छत्तीसगढ़ » धमतरी
जांचने में निगम का अमला फेल, 21 मीटर तक गिरा भू-जलस्तर
सुभाष साहेब
धमतरी, 28 जून (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। नगर निगम क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देने और भूजल के स्तर को बनाने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बनवाना अनिवार्य है। तमाम प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान के बाद भी निगम क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिससे भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। इस साल भीषण गर्मी के कारण 21 मीटर तक नीचे चला गया, जो 15 साल में सबसे ज्यादा रहा है।
जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र अंतर्गत 302 निजी और 15 सरकारी भवनों में यह सिस्टम बनना शेष है। नगर निगम क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अमानत राशि जमा की जाती है। धमतरी नगर निगम में हितग्राहियों की अमानत राशि जमा नहीं है। निजी क्षेत्र में 861 और सरकारी भवनों में 49 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लग चुके हैं। इसी तरह से निजी में 302 और सरकारी भवनों में 15 लगने बाकी हैं।
90 फीसदी से अधिक भवनों, घरों में नहीं लगा सिस्टम
धमतरी में कई बड़े भवन, संस्थान, मकान हंै, जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की अनिवार्यता लगातार दम तोड़ रही है। डेढ़ लाख की आबादी वाले शहर में 50 हजार से ज्यादा मकान है, इनमें से 90 फीसदी से अधिक घरों, निजी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं लगाया है, जबकि गिरते भूजल स्तर को बनाये रखने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी है, पर सख्ती नहीं होने से सिस्टम गायब है। वहीं नगर निगम के अफसर भी लापरवाह हंै, इस वजह से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लोग तवज्जों ही नहीं दे रहे हैं।
आज तक कार्रवाई नहीं
साल 2007 से भवन निर्माण की अनुमति के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है। तीन साल के लिए उनसे सिस्टम लगवाने की शर्त पर अमानत राशि जमा करवाई जाती है, लेेकिन निगम के पास यह रिकॉर्ड नहीं की, अब तक कितने घरों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनी। अफसरों को झांकने तक की फुर्सत नहीं है।
जिले में सालभर में गिरा 1.65 मीटर जल स्तर
जिले में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है। इस वजह से वॉटर लेवल तेजी से गिरा। औसत जल स्तर 20.65 मीटर चला गया है, जबकि औसत जल स्तर 2007 से 2021 के बीच 15 से 17.27 मीटर पर रहता था। अधिकतम 19 मीटर तक ही गया था। इस बार यह 20 मीटर को पार कर गया है। नतीजा जिले के 459 हैंडपंप भी सूख गए। 5 नलजल योजनाएं ठप हो गईं हैं। 80 हैंडपंप ऐसे हैं, जिनमें पानी रुक-रुककर आ रहा है। भू-जल का जितना अधिक दोहन होगा, जलस्तर में उतनी ज्यादा गिरावट आएगी। साल दर साल जलस्तर में भारी गिरावट आ रही है। यहां का तेजी से गिरता जलस्तर आने वाले कल के लिए खतरा बता रहा है। इसलिए वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी है।
ब्लॉकवार जिले का भू-जल स्तर
ब्लॉक औसत वर्तमान गिरावट हैंडपंप बंद
धमतरी- 18.80- 22.17- 3.37- 109
मगरलोड- 18.30- 21.90- 3.60- 172
कुरूद- 15.45- 18.60- 3.15- 84
नगरी- 16.54- 19.40- 2.86- 94
औसत- 17.27- 20.65- 3.38- 459
नोट- रिपोर्ट पीएचई विभाग के मुताबिक
नगरी, 28 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन एवं जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के निर्देश पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में बजरंग चौक नगरी में केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह कर विरोध जताया गया।सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश और युवाओं के हित में नहीं है।
अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। केन्द्र की यह योजना देश की सेना को कमजोर करने वाला कदम है साथ ही उन युवाओं जो देश के लिए जान न्यौछावर करने का जज्बा रखते सीमाओं की सुरक्षा करने का सपना देख रहे थे, उनके हितों पर कुठाराघात है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जून। अपने भाग्य विधाता मतदाता से रुबरु होने विधायक इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर हैं।कल वे विधानसभा की सीमा से लगे अंतिम गांव हथबंद पहुंचे तो वहां की महिला सरपंच ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
सोमवार को कुरूद विधानसभा के दौरे पर आए विधायक अजय चंद्राकर ने ग्राम करगा, फुसेरा, कुल्हाड़ी के लोगों से बातचीत कर खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत बना आगामी चुनाव की तैयारी करने की बात कही। अभनपुर विधानसभा की सीमा से लगे कुरूद विधानसभा के अंतिम गांव हथबंध पहुंचे विधायक को अपने बीच पाकर सरपंच हुलसी साहू की अगुवाई में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पार्टीजनों का आग्रह स्वीकारते हुए श्री चन्द्राकर ने अपने आगमन को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि साहू, शक्ति केंद्र प्रभारी लोकेश साहू, मोनेष साहू, पूजा साहू सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 जून। कांग्रेस शासित नगर पंचायत कुरूद में परिषद् के सामान्य सम्मिलन में विचार के लिए डेढ़ दर्जन विषय रखे गये थे। एकाद बिन्दुओं को छोडक़र सदस्यों ने अधिकांश विषय पर सहमति दी। जिससे इस बार कोई हंगामा नहीं हुआ बैठक शांति पूर्वक संपन्न हो गई।
मंगल भवन हाल में 27 जून को नगर पंचायत कुरुद का सामान्य सम्मिलन हुआ, जिसमें सत्ता पक्ष द्वारा 18 विषय विचार के लिए परिषद में लाए गए। वृंदावन चौपाटी के जीर्णोद्धार और रिक्त ज़मीन पर दुकान एवं टायलेट बनाने के प्रस्ताव को थोड़ी टोक-टाकी के बाद ओके कर दिया गया।
सब्जी मार्केट में चबुतरा तोड़ वहां शापिंग सेन्टर बनाने की प्रस्तावित योजना को भी इस बार बहुमत से पास कर मंजूरी के लिए कलेक्टर को भेजने की सहमति बनी, हांलांकि इसमें विपक्षी पार्षद भानु चंद्राकर, तुमेश्वरी ध्रुव ने न्यायालयीन प्रकिया में हस्तक्षेप कर अवमानना का आरोप लगाया। अस्पताल के सामने की 4 दुकानों को डबल स्टोरी करने के प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। मद परिवर्तन होने के बाद पुराना बीडीओ दफ्तर की खाली भूमि में पालिका बाजार बनाने का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के हितग्राहियों को थोड़ा और समय देने पर सहमति बनी।
अन्य विषय के तहत कांग्रेसी पार्षद रजत चन्द्राकर भाजपा के भानु चंद्राकर ने संधारण मरम्मत मद में कुछ चहेते पार्षदों के वार्ड में अनाप-शनाप खर्च करने के लिए इंजीनियर को घेरा, तब अध्यक्ष ने आगे से ऐसा नहीं होगा कहकर मामला सुलटाया।
बैठक के बाद अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि जनादेश का सम्मान करते हुए हम नगर के सर्वांगीण विकास में लगे हैं, विपक्ष के रचनात्मक विरोध का हम सम्मान करते हैं, लेकिन विकास में राजनीति ठीक नहीं। जबकि नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर कहते हैं कि दो दशक की मेहनत से हमने कस्बे को नगर बनाया है, कुरुद और विकसित हो इसमें कोई दो राय नहीं है। बैठक में सत्ता पक्ष के एक सभापति सहित तीन सदस्यों ने भाग नहीं लिया जिसके लिए पार्षद आपस में चर्चा करते रहे।
बैठक में उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, पार्षद उत्तम साहू, डुमेश्वर साहू, रोशनलाल जांगड़े, राघवेन्द्र सोनी, खोमिन साहू, राखी चन्द्राकर, देवव्रत साहू , राम रतलानी, मूलचंद सिन्हा, कृष्णकांत साहू, भोजराज सिन्हा, लेखापाल गैंदलाल, यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जून। घोषित तौर पर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने कुछ घंटों का सत्याग्रह कर मोदी सरकार की नितियों का विरोध जता अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसे वापस लेने की बात कही।
पुराना बाजार चौक कुरुद में सोमवार को विधानसभा प्रभारी अंबिका मरकाम के नेतृत्व में विधानसभा के कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अंबिका मरकाम,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, छाया विधायक लक्ष्मीकांता साहू,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि मोदी सरकार अग्निवीर भर्ती के बहाने सेना का राजनीतिकरण करना चाहती है। देश मे राज करते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने अपनी अच्छी नितियों और देशवासियों की कड़ी मेहनत से जो सरकारी संपत्तियां खड़ी की थी उसे बेचने के बाद भाजपा सरकार अब देश की अस्मिता बेचने में लगी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर, जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर, महामंत्री प्रमोद साहू, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे ने बताया कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर सेना भर्ती कर देश के युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना चाहती हैं। एक युवा साढ़े 17 साल की उम्र में अग्निवीर बनेगा और 23 साल की उम्र में वापस बेरोजगार हो जाएगा। सरकार को देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य की नहीं पैसा बचाने की चिंता है।
कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि सत्ता के अंहकार में आकर नोटबन्दी, जीएसटी,लॉक डाउन जैसे क़दम उठा मोदी जी ने देश को बर्बादी की राह में ढकेल दिया है। जिसके चलते मंहगाई, बेरोजग़ारी और आर्थिक स्थिति बेकाबू हो गई है।
कार्यक्रम का संचालन विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने किया । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर, सुमन साहू, संध्या कश्यप, कुसुमलता साहू, मीना बंजारे, ईश्वरी तारक,अमरदीप, हेमन्त साहू,योगेश चन्द्राकर, जानसिंग यादव,पार्षद देवव्रत साहू, डुमेश साहू,रोशन जांगड़े, उत्तम साहू,राघवेंद्र सोनी,पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, संतोष साहू ,सोहन कश्यप आदि उपस्थित थे।
बेलरगांव मंडल की कार्यसमिति बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 जून। भाजपा मंडल बेलरगांव के द्वारा कार्यसमिति बैठक पटेल सामुदायिक भवन बेलरगांव में रखा गया जिसमें बैठक प्रभारी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा,आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दिए बैठक सह प्रभारी जिला महामंत्री प्रकाश बैस ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिये कार्य पर समीक्षा करते हुए,संगठन का कार्य और मजबूती से हो इसके लिए विस्तृत चर्चा किया गया।
वही मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप ने बैठक में स्वागत उद्बोधन देते हुए अपने मण्डल की कार्ययोजना रखते हुए बैठक की शुरुवात किया।
जिसमें प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, महामंत्री मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे, सासंद प्रतिनिधि मोहन पुजारी,जिला अनुसुचित जनजाति जिला अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुश्री सत्यवती नेताम, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मौर्यध्वज सेन, जनपद सदस्य सुकचंद मरकाम, जनपद सदस्य बिसरी कुंजाम,पूर्व मडंल अध्यक्ष शेखर अडिल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक साहू, मौनू साहू,रामसिंह मरकाम सरपंच बांसपानी, अनिता मरकाम सरपंच बिरगुड़ी,सुंदर टण्डन, उमेश साहू, टिकेश्वर ध्रुव,अजुर्न देवांगन, सोहन साहू,मनोहर सोनवानी, करण सेन, कीर्ति साहू,गोवर्धन नेताम, कलेशवर साहू, खेमन साहू,अश्वनी देव,अनुप साहू, ईशवर नेताम, राधेश्याम नाग, सीमा देवांगन,कौशल्या नाग सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।एवं किसानों का श्रीफल से सम्मान किया गया।
वीर नारायण सिंह मूर्ति निर्माण, सामुदायिक भवन व अतिरिक्त कक्ष भवन का भूमिपूजन
नगरी, 28 जून। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 01 चुरियाराडीह नगरी के वीर नारायण सिंह चौक में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक 13 लाख रुपये तथा गोंडवाना भवन परिसर मे सामुदायिक भवन 10 लाख रुपये व अतिरिक्त कक्ष भवन 3 लाख रुपए से निर्मित होने वाले भवन का भूमिपूजन मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने डीही के गायता फरस नेताम,पार्षद,सरपंच व समाज प्रमुखों के उपस्थिति में किया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित सामाजिक जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ. ध्रुव ने कहा कि नगर के विकास के साथ ही समाज को आगे ले जाने हेतु सभी को एक साथ आगे आना होगा ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू, रुद्रप्रताप नाग, समाज प्रमुख सोपसिंह मंडावी, मयाराम नागवंशी,डोमार सिंह ध्रुव , रामप्यारी कवाची, शोभी राम नेताम , राजाराम नेताम, रामसिंग मरकाम, कंवल सिंह ठाकुर,पुनाराम मरकाम, सुरेश नेताम, सरपंच मुनेंद्र ध्रुव, राजेश कोर्राम , टिकेश्वर ध्रुव पार्षद, जियाउद्दीन रिजवी , कासिम अजमेरी,वासु ध्रुव , प्रमोद कुंजाम, मोहन कुर्रू, रमतू नेताम,जोहन नेताम, प्रमोद ध्रुव, बुधराम नेताम,बलराम सोरी, द्वारिका नेताम,मकसूदन मरकाम, मानसाय मरकाम,रवि मरकाम, खिमांशु मरकाम, तानुज चन्द्र ध्रुव उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 जून। सिहावा विधायक ने गुरुद्वारा भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने अपने विधायक निधि से नगर के सिख व सिंधी समाज के लोगों की मांग पर नगर के वार्ड क्रमांक 6 स्थित गुरुद्वारा में नए भवन हेतु 5 लाख रु. देने की घोषणा गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य पर की थी। जिसे विधायक ने जल्द ही स्वीकृति प्रदान कर कार्य का भूमिपूजन कर नए भवन के लिए पूजा-अर्चना कर कार्य प्रारंभ करवाया। नए भवन हेतु स्वीकृति मिलने पर समाज जनों ने सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का आभार व्यक्त किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग, वार्ड- 06 पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, सरपंच मुनेंद्र ध्रुव, सिख समाज अध्यक्ष अनिल वाधवानी, उपाध्यक्ष प्रेमजीत छाबड़ा, खजांची शंकर पंजाबी, जसपाल खनूजा, बलजीत छाबड़ा, प्रेम प्रकाश वाधवानी, राकेश नारंग, गोलू वाधवानी, जसप्रीत भाटिया, आकाश टहलवानी, शांति बाई वाधवानी, कल्पना नारंग, ममता मोटवानी भगवती वाधवानी, कोमल पंजाबी आदि समाज जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जून। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी (सिहावा) के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी एवं सदस्य जिला पंचायत धमतरी मीना बंजारे के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गौटिया बाड़ा खरोरा में अध्यक्ष खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।
श्री देवांगन ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को आश्वत किया कि मुख्यमंत्री आपके दुआर कर्यक्रम में नगरी आगमन होने पर आप लोगों के जायज मांगों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि किसान संघर्ष समिति के मांग को प्राथमिकता से तय करते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन, सडक़, बिजली और सोसायटी बनाने तुरंत मुख्यमंत्री से चर्चा कर अवगत कराएंगे। तथा अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा कराएंगे। आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जमीन स्तर के हकीकत को जानने और निराकरण करने ही हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ के विधानसभा में दौरा कर रहे है।
किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के आश्वासन के बाद 27 जून से होने वाले चक्का जाम, धरना प्रदर्शन को मुख्यमंत्री के नगरी आगमन तक स्थागित कर दिए है।
इस मुलाकात कार्यक्रम में नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा, दिनेश यादव मीडिया प्रभारी किसान संघर्ष समिति बीरबल पदमाकर जनपद सदस्य रिसगाव , तुलाराम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत खल्लारी, महरा नेताम सरपंच ग्राम पंचायत करही,योगेश अग्रवानी सरपंच ग्राम पंचायत रिसगाव, सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेन्ही, कलेसवरी नरेश माँझी सरपंच ग्राम पंचायत बेलरबहरा, परमात्मा कुंजाम उपसरपंच मेचका,लीला शंकर वोटि ग्राम पटेल तुमडीबहार, स्यामलाल ध्रुवा ग्राम पटेल मेचका, शीतल भंडारी, खामसिंह मांझी, हींच्छा राम पर्दे,सत्रुघ्न सोरी ,भोज लाल नेताम प्रभु लाल उपस्थित थे।
समिति की प्रमुख मांगें
- किसानों के लिए नई आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शुरुआत करवाये।
- हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन
- तुमड़ीबहार से ठेन्ही प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण
- बेलरबाहरा में छात्रावास भवन निर्माण
- मुचकुंद ऋषि पर्वत एवं सोंढूर जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए सहित 11 बिंदु का मांग पात्र सौंपा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जून। भाजपा मंडल मगरलोड की कार्यसमिति बैठक ग्राम परसवानी में रखा गई। इस बैठक में प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश ठोकने द्वारा 2023 के चुनाव के लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए संगठनात्मक विषय पर विस्तार से चर्चा किए।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा मगरलोड मंडल प्रभारी द्वारा पार्टी के प्रदेश एवं जिला के संगठनात्मक कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके साथ संगठन के द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यक्रम की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
30 जून को प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों को खाद बीज की आपूर्ति नही किए जाने, पंचायत के सरपंचों को जबरिया प्रताडि़त एवं परेशान किए जाने सहित अनेक मुद्दों के विरोध में मगरलोड मंडल द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष विजय यदु, महामंत्री यवन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शत्रुघ्न साहू, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, मंडल उपाध्यक्ष चित्रसेन प्रजापति,मंडल मंत्री मिलन नेताम, मंडल मंत्री कविता यादव, मार्केटिंग उपाध्यक्ष अशोक साहू, टीकाराम कंवर, बाबूलाल साहू, जनपद सदस्य हीरामन ध्रुव, सरपंच झ्नेश्वर साहू, गैंदा बाई, पार्षद दुर्गा साहू, झमित सिन्हा, उर्वसी साहू, दिलीप सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत उपध्यक्ष प्रतिनिधि डिहु राम साहू, पूर्व जनपद सदस्य अश्वनी साहू, सरपंच प्रतिनिधि रोहित यदु सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र साहू,, सरपंच प्रतिनिधि संतराम साहू, बूथ अध्यक्ष हेमंत साहू, बूथ अध्यक्ष दिलीप साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष बसंत साहू , महामंत्री घनश्याम साहू, टिकेश्वर साहू, उपाध्यक्ष नेमु निषाद, कोषाध्यक्ष मुरली सिन्हा, गुलशन साहू, मंत्री नोकेश्वर ध्रुव, मीडिया प्रभारी तामेश्वर साहू, रोशन जी, गजेंद्र मडेली आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जून। रविवार को भाजपा मंडल नगरी की बैठक कर्णेश्वर महादेव प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें बैठक प्रभारी रामू रोहरा, सह प्रभारी रवि दुबे द्वारा बैठक एजेंडे के बारे विस्तार से बताया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा की चर्चा की गई।
आपातकाल के समय में सक्रिय पार्टी के वरिष्ठ जन कलम सिंह पवार, नारायण सिंह बैंस का सम्मान प्रभारियों द्वारा किया गया।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नगरी मोहन नाहटा, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, अविनाश दुबे, हेमलता यादव, दिनेश्वरी नेताम, महेंद्र नेताम रायसिंह साहू महेश साहू, शैलेंद्र धनुसेवक, संजय सारथी, रामेश्वरी साहू, सुलोचना साहू, हेमलता साहू, प्रतिमा देवांगन, यशोदा साहू, नरेंद्र सेन, बलजीत छाबड़ा,रूम लाल नेताम, रोहित मरकाम सुरेश साहू, बंशीलाल सोरी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जून। किसानों ने कृषि मंत्री से मिल कर उद्यानिकी विभाग के अफसरों की शिकायत की है। किसानों ने कृषि मेला से वंचित करने और पैक हाउस के लिए हितग्राही चयन में भेदभाव बरतने की शिकायत कर इस मद में खर्च राशि की जांच करा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है।
कृषि मंत्री से मुलाकात कर लौटे क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कृषि जगत में हो रहे नित नये प्रयोग और आधुनिक तकनीक से किसानों को अवगत कराने राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर में वर्ष 2021-22 मे राष्ट्रीय कृषि मेला का आयोजन किया गया था। छत्तीसगढ़ के किसानों को मेला स्थल तक ले जाने की जिम्मेदारी अन्य एजेंसियों के साथ साथ उधानिकी विभाग को भी दी गई थी, लेकिन कुरुद, मगरलोड विकासखंड के किसानों को कृषि मेला से वंचित कर दिया गया।
भरदा के किसान लेखराज चन्द्राकार, ग्राम बोदाछापर के पवन चन्दाकर ने जब आरटीआई के माध्यम से सहायक संचालक उद्यान धमतरी से जिले से राष्ट्रीय मेला देखने बिलासपुर गये किसानों के नाम पता वाहन और सामूहिक फोटो की जानकारी मांगी तो इस मद में खर्च निरंक बता दिया गया।
कमरौद के निर्मल चन्द्राकर, नवागांव के विरेन्द्र साहू, धनेश्वर सोनबेर, पप्पू दाऊ,पवन चन्दाकर, रांकाडीह के बाबूलाल साहू आदि किसानों ने कृषि मंत्री से मिलकर उपरोक्त मामले की शिकायत और पैक हाउस हेतु हितग्राही चयन में भेदभाव बरतने की शिकायत कर इस मद में खर्च राशि की जांच करा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है।
इस मामले में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एमएल मोहबे ने बताया कि शासन से बजट आवंटन नहीं होने के कारण कुरुद मगरलोड के किसानों को कृषि मेला में नहीं ले जाया गया था। पचास फीसदी सब्सिडी वाली कैप हाऊस योजना में लगे आरोप को नकारते हुए उन्होंने बताया कि भुसरेंगा, बंजारी, जोरातराई के शब्जी उत्पादक किसानों के यहां पैक हाऊस बनवाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जून। छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के नियमानुसार कुरुद अनुविभाग में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत रिक्त पदों को भरने उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसके लिए सोमवार को पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया।
कुरूद विकासखंड अंतर्गत एक सरपंच एवं सात पंच के रिक्त पदों को भरने 28 जून की तिथि निर्धारित की गई है। ग्राम पंचायत सरबदा, परखंदा, जोरातराई, चोरभठ्ठी, जी जामगांव, सिर्री में पंचों के रिक्त 7 पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन 4 जगह निर्विरोध पंच चुन लिया गया। बचे तीन पद ग्राम पंचायत सिर्री में 2 और जीजामगांव में 1 पंच का चुनाव कराने रिटर्निंग अधिकारी तारसिंग खरे की देखरेख में सोमवार को जनपद से पोलिंग पार्टी को बस से रवाना किया गया।
सेक्टर आफिसर एमपी डड़सेना के साथ 1पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान अधिकारी शामिल हैं। संबंधित मतदान केंद्र में 28 जून की सुबह 7से 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मजेदार बात यह है कि ग्राम पंचायत सिलघट में सरपंच का चुनाव होना था, लेकिन अजा वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पद इस बार भी ख़ाली रह गया। क्योंकि गांव में इस वर्ग का कोई आदमी ही नहीं है। तीन साल पहले हुए पंचायत चुनाव में भी यही स्थिति थी। वहां के लोग स्थापन: सरपंच से काम चला रहे हैं। तीन बरस बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने आरक्षण व्यवस्था में कोई बदलाव नही किया जिसका खामियाजा ग्रामीण उठा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जून। वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखण्ड नगरी में युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशे से दूर करने एवं नशे के दुष्परिणाम से जागरूक कर अवगत कराने देश की आज़ादी के पचहत्तरवें वर्षगांठ पर प्रारंभ किये गये। आज़ादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की प्रेरणा एवं पहल से वनांचल विकास खण्ड नगरी में आजादी- नशा से अभियान का शुभारंभ 26 जून अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर किया गया।
आजादी-नशा से जागरूकता अभियान के शुभारंभ अवसर पर बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार हर वर्ष 26 जून को नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया जाता हैं। यह एक तरह लोगों में चेतना फैलाता हैं, वहीं दूसरी ओर नशे के शिकार हो चुके लोगों के उपचार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य करता हैं।
बीईओ श्री सिंह ने इस दिवस को आदिवासी विकास खण्ड नगरी में युवा पीढ़ी तथा युवाओं को नशे से दूर करने हेतु समाज के सभी वर्गों तथा समुदाय को आगे आकर युवाओं तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये आज़ादी-नशा से अभियान से स्वेच्छिक़ भाव से जुडक़र देश की भावी पीढ़ी को बचाने के लिये आह्वान किये। उन्होंने विशेषत: विद्यार्थियों के पालकों तथा सामाजिक संस्थाओं, आध्यात्मिक संस्थाओं को आगे आकर नगरी विकास खण्ड को नशामुक्त विकास खण्ड़ बनाने के लिए कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी राजयोगिनी माधुरी बहन ने आजादी-नशा से अभियान को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों को ध्यान, योग प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की पहल से शीघ्र ही नगरी विकास खण्ड के सभी समाज के प्रमुखजनों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी लोगों सहित आज़ादी-नशा से अभियान में बैठक आयोजित की जाकर समाज और समुदाय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आगाज किया जावेगा।
इस अवसर पर ब्रम्ह कुमारी भुलेश्वरी, उत्तम साहू, पीताम्बर साहू, के के सूर्यवंशी, आशाराम प्रभाज, प्रभुलाल नेताम, निशा साहू, बी यदु, योगेश्वरी ध्रुव, मधु दुबे, राज ध्रुव, सिया बाई ध्रुव, गोदावरी सेन सहित युवागण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जून। जगदीश मंदिर में रथयात्रा महोत्सव के तहत औषधि (काढ़ा) प्रसाद को श्रद्धालुओं को वितरण शुरू हो गया। शहर में रथयात्रा की परंपरा करीब 118 साल पुरानी है। पहले मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं का स्वरूप छोटा था। इसके बाद प्रतिमा खंडित होने के बाद ओडिशा के पुरी से नई प्रतिमा लाई गई।
अध्यक्ष डॉ. हीरा महावर, दिलीप राज सोनी, मोहन अग्रवाल ने बताया कि रविवार को श्री जगदीश मंदिर में श्रद्धालुओं को काढ़ा वितरण किया गया। सुबह साढ़े 7 बजे से ही काढ़ा प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। काढ़ा वितरण 29 जून तक चलेगा। इसके बाद 30 जून को सुबह साढ़े 9 बजे महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा देवी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। दूसरे दिन 1 जुलाई को शहर में ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी, जो सदर बाजार से होते हुए जनकपुर (गौशाला) परिसर पहुंचेगी। यहां ननिहाल में महाप्रभु 11 दिनों तक आराम करने के बाद 12 जुलाई को रथ की वापसी होगी। इस 21 दिवसीय महोत्सव को लेकर शहरवासियों में अपार उत्साह है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जून। शासन की विभिन्न योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं। सबसे अधिक सुविधा लोगों को उपचार में मिली है। आज आम जनता को छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल तक जाना नहीं पड़ता बल्कि आज अस्पताल स्वयं घर तक पहुंच रहा है। डेढ़ साल में 40 वार्डों में लगे 921 शिविर लगे हैं। 80 हजार का इलाज किया गया, जबकि 65 हजार को मुफ्त दवा दी गई।
राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा के साथ हर छोटी-बड़ी बीमारियों का इलाज समय पर और सहजता से हो। इलाज के लिए किसी भी व्यक्ति अथवा परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना ना पड़े। उन्होंने अपनी इसी दूरदर्शी सोच और सूझबूझ से स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में रणनीति बनाकर, झुग्गी इलाकों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद सहित आम नागरिकों को बीमार पडऩे पर अस्पताल की भाग-दौड़ की बजाय, घर के आसपास इलाज उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की। डेढ़ साल पहले लागू हुई यह स्वास्थ्य योजना ना केवल लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है, बल्कि हर जरूरतमंद का समय पर उपचार कर उनका विश्वास भी जीत रही है।
स्लम इलाकों में मोबाइल मेडिकल यूनिट से 921 कैंप के जरिये अब तक 80 हजार से अधिक लोगों ने अपना उपचार कराया है। गौरतलब है कि धमतरी में नवंबर 2020 से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ लगातार जरूरतमंद और गरीब परिवारों को मिल रहा है। इसने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को न केवल बीमार होने पर इलाज का काम किया है, बल्कि स्वच्छता बनाए रखने और बीमार होने पर तुरंत इलाज कराने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया है। सीएमएचओ डा. डीके तुर्रे ने बताया कि धमतरी शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट से 24 जून 2022 तक 80 हजार 157 मरीजों का उपचार किया गया है।
कुल 65 हजार 737 मरीजों को दवा वितरण, 20 हजार 296 हितग्राहियों का लैब टेस्ट किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जून। स्कूल खुलने के 11वें दिन आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बसों की फिटनेस जांच की। बसों में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिली। अफसरों ने 24 बसों पर 65 हजार 300 रुपए जुर्माना लगाया है, वहीं चालकों के आंखों की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई, जिसमें 3 चालकों के दृष्टिदोष मिले हैं।
26 जून को शहर के बालक स्कूल मैदान में जिला परिवहन विभाग ने विभिन्न निजी स्कूलों के 54 निजी स्कूली बसों की फिटनेस जांच की। जिला परिवहन अधिकारी मोहम्मद मुजाहिद ने सभी स्कूल संचालकों को चालक, परिचालक समेत सभी दस्तावेज और बसों को लेकर एकलव्य खेल मैदान में बुलाया, जहां प्रत्येक वाहनों का 16 बिंदुवार चेकिंग किया गया।
सभी वाहनों में आगे पीछे पीला रंग, शैक्षणिक संस्था का नाम, बस के दोनों ओर में नौ इंच का पट्टी खिडक़ी में समांतर जाली की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार पेटी एवं अग्निशमन यंत्र सिग्नल लाईट, सीट के नीचे बस्ता रखने का पर्याप्त स्थान, प्रेशर हार्न, जीपीएस लोकशन ट्रेकिंग सिस्टम होना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, लायसेंस वैधता की जांच की गई। कई बसों में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर बस चालकों को सुविधा बढ़ाने चेतावनी दी है।
वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किया गया
स्कूल वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण परिवहन विभाग के सहयोग से जिला चिकित्सालय धमतरी के नेत्र विभाग के टीम ने किया। 45 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 3 में दृष्टि दोष पाया गया। जिन्हें चश्मा का नंबर देकर बनाने की सलाह दी गई।
नेत्र जांच में नेत्र सहायक अधिकारी गुरूशरण साहू, डीके शुक्ला, संतोष साहू, बीके साहू एवं तोमेश्वर भंडारी कार्यालय सहायक ने अपनी सेवा दी।
- 110 स्कूल बसें हैं आरटीओ में पंजीकृत।
- 54 बसें जांच कराने आई।
- 16 बिंदुओं पर स्कूल बसों की जांच की जा रही है।
- 65300 रुपए जुर्माना वसूला गया।
- 24 बसों में मिली खामियां। इनकी 3 जुलाई को दोबारा जांच होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 जून। धमतरी पुलिस द्वारा शासकीय आत्मानंद विद्यालय, बठेना में नशामुक्त धमतरी अभियान के अंतर्गत नशमुक्ति थीम पर चित्रकला एवं रंगोली का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य बच्चों में नशे दुष्प्रभाव तथा उससे बढ़ते अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति थीम पर चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम नशामुक्त धमतरी के अंतर्गत नशा उन्मूलन के तहत गुड़ाखू, गांजा, बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। क्योंकि नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इस दौरान डीएसपी. सारिका वैद्य, अर्जुनी टीआई गगन वाजपेई सहित शासकीय आत्मानंद स्कूल बठेना के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
एसपी बोले- परिजनों को बताए नशे के दुष्परिणाम पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि अपने परिवार, रिस्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर नशे का सेवन करते होंगे तो उनको नशे के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें, ताकि नशे का सेवन करना छोड़ दे। नशे से दूरी, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व अन्य लोगों को जागरूक करने की सलाह दिये। ऐसा करके आप लोग भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सकते हैं।
शासकीय आत्मानंद स्कूल हटकेशर धमतरी के छात्र छात्राओं को ये भी बताया गया, अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा। नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है, नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है। आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं। जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है। इस अभियान का यही मकसद है लोगों को नशा मुक्त करने के लिये जागरूक करना।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 जून। किसान संघर्ष समिति की ओर से अपनी मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम की घोषणा की थी, लेकिन शनिवार को ही बेलर बाहरा में राजस्व शिविर लगाकर कलेक्टर ने ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी। इसके बाद समिति ने अपना प्रदर्शन को निरस्त कर दिया। उन्होंने तुमड़ीबहार में सोसाइटी खोलने के निर्देश दिया। साथ ही बेलर बाहरा राजस्व शिविर में राजस्व अमले से फौती, अविवादित नामांतरण, बंटवारा समय सीमा में निपटाएं कहा।
बेलरबहारा, ठेन्ही, मेचका, रिसगांव, करही पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की प्रमुख मांग उप सोसायटी से लेकर रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में अनेक समस्याएं है। यहां किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी सोसायटी से होती है। किसान सुबह से लेकर शाम तक सांकरा सोसायटी का चक्कर लगाते है। उनकी परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर ने नेटवर्क की स्थिति को देखते हुए एक दिन तुमडीबहार में सोसायटी लगाने के लिए निर्देशित किया, ताकि क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य को छोडक़र सांकरा का चक्कर लगाना न पड़े। उनकी और समस्याओं को भी गंभीरता से लेते हुए वन विभाग को जायज मांगों को पूरा करने जानकारी भी ली।
इसके बाद खुद ही ठेन्ही मार्ग का अवलोकन किया, जिसके बाद वन विभाग को सडक़ बनाने निर्देशित किया।
उधर, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश मांझी ने कहा कि कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को सुनकर राहत प्रदान की है। अब किसानों को सोसायटी के लिए चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। इसे देखते हुए 27 जून को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को निरस्त कर दिया गया, लेकिन यहां स्थायी सोसायटी की मांग को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
शिविर में आई यह मांगें
पंचायत भवन, पुल पुलिया, स्कूल की मांगे भी आईं। राजस्व शिविर में राजस्व मामलों के साथ ही सडक़, पुल पुलिया, स्कूल, पंचायत भवन, स्कूल उन्नयन, शिक्षकों की मांग, छात्रावास भवन की मांग, सहकारी समितियों के खाद-बीज के लिए उपकेंद्र, हाथियों से नुकसान का मुआवजा, बिजली जाने की समस्या, वन विभाग द्वारा कराए गए कार्य की लंबित मजदूरी भुगतान इत्यादि का मामले भी आए। कलेक्टर ने शिविर में इन सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना और जल्द से जल्द यथासंभव निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। पक्की सडक़ की मांग की गई इन गांव के लोगों ने पक्की सडक़ की मांग की। इस अवसर पर एसडीएम नगरी चंद्रकांत कौशिक कलेक्टर के साथ मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 जून। ग्राम पंचायत गोजी के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने मिलकर शाला प्रवेशोत्सव मनाया, जिसमें नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर कर उन्हें नि:शुल्क पुस्तकें दी गई।
शासकीय विद्यालय गोजी के शाला प्रवेशोत्सव में शामिल सरपंच थानेश्वर तारक ने नवप्रवेशी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस स्कूल में शिक्षा के साथ खेल और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले शिक्षक मौजूद हैं।
शिक्षा विभाग और पंचायत के संयुक्त प्रयास से यहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, आप लोग ध्यान लगा कर अपने भविष्य की बुनियाद तैयार करें।
शाला समिति अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, लक्षण साहू, उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, प्रधानपाठक टीएल निषाद, एसके साहू ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद नव प्रवेशी बच्चों में काफी उत्साह दिखा, बच्चे स्कूल गार्डन में झूला फिसल पट्टी, योग सिस्टम लगा देखा तो खुद को इसके करीब जाने से रोक नहीं पाए। इस मौके पर शिक्षक मनोज नेताम, केएल साहू, ऑपरेटर ओम प्रकाश कुर्रे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 जून। अपने चाहने वालों से दूर राजधानी में बर्थडे मना अगले दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों से हालचाल पूछा ।
25 जून को कुरुद विधानसभा के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए उन्होंने पार्टी जनों से भेंट मुलाकात की। आज ही के दिन लगाये गये आपातकाल की याद दिलाने ग्राम भैसबोड़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चन्द्राकर ने जनसंघ कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं ग्राम मुल्ले में पौधारोपण किया। इसके अलावा अंवरी, मुल्ले एवं बिरेझर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
इस अवसर पर सिर्री मंडल प्रभारी भानु चन्द्राकर, पुष्पेन्द्र साहु, चैतन्य गिरी, क़ामता साहू, सुनिल गायकवाड़, प्रवीण मोरखे, केशव निर्मलकर, बिजेन्द्र ठाकुर, गोपी, रूपराम साहू मौजूद थे।
इसी तरह भाजपा कार्यालय कुरुद में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मीसाबंदी अरुण चंद्राकर ने अपने संस्मरण में जेल की यातना और भाजपा के लिए किये संघर्ष को याद दिलाया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, ज्योति चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को आपातकाल के किस्से सुनाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 जून। सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने अपनी सामाजिक मांगों को लेकर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव से सौजन्य भेंट कर निज निवास स्थान पर मुलाकात कर अपनी बातों को रखें। जिसमें यादव समाज के द्वारा पूर्व में गोवर्धन पूजा महोत्सव पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित रहे।
इस दौरान समाज के द्वारा अभिनंदन पत्र सौंपते हुए मांग रखी गई थी, यादव समाज के गोवर्धन पूजा स्थल में जो एक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है, उक्त स्थान सिहावा के कर्णेश्वर घाट देऊरपारा के यादव समाज की जगह पर भव्य भवन की मांग रखी गई थी। जिसे घोषणा के अनुरूप मांग विधायक ने प्राथमिकता से उदार दिल दिखाते हुए समाज की उक्त मांगों को पूरा करते हुए 10 लाख स्वीकृति प्रदान की गई। जिससे समाज के लोगों में हर्ष व्यप्त है।
समाज के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सिहावा विधायक को समाज की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले समय में सहयोग की अपेक्षा रखने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के अध्यक्ष गोवर्धन यादव, पांडरवाही उपाध्यक्ष नंद यादव, नगरी संगठन मंत्री चंद्रभान यादव, उमरगांव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश यादव, तुमड़ीबहार युवा संगठन मंत्री जीवन यादव, गोरेगांव प्रवीण यादव, सांकरा सलाहकार सुनाराम यादव, नगरी परिक्षेत्र अध्यक्ष दीनदयाल यादव, नगरी कोषाध्यक्ष गेंदलाल यादव, सिहावा सचिव किसुन यादव, फरसियां भोथली परिक्षेत्र रामकुमार यादव, जबर्रा विष्णु यादव उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 जून। ग्राम करैहा में मोतियाबिंद मुक्त गांव के तहत 11 लोगों ने मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करवाया। जिससे लोग काफी उत्साहपूर्वक नजऱ आ रहे हैं।
ऑपरेशन कराने के लिए शासन की मंशा है कि पूरे प्रदेश मोतियाबिंद से मुक्त हो और कोई भी अपनी आंखों की रोशनी न खोएं और समय पर चिकित्सक की सलाह से मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करवा लें। जिससे आंखों की रोशनी को बचाया जा सके।
इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के टीम नेत्र सहायक अधिकारी संतोषी साहू ने बताया कि समय रहते इसका ऑपरेशन किया जाता है तो आंखों की रोशनी को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उमेश कुमार साहू, प्रभावती साहू, सीएचओ पूर्वा देवांगन, एवं मितानिन की टीम द्वारा सर्वे कर मोतियाबिंद लोगों का जांच कर रहे हैं और लोगों को ऑपरेशन के लिए तैयार कर रहे हैं।
नगरी, 26 जून। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परंपराओं एवं लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में विरोध हो रहा है। अग्निपथ योजना का पहले दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रहा है, पहले चरण में पार्टी ने इसके विरोध में 2 जून को जंतर मंतर और विभिन्न राज्यों में भी शांति पूर्ण सत्यागह कर विरोध प्रदर्शन किया।
बीजेपी शासित केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ लड़ाई को जारी रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में दूसरे चरण में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ 27 जून को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया जाना है।
इसी तारतम्य में सिहावा विधानसभा में भी क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में बजरंग चौक नगरी में सुबह 10 बजे से सत्याग्रह कर इस योजना का विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें सिहावा विधानसभा के सभी प्रकोष्ठों के कांग्रेस जनों, समस्त पूर्व विधायकों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव, मगरलोड, कुकरेल के समस्त पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवादल,एनएसयूआई, पार्षद गण,एल्डरमेन, सरपंच संघ, व वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति की अपील ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणों भूषण लाल साहू, कैलाश नाथ प्रजापति, डिहू राम साहू, अखिलेश दुबे ने की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 जून। शहर के 40 वार्डों में निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त स्वयं वार्ड से वार्ड दौरा कर निकासी मार्ग में आने वाली समस्या का जायजा ले रहे हैं। इसका असर भी देखने को मिला है। शनिवार को कई बड़े नालों से कचरा निकाला गया, जिससे जमा पानी का बहाव सुचारू रूप से होने लगा।
निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम की ओर से बरसात के पूर्व शहरी क्षेत्र के नालियों की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखे जाने को लेकर पूरा प्रयास किया जा रहा है। गैंग, जेसीबी लगवाकर नालों की सफाई करवाई जा रही है। 25 जून को निगम टीम के साथ शहर के बीच से गुजरने वाले सभी बड़े नालों का अंतिम छोर तक स्थल भ्रमण कर जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
40 वार्डों में बारी-बारी हो रही सफाई
नगर निगम धमतरी द्वारा मानसून आने के महीनेभर पहले सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सभी 40 वार्डों के नाला-नालियों की सफाई बारी-बारी से की जा चुकी है। जिस रास्ते से बरसाती पानी शहर से बाहर निकलता है उन नालों की भी लगभग सफाई करवा दी गई है, लेकिन आम जनता जब तक प्लास्टिक सामग्रियां नाली में फेंकना बंद नहीं करेंगे तब तक नालियों में पानी भराव की समस्या आती रहेगी। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, विजय मेहरा, स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
4 बड़े नालों से निकलता है निकासी पानी
धमतरी शहर के 40 वार्डों का बरसाती पानी चार बड़े सोरिद नाला, पीडी नाला, बाकरा नाला और रामबाग नाला से होते हुए शहर के बाहर जाता है, इसलिए इन बड़े नालों की सफाई करवाई जा रही है। साथ ही शहर के छोटी नालियों में चूना व ब्लीचिंग पावडर का छिडक़ाव किया जा रहा है, ताकि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां न फैले।
नालियों को न बनाए कूड़ा दान -आयुक्त
नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने नागरिकों से अपील की है कि वे नालों में कचरा और फेंके गए प्लास्टिक के सामान को न फेंके। इससे नालियों में डिस्पोजेबल प्लास्टिक की वस्तुएं जमा हो रही हैं। जिससे सीवरेज और पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने शहर की जनता को सलाह दी कि वे डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान सफाई कर्मियों को कचरा सौंप दें या कूड़ेदान में डंप करें।