अंतरराष्ट्रीय

घर में ही बच्चों को हेलमेट पहना रहे हैं मां-बाप, अनोखे ट्रेंड के पीछे वजह है बेहद दिलचस्प !
05-Nov-2021 7:14 PM
घर में ही बच्चों को हेलमेट पहना रहे हैं मां-बाप, अनोखे ट्रेंड के पीछे वजह है बेहद दिलचस्प !

बच्चों के जन्म के बाद उनके अंगों को मजबूत करने के लिए मालिश की जाती है, उन्हें अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट के इस्तेमाल से विकसित बनाया जाता है. हर कोई चाहता है कि बच्चा सुंदर और स्वस्थ रहे, लेकिन शायद ही कोई बच्चों के सिर पर इसलिए हेलमेट लगाकर रखता होगा, कि उनका सिर गोल रहे.

चीन में इस वक्त माता-पिता एक अजीबोगरीब चलन फॉलो कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों की नरम खोपड़ी को आकार देने के लिए यहां के बच्चों को एक खास किस्म का हेलमेट पहनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये हेलमेट बच्चों की खोपड़ी को गोल रखता है और उन्हें देखने में सुंदर बनाता है. हालांकि इससे एक बच्चे को दिन भर कितना अजीब लगता होगा, इसकी परवाह किसी को नहीं है.

कंपनियां उठा रही हैं फायदा
चाइनीज़ कंपनियां भी इस अजीबोगरीब सोच का फायदा भी खूब उठा रही हैं. वे हेड करेक्शन के लिए तरह-तरह प्रोडक्ट बनकर पैसे कमा रही हैं. इन प्रोडक्ट्स में हेलमेट से लेकर स्पेशल मैट और पिलो डिज़ाइन की गई हैं. दावा किया जा रहा है कि ऐसे प्रोडक्ट से बच्चों का सिर चपटा होने से बचेगा और गोल दिखेगा. इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि एक वक्त था, जब बच्चों का चपटा सिर सौभाग्य का प्रतीक माना जाता था और बच्चों इस तरह सुलाया जाता था कि उनका सिर चपटा हो जाए. Tencent News के मुताबिक इस वक्त चीन में ये ट्रेंड खूब पॉपुलर हो चुका है.

Online है ऐसे प्रोडक्ट्स की भरमार
माता-पिता के मनोविज्ञान को समझते हुए इस वक्त दुकानों से लेकर ऑनलाइन तक हेडगियर्स की भरमार है. इन स्पेशल हेलमेट्स को बच्चे दिन में ज्यादा से ज्यादा वक्त लगाए रखते हैं, ताकि उनके सिर का शेप सही रहे. चाइनीज़ माताओं के मुताबिक दांतों के लिए जो काम ब्रेसेज़ करते हैं, वही हेलमेट सिर कर लिए करता है. ज्यादातर महिलाएं अपनी बेटियों के लिए सिर को गोल करने वाले हेलमेट खरीद रही हैं, क्योंकि इससे आगे चलकर उनकी सुंदरता बढ़ेगी. एक हेलमेट की कीमत 3 लाख 20 हज़ार तक जाती है, हालांकि इसकी सस्ती रेंज भी बाज़ार में मौजूद है. बताया जा रहा है कि 3 महीने की उम्र से अगर ये हेलमेट बच्चों को लगाए जाते हैं को 1 महीने में ही रिजल्ट दिखने लगते हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news