राष्ट्रीय

बाढ़ प्रभावित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 24 दुर्लभ जानवरों की मौत
06-Sep-2021 7:35 PM
बाढ़ प्रभावित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 24 दुर्लभ जानवरों की मौत

गुवहाटी, 6 सितम्बर | अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व (केएनपी और टीआर) में मानसून की बाढ़ में कम से कम 24 लुप्तप्राय जानवर मारे गए हैं। केएनपी एंड टीआर के अधिकारियों ने कहा कि 24 मृत जानवरों में 17 हॉग हिरण, दो गैंडे, एक जंगली भैंस, दो दलदली हिरण, एक अजगर और एक टोपी लंगूर शामिल हैं।

वन कर्मियों ने अब तक चार जानवरों को बचाया है, जिसमें मिहिमुख हाइलैंड के पास सेंट्रल रेंज के बाहरी किनारे से 10 दिन के लुप्तप्राय नर गैंडे का बछड़ा भी शामिल है।

केएनपी और टीआर के एक अधिकारी ने कहा कि बछड़े की मां का पता नहीं चल सका है। बछड़ा कमजोर और दुर्बल है, उसे सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन एंड कंजर्वेशन (सीडब्ल्यूआरसी) भेज दिया गया है।

पिछले वर्षों की तरह, गोलाघाट, नगांव, सोनितपुर, विश्वनाथ और कार्बी आंगलोंग जिलों में फैले विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान का 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र जलमग्न हो गया है।

अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के समग्र सुधार के साथ, सोमवार को केएनपी और टीआर का 30 प्रतिशत अभी भी बाढ़ के पानी से भरा है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी उन जानवरों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रहे हैं जो पार्क से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहे हैं और उनके कुचलने का खतरा होता है।

भारत का सातवां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, केएनपी और टीआर 2,400 से अधिक एक सींग वाले भारतीय गैंडों का घर है।

जानवरों की मौत और चोट को रोकने के लिए, वन और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गति सीमा को सख्ती से लागू किया गया है और किसी भी उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक राज्य के 34 में से 14 जिलों में करीब 1.19 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

एएसडीएमए के अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में सात लोगों की जान चली गई है।

गोलाघाट, दरांग, मोरीगांव, नगांव, बारपेटा और धेमाजी जिलों में बाढ़ की स्थिति अभी भी खराब है।

एएसडीएमए के अधिकारियों ने कहा कि लगभग 19,660 हेक्टेयर फसल क्षेत्र जलमग्न हो गया है, और 646 गांव प्रभावित हुए हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news