राष्ट्रीय

भारत ने कोविड वैक्स कवरेज का 35 करोड़ का आंकड़ा पार किया
04-Jul-2021 5:27 PM
भारत ने कोविड वैक्स कवरेज का 35 करोड़ का आंकड़ा पार किया

नई दिल्ली, 4 जुलाई | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि भारत का टीकाकरण कवरेज 35 करोड़ के लैंडमार्क को पार कर गया है। रविवार सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कुल 35,12,21,306 वैक्सीन खुराक के साथ मील का पत्थर हासिल किया था, जिसे 46,04,925 सत्रों के माध्यम से प्रशासित किया गया था। पिछले 24 घंटों में कुल 63,87,849 टीकों की खुराक दी गई।

भारत में भी सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को देश में सक्रिय मामले 4,85,350 है। पिछले 24 घंटों में से 10,183 की गिरावट देखी गई है और सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.59 प्रतिशत हैं।

जैसे-जैसे ज्यादा लोग कोविड -19 संक्रमण से ठीक हो रहे हैं, भारत में रोजाना ठीक लगातार 52 दिनों तक दैनिक नए मामलों से ज्यादा हो रही है। पिछले 24 घंटों में 52,299 लोग ठीक हुए। दैनिक नए मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,000 से अधिक (9,228) ठीक होने की सूचना मिली है।

महामारी की शुरूआत के बाद से कुल संक्रमितों में से 2,96,58,078 लोग पहले ही कोविड -19 से ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 52,299 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह 97.09 प्रतिशत की समग्र ठीक होने की दर का गठन करता है, जो निरंतर बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news