मनोरंजन

आर्यन ख़ान मामलाः रितिक ने किया आर्यन का समर्थन तो कंगना ने दिया जवाब
08-Oct-2021 9:25 AM
आर्यन ख़ान मामलाः रितिक ने किया आर्यन का समर्थन तो कंगना ने दिया जवाब

इमेज स्रोत,INSTAGRAM

ड्रग केस में फंसे फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को मुंबई की किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चार अक्तूबर से आर्यन ख़ान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर आर्यन के समर्थन और विरोध में पोस्ट किए जा रहे हैं.

फ़िल्म अभिनेता रितिक रोशन ने आर्यन का हौसला बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया तो इसके कुछ देर बाद ही कंगना रनौत ने भी इस पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट कर दिया.

रितिक रोशन ने अपने पोस्ट में लिखा, "....मैं तुम्हें तबसे जानता हूं जब तुम बच्चे थे और अब भी जानता हूं जब तुम परिपक्व हो गए है. अपनी ज़िम्मेदारी स्वीकार करो. जो भी तुम अनुभव कर रहे हो उसे स्वीकार करो, ये तुम्हें मिले तोहफ़े हैं. मुझ पर भरोसा करो. जब तुम आगे चलकर बिंदुओं को जोड़ेगे, तो मैं वादा करता हूं... तुम्हें ये सब समझ आएगा."

रितिक रोशन ने लिखा, "तुम दानव की आंखों में देखो और अपना धैर्य बनाए रखो. समझो. आज का ये घटनाक्रम तुम्हारे कल को आकार देगा. और तुम्हारा कल सुनहरा है. लेकिन उसके लिए तुम्हें अंधेरे से होकर गुज़रना है. धैर्य रखो, शांत रहो और अपने आप की ज़िम्मेदारी लो. उस रोशनी पर विश्वास रखो जो तुम्हारे भीतर है. ये रोशनी हमेशा से तुम्हारे भीतर है."

रितिक के इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कुछ देर बाद ही कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि "अब सभी माफ़िया पप्पू आर्यन ख़ान के बचाव में आ रहे हैं."

कंगना ने लिखा, "हम गलतियां करते हैं लेकिन हमें उनका महिमामंडन नहीं करना चाहिए. मैं सोचती हूं कि इससे आर्यन को नज़रिया मिलेगा और वो अपने किए काम के परिणामों के बारे में सोच सकेंगे. उम्मीद है कि वो इससे सबक लेंगे और एक बेहतर इंसान बनेंगे."

कंगना लिखती हैं, "जब कोई कमज़ोर स्थिति में हो तो उनके बारे में चर्चाएं न करना अच्छा है लेकिन जब आप उन्हें ये अहसास कराते हैं कि उन्होंने कुछ ग़लत ही नहीं किया है तो फिर ये आपराधिक है."

इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि आर्यन की गिरफ्तारी महाराष्ट्र और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साज़िश है.

मीडिया को दिए बयान में नवाब मलिक ने कहा, "एनसीबी की कार्रवाई महाराष्ट्र और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने और बॉलीवुड के ज़रिए मुंबई और फ़िल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने का षडयंत्र है."

उन्होंने कहा, "एक साल में रिया सिंह हों, भारती सिंह हों, अर्जुन रामपाल हों, रिया चकर्वर्ती हों या आर्यन ख़ान हों, इन सभी लोगों को प्रचार के लिए गिरफ़्तार किया गया. फ़र्ज़ीवाड़ा किया गया और बड़े पैमाने पर उगाही का भी काम एजेंसी के माध्यम से हो रहा है और इसके लिए प्राइवेट लोगों को रखा जा रहा है. फ़र्ज़ी निजी डिटेक्टिव लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. उनके ज़रिए बड़े पैमाने पर उगाही हो रही है और बदनाम करके लोगों को डराया जा रहा है."

सोशल मीडिया पर आर्यन ख़ान की रिहाई के लिए ट्रेंड भी चलाया जा रहा है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो तर्क दे रहे हैं कि आर्यन ख़ान यदि बड़े स्टार के बेटे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो क़ानून से ऊपर हैं.

आर्यन ख़ान समेत 17 लोगों को मुंबई में एक क्रूज़ पर हो रही कथित रेव पार्टी से जुड़े मामले में गिरफ़्तार किया गया था.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अदालत से कहा था कि अभियुक्तों के मोबाइल में ड्रग पेडलर से चैट मिले हैं. इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ ज़रूरी है. सभी अभियुक्त एक दूसरे के संपर्क में थे.गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अदालत से 11 अक्तूबर तक के लिए आर्यन की हिरासत मांगी थी. अदलात ने सभी आठों अभियुक्तों को एनसीबी की हिरासत में भेजने के बजाए न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसके तुरंत बाद आर्यन ने ज़मानत के लिए अर्ज़ी दायर कर दी.एनसीबी ने शनिवार, 2 अक्तूबर को मुंबई तट पर एम्प्रेस क्रूज़ शिप पर कथित तौर पर चल रहे एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा मारा. वहां से एनसीबी ने 10 लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए लोगों के बयानों के आधार पर बाद में सात अन्य लोगों की गिरफ़्तारी की गई.महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज़ शिप पर रेव पार्टी चल रही है. इसलिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बन गए और एक क्रूज़ पर चले गए. एनसीबी ने कहा कि क्रू़ज़ के समुद्र के बीच में जाने के बाद पार्टी शुरू हुई.एनसीबी की टीम ने ड्रग्स लेना शुरू करने के बाद इन सभी को पकड़ा. पुलिस ने जिस क्रूज़ शिप को अपने क़ब्ज़े में लिया है, उसकी सर्विस कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी. साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस पार्टी के लिए क्रूज़ शिप का टिकट क़रीब 80,000 रुपये का था. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news