राष्ट्रीय

बिहार के सेवानिवृत्त शिक्षक ने नीतीश से अपने गांव का यूपी में विलय की मांग की
20-Sep-2021 7:19 PM
बिहार के सेवानिवृत्त शिक्षक ने नीतीश से अपने गांव का यूपी में विलय की मांग की

पटना, 20 सितम्बर | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक पल के लिए हैरान रह गए, जब गोपालगंज जिले के एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने उन्हें अपने गांव को उत्तर प्रदेश में मिलाने के लिए कहा। गोपालगंज जिले के बिहिया गांव के रहने वाले योगेंद्र मिश्रा करीब 20 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने दावा किया कि वह अपने पेंशन फंड से गांव में समाज सेवा कर रहे हैं।

सोमवार दोपहर जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री से बात करते हुए मिश्रा ने बताया कि उनका गांव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की सीमा पर स्थित है। मिश्रा ने कहा, "कुशीनगर शहर मेरे गांव से सिर्फ 1 किमी दूर है, सर (नीतीश कुमार)। इसलिए, कृपया मेरे गांव को उत्तर प्रदेश में मिला दें।"

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कार्यों के लिए गोपालगंज शहर जाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा, "गांव में जो भी बीमार होता है, वह इलाज के लिए कुशीनगर जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि बिहार सरकार इस मामले में पहल करे और उसके गांव को उत्तर प्रदेश में मिलाने की प्रक्रिया शुरू करे।"

नीतीश कुमार ने बुजुर्ग शिक्षक की मांग सुनकर मुस्कुरा कर एक अधिकारी के पास भेज दिया।

नीतीश कुमार और जनता दरबार में मौजूद अधिकारी जानते थे कि ऐसी मांग पूरी नहीं की जा सकती, मगर फिर भी नीतीश कुमार ने धैर्यपूर्वक उन्हें एक अधिकारी से मिलने के लिए कहा। कुमार ने कहा कि जनता दरबार के इतिहास में पहली बार ऐसी मांग आई है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news