कुरुद, 3 जनवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिर्री में गुरु शिष्य स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2026 का आयोजन 4 जनवरी को किया गया है। जिसमें 63 साल के सभी बैच के सैकड़ों विद्यार्थी और गुरुजनों का पुनर्मिलन होगा। इसके लिए शाला विकास समिति, शिक्षकों, पूर्व छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों द्वारा जोर शोर से तैयारी की गई हैं। क्षेत्र के लोगों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
कुरुद जनपद अंतर्गत तकनीकी गाँव सिर्री में पूर्व छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों के पुनर्मिलन करा पुरानी यादों को ताजा करने के साथ साथ स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1962 से 2025 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों का महासंगम देखने को मिलेगा। इसके लिए 500 से अधिक पूर्व विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होने अपना पंजीयन करवा चुके हैं।
यहाँ से पढक़र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाडने वाले कई पूर्व छात्र अपनी पुरानी स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने गुरुदक्षिणा के तौर पर हजारों की राशि दान कर रहे हैं। जिससे स्कूल में स्मार्ट क्लास हेतु प्रोजेक्टर, वाईफाई, इंटरनेट, सहित आधुनिक तकनीकी की सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है। जिसका लोकार्पण 4 जनवरी को पूर्व छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों के द्वारा किया जाएगा। इस गुरु शिष्य स्नेह सम्मेलन में किसान, व्यापारी, कर्मचारी, अधिकारी जैसे पदों में सेवा दे रहे लोग विभिन्न राज्यों और जिलों से शामिल होंगे।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने गातापार, चिंवरी, सिवनीकला, बकली, संकरी, गोजी आदि गांवों में लगातार मीटिंग कर स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने, व्यवस्थित प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम और स्कूल का रंगरोगन, गार्डनिंग, स्वागत गेट, वृक्षारोपण, गार्डन चेयर, झुला आदि भौतिक सुविधाएं भी दुरुस्त की गई है। आयोजन के दौरान हाईस्कूल के 63 साल के सभी बैच के सैकड़ों विद्यार्थी और गुरुजनों का पुनर्मिलन होगा जिसमें उन्हें अभिनंदन पत्र, मैडल, मोमेंटो, शॉल श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक बैच के 1 व्यक्ति को अपने पढ़ाई सत्र की यादें ताजा करने का मौका दिया जाएगा। इस बीच स्कूल के फाउंडर्स को भी याद किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने 20 गांव के पूर्व विद्यार्थियों की मीटिंग हुई। जिसमें प्रभारी प्राचार्य रोहित साहू, पूर्व प्राचार्य सरोज साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष सितेश्वर सिन्हा, पूर्व छात्रगण सुरेश सार्वा, रामेश्वर साहू, रोहित निर्मलकर ,रमाकांत साहू, हिंसाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर तारक, प्रेमलाल साहू, हेमंत साहू, पामेश देवांगन,जागेश्वर सिन्हा,धनेश बंजारे, कमलेश टंडन, गजेंद्र साहू, रोशन विश्वकर्मा, रामनाथ शर्मा, अंकित साहू, देवेंद्र सिन्हा, नंदूराम ध्रुवंशी, विवेक सेन आदि को पार्किंग, भोजन, सुरक्षा जैसे कार्यों की अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई है।