन विधान चक्रवर्ती, बेस्ट अनरेटेड जितेंद्र सोनकर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्पर्धा को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
प्रदेश के कई जिले के प्रतिभागियों ने लिया भाग
आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 7 मई को आयोजित ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित अन्य कई जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयोजकों ने बताया कि दूसरे प्रदेश से भी खिलाडिय़ों के आने की खबर थी, जिसमें ट्रेन विलंब चलने के कारण दूसरे प्रदेश के खिलाड़ी नहीं आ सके, वहीं आयोजकों ने बताया कि मई में ही बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसकी तैयारी हमारे द्वारा की जा रही है।
सक्ती में आयोजित आर. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की बाहर से आए खिलाडिय़ों के द्वारा बेहतरीन व्यवस्था के लिए आयोजकों की प्रशंसा की गई, वहीं नगर के नागरिकों के द्वारा भी इसकी प्रशंसा की गई तथा सफल आयोजन के लिए नागरिकों ने आयोजकों को बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 1 मई। कम कीमत में सीमेंट की सप्लाई करने का झांसा देकर एक व्यवसायी कांग्रेस नेता से 2.55 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। बाराद्वार के नरेश राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं और ठेकेदारी करते हैं। 20 अप्रैल को उन्होंने सीमेंट की खरीदी के लिए इंडियामार्ट की वेबसाइट पर मोबाइल फोन से सर्च किया।
कुछ देर बाद एक युवक ने नरेश को फोन किया और खुद को एसीसी सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने 240 रुपये प्रति बोरी के दर से सीमेंट की सप्लाई करने का ऑफर दिया। राठौर ने बाद सीमेंट भेजने के लिए कहा। इसके थोड़ी देर बाद कॉल करने वाले ने दोबारा फोन किया और अपने अकाउंट में एडवांस रकम डालने के लिए कहा। टोकन के रूप में 4999 रुपये राठौर ने उसके बताए गए अकाउंट में भेज दिया। अगले दिन युवक ने कहा कि सीमेंट की गाड़ी रवाना की जा रही है आप बकाया पूरा पेमेंट अकाउंट में डाल दीजिए। ठग की बातों में आकर राठौर ने 2 लाख 50 हजार रुपए फिर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद सीमेंट की डिलीवरी नहीं हुई तो उन्होंने कई बार उस नंबर पर फोन किया लेकिन वह बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होते ही राठौर ने बाराद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है और आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 30 अप्रैल। नवीन जिला सक्ती अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वीं कड़ी को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने उत्सव की तरह मनाया। इस अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई थी।
जिपं सदस्य विद्या सिदार ने लवसरा में कहा कि जिस तरह से हमारे घर के मुखिया हमें कोई भी अच्छा कार्य करने के लिए मोटिवेट करते हैं। ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे मुखिया की तरह मन की बात से हमें प्रोत्साहित करते रहते हैं। उनके द्वारा स्वच्छता अभियान में जुड़े महिलाओं कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों एवं अन्य सभी तरह के अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है।
वार्ड 16 में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका सक्ती धनंजय नामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मन की बात माध्यम से पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया है। उन्होंने अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक पहुंचने का प्रयास किया है। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वालों को हमेशा हाईलाइट करने का प्रयास उन्होंने किया है।
देवरी में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल का कहना है कि मन की बात के 100 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से मन की बात के सभी कार्यक्रमों को याद करते हुए संपूर्ण भारत वासियों को एक दूसरे से जोडऩे वाला कार्यक्रम बताया। वहीं मन की बात से कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे लोगों से दूसरों को भी प्रेरणा मिल रही है। प्रेम पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात के द्वारा किया गया यह प्रयास अनोखा एवं बेमिसाल है।
मन की बात कार्यक्रम का आयोजन सक्ती नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्ड सहित ग्रामीण अंचल में कई ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई थी। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात के 100 वें एपिसोड कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
विद्युत सप्लाई बंद होने के समय के लिए है व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 29 अप्रैल। जनसेवा किसी भी माध्यम से की जा सकती है। ग्रामीण जनमानस की सुरक्षा को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच छबीलाल कंवर ने भी कुछ इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है । ज्ञात हो कि विकासखंड सक्ती अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था अन्य ग्राम पंचायतों की तरह की गई है। लेकिन जहां विद्युत सप्लाई बंद होने पर अन्य ग्राम पंचायतों की स्ट्रीट लाइट बंद हो जाती है। वहीं ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में विद्युत प्रवाह जारी रहता है । एवं ग्राम पंचायत की सडक़ें रोशन रहती हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच छबीलाल कवर कहते हैं कि मैं जब ग्राम पंचायत में सरपंच नहीं था, उस समय से जनरेटर के माध्यम से स्ट्रीट लाइट के लिए जनरेटर की व्यवस्था मेरे द्वारा प्रारंभ किया गया था। जिसे सरपंच बनने के पश्चात भी जारी रखा हूं। ग्राम पंचायत में सुरक्षा को प्राथमिकता के तौर पर मानने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच छविलाल कवर अपने कारनामे से विकासखंड सक्ती अंतर्गत चर्चा में बने हुए हैं। इन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों से भी आग्रह किया है। ग्राम पंचायत में रात्रि के समय सुरक्षा गत दृष्टिकोण से हमें सडक़ों के लाइट को जलाते रहने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आप सभी भी सकरेली खुर्द ग्रामपंचायत की तरह स्ट्रीट लाइट को विद्युत सप्लाई बंद होने के समय जनरेटर के माध्यम से चला सकते हैं।
छविलाल कंवर बताते हैं कि ग्राम पंचायत की सडक़ों में जनरेटर के द्वारा जब स्ट्रीट लाइट को विद्युत सप्लाई बंद होने के समय चलाया जाता है। तब यह कार्य ऑटोमेटिक तरीके से होता है, जिसे संचालित करने अतिरिक्त व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ती।
विद्युत माध्यम से अन्य कलाकारी में भी महारत हासिल
ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द के सरपंच द्वारा जहां अपने ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट को जनरेटर के माध्यम से रोशन किया जाता है वही दशहरा पर्व या अन्य आयोजन के समय उनके द्वारा विद्युत माध्यम से एक से बढक़र एक कलाकारी की जाती है ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द एवं ग्राम पंचायत जर्वे में दशहरा उत्सव के समय विशालकाय रावण के पुतले को 30 से 40 फीट दूरी तक चलाना एवं हनुमान को उड़ते दिखा कर ग्रामीणजनों का मनोरंजन इनके द्वारा किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 27 अप्रैल। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष के बाहर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न दूर-दराज क्षेत्रों से आए आमनागरिकों और ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायतें सुनी। सभी की आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए ।
जनदर्शन में अडभार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखापाली निवासी देवसिंह पटेल पिता अंतराम पटेल ने अपने पुत्र स्व.भागवत प्रसाद पटेल के बिजली बिल माफ किए जाने के संबंध में आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील के ग्राम ठठारी निवासी शंभू लाल लाठिया ने अनाहरित सामान्य भविष्यनिधि राशि का भुगतान करने के संबंध में पहुंचे, लखन लाल राठौर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर ने ग्राम पंचायत सिरली सरपंच द्वारा 14 वित्त एवं 15 वित्त की राशि द्वारा जो कार्य किया गया है, उसकी जांच कराने के संबंध में एवं मनरेगा के तहत ग्राम सिरली के कलमीमांग तलाब में गहरीकरण किया गया है, उसकी जांच कराने के संबंध में जनदर्शन में पहुंचे हुए थे, डभरा विकासखंड के ग्राम सारसकेला निवासी छोटेलाल दिल्लो / दिव्या दिल्लो ने मजदूरी करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो जाने से परिवारिक स्थिति अति दयनीय होने व स्वास्थ्य सुधार हेतु इलाज के लिए सहायता प्रदान करने की संबंध में पहुंचे थे।
डभरा तहसील ग्राम सिंघीतराई के रामाधार, मंगल, साधुशरण, चिन्ता दिवाकर एवं ग्रामवासी राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ सडक़ विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग बिलासपुर को सक्ती टुंडरी मार्ग लंबाई 31- 481 किमी में भूमिग्रहित भूमि का मुआवजा भूमि स्वामियों को भुगतान करने के संबंध में पहुंचे हुए थे, डभरा तहसील ग्राम नवापारा निवासी देवकुमार पटेल पिता दयालु पटेल ने शासन के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बार बार तंग करने के संबंध में पहुंचे हुए थे, संतोष राठौर उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सिरली (रायपुरा) ने पटवारी हल्का नंबर 20 संगीता चंद्रा मुख्यालय रायपुरा के विरुद्ध कर स्थांनतरण कराने के संबंध में पहुंचे।
जैजैपुर तहसील के चतुर सिंह चंद्रा ग्राम केकराभाठा निवासी ने टावर लाइन का मुआवजा के संबंध में, तो वही हसौद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरीमठ निवासी समारिन बाई पति बाबूलाल जाति गांडा ने पीडब्ल्यूडी रोड मेरे नाम की जमीन सडक़ निर्माण में पड़ रहा है उसका मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिला है उसको दिलाने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे।
इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।
सक्ती, 26 अप्रैल। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले के दूरस्थ ग्राम रैनखोल में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और जनजागरूकता रैली निकाली गई। ज्ञात हो की सक्ती जिला अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र रैनखोल तथा बरपाली सेक्टर, जर्वे सेक्टर में मलेरिया के रोगी मिलते रहे हैं जिस कारण से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा विश्व मलेरिया दिवस आयोजन इन क्षेत्रों में जनजागरूकता तथा घर घर मलेरिया जांच हेतु चुना गया। विगत वर्ष में इन क्षेत्रों में 5 मरीज पाए गए थे। रैनखोल से मलेरिया जागरूकता रथ तथा रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सूरज सिंह राठौर, जिला मलेरिया अधिकारी, सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों के माध्यम से जनसमुदाय से मलेरिया डेंगू, चिकुनगुनिया, जीका बुखार फैलाने वाले मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए अपील की गई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही अपने बच्चों की तरह उसकी देखभाल करना चाहिए, जिससे कि विश्व तापमान में वृद्वि से बचा जा सके और स्वच्छ ऑक्सीजन या हवा प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि अपने घर परिवेश को स्वच्छ रखने से मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी तभी मलेरिया को खत्म करना संभव हो सकेगा। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सूरज सिंह राठौर द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिए सभी से सहयोग की यह अपेक्षा की गई, कि यदि हर व्यक्ति अपने घर में प्रति सप्ताह साफ पानी के बर्तनों/टंकी/कूलर आदि का पानी बदलता रहें और साफ पानी को ढंक कर रखे तब हम मलेरिया डेंगू, चिकुनगुनिया, जीका बुखार फैलाने वाले साफ पानी के मच्छरों को पैदा होने से आसानी से रोक सकते हैं और इन बीमारियों को नियंत्रित कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि वास्तव में साफ पानी सभी के घरों में होता है। अत: साफ पानी के प्रबंधन में जनसहभागिता की अहम भूमिका हैं। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं इसलिए बुखार आने पर स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर तत्काल नि:शुल्क जांच कराएं और पूर्ण उपचार प्राप्त करें। इसके साथ ही सक्ती जिले के ग्राम रैनखोल की स्कूल प्रांगण में विश्व मलेरिया दिवस पर संदेशात्मक जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 26 अप्रैल। जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत पंचायत सचिवों द्वारा एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शाशकीयकरण को लेकर काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल के अंतर्गत 24 अप्रैल से सभी ब्लाक मुख्यालयों में क्रमिक भूख हड़ताल पर चले गए हैं।
इस संबंध में सचिव संघ के द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती को ज्ञापन देकर बताया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन में लिए गए निर्णय अनुसार अपनी एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात शाशकीयकरण की मांग को लेकर जिला सक्ती के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव दिनांक 16 मार्च 2023 से ब्लॉक मुख्यालयों में काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन अंतर्गत 24 अप्रैल 2023 से सभी ब्लॉक मुख्यालय सक्ती के धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल में रहेंगे।
क्रमिक भूख हड़ताल में सम्मिलित होने वाले सचिवों में जहां दिनांक 24 अप्रैल सोमवार को संतोष चौहान, मिथिलेश जयसवाल, खेमचरण राठौर, राजकुमार यादव, रामनारायण सिदार, राम गोपाल बरेठ, फत्ते राम साहू, राजेश जायसवाल, चमरा राम सिदार, रेशम लाल सिदार, प्रेम लाल देवांगन, दादु यादव, दुर्गाचरण जयसवाल ने भूख हड़ताल में हिस्सा लिया। वहीं 25 अप्रैल 2023 मंगलवार को महिला सचिव ने भूख हड़ताल में अपनी उपस्थिति दी जिसमें रुकमणी राठौर, उर्मिला जायसवाल, उर्मिला लहरे, रेणुका राठौर, रीना राज, राजेंद्र कुमारी, सुकृता कवर, कौशल्या डेंसिल, शांति राठिया, रामेश्वरी खूटे, विशाल कुमार एवं छतराम गोंड़ ने अपनी उपस्थिति दी।
सक्ती जिले में 65 बच्चे हुए कुपोषण से बाहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 26 अप्रैल। कुपोषण मुक्त सक्ती जिला बनाने के लिए जिले में की गई अभिनव पहल स्नेहित के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। विगत 3 माह से संचालित इस कार्यक्रम के तहत शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चिन्हांकित किये गए कुपोषित बच्चों का जिम्मा लेकर उनको सुपोषित किया जा रहा है। वर्तमान तक लगभग 100 अधिकारियों द्वारा इस तरह से लगभग 200 बच्चों को गोद लिया गया। जिसमें से 65 बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने में सफलता मिली है।
कुपोषण की इस व्यापक समस्या से लडऩे के लिए क्रमबद्ध कार्ययोजना बनाई गई है। प्रथम चरण के सकारात्मक परिणाम आने से प्रशासन ने इसका दायरा बढाते हुए जिले के लगभग 1000 अधिकारी, कर्मचारियों को स्नेहित कार्यक्रम से जोड़ा है। जिसके द्वारा लगभग 2000 कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं निगरानी के लिए स्नेहित एप्प का लांच सक्ती कलेक्टर नुपुर राशी पन्ना द्वारा किया गया। एंड्राइड बेस्ड इस एप्प के माध्यम से कुपोषित बच्चों के विकास की सटीक जानकारी प्रशासन को प्राप्त होगी। जियो टैगिंग की मदद से किसी क्षेत्र विशेष में समस्या की गंभीरता का आंकलन किया जा सकेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्नेहित कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालना है, बल्कि शासकीय तंत्र एवं आम जनता के बीच की दुरी को कम करना है। जब शासकीय अधिकारी बच्चों के घर स्वयं जाता है तो परिवार वालों के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है और उनमें शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है।
कलेक्टर ने गणमान्य नागरिक, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से इस अभियान से जुड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इस अवसर में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरज सिंह राठौर, कार्यक्रम नोडल अधिकारी तहसीलदार नजूल, डी पी एम, सक्ती बीएमओ उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 24 अप्रैल। नवीन जिला गठन पश्चात जिला मुख्यालय स्तर पर सभी कार्यक्रमों में भव्यता देखने को मिल रही है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले परशुराम जन्मोत्सव अवसर पर भी सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे परशुराम चौक में स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष सर्व ब्राह्मण समाज के सैकड़ों सदस्यों ने उपस्थित होकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं महा मंगल आरती की।
उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रसाद वितरण एवं शीतल पेयजल का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र का वर्णन किया।
भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव को प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से मनाया जाता है। इसी क्रम में सक्ती जिला मुख्यालय में सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग सिर पर पगड़ी धारण किए हुए जय परशुराम के जय घोष के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा निकालकर विश्व शांति का संदेश दिया।
इस अवसर पर कर्मा डीजे बैंड की धुन में ब्राह्मण समाज के लोग घूमते दिखाई दिए, वहीं शोभा यात्रा को देखने नगर में भीड़ उमड़ पड़ी। भव्य शोभायात्रा परशुराम चौक से प्रारंभ होकर नवधा चौक, कचहरी चौक, गौरव पथ, बुधवारी बाजार होते हुए पुन: परशुराम चौक के पास पहुंचकर संपन्न हुई।
ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान नगर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं आम जनमानस द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई, तथा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें परशुराम चौक पर चेंबर ऑफ कामर्स की सक्ती शाखा, देवांगन युवा संगठन, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं सहयोगी, जनपद सदस्य रामकुमार गबेल एवं परिवार, फ्रेण्ड्स फारएवर ग्रुप सदस्य, सौरभ अग्रवाल, जन सेवा समिति द्वारा अल्पाहार एवं शीतल पेय पिलाकर विप्र जनों का स्वागत किया गया। सर्व ब्राम्हण समाज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर हटरी धर्मशाला में वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा शोभा यात्रा के दौरान भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एवं स्वागत करने वाले समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे ने कहा कि समाज को हम मिलकर एक नई दिशा प्रदान करेंगे। इसके लिए सतत रूप से हमें मिलकर प्रयास करना है।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक ब्राह्मण समाज के घरों तक पहुंच हो। सभी एकजुटता के साथ कार्य करें, ऐसा प्रयास आने वाले समय में करेंगे। सम्मान समारोह में वरिष्ठ जनों ने भी अपने उद्बोधन दिए। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सजातीय बंधुओं के अलावा नगर वासियों ने भी शामिल होकर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रसाद ग्रहण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 24 अप्रैल। सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र सक्ति के वार्ड क्रमांक- 17 में माजीद खान घर से सोंठी रोड तक बनने वाली सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन तथा नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष, पार्षद, सभापति रीना गेवाडीन ने विधिवत श्रीफल तोडक़र एवं पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत जब से सक्ति के विधायक बने हैं, तबसे शहर सहित संपूर्ण ग्रामीण अंचल में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं, तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत जहां विकास कार्यों को लेकर निरंतर गंभीर एवं संवेदनशील हैं, वहीं आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में भी वे कार्य कर रहें हैं।
रीना गेवाडीन ने कहा कि डॉ.चरणदास महंत का सक्ती विधानसभा को प्रतिनिधित्व मिलते ही सबसे पहले सक्ती को जिले की सौगात मिली उसके पश्चात जल आवर्धन योजना के तहत जल संकट से दूर करने प्रयास डॉ महंत के द्वारा किया गया तथा सकरेली फाटक रेलवे ओवरब्रिज के अलावा और भी कई बड़े छोटे कार्य क्षेत्र में निरंतर हो रहे हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे, उपरोक्त सडक़ निर्माण की मांग विगत कई दिनों से मोहल्ले वासी कर रहे थे, जिसपर वार्ड क्रमांक- 17 की पार्षद रीना नरेश गेवाडीन ने तत्काल इस संबंध में नगर पालिका सक्ती की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल को अवगत कराया वार्ड वासियों के मांग पर मुहर लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत के निर्देश पर उपरोक्त निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली।
सडक़ निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, पार्षद रीना गेवाडीन, ताहिर खान, सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू, मनोहर लाल खूटे, जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव, पूर्व पार्षद माजीद खान, सुरेश डेन्सिल, भगवानदास, सामाजिक कार्यकर्ता दिलबाई डेन्सिल, मुकेश डेंसिल, ग्राम पंचायत सोंठी के सरपंच प्रतिनिधि दीपक डेंसिल, उप सरपंच मुकेश डेंसिल, पूरन खुटे, जय प्रकाश डेन्सिल आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 23 अप्रैल। पवित्र ईद पर्व के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां इस अवसर पर ईदगाह के समक्ष एकत्र होकर नमाज अदा की गई, वहीं सभी ने एक-दूसरे को ईद पर्व की बधाई दी।
ईद पर्व के अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करते मुस्लिम समाज के बंधुओं को जलपान शरबत पिलाकर ईद पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तस्लीम आरिफ ने कहा- सक्ती में भाईचारा देखकर प्रसन्नता मिलती है। सक्ती शहर दशको से हिंदू-मुस्लिम एवं सर्व धर्म के भाईचारे की मिशाल रहा है, तथा समय-समय पर जहां अलग-अलग धर्म-संप्रदाय के पर्वों के दौरान समाज के बंधु एक कदम आगे बढक़र अन्य धर्म- संप्रदाय के लोगों का स्वागत करते नजर आते हैं।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि यहां की वर्षों पुरानी परंपरा रही है कि जब कभी भी किसी धर्म संप्रदाय द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाती है या उनके द्वारा धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। तब उसमें दूसरे समुदाय के लोग भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने सभी धर्म वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से सक्ती में अमन चैन की मिसाल लिखी जाती है इसे आगे भी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों वर्गों के लोगों का आदर सम्मान हमें करना चाहिए । 22 अप्रैल को ईद- उल- फितर पर शहर के कोरबा रोड में ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के बंधुओं ने सुबह ईद- उल- फितर के मौके पर अपनी धार्मिक परंपरा के अनुरूप नमाज अदा की तो वहीं इस अवसर पर सक्ती शहर सहित आसपास के मुस्लिम समाज के बंधु भी मौजूद थे।
ईद पर्व को लेकर जहां समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिला वहीं इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, समर विजय सिंह पिंटू ठाकुर, संजय अग्रवाल बिहारी, किशन अग्रवाल लीला, महबूब खान पुष्कर सिंघल भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इधर ईद पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। ईदगाह स्थल जहां पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्र होकर पवित्र ईद पर्व मनाते हैं, एवं नमाज अदा करते हैं।
ईद पर्व को लेकर समाज के बंधु सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे हुए थे, एवं पूरे ईदगाह परिसर को आकर्षक फूलों से सजावट की गई थी।
इस अवसर पर ईदगाह के आसपास निवासरत मुस्लिम समाज के बंधुओं ने सभी को ईद पर्व की सेवाइयां खिलाकर बधाई दी। मुस्लिम समाज के नवयुवकों ने पूरे उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया।
इस अवसर पर अधिवक्ता शकील मोहम्मद,पत्रकार शम्सतबरेज पप्पू खान, तनवीर अहमद सोनू कुरैशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश कुरैशी, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद अनीस अरमान, पप्पू खान भाचा, मोहम्मद इब्राहिम खान, मोहम्मद कलीम, अनवर खान, पूर्व पार्षद मजीद खान सहित अधिक संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
क्षेत्रीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति, विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 18 अप्रैल। कलाकार किसी रूपयों, पैसों और धन दौलत का मोहताज नहीं होता। कलाकार तो सम्मान का मोहताज होता है। क्षेत्रीय कलाकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम सक्ती क्षेत्र के उभरते कलाकारों द्वारा निरंतर आगे बढऩे का जो प्रयास किया जा रहा है और मेहनत की जा रही है, उसका उत्साहवर्धन जो एकता पत्रकार संघ के तत्वाधान में किया गया गया वह प्रशंसनीय है। उक्ताशय की बातें कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सरोजा मनहरण राठौर ने कही।
रविवार को आयोजित चित्रकला, नृत्य, गायन, रंगोली, विज्ञान, मूर्तिकला, पेंटिंग, योग, पाककला, मानस गायन, संगीत, साहित्य, समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतति दी। इसके बाद अतिथियों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नूपूर राशि पन्ना, एसपी एमआर अहीरे, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि मनहरण राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा त्रिलोकचंद जायसवाल, विधायक नोवेल वर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगम्बर चौबे,जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, खिलावन साहू, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, नरेश गेवाडीन, एकता पत्रकार संघ के संरक्षक मधुसूदन शर्मा, राइस मील एसोसिएसन के अध्यक्ष रवि जिंदल ने अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, चित्रकारों, गायन, नृत्य व संगीत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले संगीतज्ञों, कवियों, करेंसी संग्रहण, अनोखी कलाकारी, योग, पाककला, समाजसेवा, समाज में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने मौजूद प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि सक्ती जिले में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। प्रशासन भी कला के क्षेत्र में प्रयास कर रहे लोगों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कला महोत्सव का आयोजन करने की तैयारी करेगा।
इसके लिए आगे चर्चा की जाएगी।
एसपी एमआर अहीरे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में भी एक से बढक़र एक कलाएं विद्यमान है उन्हें आगे लाने का काम मिलकर करेंगे। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य है क्षेत्र के लोगों को भी इस बात से अवगत कराना है ताकि वे क्षेत्र में बहुत ही ऐसी प्रतिभाएं विद्यमान है जो हमारे क्षेत्र का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। आज ऐसे ही उभरते कलाकरों ने काफी बेहतरीन प्रस्तुति दी है।
चित्रकला, नृत्य, गायन, रंगोली, विज्ञान, मूर्तिकला, पेंटिंग, योग, पाककला, मानस गायन, संगीत, साहित्य, समाजसेवा के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जो अपना विशेष योगदान दे रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिन कलाकारों का सम्मान हुआ है उनमें चित्रकला से टंकेश्वर देवांगन टिंकू, राजकुमार यादव हरदा, उभरते बाल चित्रकार सूरज सोनी, उभरते बाल चित्रकार आयुष पटेल, गढग़ोढ़ी सक्ती ,सीता राम चौहान, हरेठी, संतपाल सिंह, बेहतरीन रंगोली बनाने वाले हरदा के राजकुमार यादव, नृत्य से विधि सेनगुप्ता ओडिशी नृृत्य, सोमा बरेठ कत्थक, प्रांजल राजपूत, गायन संतोष मंहत, पुष्पा वैष्णव, पारस बघेल,पप्पू साहू, संगीत- दिनेश साहू , श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थी, श्याम कुमार चंद्रा, कराओके क्लब सक्ती, लाभांश एवं ऋषभ देव मिश्रा, साहित्य अनीस अरमान शायर, अन्नपूर्णा पवार आहुति, शुचिता साहू शुचि, रोशन पटेल, एल आर जायसवाल, अनोखे करेंसी संग्रहण- हरिओम अग्रवाल, समाजसेवा-सुशीला समर्पण सेवा संस्थान श्रेष्ठ भारत संस्थान, निवेदिता फाउण्डेशन, नि:स्वार्थ सेवा संस्थान, वृंदावन गौशाला एवं भोजनालय, मारवाड़ी युवा मंच, सक्ती, मानव सहायतार्थ गु्रप, ओ पी एस स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप, जन सेवा समिति, मायुमं. महिला जागृति शाखा, गौ सेवा समिति, विशेष योगदान- मिथलेश जायसवाल, मेलाराम निर्मलकर, जसवंत कुमार आदिले, गौतम शर्मा, यश पाण्डेय, गौतम शर्मा, रंगोली फाउण्डेशन, नवजीवन मूक बधिर स्कूल, अनोखी कलाकारी अमित तम्बोली, खुशबू देवांगन, कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी शैल कुमार पाण्डे, योग- वीर साहू मूर्तिकार- जय राम कुम्हार, प्रतिभावान छात्र- चिराग अग्रवाल, बाुंसरी वादन सौरभ पटेल, कविता सिमरन कुर्रे को सम्मानित किया गया। इन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन भी मंच के माध्यम से किया। एकता पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को कार्यक्रम संचालन में सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 17 अप्रैल। विकासखंड सक्ती अंतर्गत धन वर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे के हाथों शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के हाथों धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे, ज्ञात हो कि धनवर्षा ग्रामीण मार्ट की परिकल्पना आज से 2 वर्ष पहले की गई थी। लेकिन विभागीय स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा था। वहीं देर आए दुरुस्त आए के तर्ज पर अंतत: धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ हुआ।
इस संबंध में सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री अन्नपूर्णा कसेर ने बताया कि लंबे समय से धनवर्षा ग्रामीण मार्ट को लेकर हम लोग प्रयासरत थे, जिसे अंतत: सफलता मिली। धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने फीता काटकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर श्री अहिरे ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत यह धन वर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक बेहतर माध्यम है । हम सभी को ऐसे कार्य के लिए समर्थन देने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने आगे आना चाहिए। इस अवसर पर श्री अहीरे ने धनवर्षा ग्रामीण मार्ट से कुछ सामानों की खरीदी भी की।
सुश्री अन्नपूर्णा कसेर सहायक विकास विस्तार अधिकारी के प्रयास एवं नाबार्ड सहायता प्राप्त होने के कारण धनवर्षा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ हो पाया, जिसका संचालन अग्रणी संकुल संगठन जेठा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर सक्ती, डी. डी. एम. नाबार्ड , जनपद सदस्य मालिक राम साहू, सुश्री अन्नपूर्णा कसेर सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती ऋषि कंवर, पासिद सरपंच जीवेंद्र कुमार राठौर, स्मिता सिंह क्षेत्रीय समन्वयक ,जेठा क्लस्टर पीआरपी लीलाराम ध्रुव, एन.जी.ओ.संवेदना सहयोग समिति रायगढ़ से जितेंद्र देवांगन, तबस्सुम परवीन अग्रणी संकुल संगठन के पदाधिकारी, ग्राम संगठन के पदाधिकारी एनआरएलएम कैडर्स स्व सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे।
हस्त निर्मित उत्पादों का होगा विक्रय
शुभारंभ अवसर पर आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि धनवर्षा ग्रामीण मार्ट के अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद को विक्रय एवं मार्केटिंग एवं ग्राहकों को शुद्ध एवं देशी उत्पाद दिलाने के लिए और लोकल फॉर वोकल हेतु एक मंच दिलाना। इस ग्रामीण मार्ट के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य है, ताकि स्व सहायता समूह अधिक से अधिक आजीविका गतिविधि से जुड़ कर मार्ट में सप्लाई हेतु अधिक से अधिक उत्पाद निर्मित कर सकें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 15 अप्रैल। आम जिंदगी हो या खेल जो व्यक्ति कभी हारा है, वही व्यक्ति जीत के महत्व को समझा भी है। ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभा को आगे आने का अच्छा अवसर हैं।
उक्त विचार ग्राम भदरीपाली में आयोजित ग्रामीण स्तरीय तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग एवं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा। श्री जायसवाल ने कहा कि कड़ी धूप में क्रिकेट खेल का आयोजन करना हिम्मत का कार्य है और उससे बड़ा कार्य क्रिकेट प्रेमी करते हैं, जो मैच को देखने आए हैं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि समर विजय सिंह पिन्टू ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत को गम्भीरता से लेकर मनोरंजन करें। सभी आयोजन समिति पढऩे वाले छात्र हैं अपने खेल प्रतिभा को निखरने का काम करे इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संगठन से जुड़े भोला शंकर साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल टण्डन, भुपेश चौहान, बृज लाल टण्डन, राकेश दिवाकर, मोनीष राहुल, छत राम, अजय करण किशोर सूरज अतुल, राकेश, शिव, रमन, संजय, विजय सहित युवाओं की उपस्थिति रही। आयोजन समिति द्वारा 16 मैच कराने का निर्णय लिया गया हैं। उदघाटन मैच डभरा बसन्तपुर एवँ सक्ती में मध्य खेला गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 26 मार्च। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का उद्घाटन कार्यक्रम ग्राम पंचायत जेठा नेशनल हाईवे के पास नवीन रेस्टोरेंट्स कैफे के उद्घाटन के साथ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के मुख्य अतिथि में एवं पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम रीपा अंतर्गत बनाए गए रेस्टोरेंट्स कैफे का निरीक्षण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। इसके पश्चात मां सरस्वती भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी कुछ समय के पश्चात मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभी जिलों के रीपा का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सक्ती जिले के लिए लाइफ लाइन के रूप में मुख्य रूप से नेशनल हाईवे एवं रेल लाइन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यहां ट्रेन एवं सडक़ मार्ग से लोगों का आना जाना रहता है इस कारण इस स्थल पर महिला समूह के द्वारा संचालित रीपा के तहत रेस्टोरेंट्स शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें सभी तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने रीपा के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट व्यवसाय को सफल बनाने में सभी सहयोग करें।
उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ पेंटर कल्याण संघ के सदस्यों के अथक मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया साथ में जेठा क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले महिला समूह के सभी सदस्यों को उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही एन आर एल एम से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा कि क्योंकि यहां कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय भी है, जिसका भी लाभ इन्हें मिलेगा। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आगे कहा कि रेस्टोरेंट्स को धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होगी तथा इसमें जेठा क्लस्टर के 40 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इससे जोड़ा जाएगा उन्होंने यहां बेहतरीन बैठक व्यवस्था के साथ-साथ सभी तरह की व्यवस्था होने की जानकारी देते हुए कहा की आप सभी बर्थडे कार्यक्रम के साथ-साथ और यहां के व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के महत्व को बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीण अंचल में आम लोगों के लिए जो यहां घूमने फिरने का आनंद लेने के साथ-साथ इंडस्ट्रियल याने की उद्योग धंधे के रूप में रेस्टोरेंट जैसी व्यवस्था यहां की गई है।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष कन्हैया कवर ग्राम पंचायत जेठा सरपंच चंपा देवी चंद्रा जनपद सदस्य लवसरा श्री साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जागेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा सिन्हा, अन्नपूर्णा कसेर, स्मिता अविनाश सिंह राजपूत मनोज सरकार ऋषि कवर इंजीनियर श्री घोष, लेख बहादुर सिंह एवं जेठा क्लस्टर महिला समूह के सदस्य ने विशेष योगदान दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 21 मार्च। विकासखंड सक्ती अंतर्गत आने वाले बिहान योजना से जुड़ी महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन जनपद पंचायत अंतर्गत पदस्थ विकास विस्तार अधिकारी अन्नपूर्णा कसेर को पांच दिवसीय हड़ताल धरना प्रदर्शन से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
बिहान योजना अंतर्गत कार्यरत पी आर पी, एफ एल सी आर पी, आरबीके, सक्रिय महिला, कृषि सखी, पशु सखी, बैंक मित्र, ई पी सी आर पी के रूप में कार्यरत महिलाओं ने जनपद पंचायत सक्ती प्रांगण पहुंचकर एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल से संबंधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया है कि बिहान के अंतर्गत कार्यरत पीआरपी एफ एल सीआर पी,आरबीके, सक्रिय महिला, कृषि सखी, पशु सखी, बैंक मित्र, ई पी सी आर पी, हम लोगों के द्वारा मन लगाकर कार्य किया जाता है।
जनपद स्तर जिला स्तर द्वारा किए गए कार्य को पंचायत एवं गांव स्तर तक कार्य किया जा रहा है। लेकिन उक्त कार्य हेतु हमें अति अल्प मानदेय दिया जाता है। इसमें हम सब सामुदायिक संवर्ग / कार्यकर्ता अपने मानदेय से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि जिस तरह से हम से कार्य लिया जाता है, उसके अनुसार मानदेय राशि नहीं दिया जा रहा है। विगत 4 वर्षों से हमारे मानदेय में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। वर्तमान में महंगाई चरम सीमा में है जिससे हम सभी बिहान कार्यकर्ता आहत है। तथा इससे क्षुब्ध होकर दिनांक 21 से 25 मार्च तक कुल 5 दिवस हड़ताल पर रहेंगे
मांग में क्या है
बिहान कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत महिलाओं ने बताया कि संकुल स्तर पर कार्यरत पीआरपी का प्रतिमाह मानदेय वर्तमान में 13200 रु है, जिसे मानदेय वृद्धि कर 25 हजार दिया जाए । संकुल स्तर ग्राम पंचायत फील्डस्तर पर कार्यरत एफ एल सी आर पी का प्रतिमाह मानदेय वर्तमान में 5 हजार है, जिसे मानदेय वृद्धि कर 10 हजार दिया जाए।
संकुल स्तर ग्राम पंचायत फिल्ड स्तर पर कार्यरत आरबीके का प्रतिमाह मानदेय वर्तमान में 2200 रुपए है, जिसे मानदेय वृद्धि कर 8 हजार दिया जाए। विकासखंड संकुल स्तर पर बैंक में कार्यरत बैंक मित्र का प्रतिमाह मानदेय वर्तमान में 2500 है, जिसे मानदेय वृद्धि कर 8 हजार दिया जाए। इसी तरह संकुल स्तर ग्राम पंचायत फील्डस्तर कार्यरत सक्रिय महिला कृषि सखी पशु सखी का प्रतिमाह मानदेय वर्तमान में 1500 रु मानदेय वृद्धि कर 5 हजार दिया जाए तथा संकुल स्तर ग्राम पंचायत स्तर कार्यरत ईपीसीआरपी का मानदेय 8 हजार कर दिया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 17 जनवरी। तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट जिला कोरबा में तृतीय स्थान प्राप्त कर धमाका करने वाले कराओके क्लब सक्ती के बेहतरीन सिंगर रवि यादव ने जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ मुख्यालय में आयोजित होने वाले कराओके कंपटीशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया जहां उसके दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कराओके क्लब सहित सक्ती अंचल में संगीत प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
वहीं इस संबंध में रवि यादव का कहना है कि सिंगिंग का शौक बचपन से ही है पहले मैं कोरबा में कुछ मंच पर अपना प्रदर्शन दिया था। उसके पश्चात सक्ती आने पर कराओके क्लब सक्ती से जुड़ कर लगातार प्रैक्टिस कार्यक्रम में भाग लिया तथा कराओके क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में मुझे सिंगिंग का अवसर प्राप्त हुआ। इसके अलावा सक्ती अंचल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुझे गायकी के लिए आमंत्रित किया गया। वर्तमान समय में तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट जिला कोरबा द्वारा आयोजित की गई जिसमें मुझे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ में कराओके कंपटीशन में मुझे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने सक्ती अंचल के समस्त संगीत प्रेमियों को उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो कि जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ ब्लाक मुख्यालय में कराओके कंपटीशन क्रमश: 7 दिसंबर, 31 दिसंबर एवं 7 जनवरी 2023 को आयोजन समिति की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें क्वालीफाई राउंड में सफलता प्राप्त करते हुए रवि यादव ने अंतिम 10 सिंगरों में अपनी जगह बनाई। जिस का फाइनल 15 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के विद्यालय प्रांगण में हुआ। जिसमें अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खाद्य आयोग, ज्योति किशन कश्यप सदस्य खाद्य आयोग तथा नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर केसरवानी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष शत्रुघ्न दास महंत एवं नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षदों के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुर्ग, भिलाई, कोटा, बिलासपुर, पाली, कटघोरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भटगांव, जैजैपुर, अकलतरा, शिवरीनारायण एवं अन्य स्थानों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 16 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में आयोजित करने की सूचना पर पत्रकारों ने इसे पं. दीनदयाल स्टेडियम बाजार ग्राउंड में आयोजित करने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में कराने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष सक्ती मुख्यालय में ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होते आ रहा है। इस समारोह से हम सक्ती वासियों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं संपूर्ण जनमानस की भावनाएं जुड़ी हुई है, साथ ही सभी स्कूली छात्र-छात्राओं एवं यहां विशाल जनसंख्या में निवासरत लोगों को जेठा जाने में असुविधा होगी।
इस आशय से जुड़े ज्ञापन देने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि यह सब मेरे हाथ में नहीं है सरकार के हिसाब से सब होगा । इस पर पत्रकारों के द्वारा कहा गया कि आपने जिला बनाया है और आप ही सरकार हैं । तब उन्होंने कहा कि मैं आपका सेवक हूं। और आप लोगों की मांग को मैं स्वीकार कर रहा हूं और इस पर मैं बात करूंगा।
ज्ञात हो कि डॉ. चरणदास महंत कलार समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जवाहर नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें यह ज्ञापन सौंपा।
गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के बाद से पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होता रहा है। इसे पूर्व की तरह निरंतर पं. दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित करने की मांग पत्रकारों द्वारा की जा रही है।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस देखने से वंचित रह जाएंगे सक्ती के नागरिक
प्रतिवर्ष पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जहां स्थानीय सभी शासकीय गैर शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी हुई है, वहीं सक्ती बाजार ग्राउंड में बड़ी संख्या में स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस समारोह का आनंद लेते हैं, इस पर्व से स्थानीय हजारों लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई है। वहीं राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में विभिन्न विभाग के द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जाती है। इसे भी लोग देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।
इस संबंध में जनमानस का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह अगर सक्ती के बजाए जेठा ग्राम पंचायत में आयोजित होगी तो यहां के हजारों लोग जिनकी भावनाएं इस आयोजन से जुड़ी हैं, वह इस आयोजन में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 8 जनवरी। भारतीय कलाकार संघ एवं छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ कला महोत्सव 2023 का आयोजन 9 एवं 10 जनवरी को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश भर से आए चित्रकार साथियों के द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।
कार्यक्रम से पहले पेंटिंग प्रदर्शनी स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पहुंचीं, जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्राउंड व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
इस दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बात की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग ले रहे चित्रकार साथियों को प्रोत्साहित करेंगे। वहीं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ स्तर का यह पहला ऐसा कार्यक्रम है, जहां प्रदेश स्तरीय पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जा रही है। बताया जा रहा है कि पेंटिंग प्रदर्शनी में सैकड़ों चित्रकार भाग लेंगे एवं अपने द्वारा बनाए हुए पेंटिंग का प्रदर्शन करेंगे।
जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान का होगा समतलीकरण
छत्तीसगढ़ स्तरीय पेंटिंग प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने वहां उपस्थित पत्रकारों की मांग पर कहा कि जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान को व्यवस्थित रूप देने के लिए यहां समतलीकरण होगा, जिसमें खेल से जुड़े विशेषज्ञ एवं मैदान में किस तरह से मिट्टी एवं अन्य सामग्रियों का प्रयोग होगा, उसकी उपयोगिता के अनुसार कार्य कराया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए बजट में इसे लिया जाएगा, उसके पश्चात इसमें कार्य कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मैदान के ठीक सामने बाउंड्रीवॉल होने के कारण मैदान दिख नहीं पाता, जिसके कारण मैदान का असली स्वरूप नजर नहीं आता। इस कारण सामने बने बाउंड्रीवॉल को हटाने पर विचार भी किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 3 जनवरी। संयुक्त कलेक्टर जिला सक्ती के रूप में कार्य कर रहे पंकज दाहिरे ने सक्ती अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का पद संभालते हुए मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जहां राजस्व कार्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी वहीं उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की जो योजनाएं हैं उनका क्रियान्वयन के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याएं एवं रूटीन वर्क पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है। इस कारण कार्य की अधिकता रहेगी, जिसे सब के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। पंकज दाहिरे ने कहा की सभी कार्य शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही किए जाएंगे। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने नव पदस्थ एसडीएम पंकज दाहिरे के साथ साथ संयुक्त रुप से आत्मानंद स्टेशन पारा शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया एवं वहां डिस्मेंटल किए गए मलबे को तत्काल हटाने एवं अन्य व्यवस्था बनाने संबंधी बातें कहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 31 दिसंबर। सक्ती जिला मुख्यालय कार्यालय को लेकर एक बार पुन: आंदोलन की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत खुटादहरा के भूरसि डीह में जिला मुख्यालय कार्यालय बनाने जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया था। इससे सक्ती अंचल में जिला मुख्यालय कार्यालय सक्ती में नहीं बनने संबंधित चर्चा जोर पकडऩे लगी। इस घटनाक्रम से जहां आम नागरिकों में विरोध के स्वर देखे गए वहीं अब इस पर आंदोलन की सुगबुगाहट भी देखने को मिल रही है।
गुरुवार 29 दिसंबर को पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने अपने निवास स्थान पर सक्ती के पत्रकारों के साथ औपचारिक चर्चा करते हुए यह कहा कि सक्ती जिला मुख्यालय कार्यालय सक्ती से बहुत दूर बनाया जा रहा है इसे सक्ती के आसपास बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मांग को लेकर सर्वदलीय मंच बनाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर अपने हक की लड़ाई के लिए सब को आगे आना चाहिए।
नोबेल वर्मा ने इस दौरान अन्य मुद्दे जिसमें हसदेव बांगो बाई तट नहर में पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जिला जांजगीर-चांपा में नहर से पानी दिया जा रहा है एवं सक्ती में डलवा फसल के लिए पानी नहर के माध्यम से नहीं दी जा रही है इसे शीघ्र दिया जाए, वहीं उन्होंने चिटफंड कंपनी से नागरिकों के पैसे वापस करने शासन को अपनी जिम्मेदारी निभाने की बातें कहीं।
नावेल वर्मा ने अपने निवास स्थान में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए सभी दल संगठनों के सहयोग से जिला मुख्यालय कार्यालय को लेकर आंदोलन करने की बातें कही है इसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने बैठक रखी की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार करते हुए एक बड़े आंदोलन सक्ती अंचल में देखने को मिल सकता है
नोबेल वर्मा ने सक्ती जिलेवासियों को सभी तरह की सुविधा प्राप्त हो इसे लेकर सकरेली फाटक एवं टेमर फाटक में ओवरब्रिज तथा सिंघनसरा रेलवे फाटक में अंडर ब्रिज बनाने की मांग और इसे जल्द पूर्व करने की बातें वहीं उन्होंने कहा, टेमर एवं सकरेली फाटक बंद होने के कारण लंबे समय तक आवागमन अवरुद्ध रहता है, वहीं अव्यवस्था की स्थिति रहती है। इसी तरह सिंघनसरा फाटक में भी रेलवे फाटक बंद रहने के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।