राष्ट्रीय

आईसीसी ने अपने सीईओ मनु साहनी को तत्काल प्रभाव से हटाया
08-Jul-2021 9:35 PM
आईसीसी ने अपने सीईओ मनु साहनी को तत्काल प्रभाव से हटाया

दुबई, 8 जुलाई | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट की वैश्विक संस्था से हटने के लिए कहा है। आईसीसी ने यह भी बताया कि उसके कार्यकारी सीईओ जिओफ अलार्डिस आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड के साथ करीब से काम करते रहेंगे। 


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, साहनी को हटाने का फैसला ग्रेग बारक्ले के नेतृत्व में बोर्ड की आपातकालीन बैठक में लिया। 

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, "सीईओ साहनी को क्रिकेट की वैश्विक संस्था तत्काल प्रभाव से छोड़नी होगी। अलार्डिस कार्यकारी सीईओ के रूप में बोर्ड के साथ काम करते रहेंगे।" 

आईसीसी ने निलंबित मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर फैसला लेने के लिए बोर्ड की आपातकालीन बैठक बुलाई थी। साहनी ने विश्व संस्था पर एकतरफा, गैर-पारदर्शी और अनुचित निर्णय लेने का आरोप लगाया था। 

इससे पहले, प्राइसवाटरहाउसकूपर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई एक समीक्षा के बाद साहनी को इस साल मार्च में छुट्टी पर भेजा गया था, जिसमें उनपर कथित रूप से दुराचार का आरोप लगाया गया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news