छत्तीसगढ़ » गोरेला पेंड्रा मरवाही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 10 अक्टूबर। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्ली डांड में मंगलवार की रात एक जंगली भालू के हमले से मजदूर शिव प्रसाद धनुहार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब घटी जब शिव प्रसाद अपने काम से लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे रास्ते में एक जंगली भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इस हमले में शिव प्रसाद के चेहरे, सिर, पेट और कमर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद, डायल 112 की मदद से उन्हें मरवाही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस हादसे के बाद शिव प्रसाद के परिजन मोटरसाइकिल से अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ग्राम पीपर डोल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सोनवती (26), पति रतन सिंह धनुहार, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 17 सितंबर। साइबर सेल और गौरेला थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय तस्कर पकड़े गए हैं, जिनसे 1.05 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। तस्करी में इस्तेमाल हो रही महिंद्रा एक्सयूवी और नई ब्रेज़ा कार भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं। जब्त गांजे की कीमत लगभग 21 लाख रुपये है।
जीपीएम पुलिस ने 10 दिन पहले भी 1.6 क्विंटल गांजा पकड़ा गया था, और पिछले 10 दिनों में अब तक 9 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं। इस दौरान लगभग ढाई क्विंटल गांजा और चार गाड़ियां जब्त की गई हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा हाल ही में रायपुर में एसपी और कलेक्टर्स की कांफ्रेंस में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत, बिलासपुर रेंज के आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला और जीपीएम पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पूर्व में गिरफ्तार किए गए तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह का पता लगाया।
साइबर सेल और गौरेला थाना की टीम ने खोंगसरा-पीपरखुंटी मार्ग पर दो वाहनों से 1.05 क्विंटल गांजा बरामद किया। पुलिस को पहले से सूचना थी, जिसके आधार पर टीम जंगलों में घात लगाकर तैयार थी। मौके से तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए, जबकि दो आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बनवारी लाल गुप्ता, रोहित गुप्ता और अंकुर जैतवार सभी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेंद्र ग्राम के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तस्करों के वित्तीय स्रोतों की ट्रेसिंग की जा रही है, और एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन के तहत उनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उषाढ़ के पास जंगल में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। महिला अर्धनग्न हालत में मिली, जिससे हत्या या अन्य अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब वे मवेशियों को चराने के लिए जंगल गए थे, तब सागौन के प्लाट में उन्हें शव लटका हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मरवाही थाना क्षेत्र में यह हाल की दूसरी घटना है, जबकि एक पुराना शव गौरेला थाना क्षेत्र में भी बरामद हुआ था।पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है और लापता लोगों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। मरवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और सबूत जुटाने में जुटी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 8 जुलाई। फरार ऑनलाइन सट्टा संचालक रितेश सुल्तानिया को पेंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिनों आईपीएल सट्टेबाजों के ठिकाने पर छापामारी के दौरान वह पुलिस से बचकर फरार हो गया था।
आरोपी सुल्तानिया और उसका साथी मधुर जैन पहले खुद ऑनलाइन सट्टा खेलते थे, बाद में वह इस धंधे में उतर गया। दोनों ने अपना राजा-रानी नाम से ऐप बनाया और लोगों को सट्टा खिलाने लगे। इंस्टाग्राम, वाट्सएप तथा फेसबुक वे अपने ऐप का प्रचार करते थे। पिक्स आर्ट के जरिये इन आरोपियों ने ऐप के लिए आकर्षक पोस्टर बनाए। इन्होंने स्थानीय युवाओं को एजेंट बनाया जिनके जरिये फर्जी सिम खरीदे और किराये पर बैंक खाते लेकर उनमें रकम डलवाई। अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 8 जुलाई। फरार ऑनलाइन सट्टा संचालक रितेश सुल्तानिया को पेंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिनों आईपीएल सट्टेबाजों के ठिकाने पर छापामारी के दौरान वह पुलिस से बचकर फरार हो गया था।
आरोपी सुल्तानिया और उसका साथी मधुर जैन पहले खुद ऑनलाइन सट्टा खेलते थे, बाद में वह इस धंधे में उतर गया। दोनों ने अपना राजा-रानी नाम से ऐप बनाया और लोगों को सट्टा खिलाने लगे। इंस्टाग्राम, वाट्सएप तथा फेसबुक वे अपने ऐप का प्रचार करते थे। पिक्स आर्ट के जरिये इन आरोपियों ने ऐप के लिए आकर्षक पोस्टर बनाए। इन्होंने स्थानीय युवाओं को एजेंट बनाया जिनके जरिये फर्जी सिम खरीदे और किराये पर बैंक खाते लेकर उनमें रकम डलवाई। अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 6 जुलाई। एक छात्रा से 12 वर्ष की उम्र से लगातार रेप 10 साल तक रेप करने के आरोपी सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी मदद करने के आरोप में उसकी अधिवक्ता पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम सारबहरा के सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार सोनी के खिलाफ 21 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 वर्ष की उम्र में आरोपी शिक्षक ने उसके साथ पहली बार तब रेप किया जब वह उसी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके बाद वह लगातार जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ 10 साल तक रेप करता रहा। अब वह शिक्षक से गर्भवती हो गई है।
गौरेला पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 15 मई को शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिक्षक की पत्नी संगीता सोनी, जो वकील है, अपने पति का सहयोग करती थी। आरोपी पत्नी की जमानत अर्जी एडीजे कोर्ट ने खारिज कर दी, जिसके बाद उसे केंद्रीय जेल बिलासपुर दाखिल करा दिया गया है। महिला वकील की गिरफ्तारी पर कई अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है।
मास्टर की के जरिये कोई भी लॉक खोलने में माहिर, आरोपी, दो पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 29 जून। जीपीएम जिले और उससे लगे मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाइक चोरी की वारदात को लगातार अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे एक एक्टिवा सहित 10 बाइक बरामद की गई है। कई गाड़ियां आरोपियों ने बेच दिए हैं।
छत्तीसगढ़ के थाना पेंड्रा, मरवाही, पसान , कोटमी चौकी के अलावा मनेंद्रगढ़ और मध्यप्रदेश के उमरिया और कोतमा थाना क्षेत्र से चोरी किए थे वाहन, पूर्व से था अपराध पंजीबद्ध साइबर सेल जीपीएम की विशेष टीम कर रही थी पतासाजी
पिछले कुछ महीनों से लगातार जिले में दुपहिया वाहन चोरी की शिकायत आ रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता नेसाइबर सेल और थाना मरवाही की संयुक्त टीम को धरपकड़ का निर्देश दिया था। सभी दुपहिया वाहनों के चोरी के दर्ज प्रकरण के विश्लेषण पर जब एक जैसा पैटर्न दिखा तो सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोर की शिनाख्त पेंड्रा थाने के पुराने हिस्ट्री शीटर और निगरानी बदमाश अमोल सिंह उर्फ सूरज के रूप में स्पष्ट हुई ।
आरोपी सूरज को हिरासत में लिया गया। वह मूलतः ग्राम पथर्रा चौकी कोटमी कला का रहने है और पहले भी कई बार वाहन चोरी और घरों में चोरी के अपराध में संलिप्त होने के कारण उसका नाम हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाश के रूप में नाम दर्ज है। वर्तमान में बदन सिंह मोहल्ले में मनेंद्रगढ़ में रहता है । आरोपी अमोल और उसका साथी सेनसाय बसोड़, जो मूलतः ग्राम रोकडा केल्हारी जिला एमसीबी का रहने वाला है कुछ महीनों से पेंड्रा,मरवाही,कोटमी कला, मनेंद्रगढ़, मान उमरिया और कोतमा के क्षेत्रों में बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में वाहन चोरी कर रहे थे।
आरोपियों के पास से मास्टर की भी बरामद की गई है जिससे वे वाहन का लॉक खोलकर चोरी करते थे। सहआरोपी सेनसाय बसोड चोरी किए वाहनों को बिकवाने में अमोल सिंह की मदद कर रहा था। आरोपी अमोल सिंह उर्फ सूरज विगत 30 मई को अपने दो साथियों शिवम मानिकपुरी और संदीप चक्रधारी के साथ मनेंद्रगढ़ से चोरी की सफेद अपाचे में ग्राम करगी कला थाना मरवाही क्षेत्र में दिन दहाड़े रोड किनारे एक बंद मकान में भी चोरी की थी।
बाकी दोनों साथी शिवम मानिकपुरी और संदीप चक्रधारी चोरी की वारदात के कुछ घंटों के अंदर दानी कुंडी के पास जंगल में चोरी का सामान बांटने के दौरान साइबर सेल और मरवाही थाने की टीम द्वारा जंगल में पकड़े गए थे पर अमोल सिंह जंगल की आड़ में भाग निकला था। वर्तमान में थाना चोरी किए गए 10 वाहन जब्त किए गए हैं जिनमे 09 मोटरसाइकिल और पेंड्रा से चुराई 1 एक्टिवा भी शामिल है । आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे भी जांच जारी है। जिन थानों में हुई चोरी के वाहनों को बरामद किया गया है उन्हे विधिवत सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 4 फरवरी। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बीती रात पेंड्रा में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात रानीअटारी खदान से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रहे ट्रेलर से विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मृतक की पहचान हर्रीडीह के मिलन सिंह आर्मो (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था। पेंड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद ट्रेलर सहित चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना भी शनिवार की ही है। कोयले से लदे ट्रक ने बाइक सवार राजेंद्र आर्मो व अनिल पोर्ते को गौरेला थाना क्षेत्र के टिकरकला ग्राम के पास टक्कर मार दी। राजेंद्र आर्मो की मौके पर मौत हो गई, जबकि बुरी तरह घायल अनिल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना में भी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 4 सिंतबर। मां की शराब पीने की तल से परेशान युवक ने उसकी लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना मरवाही थाने के बेलझिरिया गांव की है। आरोपी देवीलाल खैरवार की मां धुन्नी बाई को शराब पीने की लत थी। इसके चलते उसका और बेटे के बीच अक्सर झगड़ा हाता था। घटना के दिन एक सितंबर को मां के साथ इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ। उस समय दोनों घर के पीछे स्थित खेत में थे। झगड़े के दौरान आरोपी बेटा तैश में आ गया और उसके खेत में ही लगे एक खूंटे को निकालकर मां पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इससे मां जमीन पर गिर गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी अपनी बाइक से घटनास्थल से फरार हो गया था। उसे दो दिन बाद सर्चिंग कर जंगल से गिरफ्तार किया गया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत कल दोपहर अचानक हेलीकॉप्टर से पेंड्रा पहुंचे। उन्होंने हेलीपैड पर ही लोगों से मुलाकात की और ध्वजारोहण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए।
डॉ महंत का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था। मनेंद्रगढ़ से ध्वजारोहण के पश्चात उनका कार्यक्रम बना। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने हेलीपैड पर आनन-फानन में तैयारी की। हेलीपैड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पत्रकारों से इस मौके पर बात करते हुए डॉ. महंत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर पहुंची हैं। टिकट वितरण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें वे शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान कोटा और मरवाही विधानसभा क्षेत्र की स्थिति पर भी कार्यकर्ताओं से उन्होंने चर्चा की। नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय निर्माण को लेकर चल रहे विवाद पर भी उनसे बात की। ज्ञात हो कि मुख्यालय के भवनों को पेंड्रा और मरवाही के मध्य में स्थापित करने की मांग यहां पर हो रही है।
डॉक्टर महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालौन के साथ हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 अगस्त। आंगनबाड़ी केंद्र में मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे 5 साल के एक बालक ऋषभ की मौत हो गई। बुरी तरह जख्मी एक-दूसरे बालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना गौरेला ब्लॉक के दोजरा गांव की है। यहां के आंगनबाड़ी के टॉयलेट में मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता मौजूद है। यहां पढऩे और आहार के लिए आने वाले बच्चे तथा स्टाफ इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर ने अनदेखी करते हुए इसे हटवाया नहीं।
बीते 9 अगस्त को दोपहर में मधुमक्खियों के झुंड ने छात्रों पर हमला कर दिया। इसमें ऋषभ और लक्ष्य ने भी भागने की कोशिश की लेकिन वे एक नाली में गिर गए। लक्ष्य किसी तरह भाग निकला लेकिन ऋषभ पर मधुमक्खियां टूट पड़ीं। खबर मिलने पर बच्चों के पालक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन लक्ष्य को वहां नहीं बचाया जा सका। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर की शिकायत महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से की है। उनका कहना है कि खतरा होते हुए भी मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए इन लोगों ने कदम नहीं उठाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जुलाई। ग्राम पंचायत फुलकर्रा में जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि फिरतूराम कंवर, अध्यक्षता प्रवीण यादव, विशेष अतिथि नरसिंग ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकिरी जनपद पंचायत गरियाबंद, असवनबाई कंवर सरपंच फुलकर्रा, मोतीराम कंवर सरपंच मदनपुर, सोहन ध्रुव सरपंच बारुला, लिलेशिया कंवर सरपंच भुंजियामुडा, कमलेश ठाकुर सरपंच खरहरी, विनोद ध्रुव सरपंच पोटिया, हितेश्वरी ठाकुर सरपंच खरहरी की मौजूदगी में खेल का शुभारंभ हुआ। इस बार 16 खेल विधाओं का आयोजन हुआ।
ग्राम पंचायत फुलकर्रा, बारुला, खरहरी, मैनपुर, कौंदकेरा, मदनपुर, पोटिया, भुंजियामुडा के आश्रित ग्राम स्कूल आदि से 0-18 एवं 18-40 आयु वर्ग के लगभग 400 खिलाडिय़ों भाग लिया एवं बेहतर प्रदर्शन करते हुये ब्लॉक स्तर के लिए चयनित हुए। विजेता टीम को अतिथियों के माध्यम से शील्ड, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने हमर लैब का भी किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 7 मई। गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय परिसर गौरेला में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनकी मूर्ति का अनावरण और टैगोर वाटिका एवं संग्रहालय का शिलान्यस किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, सोनहत विधायक गुलाब सिंह कमरो सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
डॉ. महंत ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर महान व्यक्ति थे। उनकी स्मृति इस क्षेत्र से जुड़ी है। उन्होंने अपनी पत्नी मृणानिली देवी के टीबी रोग का इलाज कराने सेनोटोरियम में सितंबर 1902 में आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी को स्वस्थ कराने में काफी समय बिताया, लेकिन पत्नी का उपचार नहीं हो सका और यहीं उनका निधन हो गया। टैगोर जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए आज उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। साथ ही टैगोर वाटिका एवं संग्रहालय का शिलान्यास भी किया गया। डॉ. महंत ने कहा कि टैगोर जी की आत्मा क्षेत्र वासियों को सदैव आशीर्वाद देती रहेगी।
डॉ महंत ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर जी ने की गांधी जी को ‘महात्मा’ की उपाधि दी थी। टैगोर जी विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता हैं। उन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूंकने वाले युगदृष्टा वे ही थे। वे एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति हैं।
इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक निधि के सौजन्य से बिसाहू दास महंत जी की जन्म शताब्दी वर्ष समारोह की श्रृंखला में कविवर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर भाषाविद एवं संगीतज्ञ डॉ. चितरंजन कर द्वारा ‘‘रवींद्र संगीत’’ की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके लिए डॉ. महंत ने डॉ. चितरंजन कर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होने कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया और एसपी योगेश पटेल को भी उनके वादे के मुताबिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरा करने पर धन्यवाद दिया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने टैगोर जी की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित हमर लैब का भी शुभारंभ किया और लैब का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य शाहिद राइन, जिला पंचायत सदस्य हेम कुंवर श्याम, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा राकेश जालान, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला गंगोत्री राठौर, जनपद सदस्य गौरेला असद सिद्दीकी, सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा गजमति भानू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा जिलेवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 22 जनवरी। कोटा नगर के अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रसेन भवन में एक दिवसीय अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 39वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर करगीरोड कोटा शाखा में रक्त दान शिविर का आयोजन रखा गया था, जिसमें नगर के लोगों ने कर अपना रक्तदान कर इस दिन को यादगार बनाया एवं 51 रक्त दानदाता ने अपना रक्त दान किया।
रक्त दान में नगरवासियों, पुलिस विभाग के कर्मचारी, पाटिल रेल के कर्मचारी एवं नर्सिंग छात्रा द्वारा रक्तदान किया गया। मारवाड़ी युवा मंच कोटा हमेशा से समाज हित के लिए कार्य करता आ रहा है।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल एवं सचिव आकाश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि जिस किसी भी व्यक्ति को रक्त कि आवश्यकता पूरे देश भर में कही भी होती है तो वह उन्हें रक्त उस शहर के संबंधित मारवाड़ी युवा मंच शाखा के संपर्क कर के उन्हें रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास करते है।
उन्होंने बताया कि विगत 39 वर्षों से मारवाड़ी युवा मंच शाखा राष्ट्रीय स्तर पर समाज कल्याण के लिए कार्य कर रही है एवं उनके द्वारा समय-समय पर समाज हित के लिए लोक कल्याण के लिए योजना चलायी जा रही है।
कार्यक्रम को कोटा शाखा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य प्रतीक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल चंद्रकांत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल , अखिल अग्रवाल, रुद्र अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल ,रितेश अग्रवाल, एवं अन्य मारवाड़ी युवा मंच कोटा सदस्यों की सहायता द्वारा एकता ब्लड बैंक बिलासपुर में 51 यूनिट रक्तदान कराया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 8 जनवरी। विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की योजनानुसार 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद के माध्यम से प्रबंध कारिणी समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी, आचार्य, पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र सब मिलकर कोटा नगर एवं पोषक ग्रामों के घर- घर में जाकर विद्यालय की उपलब्धि एवं विशेषताओं की जानकारी देते हुए जनसंवाद कर रहे हैं।
लोगों से मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए प्रेरित करते हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों से, शिक्षाविदों से सुझाव मांग रहे हैं और समाज को जानकारी दे रहे हैं कि सरस्वती शिशु मंदिर से पढक़र निकले छात्र विद्यालय का आधार स्तंभ एवं गौरव है जो आज ऊंचे- ऊंचे पदों पर आसीन होकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।
करगी रोड (कोटा ), 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को प्रोत्साहित कर भूपेश सरकार ने छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया । कबड्डी छत्तीसगढ़ के मिट्टी में रचा बसा खेल है । आने वाले समय में गाँव के यही खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर इस अंचल और प्रदेश का नाम रौशन करेंगे । उद्गार जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण विजय केशरवानी ने ग्राम गोबरीपाठ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के तत्वाधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विजय केसरवानी ने व्यक्त किया।
उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस आंदोलन से निकली पार्टी है, जो न केवल राजनीतिक गतिविधियां करती है बल्कि रचनात्मक कार्यों में भी अपनी महती योगदान अदा करती है यह इसी का परिणाम है की कांग्रेस पार्टी ने अंचल के खेल प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए यह आयोजन कर रही है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा की यह आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के सोच का नतीजा है । वे चाहते थे की कोटा में कबड्डी प्रतियोगिता का एक ऐसा आयोजन हो जिसमे विधानसभा के प्रत्येक गांवों की टीम उसमे हिस्सा ले सके जिसमे कोई भी विधानसभा से बाहर का खिलाड़ी हिस्सा न ले जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओं की पहचान की जा सके और उन्हे आने वाले समय में एक अच्छा मंच उपलब्ध करा सके । पूरे विधानसभा को 11 जोन में विभाजित किया गया है और यह प्रतियोगिता सभी जोन में आयोजित की जाएगी और समापन कोटा या रतनपुर जैसे बड़े स्थान पर किया जाएगा ।
कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर अध्यक्ष रमेश सूर्य , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण जोन) अध्यक्ष यासीन खान ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन अरुण त्रिवेदी ने किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के महामंत्री आशीष शर्मा, गणेश कश्यप , संतोष बघेल , राजू सीदार, सुरेश सिंह चौहान, अभिषेक मिश्रा, हेमकुमार नेताम, कुलवंत सिंह, आक्रोश द्विवेदी, दिलीप श्रीवास, हंस मणि महंत, पावक सिंह, सहदेव सिंह राज, जनपद सदस्य शांति बाई मरकाम, जनपद सदस्य विजय जायसवाल, जनपद सदस्य कांति महेंद्र ध्रुव, पार्षद बबलू अहिरवार , सोनू मानिकपुरी, जब्बार खान, शैलेश गुप्ता,पार्षद प्रदीप परमार, प्रदीप गुप्ता, , रामलोचन साहू ,शिव विश्वकर्मा, यशवंत उपस्थित थे।
करगीरोड (कोटा), 31 अक्टूबर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवतराई के स्टॉफ क्वार्टर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार है पतासाजी जारी है।
पुलिस के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवतराई की स्टाफ नर्स सरिता पैकरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शिवतराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी बिल्डिंग से 17 से 25.अक्टूबर के दरमियान कोई अज्ञात चोर इंडेन गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, होम थिएटर, एवं घरेलू सामान जुमला कीमती 30 हजार की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 25 अक्टूबर को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में विवेचना दौरान संदेही फिदा हुसैन उर्फ कालू से पूछताछ किया गयाा। पूछताछ दौरान चोरी घटना स्वीकार करने पर चोरी हुए इंडेन गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा जब्त किया गया है। अपराध धारा सबूत पाए जाने पर आरोपी फिदा हुसैन उर्फ कालू पीपरखुंटी थाना कोटा जिला बिलासपुर को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। मामले में एक आरोपी फरार है पतासाजी जारी है।
करगीरोड (कोटा), 31 अक्टूबर। नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने और रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र एक नाबालिक लडक़ी को 19 सितंबर को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर बलात्कार करने वाले आरोपी खुशाल श्रीवास उम्र 18 साल 5 माह निवासी बैगापारा (झिंगटपुर) थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अपहृत नाबालिक लडक़ी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 17 अक्टूबर। कोटा विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत अग्रहरि को एनएसयूआई अध्यक्ष पद नियुक्ति की गई।
प्रशांत अग्रहरि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय का आभार प्रकट किया और कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है, एक छोटे से सिपाही को आज जो जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने दी है । मैं पूरी इमानदारी से कार्य करूंगा एवं पार्टी की उपलब्धियों को मुख्यमंत्री के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। इस नियुक्ति के बाद कोटा नगर में हर्ष का माहौल व्याप्त है। प्रशांत अग्रहरि को युवाओं ने बधाई दी।