राष्ट्रीय

छात्रवृत्ति घोटाले में ओडिशा पुलिस ने पूर्व अवर सचिव को किया गिरफ्तार
12-Aug-2021 10:46 PM
छात्रवृत्ति घोटाले में ओडिशा पुलिस ने पूर्व अवर सचिव को किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 12 अगस्त | ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 36.10 लाख रुपये के ई-मेधाब्रुति (छात्रवृत्ति) घोटाले के सिलसिले में एक सेवानिवृत्त अवर सचिव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्ति प्रकाश चंद्र रथ है, जो ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति अनुभाग के प्रभारी अवर सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान घोटाले में शामिल था। पुलिस ने कहा कि उसे एसडीजेएम, भुवनेश्वर की अदालत में भेजा जा रहा है।

ईओडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, "उन्हें वर्ष 2014-15 में बड़ी संख्या में अपात्र छात्रों को ई-मेधाब्रुति (छात्रवृत्ति) के भुगतान में अनियमितता एवं वित्तीय कुप्रबंधन, सरकारी खजाने में भारी नुकसान के मामले में 2017 में दर्ज प्रकरण के संबंध में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।"

ईओडब्ल्यू ने कहा कि प्रकाश ने अन्य लोगों के साथ आपराधिक साजिश में मौजूदा नियमों/मानदंडों का उल्लंघन करते हुए 235 गैर-अयोग्य/अपात्र छात्रों के पक्ष में लगभग 36.10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मंजूर की थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news