राष्ट्रीय

फोन पर मिलेगी बसों के रियल टाइम लोकेशन की जानकारी
15-Jul-2021 2:26 PM
फोन पर मिलेगी बसों के रियल टाइम लोकेशन की जानकारी

दिल्ली में अब गूगल पर दिल्ली की डीटीसी और कलस्टर बसों की लोकेशन मिल सकेगी. उपयोगकर्ता को गूगल प्लेटफॉर्म पर बसों के वास्तविक समय में मार्ग, सभी बस स्टॉप, आगमन और प्रस्थान का समय प्रदर्शित होगा.

  (dw.com)

दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बसों की प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए गूगल ऐप्स के साथ सार्वजनिक ट्रांजिट सिस्टम को जोड़ दिया है. इस पहल से ही यह संभव हो सका है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सार्वजनिक बसों की वास्तविक समय (रियल टाइम) की जानकारी देने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस कदम से दिल्ली उन वैश्विक शहरों में शामिल हो गई है, जो सार्वजनिक परिवहन की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करते हैं, ताकि लोग आखिरी मिनट तक अपनी यात्रा की योजना बना सकें.

फोन पर बसों की लोकेशन
एक बार इस परियोजना के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली की बसों का स्थिर और गतिशील स्थान का डेटा वास्तविक समय में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. सवारियों को सभी मार्गों और बस स्टॉप, बस के आगमन और प्रस्थान का समय रीयल टाइम में मिल जाएगा. यहां तक कि बस नंबरों के बारे में भी जानकारी हासिल होगी.

सार्वजनिक बसों की बढ़ती जवाबदेही के साथ किसी भी देरी पर अपडेट के साथ प्रतीक्षा समय को कम करेगा और इससे बस स्टॉप पर भीड़ कम होगी. यह सुविधा हिंदी में भी उपलब्ध है और सवारियां गूगल मैप्स सेटिंग में या डिवाइस भाषा सेटिंग में भी भाषा बदल सकते हैं.

बुधवार को हुए लॉन्च के दौरान गूगल ने एक डेमो भी पेश किया कि कैसे ट्रांजिट डेटा का इस्तेमाल बसों पर वास्तविक समय की जानकारी हासिल करने के लिए किया जा सकता है.

समय की बचत
इसके लिए अपने गूगल या आईओएस डिवाइस पर गूगल मैप्स ऐप्लिकेशन खोलना होगा. अपना गंतव्य दर्ज करें और 'गो' आइकन टैप करें या 'सोर्स' और 'गंतव्य' (डेस्टिनेशन) स्थान दर्ज करें. अगर यह पहले से चयनित नहीं है, तो हरे या लाल रंग में हाइलाइट किए गए समय, बस संख्या, मार्ग और वास्तविक समय आगमन की जानकारी देखने के लिए 'ट्रांजिट' आइकन पर टैप करें. बताए मार्ग को टैप करने से आप मार्ग के स्टॉप के बारे में अधिक जानकारी देख सकते हैं.

आने वाली सभी बसों की सूची देखने के लिए बस स्टॉप पर टैप करें, जहां प्रासंगिक रियल टाइम जानकारी हरी या लाल बत्ती द्वारा दर्शाई जाएगी.

इससे पहले 2018 में दिल्ली सरकार ने सभी बस स्टॉप, रूट मैप, समय सारिणी के जीपीएस फीड समेत रियल टाइम डेटा प्रदान करने के लिए इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी-डी) के तकनीकी सहयोग के साथ ओपन ट्रांजिट डेटा विकसित और प्रकाशित किया था.

साथ ही बस स्थानों की रियल टाइम जीपीएस फीड, जिसका इस्तेमाल तीसरे पक्ष के ऐप डेवलपर्स और शोधकर्ताओं द्वारा किया जा सकता है. इसके अलावा 2018 में, वन कार्ड और वन दिल्ली ऐप भी विकसित किया गया था, जो यूजर्स के लिए सामान्य, गुलाबी टिकट बुक करने के लिए ऐप आधारित टिकटिंग को सक्षम बनाता है और क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से गुजरता है.

एए/वीके (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news