छत्तीसगढ़ » सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 दिसंबर। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर राज्य सहकारी जिला विपणन केंद्र (मार्कफेड) द्वारा समितियों से राइस मिलरों के माध्यम से धान का उठाव प्रारंभ किया गया है। सहकारी समिति में धान खरीदी के बाद विगत एक सप्ताह से हल्की बारिश का मौसम था। समितियों को अब तक खरीदे गए धान का रखरखाव करना पड़ता है। इसके निराकरण के लिए अभी तक खरीदी किए गए 05 लाख क्विंटल धान में से 04 लाख क्विंटल का डीओ जारी किया जा चुका है। जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव ने जानकारी दी है कि जिले के सहकारी समितियों में किसानों से किए गए धान खरीदी को राइस मिलरों द्वारा अब तक 12 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जिले में अभी तक 99 राइस मिलर द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 दिसंबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले में धान खरीदी के फर्जी पंजीयन के मामले में निरंतर सख्त कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ विकासखंड के सेवा सहकारी समिति मर्यादित उलखर और बरदुला के सहायक समिति प्रबंधक को पद से पृथक किया है। फर्जी पंजीयन की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने एसडीएम राजस्व सारंगढ़ मोनिका वर्मा को पंजीकृत कृषकों के रकबा का सत्यापन के लिए निर्देशित किया था। सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्यादित उलखर पंजीयन क्रमांक 393 के हल्का पटवारी के द्वारा रकबा जांच के दौरान पंजीकृत किसानों के फर्जी रकबा वृद्धि जैसे गंभीर अनियमितता पाये जाने के कारण सहायक समिति प्रबंधक चुम्मन सिंह वर्मा को पद से पृथक किया गया है। उलखर के समिति का संचालन आगामी आदेश तक नौरंगपुर के सहायक समिति प्रबंधक ललित कुमार बरेठ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार धान उपार्जन केन्द्र बरदुला पंजीयन क्रमांक 1565 में पंजीकृत किसानों के रकबे में फर्जी रकबा वृद्धि करने और अन्य का बैंक खाता क्रमांक प्रविष्टि करने पर, गंभीर अनियमितता के कारण सहायक समिति प्रबंधक नरेंद्र कुमार चंद्रा को पद से पृथक किया गया है। बरदुला समिति का संचालन अब छिंद के सहायक समिति प्रबंधक लखनलाल साहू को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ सिद्दीकी द्वारा पिछले दिनों सारंगढ़ विकासखंड के कोसीर और गाताडीह के सहायक समिति प्रबंधक को पद से पृथक किया गया है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 दिसंबर। भारतीय थलसेना (अग्निवीर) भर्ती रैली की अप्रैल में आयोजित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश (सीईई) परीक्षा में उत्तीर्ण सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के युवाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 16 दिसंबर 2023 को जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस लाईन खोखराभांठा में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रैली में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाना अनिवार्य है। जिसमें कक्षा 10वीं, 12वीं अंकसूची, टी.सी., निवास प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, स्कूल या सरपंच द्वारा जारी फोटो युक्त चरित्र प्रमाण पत्र, सरपंच या पार्षद द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सेंट्रल कास्ट सर्टिफिकेट, एनसीसी सर्टिफिकेट, नेशनल लेवल का खेल प्रमाण पत्र, सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पुलिस स्टेशन का चरित्र प्रमाण पत्र, 10 रूपए के स्टाम्प पेपर में रैली भर्ती शामिल होने हेतु नोटरी द्वारा जारी शपथ पत्र, 03 माह के भीतर वाला सफेद या नीला बैकग्राउंड वाला 20 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर, 10वीं, 12वीं ओपन स्कूल से पास हुए अभ्यर्थी बीईओ-डीईओ से सत्यापित मार्कशीट तथा ट्रैडमेन भर्ती के लिए केवल 08वीं की अंकसूची आदि शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 दिसंबर। सरसीवा पुलिस द्वारा अवैध गांजा के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सरसींवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पेन्ड्रावन का सुन्दर देवांगन अपने घर के दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतू रखा है की सूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर मुखबिर सूचना तस्दीक रेड कार्रवाई हेतु थाना से हमाराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम पेन्ड्रावन सुंदर देवांगन के घर रेड किया, जहां से विधिवत एनडीपीएस के संपूर्ण प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई कर आरोपी सुंदर देवांगन (48) के कब्जे से एक सिल्वर ड्रम में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 700 ग्राम कीमती करीब 20 हजार को बरामद एवं जब्ती कार्रवाई कर विधिवत मौके पर ही 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 दिसंबर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, के साथ सौजन्य मुलाकात कर कुशल नेतृत्व और छत्तीसगढ़ महतारी के भरपूर सेवा और छत्तीसगढिय़ा संस्कृति व गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के परिकल्पना को साकार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई व शुभकामनाएं दिए और आगे के भूमिका के लिए आशीर्वाद लिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 दिसंबर। भाजपा नेत्री और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रही शिव कुमारी चौहान ने विधानसभा चुनाव के सफलता पूर्वक मतदान व मतगणना सम्पन्न करने हेतु सारंगढ़ कलेक्टर डॉ सिद्द्की, एडीशनल एसपी निवेदिता पॉल एवं एसडीएम मोनिका वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर आभार प्रेषित किया। शिवकुमारी चौहान ने इस दौरान सारंगढ़ के कई विषयों पर भी कलेक्टर से चर्चा की तथा कोसीर क्षेत्र के धान सोसायटियों में हो रहे भ्रष्ट्राचार को लेकर भी जानकारी ली। इसके अलावा भाजपा नेत्री द्वारा कोसीर क्षेत्र में बंद धान सोसायटियों के कारण किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में भी बात की व उक्त क्षेत्रों में भ्रष्ट्राचार में दोषियों पर जल्द कार्रवाई तथा जल्द से जल्द किसानों के हित में धान खरीदी शुरू करने हेतु बात कही।
कलेक्टर से मुलाकात के पश्चात् शिवकुमारी चौहान अपनी टीम के साथ एएसपी निवेदिता पॉल से मुलाकात कर सारंगढ़ में चल रहे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चर्चा की। भाजपा नेत्री के द्वारा एसडीएम मोनिका वर्मा से भी भेंटकर सफलता पुर्वक चुनाव हेतु आभार किया गया।
इस दौरान भाजपा नेत्री शिवकुमारी के साथ पार्षद व जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी, पुर्व पार्षद अजय गोपाल, अरविंद खटकर, सारधन चौहान, देवकुमारी लहरे, रानी केशरवानी, उमेश विश्वकर्मा, आशुतोष गोस्वामी, राहुल केशरवानी समेत केडार मंडल से भी भाजपा कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे।
सारंगढ़, 7 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा जिला मंत्री निखिल केसरवानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में भगवा ध्वज फहराने पर अपनी प्रति क्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों पर अपनी मुहर लगायें है। प्रधानमंत्रीजी के महतारी वंदन योजना, महिलाओं को साल में 12 हजार देने की योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 18 लाख पक्का मकान, हर एसटी ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खुलेगा,गरीब परिवार के बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा फ्री, आदिवासी कल्याण के लिए 3 लाख करोड़ जैसी योजनाओं, किसानों का 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदी जैसे कार्यों पर विश्वास किया। जनता कांग्रेस की भ्रष्टाचार नीति, वादा खिलाफी से नाराज थे और उन्होंने प्रदेश में एक स्वच्छ प्रशासन के लिए अपना मत भाजपा को देकर बंफर जीत दिला दी। जिस जीत की कल्पना भी भाजपा वरिष्ठ नेताओं ने की थी उनके कल्पना से भी बड़ी जीत मिली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 दिसंबर। स्कूली बच्चों के पढ़ाई, शासकीय कायों में बाधा और बुजुर्ग, बीमार व्यक्तियों के सेहत को ध्यान में रखते हुए डॉ. फरिहा ऑलम सिद्दकी, जिला दण्डाधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने जिले में 31 जनवरी 2024 तक ध्वनि प्रदूषण अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित किया है। इसके अंतर्गत शैक्षणिक संस्थाओं, रिहायशी क्षेत्रो, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगरपालिका परिसर, जनपद पंचायत एवं अन्य किसी स्थानीय निकाय के कार्यालयों, बैंक, पोस्ट ऑफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 100 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णत: प्रतिबंधित है।
छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-04 तथा ध्वनि प्रदूषण नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका एवं नगर पंचायत की सीमा से बाहर के क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्र, जो नगरपालिका अथवा नगर पंचायत की सीमा के अन्तर्गत आते है, में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाना अथवा करवाया जाना पूर्ण रूप से निषिद्ध की हैं। जिले में नगरीय क्षेत्रों के अंतर्गत वैवाहिक कार्य, रैली-जूलूस, आम सभा, प्रचार माध्यमों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। क्षेत्र के व्यस्ततम मार्गो, चौराहों, हाट बाजार, सडक़ों, गलियों, बस्तियों, मोहल्लों, कॉलोनियों में ऊंची आवाज पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी किया जाता है। आये दिन त्यौहार सहित अन्य कार्यक्रमों के दौरान तेज आवाज में डी.जे.- ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के कारण अबाध रूप से होने वाले शोरगुल से आम नागरिकों, विद्यार्थियों, दुर्बल, बीमार, वृद्धजनों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा इन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है साथ ही कार्यालयीन कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न होता है।
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने आदेश में कहा है कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर किया जा सकेगा. किन्तु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म के होंगे एवं मध्यम आवाज में ही प्रयोग किए जायेंगे। लोक शांति को देखते हुए लम्बे चोंगे वाले लाउडस्पीकरों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। एक से अधिक लाउड स्पीकर समूहों में लगाया जाना भी प्रतिबंधित किया जाता है। आवश्यक परिस्थितियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिए अनुमति जिला मुख्यालय पर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ एवं अनुविभाग मुख्यालयों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील मुख्यालयों में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, उप तहसील मुख्यालयों में अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, तथा जहां उपरोक्त मुख्यालय न हों वहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित थाना प्रभारी की लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त कर सामान्यत: किया जा सकता है, परन्तु शैक्षणिक संस्थाओं, रिहायशी क्षेत्रो, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगरपालिका परिसर, जनपद पंचायत एवं अन्य किसी स्थानीय निकाय के कार्यालयों, बैंक, पोस्ट ऑफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 100 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाता है। अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त कर धीमी गति से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु उपरोक्तानुसार सक्षम अधिकारी, इस प्रकार की अनुमति देने के पूर्व क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों, जन सुविधा एवं लोक शांति आदि का पूर्ण परीक्षण करके तथा अपने विवेक का समुचित प्रयोग करके ही लिखित अनुमति देंगे। रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा एवं दिनांक 31 जनवरी 2024 तक सम्पूर्ण सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रभावशील रहेगा।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 दिसंबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले में धान खरीदी के फर्जी पंजीयन के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ विकासखंड के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोसीर और गाताडीह के सहायक समिति प्रबंधक को पद से पृथक किया है। फर्जी पंजीयन की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने तहसीलदार सारंगढ़ को पंजीकृत कृषकों के रकबा का सत्यापन के लिए निर्देशित किया था। सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताड़ीह पंजीयन क्रमांक 402 के हल्का पटवारी के द्वारा रकबा जांच के दौरान खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 105 किसानों का 99.292 हेक्टेयर संदेहास्पद पाया गया।
इसी प्रकार पंजीकृत किसानों के फर्जी रकबा वृद्धि कर प्रविष्ट बैंक खाते में समिति कर्मचारियों के स्वयं का खाता क्रमांक जैसे गंभीर अनियमितता पाये जाने के कारण सहायक समिति प्रबंधक महेन्द्र कुमार टंडन को पद से पृथक किया गया है। गाताडीह के समिति का संचालन आगामी आदेश तक कोतरी के सहायक समिति प्रबंधक ईश्वर प्रसाद साहू को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार कोसीर के धान उपार्जन केन्द्र में पंजीकृत 93 किसानों के रकबे में कुल 155.2706 हेक्टेयर फर्जी रकबा संदिग्ध होने एवं अवैध धान खरीदी की गंभीर अनियमितता के कारण सहायक समिति प्रबंधक राजेश रात्रे को पद से पृथक किया गया है। कोसीर समिति का संचालन अब सहसपुर के सहायक समिति प्रबंधक अनिल गोपाल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे व सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े विजयी रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 5 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला जिसमें दो विधानसभा सीट है। दोनों अजा के लिए आरक्षित है जहाँ दोनों ही विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जिला निर्माण का लाभ उठाते हुए जीत हासिल कर ली। सारंगढ़ में कांग्रेस के उत्तरी गनपत जांगड़े एवं बिलाईगढ़ में कविता प्राण लहरे विजयी रहे। सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े ने 29697वोट से एवं बिलाईगढ़ से कविता लहरे ने 17939 वोट से विजय हासिल की। दोनों ही सीट में भाजपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे।
सारंगढ़ से जांगड़े ने लगातार दो बार जीत हासिल कर यह रिकार्ड तोड़ दी कि यहाँ लगातार दो बार कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतता। सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर पांच साल बाद चुनावी मैदान में नया चेहरा देखने को मिलता है, जिसमें भाजपा - कांग्रेस और बसपा तीनों प्रमुख पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी उतारती हैं, पर 2008 में परिसीमन के बाद सबसे ज्यादा नुकसान बसपा को हुआ है। यहाँ बसपा ने 1998 एवं 2003 में विजय दर्ज किए थे। पर परिसीमन के बाद बसपा संगठन बहुत कमजोर हो गया आज उनके प्रत्याशी को लगभग 13 हजार वोट मिले।
इसी तरह बिलाईगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कविता लहरे विजयी रही। उसने भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश जांगड़े को वोटों से हराकर जीत दर्ज की।
बिलाईगढ़ सीट की गिनती में कश्मकश की स्थिति रही। मतगणना के पांचवे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी आगे रही उसके बाद 12 वे राउंड तक बसपा प्रत्याशी बढ़त बना रहे थे पर अंतिम 6 राउंड में कांग्रेस की कविता लहरे विजयी बढ़त अंतिम समय तक बढ़ाते हुए 17939 वोटों से जीत हासिल कर ली।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश लाल को 63708 एवं बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन को 61920 वोट प्राप्त की। कविता ने अपनी जीत का पूरा श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं, क्षेत्र की मतदाताओं एवं नारी शक्ति को दी है जिस सबकी मेहनत एवं आशीर्वाद से एक बेटी को जीत दिलाकर एवं विजय रूपी आशीर्वाद देकर क्षेत्र की सेवा करने का मौका दी है, उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में विकास की गंगा बहाना है, नारी शक्ति को आगे बढ़ाना है। भय एवं अत्याचार को मिटाना है।
वहीं सारंगढ़ की विधायक जांगड़े ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस परिवार के साथ ही मतदाताओं को भी दी है। उन्होंने क्षेत्र में हरसम्भव विकास की बात कही है।
सरसींवा में जहा भाजपा के सरकार बनने की खुशी भाजपाइयों ने आतिशबाजी की वही कांग्रेसियों ने बिलाईगढ़ विधानसभा में जीत पर अतिशबाजी करते हुए साउंड सिस्टम डीजे बजाकर नारेबाजी कर जीत का इजहार की। बसपा ने भी 6 वे से 12 वे राउंड तक बढ़त बनाने पर खुशी ब्यक्त करते हुए आतिशबाजी की पर 13 वे राउंड में पिछडऩे के बाद पिछड़ते गए और अंत में तीसरा पोजीसन में आना पड़ा। बिलाईगढ़ विधानसभा में पूरे समय तक कश्मकश की स्थिति बनी हुई थी।
सारंगढ़, 4 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने कहा कि वर्तमान में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य चल रहा है। धान खरीदी व्यवस्था को देखने के लिए समिति वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने समितियों का नियमित रूप से निरीक्षण करें, साथ ही संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार भी सतत रूप से निरीक्षण करते रहे, ताकि पंजीकृत किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बेमौसम बारिश होने से खरीदे गए धान खराब न होने पाए, इसके लिए धान का सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था समितियां उपार्जन केंद्रों में ही की जाए।
डॉ. सिद्दकी ने आगे यह भी कहा कि - धान के बोरियों को उपार्जन केंद्र में केप कव्हर एवं धान की ढेरी को तिरपाल आदि से ढंक कर सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया जाए। उपार्जन केंद्र में बारिश के पानी का जमाव न हो इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि- सीमावर्ती राज्यों से आने वाले धान की रोकथाम के लिए विभिन्न चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां अधिकारी , कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। यह ध्यान रखें कि - अन्य राज्य से यहां धान बिक्री के लिए कोई बिचोलिया ना ला पाए। डॉ. सिद्दकी ने यह भी कहा कि कोचिया नुमा व्यापारी धान उपार्जन केंद्र में धान न खपा पाए, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,4 दिसंबर। विस चुनाव में सारंगढ़ में उत्तरी जांगड़े और बिलाईगढ़ में कविता लहरे की जीत हुई।
सारंगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े ने भाजपा की प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान को 29695 वोटों से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
उत्तरी जांगड़े को कुल 1 लाख 94 हजार 84 वोट मिले हैं। जबकि शिव कुमारी चौहान 79 हजार 789 वोट ही हासिल कर पाई। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नारायण रत्नाकर रहे, जिन्होंने 13 हजार 215 वोट प्राप्त किए हैं।
बिलाईगढ़ विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कविता लहरे ने 81 हजार 647 वोट पाकर जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. दिनेश लाल जांगड़े को 17 हजार 939 वोटों से हराया। डॉ. दिनेश को 63 हजार 708 वोट मिले हैं। जबकि बहुजन समाजपार्टी से श्याम टंडन को 61 हजार 920 वोट प्राप्त हुए हैं।
सारंगढ़, 30 नवंबर। समाजसेवी सतीश यादव ने गरीबों के लिए एकत्र कर रहे गर्म कपड़े सर्दी का मौसम शुरु होते ही गरीबों में बांटे।
समाज सेवी सतीश यादव गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांटे रहे हैं , तो कोई घर-घर से नए एवं पुराने गर्म कपड़े और कंबल एकत्रित कर रहा है, ताकि शहर में रहने वाले ऐसे गरीब लोगों को बांटे जा सकें। नगर के समाजसेवी ने मंगलवार को केजी कॉलेज के सामने रहने वाले गरीब वर्ग के महिला, पुरुष और बच्चों को स्वेटर, ऊनी टोपे और कंबल प्रदान किए। ताकि लोग सर्दी के मौसम में ठंड से बचे रहे । इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में आने वाले गरीब लोगों को स्वेटर देकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया। समाजसेवी महेश श्रीवास्तव हर साल सौ से अधिक गरीब परिवारों को गर्म कपड़े, स्वेटर और कंबल बांटते हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 नवंबर। कलेक्टर फरीहा आलम सिदीकी द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में खनिज विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा गुड़ेली सरसरा एवं लालाधुरवा में संचालित खदानों एवं क्रेशर एरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गुड़ेली क्षेत्र में उग्रसेन साहू निवासी गुड़ेली, नरेन्द्र पटेल निवासी तिमरला एवं आलोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ (पूजा मिनरल क्रेशर) द्वारा टाटा हिताची चौन माउंटेन कुल 3 मशीनों से अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर मौके पर ही उक्त तीनों मशीनों को शील करते हुए जब्त कर आगामी कार्रवाई तक ग्राम कोटवार त्रिलोचन पटेल गुड़ेली के सुपुर्दगी में दिया गया एवं मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी को उत्खनन स्थल का नक्शा खसरा एवं नजरी नकसा में चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी। साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्रवाई आगे भी निरंतर कलेक्टर के निर्देश पर की जायेगी। मौके पर निरीक्षण के दौरान खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज, खनिज टीम अनुराग नंद, अनिल नन्दे, लक्ष्मीनारायण घृतलहरे आदि शामिल हुए।
मुख्य आरोपी सहित एक पहले ही पकड़े जा चुके
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 नवंबर। गोमर्डा के बटाउपाली परिसर में सांभर का शिकार करने वाले सभी आरोपियों को वन अमला ने धरदबोचा है। पहले मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 11 शिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ परिक्षेत्र के अन्तर्गत बटाऊपाली परिसर के कक्ष क्र. 930 पीएफ में छह नवंबर को सांभर का शिकार किया गया था। जिसकी जानकारी वन अमला को लगी तो मामले में डीएफओ गणेश यूआर के निर्देशानुसार एसडीओ कृषाणु चंद्राकर के मार्गदर्शन में मुख्य आरोपी कैलाश पटेल को पकड़ा गया। इसके बाद बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। जहां कुछ दिन बाद फरार आरोपी दयानिधि बरिहा निवासी रेंगलमुड़ा को धर दबोचा गया। इसके बाद लगातार मामले में अन्य फरार आरोपियों की जांच की जा रही थी। जहां बुधवार को रामकुमार पटेल, डिलेश्वर अघरिया, मनोहर, बालकुमार अघरिया, यादराम निषाद, गंगधर साहू, उत्तम बिंझवार, पदुम साहू, महेन्द्र यादव, लक्ष्मण यादव, मुनुदाउ चौहान को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।
डीएफओ गणेश यूआर के निर्देशानुसार एवं गोमर्डा अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर के मार्गदर्शन में फरार सभी शिकारियों को धरदबोचने में प्रभारी रेंजर राजू प्रसाद सिदार, वनपाल रघुनाथ यादव, वनपाल मंगल निषाद, वनपाल राजेन्द्र सिंह, वनरक्षक कुलदीप सिंह बरगाह, वन रक्षक खगेश्वर प्रसाद रात्रे, वन रक्षक मिथलेश दास महंत, सहयोगी सेवानिवृत कर्मचारी लुकदेश्वर सिंह ठाकुर की अहम भूमिका रही।
लगातार की जा रही मानिटरिंग
गोमर्डा अभ्यारण्य में काफी मात्रा में वन्यप्राणी हैं और इनकी सुरक्षा के लिए लगातार वन अमला मानिटरिंग कर रहा है। संबंधित परिसर रक्षक नियमित रूप से बीट का भ्रमण करते हुए वन अपराधों को रोकने जंगल गश्त कर रहे हैं, लेकिन मौका पाते ही शिकारी भी घटना को अंजाम दे जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। शिकार होने के बाद तत्काल बाद मुख्य आरोपी को वन अमला ने गिरफ्तार किया। इसके बाद फरार सभी शिकारियों को धरदबोचने में बड़ी सफलता हासिल की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशानुसार जिले के सारंगढ़ विधानसभा 17 के रिटर्निग अधिकारी मोनिका वर्मा और बिलाईगढ़ विधानसभा 43 के रिटर्निग अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी ने 27 नवम्बर 2023 को इनकोर काउंटिंग पोर्टल में अनुलग्नक 1 के समय सारणी अनुसार प्रात: 9.30 बजे से ड्रेस रिहर्सल किया।
रिटर्निंग अधिकारियों ने टेस्ट रिपोर्ट एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 27 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग को भेजा है। इस अवसर पर तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार, आयुष तिवारी, नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम, कोमल साहू, ईडीएम, सहायक प्रोग्रामर कुंजबिहारी गहरे, पटवारीगण, सहायक ग्रेड 3 संतोष देवांगन, विवेक सिदार, भानुप्रताप कोशले आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 नवंबर। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने मंडी परिसर के मतगणना हाल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने मतगणना हाल में रिटर्निंग अधिकारी का टेबल आवश्यक दस्तावेज सहित गणना अभिकर्ता, सहायक तथा अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी का आवश्यकतानुसार बैठक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों ने मंडी परिसर में प्रवेश के पूर्व रजिस्टर में नाम, पदनाम दर्ज किए और मोबाइल को जमा करवाए और बेरिकेटिंग से वापसी के दौरान टेबल से मोबाइल वापस लिए। वापसी के समय कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी एवं एसपी आशुतोष सिंह ने जिले के मतगणना का कवरेज करने वाले पत्रकारों से मंडी परिसर में मुलाकात हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 नवंबर। जिले में देह व्यापार को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर टिमरलगा लातनाला के पास चल रहे देह व्यापार पर पुलिस ने छोपमारी की। इस दौरान पुलिस ने वर्षों से देह व्यापार में संलिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान कई लोग संदिग्ध परिस्थित में मिले, जिसे पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर आपत्तिजनक सामान पर भी पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर अब सवाल उठने लगा है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने दबाव में आकर कार्रवाई की। इससे पहले भी शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले में थाना प्रभारी कामिल हक ने बताया, देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने टिमरलगा लातनाला के पास एक घर में दबिश दी, जहां कुछ महिलाएं
संदिग्ध हालात में मिले, उनसे पूछताछ कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। देह व्यापार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 नवंबर। खाटू श्याम का दर्शन करने पैदल निकल जगदीश जाट का सरसींवा श्याम परिवार ने भव्य स्वागत कर के जलपान की व्यवस्था की एवं आरती कर निशान यात्रा को आगे प्रस्थान हेतु विदा लिए। तत्पश्चात बाबा श्याम का निशान बिलाईगढ़ पहुंचा जहां मनीष सिंघानिया श्री श्याम राइस मिल, दीपक सिंघानिया श्री श्याम ब्रिक्स, संदीप सिंघानिया ने सपरिवार जगदीश जाट का स्वागत फटाकों के साथ कर के रात्रि विश्राम एवं भोजन व्यवस्था की।बाबा का यह निशान शिवरीनारायण पहुंचा जहां अंकुर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल संजय एजेंसी ने स्वागत एवं आरती पश्चात दोपहर के भोजन की व्यवस्था कियें। प्रमोद अग्रवाल, पूनम हार्डवेयर राहौद के यहां जगदीश जाट रात्रि विश्राम व भोजन प्राप्त कियें । श्री श्याम दीवाने ने बाबा श्याम से अर्जी लगाते हुए इन सभी श्रद्धालु भक्तों की सारी मनोकामनाओं को पूरा करने की प्रार्थना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 नवंबर। अनु. अधिकारी रा. मोनिका वर्मा ने किसानों से खेतों में धान पराली ना जलाने और गोठान में पैरा दान करने की अपील की है। वर्माजी ने इसके उद्देश्य को बताते हुए कहीं कि पर्यावरण सुरक्षा और गोवंश के चारे की व्यवस्था को बनाए रखना है।
किसानों में जन जागरूकता प्रचार-प्रसार के लिए गांव के चौकीदारों को निर्देशित किया गया है कि धान की पराली नहीं जलाने से पर्यावरण सुरक्षा और गोवंश के चारे की व्यवस्था होगी। किसानों में पराली जागरूकता प्रचार प्रसार हो सके, गोवंश के चारे की व्यवस्था के लिए गोठान में पैरा दान करने की अपील करते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए खेतों में धान पराली ना जलाने का सुझाव दी।
धान के बाद रवि फसलों के लिए धान पराली न जलाने की अहम बातें उनके द्वारा कही गई। एसडीएम ने जिला कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के निर्देश का परिपालन करते हुए कृषकों से अपील की कि पैरा जलने से पर्यावरण को हानि होती है और इससे भूमि की ऊर्जा क्षमता कम होती है। पराली जलाने से उत्पन्न वायु प्रदूषण का खतरा गांव में पशुओं के लिए चारा आपूर्ति की समस्या, विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना कर रहे शहरों का ज्वलंत उदाहरण धान पराली जलाने के कारण शहरों में गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं जैसे कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में दिखाई गई है। किसान धान पराली जलाते हुए पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई होगी। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किसान धान पराली न जला कर उसे गोठान में दान करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 नवंबर। कोंडागांव में हुए राज्यस्तरीय फुटबॉल में सारंगढ़ अंचल के ग्राम सुलोनी जितेश बरेठ पिता देव बरेठ (ब्लू डायमंड एफसी सुलोनी) अंडर 17 वर्षीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में नेशनल के लिए छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम में चयन हुआ हैं।
अपने क्षेत्र के बालक के राष्ट्रीय फुटबॉल चयन के लिए जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल टीम में स्थानीय कोच दिलीप कुमार यादव की मेहनत को भी सराहा है, और इससे सारंगढ़ अंचल में हर्ष का माहौल है जिसे क्षेत्र में खिलाडिय़ों में ऊर्जा का संचार हुआ है।
सारंगढ़, 28 नवंबर। कलार (जायसवाल) समाज सारंगढ़ द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया। सहस्त्रबाहु जयंती में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दिव्या को 1100 द्वितीय बनिता (नेहा) 700 तृतीय बरखा 500 परिक्षेत्र अध्यक्ष चंद्रमणि द्वारा एवं अन्य सभी 18 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदेशाध्यक्ष विजय जायसवाल द्वारा दो-दो सौ जिलाध्यक्ष राधे जायसवाल एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष चंद्रमणि जायसवाल द्वारा सौ सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। एंजल स्पोर्ट्स अविनाश जायसवाल द्वारा मेमेंटो, प्रतीक चिन्ह और मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय जायसवाल, राधे जायसवाल, चंद्रमणि जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, मनोज, मकरम, मुन्ना, निराकार, सुभाष, अविनाश, शिवदयाल, ओम प्रकाश, जगन्नाथ, दीपक, हरीश, विवेक, उषा इजारदार, निर्मला जायसवाल सहित समाज के सैकड़ों भाई बहन उपस्थित रहे कार्यक्रम को विजय जायसवाल, राधे जायसवाल, चंद्रमणि जायसवाल, मनोज जायसवाल ने संबोधित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 नवंबर। गुरुवार 23 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में गांव के मितानिनों को आमंत्रित कर सभी मितानिन प्रशिक्षक एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान में श्रीफल एवं पेन देकर किया गया, भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन सम्मान का प्रथम बार आयोजन था। मितानिन अपने मेडिकल ऑफिसर , सहायक मेडिकल ऑफिसर के इस आयोजन से प्रसन्न थे। इस अवसर पर जिले के सीएमएचओ भी उपस्थित रहे। उन्होंने मितानिन को जनता और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच की कड़ी बताया।
आपस में समन्वय करके हमें अपने पारे को टीबी मुक्त , कुष्ठ मुक्त एवं तंबाखू मुक्त कराना है। अपने अपने पंचायत से समन्वय करके एक स्वस्थ पंचायत बनाने में मदद करेंगे साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की छबि को सुधारने में भी मितानिन से अपेक्षा किए। मितानिन द्वारा किए जा रहे सेवाए के लिए मितानिन दिवस पर बहुत बहुत बधाई दिए।
ऐसा नहीं है कि मितानिन को एकाएक कुछ दिनों की ट्रेनिंग देकर समाज की सुपुर्द कर दिया हो ,बल्कि मितानिन को चरण बद्ध ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग की प्रक्रिया आज भी जारी है देखिए मितानिन को प्रत्येक चरण कितने दिनों की थी व किस विषय पर ट्रेनिंग दी गई है। मितानिन कार्यक्रम चालू होने के बाद चरण बद्ध तरीके से मितानिनों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी डॉक्टर लोकेश अजय डॉक्टर सुमन ध्रुव, संतोष टंडन ,गणेश राम साहू सुपर वाइजर, लीला ध्रुव पर्यवेक्षक मोती लाल जयसूर्या, अनिता सरजाल, पुष्पा चंद्रा, उत्तरा कुर्रे, सरिता भारती, सुशीला जटवार, सुलोचना, सुशील रात्रे, मधुलिका रात्रे, वर्षा विजय बंजारे साधमती सहित 104 मितानिन उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ के 15 विधानसभा में अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 नवंबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंजूरी प्रदान किया है। इसके अनुसार अब छत्तीसगढ़ के 15 विधानसभा में अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले के सारंगढ़ विधानसभा 17 में कोमल प्रसाद साहू, नायब तहसीलदार सारंगढ़, रूपाली मेश्राम, नायब तहसीलदार सारंगढ़, राजेश पांडेय, सीएमओ सारंगढ़ और संजू पटेल, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा-43 में अर्पण कुर्रे, नायब तहसीलदार भटगांव, बंदेराम भगत, नायब तहसीलदार सरसींवा, पी.सी. कुर्रे, एसडीओ (पीडब्ल्यूडी) बिलाईगढ़, और शैलेन्द्र वर्मा, एसडीओ (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा-आरईएस) नियुक्त अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, पामगढ़, सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बीजापुर और कोन्टा के लिए भी अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 नवंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 05 प्रकरण में कुल जुमला 177 लीटर महुआ शराब कीमती 18850 रुपए जब्त किया गया।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिस पर अमल करते हुए पुलिस की टीम ने 27 नवंबर को थाना कोसीर क्षेत्रांतर्गत में अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर अलग-अलग टीम द्वारा आरोपीगण रामदयाल बनज (35), विष्णु मैत्री (45), गंगाराम बनज (34), चंद्रकुमार श्रीवास (38), रम्भा बाई (54) से अलग-अलग कुल 5 प्रकरणों में आरोपीगण से कुल जुमला 177 लीटर महुआ शराब कीमती 18850 रूपये को जब्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपीगण को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।