राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के पूर्व सांसद का बेटा हैदराबाद के होटल में मिला मृत
02-Jun-2021 8:26 PM
आंध्र प्रदेश के पूर्व सांसद का बेटा हैदराबाद के होटल में मिला मृत

हैदराबाद, 2 जून | आंध्र प्रदेश के पूर्व सांसद मगंती बाबू के बेटे मगंती रवींद्रनाथ चौधरी हैदराबाद के एक स्टार होटल में मृत पाए गए हैं। बंजारा हिल्स के स्टार होटल में पिछले कुछ दिनों से रह रहे रवींद्रनाथ को मंगलवार शाम होटल का कमरा खाली करना था। जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल स्टाफ ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। दरवाजे पर बार-बार दस्तक का कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जो होटल पहुंची और दरवाजा तोड़ा।

करीब 30 साल के रवींद्रनाथ फर्श पर पड़े मिले। उसने कथित तौर पर खून की उल्टी की थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि रविंद्रनाथ लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे और इलाज के लिए 28 मई को हैदराबाद आए थे। उन्होंने बंजारा हिल्स रोड पर एक स्टार होटल में चेक इन किया था।

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता और एलुरु से पूर्व सांसद मगंती बाबू ने इस साल मार्च में अपने बड़े बेटे मगंती रामचंद्रन (37) को खो दिया था। रामचंद्रन का संक्षिप्त बीमारी के बाद एलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनके दोनों बेटे देर से राजनीति में सक्रिय हो गए थे।

टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रवींद्रनाथ के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने मगंती बाबू से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

नायडू ने कहा कि चार महीने के अंतराल में दो बेटों को खोना मगंती बाबू के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news