राष्ट्रीय

कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर सिब्बल ने सरकार पर साधा निशाना
12-Oct-2021 4:02 PM
कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर सिब्बल ने सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर | कश्मीर में कई हत्याओं के बाद, कांग्रेस ने सरकार पर अपने हमले तेज कर दिए है और कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे और लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर सरकार को घेर लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कश्मीर के हालात को लेकर सरकार पर हमला बोला। सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी-भारत ने ऐसी निर्णायक सरकार कभी नहीं देखी, साथ ही भारत ने ऐसी विभाजनकारी सरकार कभी नहीं देखी। कौन सा बयान सच है, कौन सा सच से दूर है? आप फैसला कीजिए।"

कश्मीर मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए, सिब्बल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद जारी है, और उसका कोई अंत नहीं है। हमारे बहादुर सैनिक, अधिकारी शहीद, निर्दोष साहसी नागरिक (एक रसायनज्ञ, एक शिक्षक) को निशाना बनाया और मारा जा रहा है।

सिब्बल ने आगे कहा, "मोदी जी, क्या आप अपने किए वादों को भूल गए हैं या वे भी 'जुमले' थे जैसा कि गृह मंत्री कह सकते हैं ।"

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए है।

इससे पहले सिब्बल ने लखीमपुर खीरी कांड पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया था। उन्होंने पहले ट्वीट किया था, "मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? हमें आपसे सहानुभूति के सिर्फ एक शब्द की जरूरत है। यह मुश्किल नहीं होना चाहिए, अगर आप विपक्ष में होते तो आप कैसे प्रतिक्रिया देते? कृपया हमें बताएं।"

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को किसानों का एक समूह तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहा था, उस समय एक एसयूवी ने चार किसानों को कुचल दिया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news