ताजा खबर

पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली और यूपी में विरोध प्रदर्शन
10-Jun-2022 3:06 PM
पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली और यूपी में विरोध प्रदर्शन

पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शुक्रवार को देश के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर लोग हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाज़ी कर रहे थे. लोग नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद कमेटी की ओर से प्रदर्शन का कोई आह्वान नहीं किया गया था.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के देवबंद में पुलिस ने सख्ती करते हुए प्रदर्शन नहीं करने दिया है. वहीं सहारनपुर में भी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कुछ लोगों ने हाथों में बैनर के साथ तिरंगा भी पकड़ रखा है.

वहीं कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ की मस्जिदों में भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है.

लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ड्रोन से नज़र रख रही है.

बीते महीने नूपुर शर्मा ने टाइम्स नाउ के एक पैनल में हिस्सा लिया था. जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी. नूपुर शर्मा ने जब अपनी बात रखी तो उसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जहां से ये पूरा विवाद शुरू हुआ. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

उस दौरान बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ एक ट्वीट कर के विवाद खड़ा किया था.

इन दोनों पर बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित और नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया है लेकिन मुस्लिम समाज इस कार्रवाई से खुश नहीं है.(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news