राष्ट्रीय

महिला पुलिसकर्मी के यौन उत्पीड़न मामले में तमिलनाडु के विशेष डीजीपी, एसपी पर आरोप
10-Aug-2021 12:15 PM
महिला पुलिसकर्मी के यौन उत्पीड़न मामले में तमिलनाडु के विशेष डीजीपी, एसपी पर आरोप

चेन्नई, 10 अगस्त | तमिलनाडु के विल्लुपुरम की एक अदालत ने एक महिला पुलिस अधीक्षक के यौन उत्पीड़न के एक मामले में विशेष पुलिस महानिदेशक राजेश दास और पुलिस अधीक्षक डी. कन्नन पर आरोपपत्र जारी किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कन्नन पर आरोपपत्र जारी किया और महिला पुलिस अधिकारी को विशेष डीजीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से रोका।

अपराध शाखा सीआईडी ने दास के खिलाफ यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है), भारतीय दंड संहिता के गलत संयम और आपराधिक धमकी के लिए सजा और तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम, 2002 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है।

निलंबित दोनों अधिकारियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. गोपीनाथन के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए तलब किया था। चार्जशीट तामील करने के बाद मामले की सुनवाई 16 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news