राष्ट्रीय

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा में 14.6 इंच का ओलेडी डिस्प्ले होगा - रिपोर्ट
17-Sep-2021 8:45 PM
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा में 14.6 इंच का ओलेडी डिस्प्ले होगा - रिपोर्ट

नई दिल्ली, 17 सितम्बर | दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन के साथ तीन गैलेक्सी टैब एस8 टैबलेट लॉन्च करने की योजना बना रही है। टिपस्टर आइस यूनिवर्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा (एसएम-एक्स906बी) में 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 14.6 इंच का ओलेडी डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में 2,960 एक्स 1,848 पिक्सल रेजोल्यूशन (जो कि 16:10 आस्पेक्ट रेशियो है) होगा।

टैबलेट में 11,500 एमएएच की बैटरी होगी और यह 45वॉट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ आएगा।

टैब एस8 अल्ट्रा का पैनल ओलेडी डिस्प्ले है, हालांकि, बेस टैब एस8 में टीएफटी पैनल होगा।

इसके अलावा, टैब एस8प्लस एक ओलेडी पैनल को भी स्पोर्ट करेगा, जबकि हर मॉडल में 120हट्र्ज हाई रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट होने की उम्मीद है।

डिवाइस शीर्ष पर वनयूआई 4.0 के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 12 ओएस सपोर्ट के साथ आ सकता है।

गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज और गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन जनवरी या फरवरी 2022 में लॉन्च हो सकते हैं।

पिछली अफवाहों ने सुझाव दिया था कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर दोहरी 10एमपी टेलीफोटो कैमरा सेटअप जारी रखने की उम्मीद है।

इनमें से एक लेंस पेरिस्कोप लेंस होगा जो 10एक्स ऑप्टिकल जूम की पेशकश करेगा।

गैलेक्सी एस22प्लस के 4500 एमएएच की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस22 एंड्रॉयड 12 पर आधारित वनयूआई 4.एक्स के साथ प्री-इंस्टॉल होगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news