राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार के 18 लोग फिर से बने हिंदू
10-Aug-2021 7:43 PM
उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार के 18 लोग फिर से बने हिंदू

शामली (यूपी), 10 अगस्त | उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला इलाके में एक मुस्लिम परिवार के 18 सदस्य आवश्यक अनुष्ठान करने के बाद फिर से हिंदुत्व में लौट आए। यह एक तरह का 'घर वापसी' था। परिवार ने कुछ दिन पहले वापस हिंदू धर्म अपनाने के अपने फैसले की घोषणा की थी, लेकिन अनुष्ठान सोमवार को आयोजित किया गया था।

महंत यशवीर महाराज ने परिवार के सदस्यों के साथ अनुष्ठान और 'हवन' किया।

कांधला के राय जादगन कॉलोनी निवासी उमर के नेतृत्व वाला परिवार अपनी पत्नी, तीन बेटों, बहुओं और अपने बच्चों के साथ अपने मूल धर्म में लौट आया।

उमर के बेटे राशिद ने कहा कि उनके पिता ने 12 साल पहले इस्लाम कबूल किया था और अब उनका पूरा परिवार अपनी जड़ों की ओर लौट आया है।

राशिद ने संवाददाताओं से कहा कि वह यह समझने के लिए बहुत छोटा था कि उसके माता-पिता ने कब इस्लाम धर्म अपना लिया। साथ ही उसने यह भी कहा कि वह अब इस्लाम का अभ्यास नहीं करना चाहता।

अपने मूल धर्म में वापस आने वाले परिवार ने लिखित में प्रस्तुत किया कि वे जानबूझकर अपना धर्म बदल रहे हैं और किसी दबाव में नहीं हैं।

परिजनों ने इस संबंध में पिछले सप्ताह शामली तहसील में एक हलफनामा भी सौंपा है। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news