राष्ट्रीय

भारत को मिलेंगी 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमियां
03-Jun-2021 8:18 AM
भारत को मिलेंगी 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमियां

नई दिल्ली, 2 जून| भारत को आठ नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमियां मिलने वाली हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, इन संस्थानों की स्थापना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत की जाएगी।

ये अकादमियां बेलगावी, जलगांव, कलबुर्गी, खजुराहो और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी।

इन आठ एफटीओ की स्थापना का उद्देश्य भारत को वैश्विक उड़ान प्रशिक्षण केंद्र बनाना और विदेशी एफटीओ में भारतीय कैडेटों के पलायन को रोकना है।

इसके अलावा, इन एफटीओ को भारत के पड़ोसी देशों में कैडेटों की उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी डिजाइन किया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा, इन पांच हवाईअड्डों को सावधानी से चुना गया है क्योंकि मौसम के मुद्दों और नागरिक/सैन्य हवाई यातायात के कारण न्यूनतम व्यवधान है। इस पहल से भारतीय उड़ान प्रशिक्षण क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

मंत्रालय के अनुसार, एएआई ने नवंबर 2020 में एफटीओ की स्थापना के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news