अंतरराष्ट्रीय

तालिबान को अभी मान्यता नहीं देंगे, पर उनसे संपर्क ज़रूरी- ब्रिटेन
02-Sep-2021 8:15 PM
तालिबान को अभी मान्यता नहीं देंगे, पर उनसे संपर्क ज़रूरी- ब्रिटेन

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा है कि निकट भविष्य में ब्रिटेन तालिबान को मान्यता नहीं देने जा रहा है. हालाँकि उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनके साथ "सीधे संपर्क" की ज़रूरत है.

ब्रिटिश विदेश मंत्री ने क़तर की राजधानी दोहा में वहाँ के नेताओं से मुलाक़ात के बाद कहा, "मुझे लगता है कि तालिबान ने हमें जो भरोसा दिया है उसकी परीक्षा के लिए उनके साथ संपर्क और संवाद की ज़रूरत है."

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को अब नई सच्चाई के साथ ढलना चाहिए.

राब का इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अफ़ग़ानिस्तान से ब्रिटिश और अफ़ग़ान लोगों को बाहर निकालने की व्यवस्था करना था जिसमें क़तर मदद कर सकता है जिसके तालिबान के साथ संबंध हैं.

उन्होंने कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता वहाँ बचे हुए ब्रिटिश नागरिकों के साथ उन अफ़ग़ान लोगों को भी निकालने की है जिन्होंने ब्रिटेन के लिए काम किया है या जिन लोगों को ख़तरा हो सकता है."

राब ने बताया कि ब्रिटेन एक क्षेत्रीय गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहा है ताकि तालिबान पर अधिकतम दबाव डाला जा सके.

उन्होंने कहा कि क़तर इस काम में एक "प्रभावशाली पक्ष" हो सकता है.

ब्रिटेन के अधिकारी दोहा में वरिष्ठ तालिबान नेताओं से भी मिल रहे हैं और वो ब्रिटेन के विदेश मंत्री को इस बातचीत के परिणाम से अवगत कराएँगे.

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कह है कि काबुल से पिछले हफ़्ते हटा अफ़ग़ान दूतावास अब दोहा में तैयार हो चुका है और काम कर रहा है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news