राष्ट्रीय

श्रीनगर में घर में लगी आग, 2 बहनों की शादी के लिए रखा सामान जलकर खाक
16-Aug-2021 8:09 PM
श्रीनगर में घर में लगी आग, 2 बहनों की शादी के लिए रखा सामान जलकर खाक

श्रीनगर, 16 अगस्त | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एक घर में सोमवार को लगी भीषण आग ने दो बहनों की शादी की संभावनाओं को खत्म कर दिया। शादी से एक पखवाड़े पहले, बसंत बाग इलाके में एक भीषण आग लगने के बाद दो बहनों का सपना टूट गया और उनका सारा घर जल कर राख हो गया।

उनके पिता, मुश्ताक अहमद शेख ने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में उनकी दो बेटियों की शादी होने वाली थी और वह दो दूल्हों और उनके मेहमानों की मेजबानी करने वाले थे।

पिता ने कहा, भीषण आग ने हमारे सारे सपने चकनाचूर कर दिए हैं। हमने आग में सब कुछ खो दिया है। भीषण आग में लाखों रुपये का सोना और नकदी भी नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि अब कोई उम्मीद नहीं बची है और परिवार कुल मिलाकर गहरे संकट में आ गया है।

शेख, उनके परिवार और उनके पड़ोसियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस महत्वपूर्ण मोड़ पर प्रभावित परिवार की मदद करने की अपील की है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news