राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों द्वारा 30 किलो आईईडी किया गया निष्क्रिय
20-Jul-2021 8:40 PM
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों द्वारा 30 किलो आईईडी किया गया निष्क्रिय

श्रीनगर, 20 जुलाई | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सुरक्षा बलों ने 30 किलोग्राम का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा, "कल देर शाम श्रीनगर के बाहरी इलाके में तंगपुरा बांध के पास 30 किलोग्राम आईईडी का पता चलने पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ा आतंकी हमला होने से बचा लिया।"

"समय पर बरामदगी ने घाटी में सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने के लिए आतंकवादियों और उनके कुछ समर्थकों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया।"

"सेना के विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, 24 आरआर और स्थानीय पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके कारण राजमार्ग से 700 मीटर दूर 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया।"

सूत्रों ने कहा, "आज सुबह सेना के बम दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। तंगपुरा में तलाशी अभियान जारी है।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news