राष्ट्रीय

कांग्रेस अपना प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा खो देगी- असम सीएम
02-Jun-2022 7:55 PM
कांग्रेस अपना प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा खो देगी- असम सीएम

गुवाहाटी, 2 जून | असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी अगले संसदीय चुनावों में प्रमुख विपक्षी दल का अपना पद खो देगी। भाजपा नेता ने कहा, "कांग्रेस 2024 के चुनावों में लगभग 30-35 सीटों पर आ जाएगी।"

उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए 'बाहरी' लोगों को मैदान में उतारने के कांग्रेस पार्टी के फैसले की भी आलोचना की।

सरमा ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस का भविष्य अब खतरे में है, जो उनकी हताशा से जाहिर होता है।

उन्होंने कहा, "पार्टी देश में लगातार गिरावट में है और इसकी संख्या 2024 में न्यूनतम तक पहुंच जाएगी।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांधी परिवार के करीबी नेता उन्हें अच्छे पद न देने पर पार्टी छोड़ने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं।

इस बीच, असम के मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ भेदभाव में कमी आने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षो में इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री की पहुंच से परिवर्तन संभव था, जिसे पहले कांग्रेस शासन द्वारा उपेक्षित किया गया था।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा : "पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 8 वर्षो में विकास की एक नई लहर बह गई है। असम के लोगों की ओर से मैं पूर्वोत्तर की क्षमता को अनलॉक करने के लिए पीएम मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह भारत के विकास का नया इंजन है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news