मनोरंजन

'भाभी जी घर पर हैं' के दरोगा हप्पू सिंह एक एपिसोड के लिए लेते हैं मोटी रकम, फीस जान हो जाएंगे हैरान
18-Mar-2022 12:13 PM
'भाभी जी घर पर हैं' के दरोगा हप्पू सिंह एक एपिसोड के लिए लेते हैं मोटी रकम, फीस जान हो जाएंगे हैरान

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. साल 2015 से प्रसारित हो रहे इस शो के लगभग सभी किरदारों को लोग खूब पसंद करते हैं. अंगूरी भाभी, विभूति नारायण मिश्रा, मनमोहन तिवारी और दरोगा हप्पू सिंह जैसे कैरेक्टर्स की अदाकारी लोगों को खूब हंसाती है. इन्हीं में से एक हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाली योगेश त्रिपाठी अपने अभिनय से घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं. आज आपको इन्हीं से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं-

कहा जाता है कि योगेश त्रिपाठीका परिवार उन्हें अभिनय की दुनिया में नहीं भेजना चाहता था, क्योंकि उनके घर में ज्यादातर लोग टीचिंग प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं, लेकिन वह अपनी फैमिली की मर्जी के खिलाफ जाकर इस दुनिया में आए थे.

पहले कई ऐड कर चुके हैं योगेश त्रिपाठी
योगेश त्रिपाठी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके करियर का सफर काफी संघर्ष भरा रहा. शुरुआत में उन्हें प्रोडक्शन हाउस के काफी चक्कर काटने पड़े. दो सालों की भागदौड़ के बाद उन्हें कई एडवर्टाइजमेंट में काम करने का मौका मिला, लेकिन इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली.

एक्सपेरिमेंट के तौर पर जुड़े थे शो से
इसके बाद योगेश त्रिपाठी को चर्चित कॉमेडी शो FIR में काम करने का मौका मिला. इस शो में उनकी अभिनय क्षमता को देखते हुए डायरेक्टर शशांक बाली ने उन्हें ‘भाबी जी घर पर हैं’ का हिस्सा बनाया. कहा जाता है कि हप्पू सिंह को इस शो में एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर जोड़ा गया था. इस शो के मेकर्स ने यह तय किया था कि अगर दर्शकों को हप्पू सिंह का किरदार पसंद आता है, तभी इसे जारी रखा जाएगा, नहीं तो इस किरदार को शो से हटा दिया जाएगा. लेकिन पहले ही दिन से हप्पू सिंह के किरदार को लोगों ने ऐसा पसंद किया कि यह किरदार इस शो का मुख्य हिस्सा बन गया.

एक एपिसोड की इतनी फीस लेते हैं हप्पू सिंह
अब तो योगेश त्रिपाठी की पहचान घर-घर में हप्पू सिंह के रूप में ही बन चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश त्रिपाठी को हप्पू सिंह के रोल के लिए एक एपिसोड के करीब 35,000 रुपये मिलते हैं. हप्पू सिंह के कई डायलॉग्स जैसे ‘अरे दादा’ 9-9 ठईया बच्चे और प्रेग्नेंट बीवी’ और बात-बात पर रिश्वत मांगने का उनका स्टाइल दर्शकों को काफी पसंद आता है.

रियल लाइफ में ऐसे हैं ‘हप्पू सिंह’
शो में ‘गोरी मैम’ पर फिदा रहने वाले हप्पू सिंह अपनी रियल लाइफ में काफी सरल स्वभाव के इंसान कहे जाते हैं. वह अपनी मैरिड लाइफ को लेकर काफी ओपन हैं और अक्सर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं. योगेश त्रिपाठी की रियल लाइफ पार्टनर का नाम सपना त्रिपाठी है और दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है. सपना त्रिपाठी योगेश को काफी सपोर्ट करती हैं. ‘भाबी जी घर पर हैं’ में तो हप्पू सिंह के 8-9 बच्चे हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनका एक बेटा है. वह अपनी फैमिली के साथ खूब ट्रैवल करते हैं और अपनी लाइफ को एंजॉय करते रहते हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news