राष्ट्रीय

नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए कर्नाटक के BJP विधायकों की बैठक आज
27-Jul-2021 5:13 PM
नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए कर्नाटक के BJP विधायकों की बैठक आज

नई दिल्ली : कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए राज्‍य के BJP विधायकों की बैठक मंगलवार रात को आयोजित होगी. गौरतलब है कि राज्‍य के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने सोमवार को पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उम्‍मीद है कि विधायकों की बैठक के बाद येदियुरप्‍पा के उत्‍तराधिकारी का नाम तय हो जाएगा.सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने राज्‍य बीजेपी विधायक दल की शाम 7 बजे होने वाली बैठक के लिए दो केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद प्रधान और जी किशन रेड्डी को पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया है. दोनों मंत्री बेंगलुरू के लिए रवाना हो चुके हैं और पार्टी के कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह के साथ बैठक में हिस्‍सा लेंगे.यह पूछे जाने पर कि कर्नाटक के सीएम पद के लिए कौन चुना जा सकता है, पार्टी सांसद और निवर्तमान सीएम येदियुरप्‍पा के बेटे बीएस राघवेंद्र ने कहा, 'इस बारे में कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी.' 

उन्‍होंने कहा था, 'बीजेपी के फैसलों को लेकर कोइ भविष्‍यवाणी नहीं की जा सकी. उदाहरण के तौर पर यूपी में योगी आदित्‍यनाथ और महाराष्‍ट्र में देवेंद्र फडवणीस...यहां तक कि कैबिनेट फेरबदल भी विभिन्‍न मापदंडों के आधार पर किया गया था, ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल है. 'राघवेंद्र ने कहा था कि सोमवार को ही इस्‍तीफा हुआ है. हाईकमान इस मसले पर चर्चा में जुटा है कि कर्नाटक का नेतृत्‍व कौन करेगा.

जानकारों के मुताबिक, सामान्य तौर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों को नए नेता के रूप में केंद्रीय नेतृत्व की पसंद से अवगत कराते है और उस पर आम सहमति बनाने का प्रयास करते हैं.पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष पहले से ही बेंगलुरू में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उनकी राय ले रहे हैं. येदियुरप्पा कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आते हैं. ऐसी चर्चा है कि लिंगायत समुदाय के ही किसी प्रभावशाली नेता को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपने पर भाजपा में विचार चल रहा है.येदियुरप्पा के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में जिन नामों की चर्चा चल रही है, उनमें केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि, बी एल संतोष और राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी शामिल हैं.राज्य के गृह मंत्री बसवराज एस बोम्मई, राजस्व मंत्री आर. अशोक और उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण के नाम भी चर्चा में हैं. गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के रूप में अपने दो साल का कार्यकाल पूरा किया. इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था. (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news