ताजा खबर

बस्तर जिले में गरिमापूर्वक मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
15-Aug-2022 12:34 PM
बस्तर जिले में गरिमापूर्वक मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने किया ध्वजारोहण

बस्तर, 15 अगस्त। जगदलपुर, बस्तर जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण, स्कूली शिक्षा तथा सहकारिता विभाग के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यकम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। इस दौरान कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी., कलेक्टर  चंदन कुमार,  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र मीणा उपस्थित थे।

स्वामी आत्मानंद स्कूल के एनसीसी प्लाटून को प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता पर्व की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर और परेड टू आईसी उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी के नेतृत्व में 11 प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा के एनसीसी प्लाटून को प्रथम पुरस्कार, सीआरपीएफ की सेड़वा स्थित 241 बस्तरिया बटालियन की प्लाटून को दूसरा स्थान और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पांचवीं वाहिनी की प्लाटून को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 106 अधिकारी कर्मचारी और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू, पद्मश्री श्री धर्मपाल सैनी, कुलपति एसके सिंह, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वनमण्डालाधिकारी  डीपी साहू, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक  धम्मशील गणवीर सहित गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news