मनोरंजन

बप्पी लाहिड़ी की तेलुगु रचनाएँ अविस्मरणीय हैं
16-Feb-2022 11:47 AM
बप्पी लाहिड़ी की तेलुगु रचनाएँ अविस्मरणीय हैं

हैदराबाद, 16 फरवरी | 'गोल्डन मैन' कहे जाने वाले बप्पी लाहिड़ी ने कई तेलुगु गीतों की रचना की, जिसने उन्हें भारत में 1986-2020 के दौरान सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों में से एक बना दिया। बप्पी लाहिड़ी 14 फिल्मों के लिए एक संगीत निर्देशक थे, जिसमें कुछ अच्छे संगीत हिट शामिल हैं- 'वाना वाना वेल्लुवाय', 'आकाशम लू ओका थारा' जैसे सुपरहिट गाने आज भी महान संगीतकारों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में से हैं।

'गैंग लीडर', 'राउडी अल्लुडु', 'निप्पू रव्वा', 'स्टेट राउडी' और 'राउडी इंस्पेक्टर' कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनके लिए बप्पी लाहिड़ी ने संगीत तैयार किया था।

बप्पी लाहिड़ी की तेलुगु रचनाओं में ज्यादातर मेगास्टार चिरंजीवी ने अभिनय किया था और उनके संयोजन के अधिकांश गीत उस समय चार्टबस्टर थे।

बप्पी ने चिरंजीवी की 'स्टेट राउडी', 'गैंग लीडर', 'राउडी अल्लुडु' और 'बिग बॉस' फिल्मों के लिए संगीत दिया था । मोहन बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती के लिए भी उनकी अन्य रचनाएँ भी सुपरहिट रहीं।

उन्होंने आखिरी तेलुगु फिल्म 2020 की फिल्म 'डिस्को राजा' के लिए संगीत दिया था। लेकिन बप्पी लाहिरी को श्री कृष्ण और रवि तेजा के साथ 'रम पम बम' गाने के लिए लाया गया था, गीत सिरीवेनेला सीताराम द्वारा लिखे गए थे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news