मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के लिए इस कंटेस्टेंट के पापा ने किया था ये काम, भूल चुके थे BIG B
07-Oct-2021 5:34 PM
अमिताभ बच्चन के लिए इस कंटेस्टेंट के पापा ने किया था ये काम, भूल चुके थे BIG B

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन उस समय हैरान रह गए, जब उन्हें पता चला कि एक कंटेस्टेंट के पिता करीब तीस साल पहले उनके पर्सनल बॉडीगार्ड हुआ करते थे. कंटेस्टेंट रश्मि कदम अपने पिता को शो में मेहमान के तौर पर साथ लेकर आई थीं.

केबीसी में अमिताभ बच्चन हमेशा कंटेस्टेंट के प्रोफेशन के बारे में पूछते हैं. इसी क्रम में जब साइकोलॉजिस्ट रशिम से भी उनके पेशे के बारे में जानकारी ली. फिर अमिताभ ने उनके पिता को इशारों में उनसे पूछा. रश्मि के पिता ने कहा, ‘सर, मेरा नाम राजेंद्र कदम है और मैं पुणे, महाराष्ट्र से हूं.’ फिर अमिताभ ने उनसे पूछा, ‘क्या आप पुलिसवाले हैं ‘?

अमिताभ बच्चन के सवाल का जवाब देते हुए रश्मि के पिता राजेंद्र ने कहा, ‘सर… मैं साल 1992 में आपका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर था. लिहाजा, मैंने आपके बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया है.’  राजेंद्र की बातों को सुनकर अमिताभ हैरान रह गए. राजेंद्र ने आगे कहा, ‘मेरी हमेशा से इच्छा थी कि मैं आपके साथ एक तस्वीर लूं, उस वक्त मोबाइल फोन वाले कैमरे नहीं थे. लेकिन आज मैं आपके सामने हूं, इसके लिए मैं अपनी बेटी को बहुत शुक्रगुजार हूं. आज मैं बहुत खुश हूं’.

राजेंद्र कदम की बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘दुनिया बहुत छोटी है, मुझे आपके साथ फोटो क्लिक करवाने में बहुत खुशी होगी.’ अमिताभ की बातों को सुनकर शो में मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.

गेम को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ ने रश्मि के पिता से अनुरोध किया कि जिस शख्स के साथ वो शादी करना चाहते हैं, उसकी वे अनुमति दे दें. राजेंद्र ने अपनी सहमती देती. वहीं रश्मि ने साढ़े बारह लाख रूपए जीते.

केबीसी के हर सीजन की तरह यह सीजन भी लोगों को भा रहा है. अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. केबीसी का यह तेरहवां सीजन है.  गौरतलब है कि इस शो की शुरूआत वर्ष 2000 में हुई थी. 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news