राष्ट्रीय

यामी गौतम : हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करती हूं कि मेरा क्षेत्रीय उच्चारण सही हो
20-Aug-2021 3:06 PM
यामी गौतम : हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करती हूं कि मेरा क्षेत्रीय उच्चारण सही हो

मुंबई, 20 अगस्त | यामी गौतम धर ने आगामी खोजी नाटक 'लॉस्ट' के लिए अपनी भूमिका की तैयारी शुरू कर दी है, जिसकी शूटिंग कोलकाता में हो रही है। अभिनेत्री का कहना है कि किरदार को अपनेपन का एहसास दिलाने के लिए भाषा मौलिक है और वह हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करती है कि उन्हें क्षेत्रीय उच्चारण सही मिले। बंगाल के गढ़ में स्थित एक उग्र क्राइम रिपोर्टर के रूप में, यामी अपने चरित्र की त्वचा में ढलने के लिए भाषा सीखकर अतिरिक्त मील जा रही है।

यामी ने कहा, "चरित्र को अपनेपन की भावना देने और स्क्रीन पर वास्तविक दिखने में भाषा मौलिक है। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करती हूं कि मुझे क्षेत्रीय उच्चारण या बोली सही लगे, यहां तक कि एक संक्षिप्त संवाद के लिए भी।"

अभिनेत्री ने कहा, " 'लॉस्ट' के लिए, मैं सेट पर बंगाली क्रू के साथ उनके भाषण की छोटी बारीकियों को समझने के लिए बातचीत कर रही हूं। यह मेरी भूमिका के लिए इसके उच्चारण को पकड़ने में भी मदद कर रहा है।"

अनिरुद्ध रॉय चौधरी मीडिया की अखंडता के मुद्दे पर आधारित 'लॉस्ट' का निर्देशन कर रहे हैं।

यामी के पास पाइपलाइन में 'ए थ्रसडे', 'दसवी' और 'भूत पुलिस' भी हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news