ताजा खबर

डामर सप्लायर से मुंबई की कंपनी ने की 6 करोड़ 12 लाख की ठगी, पीड़ित ने की लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग
19-Apr-2022 11:03 AM
डामर सप्लायर से मुंबई की कंपनी ने की 6 करोड़ 12 लाख की ठगी, पीड़ित ने की लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग

बिलासपुर, 19 अप्रैल। डामर सप्लाई के नाम पर शहर के एक व्यापारी से मुंबई की कंपनी ने 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की मांग की है क्योंकि उसके पास कई लोगों से और ठगी होने की जानकारी सामने आ रही है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक कर्बला रोड में एस के इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में डामर सप्लाई का काम करती है। उसने मुंबई के जेजे इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दर्शन मेहता और भास्कर मेहता को 9 करोड़ 57 लाख 68800 रुपये का डामर भेजने का ऑर्डर दिया। डामर की सप्लाई 1 फरवरी से 7 अप्रैल 2022 तक करनी थी। जेजे इंडस्ट्रीज ने एडवांस में रकम मांगी। बिलासपुर की कंपनी एस के इंडस्ट्रीज ने रकम किस्तों में उनके खाते में जमा करा दिए। भुगतान के बाद जेजे इंडस्ट्रीज ने 3 करोड़ 36 लाख 83 हजार 320 रुपए का डामर भेजा। इसके बाद शेष डामर की सप्लाई रोक दी। डामर नहीं मिलने पर जब मुंबई की जेजे इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दर्शन मेहता और भास्कर मेहता से उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो वे दोनों टालमटोल करने लगे। जब लगातार फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया।

इससे घबराये इंडस्ट्रीज के सेल्स मैनेजर वृहतसाम पांडे ने कोतवाली थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दर्शन मेहता और भास्कर मेहता के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

एस के इंडस्ट्रीज कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उनकी जानकारी में और भी दूसरी कंपनियों के साथ जेजे इंडस्ट्रीज मुंबई ने ठगी की है। आरोपी कंपनी डायरेक्टर देश से फरार हो सकते हैं, इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news