राष्ट्रीय

कनाडा की जनसंख्या 2068 तक हो सकती है दोगुनी
23-Aug-2022 12:49 PM
कनाडा की जनसंख्या 2068 तक हो सकती है दोगुनी

ओटावा, 23 अगस्त | कनाडा की आबादी 2068 तक लगभग दोगुनी होकर 74 मिलियन (7.4 करोड़) तक पहुंच सकती है, यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सांख्यिकी कनाडा ने सोमवार को घोषणा की कि देश की जनसंख्या 2021 में 38.2 मिलियन से बढ़कर 2043 में 42.9 मिलियन से 52.5 मिलियन और 2068 में 44.9 मिलियन से 74 मिलियन के बीच हो सकती है।


एक दूसरे आकलन के मुताबिक, कनाडा की जनसंख्या 2043 में 47.8 मिलियन और 2068 में 56.5 मिलियन तक पहुंच जाएगी।

सांख्यिकी कनाडा ने कहा कि, जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारक बाहर से आने वाले लोग हो सकते हैं और आने वाले वर्षों में प्राकृतिक विकास में कमी आएगी। इसमें कहा गया है कि, 2020 में, प्रति महिला बच्चों की संख्या देश में ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर 1.4 पर पहुंच गई।

अनुमान के मुताबिक, 2049 और 2058 के बीच की छोटी अवधि में यह प्राकृतिक वृद्धि नकारात्मक भी हो सकती है। लेकिन आने वाले दशकों में कनाडा की जनसंख्या बढ़ती रहेगी।

इस प्रकार, कनाडा में औसत आयु 2021 में 41.7 वर्ष से बढ़कर 2043 में 44.1 और 2068 में 45.1 हो गई।

सांख्यिकी कनाडा ने कहा कि, 85 वर्ष और उससे अधिक उम्र की जनसंख्या 2021 में 871,000 से बढ़कर 2068 में 3.2 मिलियन हो सकती है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news