राष्ट्रीय

रणजी ट्रॉफी की वापसी, पुरुष घरेलू सत्र 20 अक्टूबर से होगा शुरू
03-Jul-2021 7:11 PM
रणजी ट्रॉफी की वापसी, पुरुष घरेलू सत्र 20 अक्टूबर से होगा शुरू

नई दिल्ली, 3 जुलाई | भारतीय पुरुष घरेलू क्रिकेट सत्र 20 अक्टूबर से 26 मार्च 2022 तक चलेगा। कोरोना के कारण पिछले सत्र में रद्द रहा रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से 19 फरवरी तक तीन महीने के विंडो में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका फाइनल 12 नवंबर को होगा।"

सैयद मुश्ताल अली टी20 टूर्नामेंट आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले खत्म होने के पांच दिन बाद शुरू होगा जिसे 15 अक्टूबर को खत्म होना है।

बयान में कहा, "रणजी ट्राॉफी जिसे कोरोना के कारण पिछले सीजन में स्थगित कर दिया गया था उसे तीन महीने के विंडो में 16 नवंबर से 19 फरवरी 2022 तक कराया जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 23 फरवरी से 26 मार्च तक होगा।"

पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न आयु वर्ग मिलाकर इस सत्र में कुल 2127 घरेलू मैच कराए जाएंगे।

बयान में कहा, "महिला घरेलू सत्र की शुरूआत 21 सितंबर से सीनियर महिला वनडे लीग के साथ होगी और सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 27 अक्टूबर से होगी।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news