राष्ट्रीय

अफगानिस्तान की पामीर आर्मी कोर ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण किया
12-Aug-2021 8:52 PM
अफगानिस्तान की पामीर आर्मी कोर ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण किया

नई दिल्ली, 12 अगस्त | तालिबान ने पिछले दो दशकों में पहली बार अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के हवाईअड्डे पर स्थित 217वीं पामीर आर्मी कोर को पछाड़ दिया है। मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि प्रसारित वीडियो में लड़ाकों ने अफगान सेना का एक हेलिकॉप्टर हथियाने का दावा किया है, जो फिलहाल काम नहीं कर रहा है।

कुंदुज प्रांत के वीडियो क्लिप दिखाते हैं कि दसियों अफगान बलों ने भी रेंजरों और हमवीस के साथ तालिबान के सामने आत्मसमर्पण किया।

इस बीच, लड़ाकों ने जावजान प्रांत के शेबरघन शहर में एक अन्य हवाई अड्डे पर भी कब्जा कर लिया है।

क्षेत्र के बाकी प्रांतों के साथ दोनों उत्तरी प्रांत तालिबान लेकिन रणनीतिक बल्ख प्रांत के अधीन आ गए हैं।

ताजिकिस्तान की सीमा से लगे बल्ख प्रांत अफगानिस्तान के रणनीतिक प्रांतों में से एक है, जहां से मार्शल दोस्तम ने तालिबान के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कही है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की अध्यक्षता में प्रांतीय राजधानी बल्ख प्रांत में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई है, जिसका उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र की सुरक्षा को फिर से पटरी पर लाना है।

तालिबान अब और अधिक क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर रहा है, वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने काबुल को तीन महीने के अंतराल में आतंकवादी समूह द्वारा नियंत्रण में लेने की चेतावनी दी है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news