राष्ट्रीय

ओडिशा में 1 किलो से ज्यादा ब्राउन शुगर, 20 किलो अफीम जब्त
14-Aug-2021 2:01 PM
ओडिशा में 1 किलो से ज्यादा ब्राउन शुगर, 20 किलो अफीम जब्त

भुवनेश्वर, 14 अगस्त | ओडिशा के खोरधा जिले में पुलिस और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में एक किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इन दोनों मामलों के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक खुफिया इनपुट के आधार पर, ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने खोरधा बस स्टैंड के पास छापा मारा और 1 किलो 265 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया। पुलिस डीजी अभय ने कहा कि इस सिलसिले में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मोहम्मद सैयाज, एसके कमरुद्दीन और सौरव पटनायक शामिल हैं और उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खोरधा की अदालत में भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2020 के बाद से, एसटीएफ ने 36 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर / हेरोइन और 74 क्विंटल 38 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है और 100 से अधिक ड्रग डीलरों / पेडलरों को गिरफ्तार किया है।

इसी तरह एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को अलग छापेमारी कर भुवनेश्वर में 20 किलोग्राम अफीम जब्त की। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कंटेनर ट्रक बरामद किया गया है। अफीम की तस्करी झारखंड से ओडिशा के रास्ते उत्तर प्रदेश में की जा रही थी।

एनसीबी ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news