अंतरराष्ट्रीय

ग्रेटा थनबर्ग ने सीओपी26 को एक ‘असफलता’ बताया
06-Nov-2021 3:56 PM
ग्रेटा थनबर्ग ने सीओपी26 को एक ‘असफलता’ बताया

युवा पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने ब्रिटेन के ग्लासगो शहर में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आयोजित हुए सम्मेलन सीओपी26 को एक 'असफलता' करार दिया है.

ग्लासगो में पर्यावरण प्रेमियों की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही है.

थनबर्ग ने कहा, “ये बात कोई राज़ नहीं है कि सीओपी26 एक असफलता है. ये बात स्वत: समझ में आनी चाहिए कि हम एक समस्या को उन तरीकों से नहीं सुलझा सकते जिनकी वजह से ये समस्या पैदा हुई है.”

थनबर्ग ने ये बात ग्लासगो में युवा पर्यावरण प्रेमियों द्वारा आयोजित फ्राइडेज़ फॉर फ़्यूचर मार्च के दौरान कही.

उन्होंने कहा, “हमें तत्काल प्रभाव से (कार्बन की) वार्षिक उत्सर्जन दर में उतनी कमी करने की ज़रूरत है जितनी दुनिया में पहले कभी नहीं हुई.”

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर हाल ही में संपन्न हुए शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के तमाम नेताओं ने शिरकत की थी.

इस सम्मेलन में नेताओं ने अपने-अपने देश में जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में कदम उठाने की शपथ ली है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news