छत्तीसगढ़ » सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 अक्टूबर। लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत भटगांव के तहसील और उप पंजीयक कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़ झारसुगड़ा रेलवे लाइन के संबंध में मैं रेल मंत्री से मुलाकात कर इस कार्य को पूरा करने के लिए बोली हूं। उन्होंने जिले के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को कहा कि जिले के नागरिकों के कार्य को शीघ्र करें। नागरिकों को दो दिन बाद आना कहकर घुमाने का कार्य नहीं किया जाना है। बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे ने सारंगढ़ झारसुगड़ा और जिले के लिए फोर लेन की मांग की। वरिष्ठ प्रतिनिधि सुभाष जालान ने कहा कि दोनों कार्यालय के खुलने से स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के अतिथियों में बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे, सरिता भारती, सत्ताधारी दल के स्थानीय जिला प्रमुख सुभाष जालान, अन्य प्रतिनिधि डॉ दिनेश जांगड़े, रेवती चंद्रा, चंचला महिलाने, सरला कोसरिया, टाइगर कुर्रे, तुलसी आदित्य, श्याम लाल साहू, गुड्डा साहू, झाडूराम साहू, धीरज दीक्षित, योगेश केशरवानी, सुरेश रघु, रामदुलार साहू, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, तहसीलदार कमलेश सिदार, देवराज सिदार, नीलिमा अग्रवाल, बिलाईगढ़ क्षेत्र के पत्रकारगण, अधिवक्ता गण, किसान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 अक्टूबर। थाना प्रभारी बरमकेला सउनि विजय गोपाल के द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर को थाना के स्टाफ प्रआ. भवानी शकंर धांगड, आ. दिनेश चौहान के टाउन पेट्रोलिंग चांटीपाली एवं बरमकेला के बस्तीपारा द्वारा शाम करीबन 6 बजे कलश यात्रा ड्यूटी के दौरान ट्रक चालक के द्वारा वाहन में क्षमता से अधिक भूसा लोड कर तेज गति से चलाते हुए तथा पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया जो उक्त वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को ना रोक कर वाहन को तेजगति से चलाना जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को रोका गया अगर उक्त वाहन को नहीं रोकते तो घटना घटीत होने के पूर्ण संभावना थी।
उक्त वाहन के चालक नाम संदीप मरकाम बिलासपुर छग का रहने वाला बताया, जो शराब के नशे में था जिसे डॉक्टरी मुलाहिजा करवाकर उक्त वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185, 03/181, 130 (3) /177, 94 (2) (4) /194 (1) एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई कर 4 अक्टूबर को न्यायालय प्रथम श्रेणी में प्रकरण को पेश किया गया जो न्यायालय ने प्रकरण में पचास हजार पांच सौ रू. का अर्थदंड से दंडित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अक्टूबर। नगर के आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान पर ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर नगर के स्वास्थ्य केंद्र पर 25 से अधिक मुस्लिम युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही अन्य वर्ग के लोगों ने भी यह पुण्य का काम कियें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण और मानवीय कार्य है। जिसमें एक व्यक्ति अपने रक्त का कुछ हिस्सा दान करता है ताकि - जरूरत मंद लोगों को रक्त की कमी के समय मदद मिल सके। यह प्रक्रिया सुरक्षित होती है और रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। इस दौरान बीएमओ डॉ. सिदार ने कहा कि रक्तदान से आप जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। जैसे दुर्घटना ग्रस्त लोग, सर्जरी के मरीज और गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोग की जान आप बचा सकते हैं, सिदार जी ने यह भी कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो सकता है। इससे शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया को भी तेज करता है। वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली ने कहा कि रक्तदान से आप समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और दूसरों की मदद करके मानवता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। रक्तदान करने की प्रक्रिया सरल होती है और यह सामान्यत: 10 मिनट का समय लेती है।
रक्तदान करने के बाद शरीर जल्दी ही खोए हुए रक्त की पूर्ति कर लेता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अक्टूबर। क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के पूर्व गांव गांव में भक्ति की बयार बह रही है और अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम कपिसदा अ में पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन प्रभु राम जी की पूजा अर्चना व रामायण काल का पाठ कर लोगों ने राम की जीवन गाथा को सुने और भक्ति में लीन रहे अंतिम दिवस विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए।
उन्होंने सर्वप्रथम प्रभु राम जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की उसके बाद व्यास पीठ से संबोधित किया और कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आपके गांव में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है, जो बहुत ही बढिय़ा है आप सब प्रभु राम जी की भक्ति में लीन होकर कथा सुन पुण्य के भागी बन रहे हैं प्रभु राम आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे ऐसी में कामना करता हूं आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस अवसर पर आयोजन समिति स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,भक्तजन उपस्थित रहे।
सारंगढ़, 2 अक्टूबर। विकासखंड सारंगढ़ की 7 शासकीय उचित मूल्य दुकानों को जिसमें सिंघनपुर, पासीद, लेंध्रा, पिंड्री बा पा, सहसपानी, बोइरडीह, मुड़पार बड़े द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण में अनियमितता, स्टॉक में अनियमितता, शासन के महत्वाकांक्षी शत प्रतिशत ईकेवायसी अभियान में रुचि न लेना, खरीफ विपणन वर्ष 2024 - 25 हेतु बारदाना जमा करने में लापरवाही करने पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा संज्ञान लिया गया एवं खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह को तत्काल जांच के आदेश दिए गए।
खाद्य निरीक्षक सारंगढ़ द्वारा तत्परता से उक्त सभी दुकानों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया तथा एसडीएम (रा) कार्यालय सारंगढ़ में प्रति वेदन प्रस्तुत कर प्रकरण दर्ज कराया गया । न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ द्वारा उक्त दुकानों के विरुद्ध प्रकरण की सुनवाई की गई एवं उक्त दुकानों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 5(1)(24)(23), 11(11), 15 के स्पष्ट उल्लंघन के तहत् निलंबित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अक्टूबर। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल के साथ 02 अंतरराज्यीय तस्करों/आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। प्रकरण में सोमवार को रात्रि में देहात पेट्रोलिंग के दौरान घटनास्थल ग्राम सांकरा में ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे 2 अंतरराज्यीय शराब बिक्रेता/आरोपीयान खिरोद पाईक व शत्रुधन सुना के कब्जा से कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक लाल रंग का हीरो बाइक कुल कीमती 36 हजार जब्त कर आरोपीबानों के विरुद्ध थाना सरिया में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट अपराध कायम कर आरोपीवानों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के ं को मंगलवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़़, 1 अक्टूबर। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित न्याय पद यात्रा का आज तीसरा दिवस भैंसा में संपन्न हुआ। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा की सरकार में हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुराचार अन्याय के खिलाफ छग में शांतिव्यवस्था बनाने के लिए न्याय पदयात्रा का आयोजन 27 सितंबर को भगवान शिवरीनारायण की पूजा-अर्चना कर, शहीद वीर नारायण सिंह को माल्यार्पण कर, परम पूज्य बाबा घासी दास की आशीर्वाद लेकर गिरौधपुरी पवित्र धाम से अपनी यात्रा शुरू की, जहां पूर्व मंत्री गण, विधायक एवं पूर्व विधायकगण, जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रह कर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का हौसला बुलंद किए हैं।
यात्रा का तृतीय दिवस भैंसा में विश्राम किया, इसी प्रकार चतुर्थ, पंचम, षष्ठम दिवस में गांधी मैदान रायपुर पहुंचकर न्याय पदयात्रा की समाप्ति होगी। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक कविता प्राण लहरे, विधायक संदीप साहू, विधायक शेषराज हरबंस, विधायक बालेश्वर साहू, विधायक इंद्र साव, के साथ तमाम विधायक गण, पूर्व मंत्री गण, जिला अध्यक्ष गण।
कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरे , जिकां अध्यक्ष हितेन ठाकुर, युधिष्ठिर नायक, मुरलीधर मिश्रा, लोकनाथ पटेल, जीवर्धन पटेल इस न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 अक्टूबर। नगर के अग्रसेन भवन सभागार में अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल सभा एवं अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में एवं मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले सातवें दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ। ड्राइंग करने की सामग्री प्रतियोगी घर से लाएं, ड्राइंग शीट कार्यक्रम स्थल में दी गई। सुबह 10 बजे बोरा दौड़ प्रतियोगिता केवल 12 वर्ष तक के लिए आयोजित हुआ। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच ने नियम कार्यक्रम स्थल पर ही बतायें, वहीं 11 जूनियर साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें नियम कार्यक्रम स्थल पर बताया गया। जूनियर कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 15 वर्ष के भीतर तक मध्यान 12 बजे प्रारंभ हुआ । बीच में संपूर्ण नियमावली की जानकारी मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष शिवम केडिया ने दी। दोपहर के समय सीनियर कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 15 वर्ष से अधिक का दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुआ। महिला वर्ग सामान्य के लिए हेयर स्टाइल प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 बजे हुआ, जिसमें हेयर स्टाइल कार्यक्रम स्थल पर बनाना था। म्यूजिकल अंताक्षरी प्रतियोगिता 18 वर्ष से अधिक जिसके लिए शुल्क सौ रूपए का निर्धारण किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर ही नियमावली की जानकारी दी गई। यह कार्य क्रम संध्या 6 बजे आरंभ हुई । इन सभी प्रतियोगिताओं का नियमावली मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बताया गया। कार्य क्रम स्थल पर अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनांनिया टीम के साथ, अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल भी टीम के साथ उपस्थित दिखे। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पर अध्यक्ष शिवम केडिया, सचिव शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम केजरीवाल, राम धनानिया, सौरभ केडिया के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 अक्टूबर। संकल्प पर्यावरण समिति ने बालक छात्रावास क्रमांक 1 में वृहद् वृक्षारोपण समिति के प्रदेश सचिव ममता राजीव सिंह जिला अध्यक्ष राजीव सिंह , छात्रावास अधीक्षक सुनील खूटें व छात्रावास में निवासरत बच्चों द्वारा किया गया।
ममता सिंह ने वृक्षा रोपण का महत्व बताते हुए आनेवाले समय में आक्सीजन प्राणवायु हेतु छात्रावास में निवासरत प्रत्येक बच्चों ने एक एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल का जिम्मा लिया। छात्रों में छात्रावास नायक गोवर्धन आदित्य लोकेंद्र खांडे, जयसाहू, केशव सहिस, मनीष भारद्वाज, माहिल निराला, तुषार निराला, दिलेश बरिहा, अंश चौहान, मोहनीश कुर्रे, डेविड कुर्रे, निखिल खूटे, विमल खटकर, हरिंद्र कोशले, चंद्र शेखर भोय व अन्य छात्र सहित भृत्य गोविंद राम साहू व जुगल मंथन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 अक्टूबर। मुखबिर सूचना पर ग्राम जिल्दी में सरपंच घर के पास रेड में जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को पकड़ा गया, उनके कब्जे से 10,200 नगद, 52पत्ती ताश, जब्त कर 3(2) छग जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ भटगांव, 30 सितंबर। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही थी जिस पर अंकुश लगाते हुए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने थाना स्टाफ के साथ पैट्रोलिंग में निकले जहां सूचना मिला की नगर भटगांव के पानी टंकी के पीछे मनोहर सारर्थी उर्फ मिथून अपने घर के आंगन में अधिक मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए छिपाकर रखा है। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीकाराम खटकर स्टाफ के साथ मौका स्थल पहुंचकर, मुखबिर के बताए स्थान में जाकर रेड कार्रवाई किया और तलाशी लेने पर मनोहर सारथी उर्फ मिथून अपने घर के आंगन में एक सफेद प्लास्टिक डब्बा में 15 लीटर महुआ शराब जब्त किए जिसकी कीमत 1500 रूपये है। आरोपी से वैध कागजात मांगा तो वैध कागजात नही होना लिखित में दिया, उक्त शराब को गवाहों के मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर पुलिस द्वारा उसे कब्जा में लिया गया। जिसके विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
ज्ञात हो कि सलौनीकला सबरिया डेरा में सुबह 6 बजे थानेदार टीकाराम खटकर अपने थाना स्टाफ के साथ रेड कार्रवाई करने पुलिस वाहन से गये थे और जैसे ही पुलिस गाड़ी को अवैध शराब बनाने वाले देखे तो कच्ची महुआ शराब बनाने वाले लोग भाग गए,कच्ची महुआ शराब बनाने वालो के घर के आस पास मे करीब 100 बोरी पास और 120 लीटर महुआ शराब मिला। महुआ पास व कच्ची महुआ शराब को नष्ट किया गया।
ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जिलाधीश से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 सितंबर। वन अधिकार पट्टा देने सरपंच-सचिव पर ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला और सरपंच-सचिव की मनमानी से तंग आकर कलेक्टर सारंगढ़ से लिखित शिकायत भी की है।
शिकायत में उल्लेख है कि ग्राम तेन्दुवा ग्राम पंचायत अमलीपाली -ब के आवेदक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूर भूमिहीन व्यक्ति हंै, जो अपने पिता-पूर्वजों के जमाने से अर्थात 70-75 वर्ष पूर्व से ग्राम तेन्दुवा प.ह.नं.54 रा. नि. म. सालर ग्राम पंचायत अमलीपाली-ब जनपद पंचायत सारंगढ़ तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग) स्थित शासकीय वन भूमि पर काबिज होकर कड़ी मेहनत-मजदूरी करते हुये कृषि योग्य भूमि बनाकर कृषि काश्तकारी करते चले आ रहे हैं तथा शासन के महत्वाकांक्षी योजना वन अधिकार पत्र हेतु पूर्णत: योग्य एवं पात्र हैं।
लेकिन सरपंच संतराम और सचिव द्वारा इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा। ये गरीब मजदूर विगत 4 साल से सरपंच सचिव और पटवारी के पास दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हंै।
कलेक्टर से की गई शिकायत की मानें तो ग्राम पंचायत अमलीपाली -ब के सरपंच संत्तराम पटेल चुनाव के समय से ही तुम लोग मेरे पक्ष में मतदान नहीं किये हो कह कर इन गरीबों से द्वेष भावना एवं आपसी रंजिश रखता है, जिस उनके उन्हें शासन के किसी भी योजना का लाभ दिलाने के पक्ष में नहीं रहता है! इनकी मानें तो इसी कारण काबिज भूमि का इनके नाम से वन अधिकार पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।
सरपंच ने पत्नी को बनाया वन समिति का अध्यक्ष
शिकायत में कहा गया है कि सरपंच संतराम पटेल द्वारा स्वयं बेजा लाभ लेने की मंशा से शासन के सभी नियम एवं शर्तों को दरकिनार करते हुए अपने पत्नी शकुन्तला पटेल को वन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है तथा सरपंच द्वारा सचिव एवं हल्का पटवारी से सांठगांठ एवं मिलीभगत करते हुए अपने स्वयं के नाम से तथा अपनी पत्नि वन समिति की अध्यक्ष शकुंतला पटेल के नाम से व अपने परिवार के सदस्यों सहित अन्य नजदीकी हितैषी व्यक्ति जो कि वन अधिकार पत्र के लिये पूर्णत: अयोग्य एवं अपात्र हैं के नाम से भी पैसे का लेनदेन कर वन अधिकार पत्र जारी कराया गया है।
सरपंच सचिव खुलेआम मांगते हैं रिश्वत
आवेदकगण के अनुसार सरपंच एवं सचिव द्वारा जमीन के कब्जा अनुसार वन अधिकार पत्र जारी करने के लिये अवैधानिक रूप से रकम की मांग किया जाता है, जो पैसा का चढ़ावा देता है उनका काम होता है जो नहीं देता उन्हें सरपंच सचिव मिलकर परेशान करते हैं। उक्त मामले में आवेदकों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें भी वन अधिकार पट्टे कि यूज में मोटी रकम मांगी गई जिसे इनके द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण देने हेतु असमर्थता जाहिर किया गया। जिस पर क्रोधित सरपंच ने इनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन को जानबूझकर अस्वीकृत कर दिया जाता है जिस कारण हम वन अधिकार पत्र की हर बार वंचित हो जाते हैं।
पीडि़त ग्रामीणों ने सरपंच सचिव हल्का पटवारी द्वारा मिलीभगत एवं सांठगांठ कर सरपंच, सरपंच पत्नी वन समिति के अध्यक्ष, सरपंच के परिवार के सदस्यों, उनके नजदीकी व हितैषी व्यक्तियों के नाम से बनाये गये अपात्र वन अधिकार पत्र को निरस्त किये जाने तथा आवेदकगण को उनके कब्जे की भूमि का वन अधिकार पत्र प्रदान करने हेतु कलेक्टर से निवेदन किया है तथा दोषी सरपंच, सचिव, अध्यक्ष एवं पटवारी पर कठोर कार्रवाई की अपील की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 सितंबर। जनधन मुद्रा ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से लाकर गिरफ्तार किया।
दिनांक 2 सितंबर 23 को प्रार्थी फुलसाय पंकज निवासी देवरबोड ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जुलाई 23 को फोन करके प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा लोन दो लाख रूपये की ऑनलाइन लोन देने की बात कहते हुए प्रलोभन देकर प्रोसेसिंग चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर 19 किस्तों में कुल 76808 रुपए फोन पें तथा नगदी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये है। प्रार्थी के खाता में दो लाख रुपए का लोन नहीं मिलने पर प्रार्थी को धोखा धड़ी का आभास होने पर थाना उपस्थित हो लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसमें आवेदन पर से धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम रोहतक हरियाणा रवाना की गई जहां अनेक बैंक खातों की जांच, मोबाईल नम्बरों के विश्लेषण एवं कई स्थानों में संदेहियों की पतासाजी पश्चात प्रार्थी फूलसाय पंकज निवासी देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ से ठगी करने वाले आरोपी मनोज कुमार (66), दिनेश नागपाल (55) को रोहतक हरियाणा से लाकर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ करने छग. मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के लोगों से जनधन योजना मुद्रा ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करना बताया गया है।
सारंगढ़, 28 सितंबर। चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा मोटर पंप चोरी के आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया गया। कनकबीरा पुलिस द्वारा ग्राम हसौद के कृषक ललीत कुमार निषाद के मोटर पंप को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के रिपोर्ट पर धारा सदर के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान चंद घंटे में अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया गया, दौरान पतासाजी के संदेही अजय पटेल (30) को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो ग्राम हसौद के मण्डल आमाखार लात नाला के किनारे से दो मोटर पंप की चोरी कर लेकर ग्राम गोड़ा के नदी किनारे छिपा कर रखना बताने पर दो 2 एचपी का मोटर पंम्प कुल जुमला कीमत 10000 रूपये को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सारंगढ़, 28 सितंबर। मंगलवार 24 सितंबर को मुखबिर सूचना मिला की ग्राम भंडोरा जैतखाम चौक के पास समीर खुंटे नामक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ जैत खाम चौक के पास पहुँचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। रेड कार्रवाई किए मौके पर एक व्यक्ति मिला जो लोगों से पैसा लेकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी अंक अपने व्हाट्सअप पर लेकर सट्टा खेलाते मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम समीर कुमार खूंटे बताया तथा अंको वाली सट्टा नंबर सोशल मिडिया व्हाट्सअप एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से आन लाइन सट्टा खेलाना स्वीकार किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से एक पुराना इस्तेमाली मोबाइल कीमती 6000 एवं नगदी 1000 मिला जुमला रुपए 7000 को मुताबिक जब्ती पत्रक के समक्ष गवाह जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 6,7 छगजुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 सितंबर। बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाताडीह में अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हो रहा था, जिसके कारण भीड़ प्रभावित हुई, फिर भी लगभग 630 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लगभग 183 आवेदन का निराकरण शिविर में किया गया। शिविर में हितग्राहियों को आयुष्मान, पीएम आवास और लोन की राशि वितरित की गई। शिविर में सभी नागरिकों को कलेक्टर ने स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई। कलेक्टर, विधायक बिलाईगढ़, वरिष्ठ नेता सुभाष जालान ने शिविर को संबोधित किया। कलेक्टर ने राशनकार्ड, बिहान के स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि कलेक्टर, एसपी, वरिष्ठ नेता सुभाष जालान, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान द्वारा पौधारोपण वन विभाग के सौजन्य से किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन की सरकार, संवेदनशील सरकार ने आवासहीन परिवार को पक्की छत देने संकल्पित है। प्रधानमंत्री आवास योजना ना केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम कर रही है बल्कि उन्हें एक सुरक्षित व स्थिर आवास प्रदान करती है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के इसी पहल से 44 हजार महिलाओं का सपना साकार हुआ है। यह योजना पूरे जिले में एक नई उम्मीद व उज्जवल भविष्य की किरण साबित हो रही है। 23 तक 44 हजार आवास पूरे हो गए । कुछ आवास के हितग्राहियों की मृत्यु हो जाने और जिले से पलायन करने के कारण उनके आवास अधूरे हैं।
चौहान ने बताया कि जिन महिलाओं का आवास पूरा हो चुका है वें कहती है कि उन्हें अब बारिश में भी रहने सोने में कोई तकलीफ नहीं हो रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रधानमंत्री को आभार प्रकट कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवास इन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली उनके बैंक खातों में ऑन लाइन ट्रांसफर की है जिसके तहत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 24 हजार परिवारों को आवास की स्वीकृति मिली है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अग्रणी बैंक एसबीआई प्रबंधक सुरेश दमके के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभाकक्ष सारंगढ़ में स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में स्वच्छता मित्र के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सुरक्षा बीमा कैम्प, वितीय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में 44 स्वच्छता मित्र का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वच्छता मित्र ने लाभ लिए। शिविर में रक्त जाँच एव औषधि का लिए डॉ.आर.एल.सिदार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ़ के मुख्य प्रबंधक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता एवं नगरपालिका सारंगढ़ का सहयोग प्राप्त हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 सितंबर। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू को सूत्रों से जानकारी मिली कि बरमकेला के लोधिया के पास डभरा गांव में स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल के नाम पर पानी विक्रय किया जा रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर धर्मेश साहू ने खाद्य कलेक्टर चितरंजन सिंह को त्वरित उस पेट्रोल पंप में दबिश देने और पूरे मामले को समझते हुए पेट्रोल पंप सील करने का निर्देश दिए।
जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह अपनी टीम के साथ बरमकेला के पास डभरा में स्थित पेट्रोल पंप जहां के पेट्रोल पंप के नोजल से पेट्रोल के जगह पानी निकल रहा था, जिसे खाद्य कलेक्टर के द्वारा नोजल से पेट्रोल निकलवाया गया,उन्होंने पाया कि नोजल से पेट्रोल के जगह पानी निकल रहा था। जिसे उनके द्वारा तत्काल सील करते हुए जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को इस विषय की जानकारी दिये।
ज्ञात हो कि इस पेट्रोल पंप के पेट्रोल से पानी निकल रहा है। मौके पर बरमकेला थाना के कांस्टेबल वहां पहुंच गए थे, लेकिन वहां उपस्थित लोगों का कहना है कि कई गाडिय़ों में पेट्रोल की जगह पानी डाल दिया गया है। सुनने में यह भी आया है मामला रफा-दफा करने की कोशिश में पंप मालिक जगदीश पटेल लगा हुआ था, लेकिन उससे पूर्व ही जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह के द्वारा पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 सितंबर। जपं में बीडीसी, सरपंच, जपं अध्यक्ष, जपं उपाध्यक्ष, जपं के सभापति गौण खनिजमद के प्रस्तावित सूची को अनुमोदन करवाने एक दिवसीय चक्का जाम गुरुवार को भारत माता चौक में किया गया। सारंगढ़ जपं में प्रस्तावित गौण खनिज की सामाग्री राशि आवश्यक निर्माण कार्य हेतु जनपद में 21 जून को तथा प्राक्कलन, अनुमोदन के लिए 2 सितंबर को जिला पंचायत भेजा गया था तत्पश्चात जिला पंचायत से कलेक्टर पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
परन्तु आज पर्यंत तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से सरपंच, बीडीसी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी राजनीति से प्रेरित होकर विकास कार्यों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के विरोध में सारंगढ़ के भारत माता चौक में एक दिवसीय चक्काजाम किया गया जिस से लगभग तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।
चक्काजाम करने वाले जन प्रतिनिधि जिसमें जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरूण मालाकार, सरपंच संघ अध्यक्ष मोती पटेल, गनपत जांगड़े, विनोद भारद्वाज, संजय दुबे, पवन अग्रवाल, अजय बंजारे, प्रमोद मिश्रा, बहिदार बब्लू, अशोक अग्रवाल लेप्टी, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, नेताम , नवरतन चंद्रा, पुरुषोत्तम साहू, रविन्द्र नंदे सहित कई सरपंच एवं बीडीसी शामिल हुए तथा जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर आईएएस, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर, स्वप्निल साहू एसडीओपी अविनाश मिश्रा डीएसपी ने चक्का जाम करने वाले जन प्रतिनिधि सरपंच, बीडीसी, डीडीसी को आश्वासन दिया गया कि उक्त समस्या का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। इनके आश्वासन के बाद ही चक्का जाम समाप्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 सितंबर। जिले के सरसीवां से भंवरपुर रोड स्थित बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम गाताडीह (सरसीवां) में 26 सितम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर सुबह 10.30 बजे शुरू होगा, जिसमें जिला व ब्लॉक स्तरीय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
आवेदकों से आवेदन पत्र 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक लिया जाएगा, जिसका निराकरण तत्काल शाम 4 बजे तक किया जाएगा। शाम 4 बजे से सामग्री वितरण का कार्य किया जाएगा। शिविर के पहले दिनों में ग्रामीण अपना मांग या शिकायत का आवेदन पत्र ग्राम पंचायत सचिव के पास और शिविर के दिन शिविर स्थल में जमा कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 24 सितंबर। छग की प्रखर आवाज संगठन राष्ट्रीय मंच हल्ला बोल की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला, प्रांतीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 21 और 22 सितंबर को बिलासपुर जिले के रतनपुर के सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि भाजपा संगठन मंत्री पवन साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव,भाजपा जिला अध्यक्ष बिलासपुर रामदेव कुमावत, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,पूर्व विधायक रजनीश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।
दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला छह सत्रों में संगठन के आरंभ, उद्देश्य, राजनीतिक परिवेश में भूमिका,आई टी एक्ट,साइबर क्राइम,तथा सोशल मीडिया प्लेट फार्म में टीम हल्ला बोल की सक्रियता,अनुभव व कथन में विस्तार से चर्चा करते हुए पूरे प्रदेश से आए हुए संगठन के सभी सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रहित में किए कार्यों की अनुभव सांझा किए। इस प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम में हमारे नगर पंचायत भटगांव के गौरव युवा समाज सेवी भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री धीरज सिंह भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में धीरज सिंह के द्वारा लंबे समय से लगातार समाज में सक्रिय रहकर भोजन सेवा,गौ सेवा,रक्त सेवा,तथा सदैव कई सामाजिक कार्यों में सक्रीय रहने के लिए राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा टीम हल्ला बोल के संस्थापक भाजपा संगठन मंत्री पवन साय के हाथों सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने बाद धीरज सिंह ने संगठन में प्रांत प्रमुख राकेश चंद्राकर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में धीरज सिंह के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभिनव उपाध्याय,प्रेम मानिकपुरी, गौरव सिंह,आशुतोष सिंह, सोनू गौरहा,रूपेश सराफ, निलय स्वामी,कुणाल सोनी,गोपाल यादव उपस्थित रहे।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 सितंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मददगार है। ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना रहने के लिए एक पक्का छत दिया है और इस छत में बारिश की बूंद से बचाव और अनावश्यक रूप से असुविधा से बचने का एक माध्यम सरकार की ओर से मिला है। ऐसे ही जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम रेडा निवासी दिव्यांग चंद्रिका भारद्वाज को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।
भारद्वाज अपने पैर से दिव्यांग है और उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना सुविधाजनक और परिवार के लिए एक पक्का घर का सहारा मिला है।
चंद्रिका भारद्वाज अपनी आजीविका के लिए एक छोटी सी दुकान के माध्यम से परिवार का पालन करते हैं। प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जाने से उन्हें पक्का घर बनाने का एक समस्या का समाधान हो गया। उन्हें अब आवास की चिंता नहीं है।निश्चित ही देश के ऐसे असंख्य जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुआ है जिनके परिवार में आय का माध्यम बहुत कम है और आय के माध्यम से वह अपने परिवार के पालन पोषण के अलावा कोई जमा पूंजी नहीं कर पाते। ऐसे बरसों से अपने परिवार के पालन के अलावा आवास नहीं बना सकते परिवार वालों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना निश्चित रूप से मददगार है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 सितंबर। ग्राम पंचायत लिमगांव के आश्रित ग्राम होलधरपाली में दोपहर 2 बजे के आसपास 3 मवेशी गाज की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात हो कि ग्राम होलधरपाली का चरवाहा जो कि पूरे गांव के मवेशियों को जंगल में चराने हेतु लेकर गया था। रविवार की दोपहर जोरदार गरज और चमक के साथ लगभग एक घंटे तक बारिश हुई तथा जिसमें ये तीनों मवेशी गाज की चपेट आ गए और घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना में मवेशी चराने वाला चरवाहा और बाकी सारे मवेशी सुरक्षित हैं।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 सितंबर। समाज कल्याण विभाग की अगुवाई में जनपद पंचायत सारंगढ़ परिसर से नशा मुक्ति अभियान रैली आयोजित की गई। इस रैली में संयुक्त कलेक्टर एस के टंडन, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी सहित सारंगढ़ के स्कूल कालेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य समाज को नशीली दवाओं और शराब की लत से मुक्त करना है। इस अभियान के तहत, सरकार और सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं ताकि लोगों को नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके।