ताजा खबर

आवारा पशुओं पर योगी का प्लान, किसानों से ख़रीदा जाएगा गोबर और डीएम 'पकड़ेंगे' गाय
19-Apr-2022 11:38 AM
आवारा पशुओं पर योगी का प्लान, किसानों से ख़रीदा जाएगा गोबर और डीएम 'पकड़ेंगे' गाय

 

उत्तर प्रदेश का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक योजना पेश करने वाले हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' लिखता है कि आवारा पशुओं की समस्या विधानसभा चुनावों के दौरान काफ़ी ज़ोर-शोर से उठाई गई थी और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार के समय कहा था कि वो दोबारा सत्ता में आए तो इसका समाधान करेंगे.

अख़बार ने योजना के बारे में बताया है कि 100 दिनों के अंदर 50,000 आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करवाया जाएगा. छह महीने में ये संख्या एक लाख तक जाएगी. इसके अलावा पूरे राज्य में गऊ अभयारण्य, 50 मेगा गऊ शेल्टर्स बनाए जाएंगे.

अख़बार लिखता है कि हर ज़िला मैजिस्ट्रेट को लक्ष्य दिया गया है कि वो 15 अप्रैल से हर दिन कम से कम 10 आवारा गायों को शेल्टर में पहुंचाएं.

अधिकारियों का कहना है कि यह योजना लंबे समय के लिए है न कि पिछली सरकारों की तरह सिर्फ़ थोड़े समय के लिए.

सरकार के अगले एजेंडे में बायोगैस प्लांट स्थापित करना है जिसमें गाय के गोबर का इस्तेमाल करके सीएनजी बनाई जाएगी. यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होगा. इन गाय के गोबर को सीधे किसानों से ख़रीदा जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के समय किसानों से वादा किया था कि अगर गाय दूध देना बंद कर देती है तो वो गोबर से आय लाएगी. उन्होंने कहा था कि इस लाभ के कारण लोग आवारा पशुओं को गोद लेंगे. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news