राष्ट्रीय

केरल के कुएं से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत
15-Jul-2021 8:55 PM
केरल के कुएं से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत

तिरुवनंतपुरम, 15 जुलाई | राज्य की राजधानी से करीब 70 किलोमीटर दूर कोल्लम के पास हुई एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां गुरुवार को 100 फीट के एक कुएं की सफाई करने आए चार अस्थाई कर्मचारियों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। मृतकों में 53 वर्षीय सोमराजन, 36 वर्षीय राजन, 32 वर्षीय मनोज और 24 वर्षीय शिवप्रसाद शामिल हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब चार सदस्यीय समूह के दो कार्यकर्ताओं ने, जो 100 फीट गहरे कुएं की सफाई करने आए थे, कुएं में जाने का फैसला किया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "कुछ देर कुएं में जाने वाले दोनों की कोई प्रतिक्रिया नहीं सुनने के बाद, एक तीसरे व्यक्ति ने कुएं में जाने का फैसला किया और चौथा व्यक्ति भी उसके पीछे चला गया। चीजें सही नहीं होने के डर से, चिंतित ग्रामीणों ने दमकल को बुलाया।"

जल्द ही दमकल और पुलिस की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया और चारों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल पहुंचने के बाद चारों की मौत हो गई।

बचाव अभियान में भाग लेने वाले दमकल अधिकारी को बेचैनी हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news