राष्ट्रीय

गुजरात में 6 कारोबारी घरानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
08-Sep-2021 9:20 PM
गुजरात में 6 कारोबारी घरानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

गांधीनगर, 8 सितम्बर | आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई में बुधवार को अहमदाबाद विभाग के अधिकारियों ने रियल एस्टेट डीलरों, बिल्डरों और एक मीडिया हाउस सहित छह प्रमुख व्यापारिक घरानों पर छापेमारी की। माना जा रहा है कि 24 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर आईटी अधिकारियों को इन कारोबारी घरानों से अघोषित आय का पता चला है।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों ने बुधवार तड़के करीब चार बजे दीपक ठक्कर, योगेश पुजारा और के. मेहता समूह समेत विभिन्न कारोबारी समूहों के परिसरों पर छापेमारी की। इसके साथ ही एक मीडिया हाउस के विभिन्न स्थानों पर भी छापेमारी की गई।

सूत्रों ने बताया कि छह समूहों और रियल एस्टेट कारोबारी घरानों के करीब 24 परिसरों पर छापेमारी की गई।

सूत्रों ने यह भी कहा कि छापे इन फर्मों द्वारा किए गए कुछ भूमि सौदों के संबंध में थे। योगेश पुजारा एक प्रतिष्ठित उद्योगपति के करीबी रिश्तेदार माने जाते हैं।

यह छापेमारी दीपक अजीत कुमार ठक्कर, योगेश कन्हैयालाल पुजारा, शीतल चुन्नीलाल झाला, प्रशांत हिम्मतभाई सरखेड़ी, जगदीश गोविंदभाई पावरा, वसंतीबेन जगदीश पावरा, अशोक कुमार रामदयालचंद भंडारी, बागमार नीला प्रोजेक्ट्स के दफ्तरों और एक मीडिया हाउस के दफ्तरों पर की गई।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news